बनियापुर: प्रखंड के सरेया गांव में एक 40 वर्षीय युवक की मौत कुएं में डूबने से हो गई। मृतक सरेयां गांव निवासी 40 वर्षीय श्रीराम दास बताया गया है। जानकारी मिलने पर पहुंची बनियापुर थाना पुलिस ने शव का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गर्मी एवं उमस के कारण सरेयां गांव में श्रीराम दास सहित पांच लोग एक कुएं के समीप सो रहे थे। देर रात अचानक श्रीराम दास कुएं में गिर पड़ा।

इसके बाद वहां सो रहे लोगों के साथ ही शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने श्रीराम दास को कुएं से निकालने की पूरी कोशिश की । काफी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया। तब तक उसने दम तोड़ दिया था। युवक की मौत के बाद पत्नी सुशीला देवी एवं पुत्र नितेश कुमार तथा छोटन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है।

0Shares

Mashrakh: मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र में चैनपुर गांव में मशरक महाराजगंज रेलखंड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग कार्य के लिए 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे शाम 6 बजे कार्यावधि के दौरान बंद रहेगा. इस संदर्भ में डीएम सारण के निर्देश पर शुक्रवार को सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रेल संवेदक हरिकेश सिंह के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और एस एच-90 पर आवागमन बंद होने से स्थिति का जायजा लिया.

सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक महाराजगंज रेलखंड पर चैनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर गाडर लांचिंग के लिए एस एच-90 पर आवागमन पूरी तरह से बंद करना है. जिसके लिए मशरक बाजार अवस्थित महावीर चौक और राजापट्टी लखनपुर गोलम्बर पर चेक पोस्ट बनाकर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

पटना और छपरा से मशरक आने वाले वाहन महावीर चौक से मलमलिया होकर महम्मदपुर के रास्ते गोपालगंज जाएगी.वही गोपालगंज से आने वाले वाहन महम्मदपुर मलमलिया होकर मशरक के रास्ते आवागमन करेंगी. छोटी गाड़िया एवं मशरक के 5 पंचायत के लोग बंगरा के आगे महादेवा ब्रह्नस्थान से ग्रामीण सड़क होते हुए एसएच 73 से होकर प्रखण्ड कार्यालय पहुचेंगे. हालांकि मशरक में चुनाव नामांकन से लेकर मतदान के दिन तक सबसे व्यस्त सड़क पर आवागमन बाधित होने से आमलोगों के साथ प्रशासन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

0Shares

जलालपुर: केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार आर के सिंह ने कोपा स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक आंवला का पेड़ लगाया. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे. इसके लिए कोपा में भव्य तैयारियां की गई थी. बड़ा तोरण द्वार बनाया गया था. सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.

जब उनके काफिले की गाड़िया कोपा चट्टी पर रुकी तो सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वही़ विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत गाते हुए उन्हे तिलक लगाकर अभिनंदन किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उनके साथ थे. वे एकमा मे पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहे थे.

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, संजय सिंह, कुंदन शर्राफ, विजय कुमार सिंह नीलेश सिंह, मुरली सिंह, रंजीत तिवारी, संजय यादव सहित उच्च विद्यालय की सैकड़ो छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठेयां ग्राम के एक ट्यूशन टीचर की खैरा थाना क्षेत्र के मुरार छपरा नहर के समीप किए गए हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच 331 पर रखकर जमकर बवाल काटा. मृतक 35 वर्षीय संजय महतो बताया गया है. मृतक के पिता श्रीकिशुन महतो ने बताया कि उसके बेटे की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है.

उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद बताया. उन्होंने कहा कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उनकी देखभाल कौन करेगा. मृतक का शव रखकर आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 331 को दो घंटो तक अवरुद्ध कर दिया. सभी आक्रोशित पुलिस अधीक्षक सारण को बुलाने की मांग कर रहे थे.

जलालपुर थाना सूत्रों के अनुसार मृतक पर गांव की ही एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज था. जबकि परिजन उसे निर्दोष बता रहे थे.

इस संबंध में परिजनों ने एसपी के पास आवेदन भी दे रखा था. परिजनों का कहना था कि आवेदन देने के बाद में भी संजय की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. सभी उपस्थित दोषियों की गिरफ्तारी और उन्हे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. बवाल को देखते हुए पांच थाना क्षेत्रों जलालपुर, कोपा, नगरा, खैरा ,बनियापुर की पुलिस कैम्प कर रही थी. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियो के पहुंचने तथा नामजद दोषियो के विरुद्ध खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने और कड़ी सजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम करते ग्रामीण हटे तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका.

0Shares

Jalalpur: भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा है कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने हमेशा दलितों को वोट बैंक समझकर उनका शोषण किया है. मोदी सरकार में पहली बार दलितों को सम्मान मिला है.

उन्होंने ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा में सेवा और समर्पण अभियान के तहत पड़ोसी प्रखंड के रिविलगंज सदर के अम्बेडकर परिवार सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पहली बार दलितों को सम्मान मिला है.

उन्होंने कहा कि पहली बार केन्द्र में दलित वर्ग के 12 मंत्री व 4 दलितों को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. भाजपा दलितों एवं वंचितों के हक की केवल बात नहीं करती, बल्कि उनको उनका हक दिलाती है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस की नीतियों से दलित गरीब ही रह गये और नरेंद्र मोदी की सरकार उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए प्रयत्नशील है. आज केन्द्र ने दलितों को ध्यान में रखकर कई योजनाओं को बनाया है जिससे दलित स्वाभिमान से अपना जीवन जी रहे हैं. उज्ज्वला योजना ने करोड़ों दलित महिलाओं को धुंए के कष्ट से जहाँ निजात दिलाया है. वहीं आयुष्मान भारत योजना ने दलितों को बीमारी के भय से मुक्ति दिलायी है. प्रधानमंत्री चूंकि खुद एक गरीब परिवार से आते हैं इसलिए वे गरीब- गुरबे की समस्याओं को समझते हैं.

गरीब दलित परिवारों को ध्यान में रखकर ही गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी जिसमें प्रत्येक परिवार के हरेक सदस्य को पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा ने की. कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहने वालों में शांतनु कुमार, संजय तिवारी वारसी, राकेश सिंह, पंकज सिंह, ढ़ुनमुन सिंह, कुंदन श्रॉफ, संजीव सिंह आदि थे. इसी अभियान के तहत छपरा नगर में तेलपा गोदाम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शैलेन्द्र सेंगर, ज्ञानचंद मांझी, सुशील सिंह, सुपन राय, सत्यानंद सिंह, मनोज सिंह, अनुप राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Panapur:  थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी लालबहादुर राय उर्फ पुलिस राय के फुसनुमा घर मे बुधवार की देर रात बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

बताया जाता है कि लालबहादुर राय के परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान बिजली के शार्टसर्किट से घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घर मे सो रहे सदस्यों ने किसी तरह भाग कर जान बचायी और शोर मचाया आग लगने की खबर मिलते ही आस पास के दर्जनों ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इससे पहले घर के सभी सामान जलकर राख हो गए.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर सामुदायिक भवन में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब थाना पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के आते देख तस्कर भागने में सफल हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए बिक्री के लिए रखा 22लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि चैनपुर गांव में अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखा हुआ है. मौके पर जमादार अजय कुमार सिंह एवं ओमप्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी छापेमारी की गई तो चैनपुर गांव निवासी बब्लू कुमार पुलिस बल को आता देख सामुदायिक भवन में ताला की चाभी लाने के बहाने फरार हो गया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

0Shares

Taraiya:  प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित रेफरल अस्पताल तरैया का बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अस्पताल में उपस्थिति पंजी, ओपीडी कक्ष, दवा भंडार कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष की बारीकी से जांच की.

इस सम्बंध में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में औचक निरीक्षण के क्रम में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये है. अस्पताल में जरूरी दवाओं की किल्लत, अल्ट्रासाउंड मशीन तो उपलब्ध है. लेकिन टेक्नीशियन के अभाव में मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. वही पैथोलॉजी जांच के लिए एक ही व्यक्ति अनुबंध पर प्रतिनियुक्त है. जबकि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उसे एक सप्ताह की छुट्टी दे दी गई है.

एसडीओ श्री कुमार ने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल के सभी कमियों को दूर कर सुविधा बहाल करें. अन्यथा पुनः जांच में कोई कमी मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

मौके पर रेफरल के चिकित्सक डॉ रोहित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, एकाउंटेंट रजनीश कुमार, बीसीएम मुकेश कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: सीवान: अर्चना ज्वेलर लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए करोड़ों के जेवर बरामद

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि  इस अभियान के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 14 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 633.725 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया गया.  

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने की कार्हेरवाई की गयी है. 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा एयर इंडिया-वन, चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है प्रधानमंत्री

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक देशी कट्टा, एक कारतूस का खोखा, 9 मोटरसाईकिल, एक बोलेरो, एक सूमो विक्टा, दो कार, एक टेम्पू, दो बैनर, 4 स्पीकर, एक साईकिल तथा 633.725 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.

इनमें मद्य निषेध के कांडों में 45 और हत्या, हत्या के प्रयास के कांडों में 14, अवैध आग्नेयास्त्र ( देशी कट्टा / पिस्टल ) में एक को गिरफ्तार किया गया है. 

0Shares

Patna: बिहार में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों के विस्तार के अगले चरण में विदेश मंत्रालय ने साऱण जिले के एकमा के मुख्य डाक घर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. इस सेवा केंद्र का शुभारंभ विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री राजकुमार सिंह 24 सितंबर को अपराहन 03 बजे करेंगें.  मौके पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के पोस्ट मास्टर जनरल अदनान अहमद उपस्थित रहेंगे.

शुरूआत में एकमा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र कैंप मोड में काम करेगा. बाद में यह पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में कार्य करने लगेगा. इस सेवा केंद्र में नये और पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विस्तृत जानकारी के लिए www.passportindia.gov.in पर जाया जा सकता है. आवेदक ऑनलाइन अप्यांटमेंट लेकर अपने नियत समय पर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में जा सकते हैं. साथ ही उन्हें आवश्यक कागजातों की मूल प्रति और सभी संबंधित दस्तावेजों को स्वअभिप्रमाणित फोटो कॉपी लेकर जमा करने के लिए सशरीर उपस्थित होना होगा.

0Shares

Mashrakh : मढौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने मशरक प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को ले समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के बाद एस डी ओ ने कहा कि नामांकन के लिए मुकम्बल तैयारी की जा रही है. समीक्षा के दौरान एसडीओ ने कुछ अधिकारियों को बदलाव करने को सुझाव दिया.

पंचायत चुनाव में प्रशासन की पहली प्राथमिकता भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना है. इसके लिए उन्होंने 25 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी पदों के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया हैं. अभ्यर्थी व प्रस्तावक अलग अलग काउंटर पर जांएगे. कोरोना गाइडलाइंस का शक्ति से पालन करते हुए भीड़ भार नही लगाना है.

सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किया जाएगा. जगह जगह बैरिकेडिंग की जा रही हैं. बैठक के बाद एस डी ओ ने कार्यालय परिसर में घूम घूम कर नामांकन की तैयारियां का जायजा लिया.

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रखंड चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार, सी ओ ललित कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी, कृषि प्रखंड पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर शिव मंदिर के समीप जनसंपर्क कर रहे एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने, मोबाइल और सोने की चैन छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को नगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा भेज दिया गया. घायल युवक रसूलपुर निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार बताए जाते है.

घटना को लेकर घायल युवक के भाई ने बताया कि चंदन रसूलपुर शिव मंदिर के समीप चुनाव के लिए जनसंपर्क कर वापस हो रहा था. इसी बीच मंदिर के समीप पहले से घात लगाए लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमे उसे ईट, चाकू से मार सोने की चैन, नगदी और मोबाइल छीन ली गयी. चाकू लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नगरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इस घटना में पुलिस को आवेदन दिया गया है.

0Shares