Chhapra: पंचायत आम निर्वाचन 20 21 के तहत आज तृतीय चरण में आज गड़खा प्रखंड के 360 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुआ.

निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों द्वारा लगातार अपने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्र एवं संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करा लिया गया है. 

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समय 5:00 बजे तक 49.9% मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मतदान केंद्रों पर लगातार प्रतिनियुक्त जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा निगरानी की गई. जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई.

0Shares

  • लोक नायक की जयंती पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे शिलान्यास
  • कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी करेंगे शिरकत
  • स्मृति भवन से मुख्य पथ तक 667.42 लाख की लागत से 1.10 किलोमीटर बनेगी सड़क

Chhapra: सारण के सिताबदियारा स्थित लोक नायक की जन्मभूमि को स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी लगातार विकास से संतृप्त करने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण स्मृति भवन को मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके के लिए बनने वाली संपर्क पथ का शिलान्यास जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सोमवार 11 अक्टूबर को राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी शिरकत करेंगे।

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानने वाले जय प्रकाश नारायण लोककल्याण के आदर्शाे से परिपूर्ण समाज के पक्षपाती थे। उनके आदर्श और सिद्वांतो को सहेजने का एक प्रयास के रूप मे है यह स्मृति भवन। स्मृति भवन मुख्य पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जायेगा जिसकी आधारशिला राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री मंत्री नितिन नबीन करेंगे।

विदित हो कि रुडी ने  न केवल अपने सांसद निधि की योजनाओं का लाभ सिताब दियारा को दिलाने का प्रयास किया है बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।

  इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केवल सांसद विकास निधि पर्याप्त नहीं होता बल्कि अपना कर्तव्य समझते हुए तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों के कल्याणार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास करता रहता हूँ। इसमें निरंतर राज्य सरकार और केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है।

इसी का प्रतिफल है कि राज्य सरकार की ओर से जेपी स्मृति भवन को 667.42 लाख रूपया की लागत से मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी ताकि देश विदेश के पर्यटक जय प्रकाश नारायण जी के इस स्मृति भवन में आ सके और उनके दर्शन और विचारों से सीख ले सके। सांसद ने कहा कि लोक नायक के रूप में लोकप्रिय जय प्रकाश नारायण ने भारतीय जनमानस पर अपना अमिट छाप छोड़ा है। समाजवाद का सम्बन्ध न केवल उनके राजनीतिक जीवन से था, अपितु यह उनके सम्पूर्ण जीवन में समाया हुआ था।

0Shares

जलालपुर:  गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को चलाने तथा उनका सही क्रियान्वयन करने के लिए महाराजगंज सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शुभकामना संदेश दिया है| उन्होंने अपने मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया,मांझी विधान सभा , मतदान केंद्र संख्या 208 से प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश दिया है| उन्होंने खुद जलालपुर स्थित पोस्टआफिस पहुंचकर वहां स्थित लेटरबाक्स मे पी एम के नाम पत्र पोस्ट किया|उन्होंने कहा कि हर मतदान केन्द्र से इस तरह का पत्र आम लोगो के द्वारा पोस्ट किया जा रहा है| उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा है कि आप दीर्घायु हो आप यशस्वी हों, इसी तरह आप भारत का नाम रौशन करते रहे|

गरीबों का कल्याण करते रहें|उन्होंने कहा है कि आपने गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना , पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल ज्योति योजना , कोरो ना महामारी के समय 80 करोड़ जरूरतमंद जनता के लिए मुफ्त राशन, उनके खातों में पैसा भेजना ,वरिष्ठ नागरिकों विधवाओं और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता देना ,ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल है | इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है |दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है कि किस तरह से संकट काल में भारत ने अपने नागरिकों के लिए बेहतर प्रबंधन किया है |उन्होने प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा है कि आपने दुनिया में भारत को मजबूती से उँचा उठाया है |इसी तरफ से भारत का नाम रोशन करते रहे | देश में कल्याणकारी योजनाओं को और मजबूती से लागू करें |आप दीर्घायु हो,आप स्वस्थ रहे |देश का नेतृत्व करते हुए भारत को दुनियां का शक्तिशाली देश बनाएं|मौके पर प्रमोद सीग्रीवाल उमेश तिवारी नीलेश सिंह अनिल सिंह पंकज सिंह नीतीश पांडेय सहित क ई अन्य भी थे|

0Shares

Chhapra: गरखा प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में तृतीय चरण में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतदान को संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित मतदान कर्मीगणों एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम के तहत डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिलाधिकारी ने संबोधित किया.  

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: गरखा के 23 पंचायत में 348 बूथों पर मतदान 8 को

ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि मतदान के अवसर पर सभी संबंधित सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी गण पीसीसीपी डिस्पैच के उपरांत सभी ईवीएम एवं मतपेटिका गंतव्य मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.

मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया. चेक लिस्ट के अनुसार सामग्री प्राप्त करने एवं विहित प्रपत्र को शुद्धता से भरने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी समस्या की सूचना जिला स्तर पर तुरंत भेजें ताकि उसका निदान त्वरित गति से किया जा सके. इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव तृतीय चरण: गरखा में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए फ्लैग मार्च

मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी अपने संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर गए हैं तथा वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करेंगे. वे अपने अपने प्रभार के सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उत्तरदाई होंगे.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर लगाई गई रोक से संबंधित आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सड़क पर रफ़्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है, जिसमे लोग अपनी जान गंवा रहें हैं.  गुरुवार को एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे बाइक चालक और एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहिया बसाधी फोर लेन पर हुई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक बहुत तेजी से ट्रक लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को उसने अपनी चपेट में ले लिया. दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था और घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया. फिलहाल ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. वही स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया या परिवार फुलवरिया से इलाज के लिए छपरा जा रहा था तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतकों में गुड्डू कुमार महतो (19) पिता सुभाष महतो और आरती  देवी (28) पति अजय मांझी फुलवरिया गरखा शामिल है.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे अक्टूबर माह चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को परसा प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा, परसा बाजार, एक्सीलेंट कोचिंग सेन्टर परसा एवं दरियापुर प्रखंड के अन्य स्थानों पर युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जन के द्वारा साफ सफाई की गई.

इसे भी पढ़ें: 40 लाख कैश लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: महिला के साथ दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, पुलिस ने 4 को दबोचा
इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 815 किलो विदेशी सुपारी बरामद
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: गरखा के 23 पंचायत में 348 बूथों पर मतदान 8 को
इसे भी पढ़ें: स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विकास ने जीता गोल्ड मेडल

जिसमे मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल जगत से आलोक कुमार दूबे राष्ट्रीय खिलाड़ी किक बॉक्सिंग, फुटबाल खिलाड़ी गौतम एवं संजीव, विद्यालय के शिक्षकगण में अनीश कुमार, विनोद कुमार, एवं छात्र छात्रायें, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल,सैदपुर से धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, जय हिंद युवा मंडल से संतोष कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, नारायण कुमार, विश्वकर्मा युवा मंडल से अमित कुमार ठाकुर, गौतम कुमार ,नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव आदि लोगों ने सहयोग किया.

कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी लोंगो को स्वच्छता शपथ दिलाई और सभी से स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया. जिससे अधिकतम जनभागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जा सके.

0Shares

Chhapra: सेवा और समर्पण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उत्तरी दहियावां टोला में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें: 40 लाख लूट मामले में पुलिस छापेमारी, आरोपी की मां और बहन ने की आत्महत्या

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्धघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ व व्यापार प्रकोष्ठ छपरा के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ वरुण प्रकाश ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।

इसे भी पढ़ें: 40 लाख कैश लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है। नर सेवा नारायण सेवा है। भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँच कर काम कर रही है तथा उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने में केन्द्र सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने बताया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का  250 लोगों ने लाभ उठाया। इस शिविर में निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में 10 मरीज मोतियाबिंद के निकले। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा कराया जाएगा।

जिला व्यापार संयोजक वरुण प्रकाश ने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर अमित चौधरी, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, डॉ अभय सिंह ने अपनी सेवा प्रदान की। एक बच्चे के हाथ का प्लास्टर भी कराया जाएगा। मंगलवार को सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय में खाद्द सामग्री का वितरण भी किया गया।

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को गरखा प्रखण्ड में मतदान होगी. 
गरखा थाना एवं अवतारनगर थानान्तर्गत मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों अवैध आग्नेयास्त्र धारको, मिनीगन फैक्ट्री, देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के मद्देनजर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह,  पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान ), प्रभारी ALTF, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर, मुफसिल थानाध्यक्ष गरखा, अवतारनगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया.
उक्त दौरान गरखा प्रखण्ड के मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया गया तथा मतदाताओं से उनकी समस्या के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया तथा वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जो मतदान, मतगणना के दौरान विधि – व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते थे निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। आम मतदाताओं से अपील है कि निप्पक्ष , निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले। कोविड -19 को देखतें हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे. किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है.
किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं०- 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में पंचायत चुनाव के लिए 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे नामांकन अभियान तथा ईवीएम कमीशनिंग को ले चल रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने की.

बैठक में उन्होने ड्यूटी के लिए तैनात सभी कर्मियों को कार्यों के बारे में बताया. उन्होने कहा कि कुल 12 टेबल लगाए जा रहे हैं. सभी टेबल पर तैनात कर्मी अपने कार्यों को सही ढंग से समझ ले सीख ले. वहीं उन्होंने ईवीएम के कमीशनिंग कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी. बैठक में उन्होंने हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मियो को उनके कार्यों को समझाया. उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड मे 15 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 210 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

मौके पर नीरज कुमार प्र कार्यक्रम पदा0 मनरेगा, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, राजेंद्र राम प्र पंचा पदा, प्रशांत दूबे, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, इंसाफ अली, कन्हैया महतो, संजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार, धर्मनाथ सिंह, शिव कुमार पंडित, कन्हैया महतो, संतोष कुमार यादव, अशलम अली अंसारी, आनंद कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठियां स्थित मिडिल स्कूल व आई टी बी पी के पास बुधवार की संध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बाइक तथा ऑटो की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से आ रही ऑटो तथा बनियापुर से छपरा की ओर जा रहे एक बाइक सवार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो दो तीन बार पलट गया. जिससे इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाइक सवार भी सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्परता दिखाते हुए कोठेया ग्राम कुछ युवाओ ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया.

जिसमें से ईलाज के दौरान ऑटो चालक व सवार यात्री हल्दी छपरा पटना के एक व्यक्ति की मौत हो ग ई जो संवरी रिलेशन मे आया था. बाइक सवार पुछरी निवासी चिंटू सिंह बताया गया है जिस की स्थिति गंभीर बताई गई है.

0Shares

जलालपुर: एशियन हॉस्पिटल पटना द्वारा शिवप्रसाद हरदेव चन्द्रदेव समृति सेवा न्यास के तत्वावधान मे जलालपुर के विशनपुरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा. उक्त बातें जूम एप पर पद्मश्री डॉ नरेंद्र पांडेय ने कहीं.

उन्होंने बताया कि जलालपुर तथा आसपास के हजारों लोगों के लिए यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वे शिवप्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास के द्वारा सर्व मातृ पितृ अमावस्या स्मृति पर्व के अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होने कहा कि अपने पैतृक स्थान पर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनके लिए गौरव की बात होगी. पितृ स्मृति पर्व पर सभी पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई. इस श्रद्धांजलि सभा में ब्रिटेन से डॉक्टर सुरेंद्र नाथ पांडेय व यू एस ए से परिवार के कई चिकित्सक भी जूम एप से जुड़े हुए थे. स्मृति पर्व में कमलेश्वर पांडेय संगीत महाविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगीत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कुष्पावती उपाध्याय ने की. पितृ स्मृति पर्व के आचार्य अखिलेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार पिता का कमाया हुआ धन आदि पुत्र को विरासत में मिल जाता है. ठीक उसी तरह संतति के द्वारा अपने पूर्वजों के प्रति किया हुआ हर कृत्य उसके पितरों को भी प्राप्त हो जाता है.

मौके पर अध्यक्ष ललन पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, सचिव जनक पांडेय, नन्दकिशोर पांडेय सहित कई उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: महिला के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने उक्त वीडियो में दिख रहे 6 लड़कों को चिन्हित करते हुए उनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया है.

 

इसे भी पढ़ें: 40 लाख कैश लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एवं ट्विटर पर कई लोगों द्वारा शेयर किए जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय, व्हाट्सएप एवं कई ग्रुपों के माध्यम से सारण पुलिस को प्राप्त हुई थी.

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट के द्वारा वीडियो में स्थान को चिन्हित कर बाइक के नंबर से दरियापुर पहुंचकर छानबीन की गई. छानबीन के दौरान घटना में शामिल 6 लड़कों में से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 815 किलो विदेशी सुपाड़ी बरामद

उन्होंने बताया कि शामिल अभियुक्तों में दरियापुर थाना क्षेत्र के सभी अभियुक्त है. जिनमें गुड्डू राय, आमोद कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार और नीतीश कुमार शामिल है. सभी दरियापुर थाना क्षेत्र के निवासी है.  उन्होंने बताया कि अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares