पंचायत चुनाव: गड़खा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
Chhapra: पंचायत आम निर्वाचन 20 21 के तहत आज तृतीय चरण में आज गड़खा प्रखंड के 360 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुआ.
निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों द्वारा लगातार अपने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्र एवं संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करा लिया गया है.
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समय 5:00 बजे तक 49.9% मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मतदान केंद्रों पर लगातार प्रतिनियुक्त जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा निगरानी की गई. जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई.

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        




 
 
                         
                         
                         
                         
                        



 
 






