छपरा: कुआं में डूबने से युवक की मौत
बनियापुर: प्रखंड के सरेया गांव में एक 40 वर्षीय युवक की मौत कुएं में डूबने से हो गई। मृतक सरेयां गांव निवासी 40 वर्षीय श्रीराम दास बताया गया है। जानकारी मिलने पर पहुंची बनियापुर थाना पुलिस ने शव का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गर्मी एवं उमस के कारण सरेयां गांव में श्रीराम दास सहित पांच लोग एक कुएं के समीप सो रहे थे। देर रात अचानक श्रीराम दास कुएं में गिर पड़ा।
