भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: सेवा और समर्पण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उत्तरी दहियावां टोला में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें: 40 लाख लूट मामले में पुलिस छापेमारी, आरोपी की मां और बहन ने की आत्महत्या

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्धघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ व व्यापार प्रकोष्ठ छपरा के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ वरुण प्रकाश ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।

इसे भी पढ़ें: 40 लाख कैश लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है। नर सेवा नारायण सेवा है। भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँच कर काम कर रही है तथा उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने में केन्द्र सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने बताया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का  250 लोगों ने लाभ उठाया। इस शिविर में निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में 10 मरीज मोतियाबिंद के निकले। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा कराया जाएगा।

जिला व्यापार संयोजक वरुण प्रकाश ने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर अमित चौधरी, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, डॉ अभय सिंह ने अपनी सेवा प्रदान की। एक बच्चे के हाथ का प्लास्टर भी कराया जाएगा। मंगलवार को सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय में खाद्द सामग्री का वितरण भी किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें