नियोजित शिक्षिका पर दर्ज कराई गयी प्राथमिकी, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर कर रही थी नौकरी

Mashrakh: मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर पिछले कई वर्षों से नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है. मशरक प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

इस मामले में निगरानी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी थाना में कांड- 420/467/468/471/120 (बी) के तहत शिक्षिििक अज्ञात व्यक्तियों के विरोध करने पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

बताते चले कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अंजली कुमारी पिता रामनाथ प्रसाद के इंटर का अंक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.

पटना हाई कोर्ट में दर्ज जनहित याचिका के तहत हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षकों को जिलावार जांच पड़ताल की जा रही है. उसी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भेजे गए फोल्डर में मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अंजली कुमारी पिता- रामनाथ प्रसाद ग्राम- डुमरसन, थाना- मशरक का नियोजन 2006 में प्रखंड शिक्षिका के रूप में हुआ था.

शिक्षिका अंजली कुमारी के द्वारा नियोजन इकाई को दिए आवेदन तथा का प्रमाण पत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया जिसमें अंकपत्र रोल कोड 3416 रोल नंबर 30001 वर्ष 1999 प्राप्तांक 712 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तो सत्यापन कराए जाने के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी होने तथा गलत तरीके से छेड़छाड़ कर अंकपत्र फर्जी पाया गया. जिसके बाद 03 फरवरी 2022 को सामने आई मामले में जांच पड़ताल के बाद निगरानी द्वारा नियोजित शिक्षक पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आई टी बी पी कैम्प के नजदीक हनुमान मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर ऑटो पलटने से कई जख्मी हो गए। जिसमे से एक की मौत ईलाज के लिए जलालपुर पी एच सी लाने के क्रम में हो गई।

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला का निवासी शिवजनम साह का पुत्र कुंदन कुमार साह बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन अपने परिजनों के साथ अपने एक संबंधी के यहां हरपुर गांव आया हुआ था। वहां से ऑटो से छपरा की ओर वापस जा रहा था। तेज गति से जा रहे ऑटो चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। जिससे आटो सड़क पर पलट गई। इससे आटो मे सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पी एच सी जलालपुर लाया गया। इलाज के लिए लाने के क्रम में ही कुंदन कुमार ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस आशय की सूचना मिलने पर उसके अन्य परिजन प्राथमिक समुदायिक केंद्र पहुंचे हुए थे। सभी का रो रो कर बुरा हाल था।

0Shares

Chhapra: मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना और उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त किए गए वाहनों की शुक्रवार को नीलामी की गई.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि नीलामी के लिए 460 वाहनों की सूची जारी की गई थी. जिसमे दो पहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन शामिल हैं. जिसमें से 207 वाहनों की नीलामी के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमे से 120 वाहनों की नीलामी आज की गई है. जिससे विभाग को लगभग 58 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई है.

उन्होंने बताया कि आगामी 12 फरवरी को बाकी बचे वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया होगी.

0Shares

Chhapra: ज़िले में पिछले दिनों मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर स्प्रिट के तीन आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

इसमें यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अभिजीत कुमार, जितेंद्र कुमार व सद्दाम मिर्जा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
वहीं इस घटना में मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो एवं मैना महतो के यहां जब शराब की आपूर्ति अभिजीत कुमार एवं जितेंद्र कुमार द्वारा इमरजेंस केमिकल कंपनी के मालिक केमिस्ट सद्दाम मिर्जा के यहां से आपूर्ति की गई थी.

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम मिर्जा मुजफ्फरपुर के मझवालिया में सैनिटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, फिनायल एवं अन्य हाउस ओल्ड उत्पाद का पंजीकृत व्यवसाई है. इसके लिए दीपक केमिकल कंपनी मुंबई/ कोलकाता एवं अन्य से हाउसहोल्ड बनाने उत्पाद बनाने के लिए स्परिट आपूर्ति की जाती है.

पुलिस ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में सद्दाम मिर्जा द्वारा हाउसहोल्ड बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट को जितेंद्र कुमार एवं अन्य को ₹30000 प्रति ग्राम की दर से आपूर्ति की गई थी. सद्दाम मिर्जा के मुजफ्फरपुर स्थित कंपनी के स्परिट का सैंपल प्राप्त कर रासायनिक जांच हेतु भेजा गया है. यह उपभोग करने की स्थिति में मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

इसी प्रकार मकेर और अमनोर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में संबंधित दर्ज कांड में अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो मुख्य अभियुक्त मुन्ना महतो बनारस राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही स्पीडी तैयार चलाकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी

0Shares

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला इकाई द्वारा बुधवार को शहर के प्रभुनाथ नगर में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और बिस्कुट का वितरण किया.

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया की ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की स्थापना पिछले वर्ष 1 फरवरी को हुई थी. इस वर्ष यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलाया जाएगा. जिसमें कंबल वितरण, पौधारोपण के अलावा अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

छोटे-छोटे बच्चे बिस्किट और पाठ्य सामग्री पाकर काफी खुश दिख रहे थे. ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की जिला इकाई द्वारा इसके पूर्व भी कई कार्यक्रम आयोजित कर समाज में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार, महासचिव सुरभित दत्त, कार्यालय सचिव संकेत किरण अंशु एवं जीकेसी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आलोक रंजन एवं प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Bheldi:  छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच- 722 पर भेल्दी चौक के समीप मंगलवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से फल विक्रेता की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी जयराम महतो के 18 वर्षीय पुत्र नीरज महतो के रूप में हुई. वह भेल्दी बाजार पर ठेला पर रखकर फल बेचा करता था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम वह फल बेच रहा था. तभी छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठेला सहित रौंदते हुए पशु चिकित्सालय में पहुंचा दिया जहां. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसी गांव के सत्यम उर्फ भुअर घायल हो गया.

जिसका इलाज चल रहा है. मृतक काफी गरीब बताया जाता है. वह फल बेच पर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मौत के बाद पिता जय राम महतो भाई राजन महतो समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा भोगारी के पास कुछ अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के साथ लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर सूचना अनुसार छापामारी कर दो अभियुक्तों को पकड़ा गया. वही एक भागने में सफल हो गया.

पकडाये दोनो अभियुक्तों के पास से एक-एकदेशी पिस्टल एवं दो जिन्दा गोली 7.65 की तथा दो मोबाईल बरामद हुआ है. तीसरे अभियुक्त जो भाग निकला था, भी रात्रि में पकड़ा गया है. पकडाये तीनों अभियुक्तों ने पूछतांछ के कम में अपने अन्य 05 अभियुक्तों का नाम पता बताया है जो गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना करता है. जिनके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं० 78 / 22 दि० 01.02.22 पारा 401 भा0द0नि0 एवं 25 (1-भी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी में शुभम कुमार पिता रिंकु कुमार सिंह ग्राम भरपुरा थाना सोनपुर जिला सारण. दशरथ कुमार उर्फ लौका पिता सरोज साह साकिन भरपुरा थाना सोनपुर जिला सारण और रोहित कुमार पिता उमेश भगत साकिन भरपुरा बाजार थाना सोनपुर जिला सारण शामिल हैं.

छापामारी दल में पु०अ०नि० रिवेश कुमार मिश्रा, सोनपुर थाना, परि० पु०अ०नि० जितमोहन कुमार, सोनपुर थाना, परि० पु०अ०नि०-विजय रंजन कुमार, सोनपुर थाना और क्यु०आर०टी० बल सोनपुर एवं गृहरक्षक शामिल थें.

0Shares

परीक्षार्थी को ट्रक ने कुचला, एक की मौत एक घायल

Mashrakh : मशरक-छपरा एसएच- 90 पर सढवारा बाजार के समीप कोहड़े के कारण अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक परीक्षार्थी को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक मशरक काॅलेज का इंटर का परीक्षार्थी बताया जा रहा है. जो बाइक से छपरा परीक्षा देने जा रहा था. इसी बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार परीक्षार्थी को कुचल डाला.

घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा सड़क जाम हटा आवागमन बहाल करा दिया.

0Shares

Chhapra: उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय, सारण प्रमंडल, छपरा के कार्यालय परिचारी वीरेन्द्र कुमार प्रसाद आज 31 वर्षों के सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गये.

उनके सम्मान में सूचना भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. श्री प्रसाद ने कर्तब्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने सेवा काल में जिम्मेदारियों का निवर्हन किया.

0Shares

Mashrakh: मशरख थाना क्षेत्र के सिकटी में विगत दिनों गोली मार कुरियर कंपनी डिलेवरी बॉय से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास कूरियर ब्याय से लूटकांड के दौरान बचाने गये युवक को गोली मारने के कांड का उद्भेदन कर दो को गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा भेज दिया.

एसडीपीओ मढौरा ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के गोढना गांव निवासी हेमंत कुमार पंडित कूरियर कंपनी में डिलेवरी ब्याय की नौकरी करता है. उसके द्वारा 24 जनवरी की सुबह मशरक के महावीर चौक पर कूरियर कंपनी के सेंटर पर आने के दौरान सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया. जिसमें शौच कर रहे सिकटी भिखम गांव निवासी चंदन राय के द्वारा विरोध कर बचाने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और बाइक, तीस हजार नकद और कूरियर का सामान लूट फरार हो गए.

मामले में जांच पड़ताल के दौरान घटना का चश्मदीद गवाह चंदन राय ने मशरक थाना कांड सं- 39/22 9जनवरी दर्ज कराया है जिसमें मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम निवासी अमन कुमार सिंह उर्फ आदित्य कुमार सिंह और सिकटी खंजाहा गांव निवासी पीयूष कुमार सिंह तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी छोटू कुमार महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है.

पुलिस द्वारा अमन कुमार सिंह एवं पियूष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनो ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि शौच करने गये चंदन राय के द्वारा घटना का विरोध किया गया जिसमें अमन सिंह ने चंदन राय को गोली मार दी वहीं लूटकांड के दौरान भागने के दौरान पीयूष सिंह का पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय विशुनपुरा के प्रांगण मे,सारण जिला वार्ड संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया.

जिसमे वार्ड संघ का जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, उपाध्याय डॉक्टर वृजमोहन कुमार, सचिव धर्मेन्द्र यादव, उपसचिव शिबू मिश्रा, महासचिव डॉक्टर रामकुमार पंडित, कोषाध्यक्ष ललिता देवी को मनोनित किया गया. वही संरक्षक मंडल में विवेकानंद तिवारी, विनय पांडेय, सुमन बाबा, सुमन्त कुमार, सुधांशु पांडेय, जितेन्द्र जी, राधेश्याम गुप्ता का चयन किया गया .अध्यक्षता युवा कवि शैलेन्द्र कुमार साधु ने किया.

0Shares

जलालपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 331 में जलालपुर के 14.5 किलोमीटर विशुनपुरा से लेकर 30 किलोमीटर सहाजीतपुर तक 76 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का चौड़ीकरण और मजबूती का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में कहीं. वे सड़क मजबूती करण और चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि बनने वाली यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी तथा एक एक मीटर फेवर ब्लाक भी दोनों तरफ बनेगा. विभिन्न बाजारों धरान बाजार, पुछरी बाजार, बनियापुर, सहजीतपुर बाजारों में दोनों तरफ नाला बनेगा जो कवर्ड होगा.

उन्होंने सड़क निर्माण कम्पनी पलक के संवेदक और इंजीनियर से कहा कि समय और क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा. इसका आप अवश्य ध्यान रखें. केंद्र सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के मानचित्र में भारत का स्थान सबसे ऊंचा दिखे, इसके लिए लगातार दिन-रात कार्य कर रहे हैं. वहीं लोगों के दिए गए आशीर्वाद से मैं सांसद के रूप में महाराजगंज के विकास के लिए अनवरत प्रयासरत हूं.

उन्होंने बताया कि 2014 के पहले यह रोड काफी जर्जर थी. जिस पर चलने वाले लोग हनुमान चालीसा पढ़ते थे तथा देवी देवताओं का मन्नत रख यात्रा पर निकलते थे. आज जलालपुर से छपरा जाने में महज 15 मिनट का समय लगता है. उन्होंने कहा कि देश दुनिया के मानचित्र में भारत का स्थान अलग बनता जा रहा है. यह भोले बाबा का ही आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पौराणिक क्षेत्र जो वर्षों से लंबित थे में तेजी से कार्य हो रहा है. अब दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल भारत के कई ऐतिहासिक स्थान बनते जा रहे हैं. अयोध्या तथा दिव्य काशी इसका उदाहरण है.

उन्होने बताया कि 80करोड़ कार्ड धारियों के लिए अनाज की चिंता सरकार करती है. वहीं 10 करोड़ किसानों के खाते में दसवां किस्त भी केन्द्र सरकार भेज रही है .पी एम मोदी सब की बात करते हैं. सबके विकास के लिए कार्य करते हैं. वे जाति धर्म से ऊपर उठकर सबके सहयोग की बात करते हैं. 10 करोड़ लोगों के खातों में पैसा भेजना इसका सुंदर उदाहरण है. उन्होंने बताया कि हरपुर शिवालय की ओर जाने वाली सड़क भी शीघ्र पक्की बन जाएगी तथा बगल में नहर पर पुलिया का भी निर्माण शीघ्र किया जाएगा.

कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सांसद के बारे में कहा कि विकास का पर्याय हैं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल. उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ,संत दामोदर दास, ललनदेव तिवारी, प्रवीण जी संवेदक,वरिष्ठ नेता
वीरेन्द्र ओझा, नीलेश सिंह , पंकज सिंह, प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद सुमन ,उप प्रमुख संजय यादव, उमेश तिवारी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वृजमोहन सिंह, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, महामंत्री रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, मनोज पांडेय, सुपन राय, टुनटुन सिंह, अमरजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, सोनु पांडेय,ओमप्रकाश सिंह प्राचार्य पीएन सिंह कालेज छपरा, सुनील महतो, सुनील सिंह, चैतेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अनिल किशोरसिंह, शिवनाथ बिन्द,धर्मेन्द्र समाज, राहुल जी, राजेन्द्र कुंवर, धूपन सिंह, बंटी सिंह , रामप्रसाद सुबेदार राय, रामकुमार मिश्र, मदन सिंह, पप्पू सिंह, विष्णु दत चौधरी
सुभाष सिंह, मुकेश सिंह, सुमन्त सिंह , दीपू चतुर्वेदी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ,अजीत सिंह भी थे.

0Shares