यूक्रेन से बिहारवासियों को लाने के लिए नीतीश कुमार की पहल, राज्य सरकार देगी पूरा खर्च
Bihar: यूक्रेन से बिहारवासियों को लाने के लिए राज्य सरकार ने पहल शुरू कर दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2156110647886850&id=213670778797523
शनिवार को यूक्रेन से बिहारवासियों को लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी.