इसुआपुर: मुड़वा बजार पर बना 50 फीट का रावण, आज होगा पुतला दहन
इसुआपुर: मुड़वा बजार पर बना 50 फीट का रावण, आज होगा पुतला दहन
छपरा : इसुआपुर के मुरवा बजार पर बुधवार को रावण वध समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा. जिसमें प्रखंड के अलग-अलग गाँव के लोग शामिल होंगे. वही शाम 7 बजे रावण का पुतला दहन होगा.
कोरोना के कारण पिछले दो सालों से गांधी मैदान में रावणवध समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था. कमेटी के अध्यक्ष संतोष यादव उर्फ भोला ने कहा कि इसुआपुर में इस साल रावण का पुतला 50 फीट का बना है. इस बार गया के कुशल कलाकारों ने पुतला का निर्माण किया है.

 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        

 
                         
                         
                        





 
                        
 
                        





