छपरा : स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल लायन डा मधेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि उपजिलापाल विनोद अग्रवाल, गणवंत मालिक, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा, संगीता नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा जिला स्कूल स्थित राजेंद्र वाटिका पार्क के रख रखाव की जिम्मेवारी ली गई, सदर अस्पताल में मरीजों के लिए शेड का उद्घाटन एवं अन्नपूर्णा भोजन सेवा में जिलापाल लायन डा मधेश्वर सिंह जी द्वारा भूखों को भोजन कराया गया।

मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज आरा से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे जी के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है।

पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रकाश नंदा ने नई सत्र के आने वाली टीम को शपथ दिलाई। वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। छोटे बच्चों को पठन पाठन सामग्री, जरूरतमंद महिलाओं को चार सिलाई मशीन के साथ साथ पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, रीजन चेयरपर्सन प्रहलाद सोनी, जोन चेयरपर्सन अजय सिन्हा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, एस जेड ए रिजवी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन ए के श्रीवास्तव, लायन आशुतोष शर्मा, लियो चंदन, लियो सुशांत, लियो छोटू के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन प्रमोद मिश्रा, स्वागत लायन संजय आर्या ने की वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप छपरा-मशरख मुख्य पथ के स्थित शुक्रवार की देर रात्रि खैरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अल्टो कार ने सड़क किनारे स्थित गुमटी तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई. जिससे कार में बैठे पांच में से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक युवक की मौत हो गई.

उक्त मृत युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी राम प्रवेश साह का पुत्र संकित कुमार बताया जाता है. वहीं घायल उमेश राय का पुत्र विनोद राय, मनोज कुमार सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, रामजी महतो का पुत्र रामसुंद्रर कुमार, बालेश्वर सिंह का पुत्र विशाल कुमार शामिल है.

घटना के बाद स्थानीय लोगो व नगरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ सौरभ राज ने प्राथमिक उपचार कर चार युवकों का स्थित को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के सूचना मिलते ही नगरा ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर अल्टो कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

0Shares

Chhapra/Nagra: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पर शनिवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस निकालने से पहले ही नगरा में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

महावीरी जुलसू अखाड़ा में सुरक्षा की दृष्टिकोण को लेकर नगरा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

परंपरागत तरीके से निकाले गए जुलूस के दौरान डिजे के धुन पर थिड़के युवक साथ ही जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंजते रहे।

इस दौरान नगरा बाजार पूरा केसरिया रंग से पट गया था। देशभक्ति गीतों, मंत्र एवं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

नगरा क्षेत्र के सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहे पर नगरा पुलिस के साथ साथ अन्य पुलिस बल भी मुश्तैद रही।

जुलूस के दौरान नगरा के विभिन्न मार्गों पर पूजा समितियों सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर रस, प्रसाद, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। महावीरी झंडा के साथ साथ युवक अपने हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे।

0Shares

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी हो गई है जिसके साथ ही प्रशासन सक्रिय हो गया है.

एडीएम डॉ गगन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग से मिले चुनाव आचार संहिता के निर्देशों को अक्षरशः पालन कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झण्डा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि चुनाव प्रचार कार्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए और अपने समर्थकों एवं कार्यकर्त्ताओं को भी ऐसा नहीं करने देना चाहिए. किसी मकान आदि के मालिक द्वारा जोर-जबरदस्ती की सूचना देने पर त्वरित समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://fb.watch/fs833Y562m/

इसके साथ ही नगरपालिका आम निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवास एवं कार्यालय पर या प्रचार वाहन पर चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर / बैनर आदि का उपयोग किया जा सकता है.

अभ्यर्थी चुनाव प्रचार हेतु अपना कार्यालय भी खोल सकते हैं, परन्तु इसकी सूचना वे निर्वाची पदाधिकारियों को देंगे कि उनका चुनाव कार्यालय किस स्थान पर अवस्थित है. कार्यालय आदि के खोलने में होने वाला व्यय भी निर्वाचन व्यय की परिधि के अंदर होगा.

मतदान शान्तिपूर्वक तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनातअधिकारियों के साथ सहयोग किया जाना चाहिए.

वहीं मतदान केन्द्र / मतगणना केन्द्र पर प्राधिकृत कार्यकर्त्ताओं को उपयुक्त बिल्ले या पहचान-पत्र अवश्य दिया जाना चाहिए. चूँकि वर्त्तमान चुनाव दलगत आधार पर नहीं होना है, इसलिए किसी भी राजनैतिक दल के नाम पर या दल के झण्डा की आड़ में चुनाव प्रचार कार्य नहीं होना चाहिए.

पढ़िए और क्या हैं चुनाव आयोग के निर्देश

0Shares

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares

Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार छपरा शहर स्थित अपने किराए के मकान में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने उनके शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार वे छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. जहां सुबह नौकरानी के द्वारा बार बार दरवाजा बजाए जाने के बाद भी नही खोलने पर मकान मालिक को जानकारी दी गयी. जिसके बाद रिविलगंज नगर पंचायत के कर्मी भी पहुंचे और भगवान बाजार थाना को सूचना दी गयी.

पुलिस ने बढ़ई की सहायता से दरवाजा को तोड़ा तो पाया कि कार्यपालक पदाधिकारी बिस्तर पर सोए हुए है. बार बार आवाज़ देने पर भी कोई हलचल नही होने पर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार 6 से 7 घंटे पूर्व ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. 

रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने बताया कि विगत 2 माह पूर्व ही कार्यपालक पदधिकारी के रूप में रंजन कुमार ने पदभार ग्रहण किया था. सुबह में सूचना मिली कि दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन भी छपरा पहुंच गए हैं. वे पटना जिले के अशोक नगर निवासी रामेश्वर कुमार सिंह के पुत्र थें. परिवार में उनकी पत्नी, बीटा बेटी, दामाद हैं.  

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

0Shares

सारण के मढ़ौरा में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी से 12 लाख 27 हजार लूटा

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा पुरानी बाजार स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 12 लाख 27 हजार रुपैया लूट लिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त कंपनी के मैनेजर अपने एक सहयोगी पंचानंद साह के साथ बाइक से इस माइक्रोफाइनांस कंपनी के कार्यालय से 12 लाख 27 हजार रुपैया लेकर बैंक में जमा करने के लिए करीब 12 बजकर 36 मिनट पर निकले थे।

कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर धेनुकी चौक से पहले धेनुकी चौक की ओर से एक सफेद रंग की अपाची पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने इन दोनों को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छिनने लगे।

रुपयों वाला बैग देने में आनाकानी करने पर तीन अपराधियों में से एक ने फायरिंग कर दी जिसके बाद डर से इस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर पंचानंद साह ने बैग छोड़ दिया और जिसे लेकर अपराधी तेजी से अमनौर की ओर फरार हो गए।

घटना के बाद मढ़ौरा पुलिस डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में जांच में जुटी है।

0Shares

मशरक में करकटनुमा घर से पचास हजार नगदी समेत गहने चोरी

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव में करकटनुमा मकान में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रूपये मूल्य की संपति चोरी करने का समाचार है। बनसोही गांव निवासी जयकिशुन राम के पत्नी गुड़िया देवी ने बताई कि भादो महिने का छठ करने के लिए वह 31 अगस्त को अपने घर बहरौली गयी थी। छठ पूजा कर वापस अपने घर आई तो दरवाजा खोल देखा कि मकान के ऊपर का करकट उखड़ा हुआ है, और सारा समान तितर बितर हैं।

बक्सा का ताला टूटा हुआ है। खोज बीन किया तो देखा कि बक्से से तीन थान सोने का गहना, एक थान चांदी का गहना समेत पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

छपरा के मांझी में कट्टा से गुरुजी ने शिक्षक दिवस पर काटा केक, पुलिस जांच के बाद पहुंच गए हवालात

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में गुरुजी द्वारा देशी कट्टा से केक काटने का वीडियो पूरे दिन चर्चा में रहा. सोशल मीडिया में सनसनी के बाद जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के बाद गुरू जी को हिरासत में ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वही इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में गुरु जी को कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है.

इस पूरे घटना क्रम में बताया जा रहा है कि मांझी थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित पब्लिक स्कूल के संचालक अफजल सर द्वारा विगत दिन सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों की उपस्थिति में टेबल पर रखे केक को देशी कट्टा लहराते हुए काटा जा रहा है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. शिक्षक को कट्टा से केक काटते देख बच्चे भी काफी खुश है.

मंगलवार की सुबह से ही इस गुरुजी द्वारा कट्टा से केक काटने वाले इस वीडियो ने धमाल मचा रखा है. क्षेत्र के साथ साथ जिले में इसकी धमाचौकड़ी मच गई. हालांकि जैसे ही यह बात पुलिस के कानो तक और वीडियो मोबाइल तक पहुंची वे हरकत में आ गए. वीडियो की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने गुरुजी को पकड़ लिया. गुरुजी हिरासत में क्या लिए गए पक्ष और विपक्ष भी तैयार हो गया. कोई गुरुजी को जेल भेजने की बात करने लगा तो कोई उन्हें नादानी में की गई हरकत देखकर छोड़ने की बात कहने लगा. बहरहाल कट्टा से कटने वाले गुरुजी हवालात में है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आख़िर गुरुजी के पास देशी कट्टा आया कहा से.

0Shares

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

इसुआपुर : छपरा-सतरघाट मुख्य मार्ग पर पुरसौली यात्री शेड के समीप छपरा से मसरख की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के मोहनलाल ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र हरे कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है.

मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव अपने ससुराल आए थे. जहां से घर लौटने के क्रम में वे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. ज़हां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसुआपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. मृतक के परिजनों का रो रो के हाल बुरा है.

0Shares

• नियमित रूप से होगी जिला स्तरीय टास्क फोर्स
• जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग
• अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण की तमाम चुनौतियों के बीच नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर प्रयास जारी है। नियमित टीकाकरण व सर्विलांस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तर पर सभी जिलों के नियमित टीकाकरण के आच्छादन एवं खसरा-वीपीडी के सर्विलेंस के डाटा की समीक्षा की गई, जिसमें जिलों एवं प्रखंडों में नियमित टीकाकरण एवं सर्विलेन्स के कार्य में सुदृढीकरण की आवश्यकता है। नियमित समीक्षात्मक बैठक, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स, ब्लॉक स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाय। मासिक आधार पर हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट की नियमित समीक्षा की जाय एवं इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय। माइक्रोप्लान डिजिटल, नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान की नियमित समीक्षा हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट के आधार पर की जाय तथा नियमित रूप से इसे अद्यतन किया जाय।

अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस:

जारी पत्र में कहा गया है कि अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों यथा घुमन्तु ईंट भट्ठा, दुर्गम एवं दूरस्थ स्थल, शहर के पास वाले इलाके एवं बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाय। सर्विलेन्स कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर सदर अस्पताल, आईएमए के सदस्यों के लिए सर्विलेन्स संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाए । जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार चिकित्सा पदाधिकारी एवं ए०एन०एम० का प्रशिक्षण कराया जाय।

मोबिलाइजर के रूप में कोचिड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग:

शून्य खुराक, ऐसे बच्चे जिनको पेंटा-1 की खुराक एक वर्ष तक नहीं दी गई है। . ऐसे अप्रतिरक्षित बच्चों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिरक्षित कराया जाय। इस हेतु पूर्व में चिह्नित कोविड टीकाकरण स्थल का
उपयोग नियमित टीकाकरण सत्र स्थल के रूप में अप्रतिरक्षित बच्चों के प्रतिरक्षण हेतु किया जा सकता है । नियमित टीकाकरण के लिए मोबिलाइजर के रूप में कोविड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग किया जा सकता है ।

जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग:

कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग जैसे आईसीडीएस, जीविका, पीआरआई, शिक्षा विभाग तथा महिला आरोग्य समिति का शहरी क्षेत्रों में सहयोग लिया जायेगा। प्रखंड स्तर पर सर्विलेन्स कार्यशाला, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए की जायेगी ।

0Shares