Chhapra: नगरपलिका चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव के मेयर पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इनमे से दो प्रत्याशियों ने दो-दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 और 26 सितम्बर को होगी.

जिसके बाद 27 और 29 सितम्बर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 30 सितम्बर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर 2022 को मतगणना होगी.

देखें कौन कौन हैं प्रत्याशी

इसके साथ ही डिप्टी मेयर पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर निगम चुनाव: जानिए, किन प्रत्याशियों ने किया है उप मेयर पद के लिए नामांकन

0Shares

सर्वदलीय कैंडल मार्च निकालकर मृतक आदित्य तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने की गई मांग

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर हाई स्कूल के फील्ड में चाकूबाजी के दौरान मृत आदित्य तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सर्वदलीय कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कैंडल मार्च महेन्द्र मिश्र चौक से शुरु होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां शहीद स्मारक पर सभी ने अपने कैंडल लगा दिवंगत आदित्य को श्रद्धांजली दी

कैंडल मार्च में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वरीय भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, जदयू नेता ललनदेव तिवारी, भाकपा नेता नागेंद्र राय, पूर्व सरपंच मेराज अली, वंशीधर तिवारी, संत दामोदर दास, विवेकानंद तिवारी, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुड्डु चौधरी, कुंदन सिंह, दिनेश बिहारी पांडेय, नीलेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

मौके पर सभी दल के नेताओ तथा बुद्धिजीवियों ने कहा कि हम सभी अपराध व अपराधी के विरुद्ध हैं. सभी ने आदित्य के हत्या के दोषियो की गिरफ्तारी करने तथा स्पीडी ट्रायल चलाने, निर्दोषों को परेशान नहीं करने, आरोपियों के पूर्व के वायरल विडियो जिसमे कट्टा से केक काटते हुए दिखाने पर प्रशासन द्वारा अब तक क्या ऐक्शन लिया गया, पुलिस अपराधियों को संरक्षण न दे, पुलिस लोगो के बोलने पर क्यों रोक लगा रही है, स्कूल प्रशासन की भूमिका की जांच कराना आदि मुद्दो पर कार्रवाई की एक स्वर से मांग की गई.

0Shares

आदित्य हत्याकांड के दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाए सरकार: पूर्व सांसद पप्पू यादव

जलालपुर: भटकेसरी के आदित्य तिवारी हत्याकांड के दोषियों पर सरकार द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाया जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. उक्त बातें पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भटकेसरी में कहीं.

वे जलालपुर हाई स्कूल चाकू कांड में मृत आदित्य के परिजनों से मिलने उसके आवास पर शुक्रवार को पहुंचे हुए थे. उन्होंने मृतक के पिता भाई तथा मां को सांत्वना दी.

बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10- 12 साल के लड़के का इस बात के लिए हत्या कर दिया गया कि वह गलत का विरोध कर रहा था. यह बहुत चिंता का विषय है. इस पर समाज को सोचना चाहिए . यदि दोषियों के खिलाफ पहले ही पंचायती होती, प्रशासन उस पर सक्रिय रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती.

उन्होंने कहा आरोपी अपना बर्थ डे कट्टा से केक काटकर मना रहा है. इस बात को सबने देखा. प्रशासन की नजर क्यों नही गई. समाज ने क्यों नही ऐक्शन लिया. इतनी बड़ी घटना घट ग ई.परिवार का चिराग बूझ गया.सपने धाराशाही हो गए.

उन्होने कहा कि इस चाकूबाजी मे कई लोग शामिल होंगे एक दो तो होंगे नहीं. इस कांड के लिए सिर्फ प्रशासन दोषी नही है.

उन्होंने कहा कि क्रिमिनल को बढावा तो सोसाईटी देती है. वहीं पोलटिशियन सिर्फ वोट बैंक सुरक्षित रहने की बात सोंचते हैं. प्रशासन स्पीडी ट्रायल चलाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित कराएं. वहीं स्कूल के पूरे सिस्टम पर भी ध्यान देने की जरुरत है.

0Shares

भिट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप महिला का शव बरामद, सिर में है चोट, कल शाम से थी लापता

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर भिठी कोल्ड स्टोर के समीप खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है. बरामद शव बनियापुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी जगदीश राय की पत्नी सुशीला देवी बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन चितकार मार कर रो रहे थे. वही इस हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी मां सुशीला देवी विगत बुधवार की संध्या अपने घर से भिठ्ठी कोल्ड स्टोर के समीप एक देवी स्थान पर जाने के लिए निकली थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सुशीला देवी का पता नहीं चल सका.

इसके बाद गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान ही उन्हें पता चला कि भिट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप खेत के अंदर एक महिला का शव गिरा पड़ा है. जिसके सर में चोट लगी है.

घर वालों ने उक्त स्थान पर पहुंच कर देखा तो वह सुशीला देवी का शव था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की मौत कैसे हुई है इसका ठोस कारण नहीं पता चला है. वही लोगों के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के सिर में गोली मारी गई है. वही कुछ लोगों का कहना है कि महिला को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी होगी जिसके कारण उसका शव सड़क से दूर खेतों में चला गया है हालांकि महिला का चप्पल सड़क किनारे ही पाया गया है.

बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए रीना यादव ने नामांकन किया. उप विकास आयुक्त सारण सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र सौंपा।

रीना यादव छपरा नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्र वधू तथा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ प्रीतम यादव की धर्मपत्नी हैं।

उन्होंने  कहा कि यह चुनाव छपरा नगर निगम का भविष्य तय करेगा. लगातार नगर निगम की गली गली पहुंच कर नगर वासियों से मिल रही हूं और मुझे अपार समर्थन भी मिल रहा है। निगम के मेयर बनने के बाद मैं नगर वासियों को एक सुविधा युक्त और खुशहाल नगर निगम बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.

0Shares

जलालपुर हाई स्कूल मे चाकूबाजी की घटना में जदयू नेता के भांजे की हत्या

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में दो छात्रों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना मे एक 16 वर्षीय छात्र की चाकू लगने से मौत हो गई. मृत छात्र भटकेसरी ग्राम के टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य तिवारी बताया गया है. वह जदयू नेता व माधोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्र का भांजा है.

घटना के संबंध में परिजनो व स्थानीय ने बताया कि भटकेसरी ग्राम में ही दो दिन पहले ही कोचिंग में पढने के दौरान मृत आदित्य तथा चाईंपाली के एक छात्र से किसी बात को ले विवाद हुआ था. जिसको लेकर बुधवार को ग्यारह बजे के करीब उसी के सहपाठी चाईपाली के छात्र ने जलालपुर फील्ड में उसके पेट में तथा गर्दन पर चार बार चाकू से वार करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया.  जिसके कारण उसकी स्थिति चिंताजनक हो गई.

बाद में विद्यालय के शिक्षको ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर पहुंचाया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. बाद मे जलालपुर पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित छात्रो ने जलालपुर हाई स्कूल मे चल रही दसवी की परीक्षा के दौरान जमकर तोड़ फोड़ की. उपस्करो तथा अन्य सामग्रियों का काफी नुकसान पहुंचाया.

वही आक्रोशित लोगों ने महेंद्र मिश्र चौक के पास एन एच 331 को जाम कर दिया. पुलिस कैंप कर रही थी.

वही पुलिस ने घटना मे शामिल दो आरोपियों को मोबाईल ट्रैसिंग के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

0Shares

 

Chhapra: सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में 17 सितंबर 2022 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मढ़ौरा खूर्द के आस – पास आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुये है. तत्पश्चात मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पुलिस टीम पहुँची तो कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा लिया गया.

पकड़ाये व्यक्तियों की पहचान विवेक कुमार उर्फ चुन्नू बाबा , पिता – राज किशोर सिंह सा0- मढ़ौरा खूर्द वैश्व टोला, थाना – मढ़ौरा , जिला – सारण, पवन कुमार , पिता- विरेन्द्र राय उर्फ नन्ही राय , सा0- मनी सिरिसया हुस्सेपुर , थाना – अमनौरा , जिला – सारण और रविदास कुमार , पिता विद्यासागर राम, सा0 विकमपुर , थाना- मढ़ौरा , जिला – सारण के रूप में हुई है.

इनके पास से 01 पिस्टल , 02 देशी कट्टा , 06 जिन्दा कारतूस 03 मोबाईल एवं मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया. पूछ – ताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों चोरी के मोटरसाइकिल से अपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना ही रहे थे कि पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया.

जिस संदर्भ में मढौरा थाना कांड संख्या -611 / 22 दिनांक- 18.09.22 . धारा 467/468 / 471/413/420/120 ( बी ) भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है.

0Shares

नगरा प्रखण्ड जदयू द्वारा विभिन्न पंचायतो में चला सदस्यता अभियान

काफी संख्या में महिला ने जदयू का सदस्यता ग्रहण किया 

नगरा:  प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद साहबुद्दीन मंसूरी के अध्यक्षता में प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो में सदस्यता अभियान चलाया गया. सदयस्ता अभियान का शुरआत करते हुए जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू ने कहा की पार्टी के निर्देश पर सघन सदस्यता अभियान चला कर समय सीमा के अंदर लक्ष्य को पूरा करना है.

नगरा प्रखण्ड में फस्ट फेज में जिला से सभी पंचायतो में 175 प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे महिलाओ के लिए अनेको जन कल्याणकारी योजनाओ को देखते हुए काफी संख्या में महिलाओ ने जदयू का सदस्यता ग्रहण किया.

बैठक में प्रखण्ड संगठन प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, प्रखंण्ड सदस्य्ता प्रभारी अनिल सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव अति पिछड़ा साजिद हुसैन “सोनू “महिला अध्यक्ष रेनू सिंह, मोहम्मद कलाम, इत्यादि सम्मलित थे.

0Shares

पकड़ी गांव में छत का छज्जा गिरा, महिला की दबने से हुई मौत, मचा कोहराम

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में जिउतिया का पारण करने के पहले ही महिला के उपर छत का छज्जा गिरने से मौत हो गई.  मृतका मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी भरत राय के 49 वर्षीय पत्नी फुलपातो देवी बतायी जा रही है.

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. आस पास के ग्रामीणों की भीड लग गई. ग्रामीण रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि भरत राय का छतदार मकान बहुत पुराना है. वर्षा के पानी से जर्जर हो गया था. वही फुलपातो देवी सुबह में जीवितिया के पारण के पहले घर में झारू लगा रही थी. इसी बीच छत का छज्जा गिर गया, जिसमें दब गई.

बगल के लोगो ने देखा तो आवाज लगाया तब ग्रामीण दौरे आए और महिला को मालवा से बाहर निकाला गया. तब तक मौत हो गई थी. मृतका फुलमातो देवी घर में अकेले रहती थी. पति भरत राय लुधियाना में नौकरी करता है जबकि तीन लड़के रोजी रोजगार के लिए प्रदेश गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

ठनका की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह ठनका की चपेट में आ जाने से दुबौली गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृत बुजुर्ग 61 वर्षीय रामाशंकर राय बताये जाते हैं.

परिजनों के अनुसार रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वे शौच के लिए बाहर निकले थे. इसी दौरान वे ठनके की चपेट में आ गए एवं घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

0Shares

Chhapra: बेख़ौफ़ अपराधियों ने छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के समीप पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं. अपराधियों ने जवानों पर चाकू से हमला किया है. घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना के सम्बन्ध में घायल जवान ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने गयी थी इसी दौरान अपराधियों ने हमला बोल दिया और चाकू मार कर घायल कर दिया. जिसमे जवान विवेकानंद यादव और अजित कुमार घायल हुए हैं. हालाकि इस दौरान एक अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है.

इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर और अस्पताल में पहुँच मामले की पड़ताल में जुटे हैं.

0Shares

शौच करने गए एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों में मातम

जलालपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंवर में शौच करने गए एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी नारायण राय का 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राय बताया गया है. आज अल सुबह वह शौच करने के लिए चंवर की तरफ गया था. जहां, पैर फिसलने के कारण वह पानी भरे गड्ढे में गिर पड़ा, जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. काफी देर तक उसके घर वापस नहीं लौटने के बाद जब घर वालों ने खोजबीन की तो देखा कि उसका शव पानी भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है.

यह देखकर घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस बात की सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं परिवार वालों ने बताया कि जेसीबी मशीन से मिट्टी कटाई के दौरान चंवर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जहां बरसात का पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ है।

0Shares