Chhapra/ Garkha: आस्था के महापर्व छठ पर जिले के दो सूर्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है. जिले के गरखा प्रखण्ड के मिठेपुर स्थित इस सूर्य मंदिर में लोगों द्वारा मांगी मन्नत पूरी होती है. घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की आलौकिक विशालकाय प्रतिमा भक्तों को अपने आप अपनी ओर आकर्षित करता है.

आस्था के महापर्व छठ पर यहाँ भक्तो की भाड़ी भीड़ जुटती है. सूर्य उपासना के इस महापर्व पर श्रद्धालु यहाँ रहकर चार दिवसीय अनुष्ठान को पूरा करते है. ऐसी मान्यता है कि इस स्थान से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

भगवान सूर्य का यह मंदिर गरखा प्रखंड के मिठेपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. आज व्रती खरना करेंगी. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा.

महापर्व छठ को लेकर पूरा वातावरण छठ में हो गया है. बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. छठ पूजा से जुड़े सामानों की दुकान जगह-जगह सज गए हैं. स्थाई दुकानों के साथ-साथ कुछ अस्थाई दुकान भी सजे हुए हैं. जहां लगातार पहुंचकर लोग छठ पूजा के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.

छपरा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अपने घर आना जारी है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. दूर प्रदेश और विदेश में रहने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं. छठ पूजा को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है.

दूसरी ओर घाटों के निर्माण में जुटी समितियां अब उसे अंतिम रूप देने के लिए लगी है. वहीं जिला प्रशासन सुरक्षा के तमाम उपायों के मद्देनजर कार्य कर रहा है. पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी जगह-जगह की गई है.

कुल मिलाकर छठ मय वातावरण से सभी उत्साहित हैं. महापर्व छठ बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. इसे लेकर भी स्थानीय लोगों और सरकारी एजेंसियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को रविवार को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके बाद सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

चोरी की 5 मोटरसाइकिल, टीवी इनवर्टर बैटरी के साथ सात गिरफ्तार

इसुआपुर : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमे तीन नाबालिग भी बच्चें भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल के साथ टीवी और इन्वर्टर भी बरामद किया है.

गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा तथा प्यारेपुर गांवों के सादिक अली, एनामुल अली, नुमान अहमद, राजा बाबू बताए जाते है वही इनमे तीन नाबालिग सदस्य भी शामिल है.

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एक दूसरे की निशानदेही पर एक एक कर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमे चोरी के 5 मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी, एक इनवर्टर तथा एक इनवर्टर बैटरी भी बरामद किया गया.

डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चोरी की घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं. उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी. डीएसपी ने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया.

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार राम, पुअनि सवर्ण सुप्रिया, अलख देव प्रसाद, उपेंद्र राय व पुलिस बल शामिल थे.

0Shares

पटना: बिहार के कद्दावर वामपंथी नेता,बिहार विधान परिषद के एमएलसी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय का निधन हो गया।

केदार पांडेय के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व केदारनाथ पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। केदारनाथ पांडेय को बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था। उनके निधन से शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।एमएलसी केदार पांडेय हार्ड अटैक आने के बाद से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।

केदार पांडेय माध्यमिक शिक्षक संघ के बिहार के अध्यक्ष थे। ये सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से चौथी बार एमएलसी बने थे। इनके निधन पर राजनीतिक और शिक्षा गलियारे में शोक है। केदार पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे और शुरू से ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े थे।केदार पांडेय बिहार में वाम दल के एक स्तंभ माने जाते थे। उनके निधन को बिहार के शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

पूर्व मंत्री और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी एमएलसी केदार पांडेय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इनके निधन से शिक्षा और राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है।

0Shares

Chhapra: मारुति मानस मन्दिर के प्रधान सचिव प्रो रणंजय कुमार सिंह का मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमान जयंती समारोह के प्रवचन के दौरान निधन हो गया.

https://fb.watch/gk0AftDRum/
वे शनिवार की संध्या आध्यात्मिक मंच का संचालन कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया. हार्ट अटैक के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रधान सचिव की आकस्मिक निधन पर शहर के आम से खास तबके के सभी लोगों ने संवेदना जताई है. प्रो रणंजय सिंह मारुती मानस मंदिर के स्थापना काल से जुड़े थे और मंदिर निर्माण में उनका अप्रतिम योगदान रहा है. वे धार्मिक विचारधारा के साथ-साथ एक शिक्षाविद भी थे. उनके निधन पर समाज के विभिन्न तबके से जुड़े लोगों ने सारण के लिये अपूरणीय क्षति बताया है.

0Shares

अवैध बालू व्यापार के विरुद्ध चला प्रशासन का अभियान, डीएम, एसपी के नेतृत्व में छापामारी

Chhapra: सारण में बालू के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न टीमों के द्वारा अभियान चलाया गया.

जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों के द्वारा पूरे जिले में रात भर अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध जोरदार कार्यवाही की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदे हुए कई ट्रक एवं ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ एफ आई आर दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां भी की गई हैं.

बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन परअंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में टीम गठित कर अवैध व्यापार में लगे 89 ट्रक तथा 51 ट्रैक्टर कुल 140 वाहनों को जब्त किया गया तथा 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कुल 109 ओवरलोडेड वाहनों से लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई.

0Shares

*लायंस क्लब छपरा सारण एवं रघुशांती ने सेलिब्रेट किया दीपोत्सव

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण एवं महाराजगंज रघुशांती ने गुरुवार संध्या को दीपावली मिलन समारोह सह दीपोत्सव का आयोजन बहुत धूम-धाम से फैमिली गेट टुगेदर कर के द्विवेदी क्लीनिक में मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा एस के पांडे, अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, डा यू के पाठक, सीमा पांडे, आर सी प्रहलाद सोनी, जेड सी विक्की आनंद, अजय सिन्हा, डा नवीन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मिट्टी का कलश-दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर परिसर को मिट्टी की दियों से सजाया गया, रंगोली बनाई गई एवं साथ हीं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक लोगों ने अपने परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन किया ।

अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कई तरह के गेम सभी के लिए जैसे म्यूजिकल चेयर, दिया सलाई, सुई धागा, लट्ठ मार एवं हाऊजी का भी आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और कई उपहार जीते।
वहीं कार्यक्रम चेयरपर्सन उपाध्यक्ष लायन रणधीर जयसवाल ने इस मौके पर शहरवासियों से मिट्टी के दिए जलाने एवं इको फ्रेंडली दिपवाली मनाने की अपील की है ।

इस अवसर पर क्लब के सचिव मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, संजय आर्या, डा नवीन द्विवेदी, अजय सिन्हा, डा ओ पी गुप्ता, गणेश पाठक, आशुतोष शर्मा, बि एन गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण पांडे, सत्यनारायण प्रसाद, योगेंद्र कुमार, राजेशनाथ प्रसाद, संजीव सिंह, सुशील वर्मा, अमितेश रंजन, जगदीश शर्मा, वासुदेव गुप्ता, दिलीप चौरसिया, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लियो सुशांत, लियो सुप्रीम आदि सदस्यों के साथ-साथ सभी के परिवार के सदस्य मौजूद रहें।
मंच संचालन मनोज वर्मा ने किया और उक्त जानकारी पी आर ओ  साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

0Shares

मसरख में ट्रक की चपेट में आने से बढ़ई मिस्त्री की मौत, आगजनी कर यातायात किया बाधित

Chhapra: मशरख महमदपुर मुख्य मार्ग पर लखनपुर गोलंबर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक पानापुर के सेमरी निवासी विक्रमा शर्मा के पुत्र कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है. मृतक लकड़ी बढ़ई का काम करता था.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम करते हुए आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर यातायात को चालू किया.

बताया जाता है कि मृतक डुमरसन बाजार पर लकड़ी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

0Shares

स्वर्ण व्यवसाई से चांदी की लूट, करीब 25 लाख के थे आभूषण

Dariyapur: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसाई से 45 किलो चांदी की लूट का मामला प्रकाश में आया है. घटना मानपुर-गड़खा पथ पर मटिहान के पास बुधवार की दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे हुई.

अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर स्वर्ण व्यसायी से 45 किलो चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया. लूटी गई चांदी की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार घायल भी कर दिया. घायल व्यवसायी जिला मुख्यालय छपरा के साहेबगंज का स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार जयसवाल का भांजा बताया जा रहा है.

0Shares

मुखिया ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, झाड़ू उठाकर करने लगे सफाई

Isuapur: पंचायत को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने के उद्देश्य को लेकर मुखिया ने खुद हाथों में झाड़ू उठा सफाई का बीड़ा उठाया है. जिससे की स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों में सामाजिक चेतना जागृत हो. जागरूक होकर जनता अपने घर से लेकर पंचायत तक स्वच्छता में आगे बढ़े.

इसी परिकल्पना को लेकर सोमवार को डटरा पुरसौली के मुखिया अजय राय द्वारा खुद हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुखिया द्वारा स्थानीय भगवानपुर और प्यारेपुर के विद्यालयों में साफ सफाई की गई तथा छात्रों, शिक्षकों को भी विद्यालय के साथ साथ अपने घर गांव को साफ सुथरा रखने का पाठ पढ़ाया गया.

श्री राय ने कहा कि पंचायत के विद्यालयों से इसकी शुरुआत की गई है, इसके बाद छठघाट और फिर पंचायत के सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए वार्ड और पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की बैठक कर उन्हे जागरूक भी किया जाएगा. जिससे कि स्वच्छता और स्वास्थ्य में पंचायत बेहतर साबित हो सकें.

इस अभियान में जानकदेव यादव, रोहित कुमार सिंह, मनीष सिंह, कालीदास, धनंजय कुमार, पुर्णवासी यादव, अजमत अली, दीपक कुमार, शंभू शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की मां का निधन

Chhapra: राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मन्नान खां की माँ व पीरे तरीकत स्व. बाबुजान खां संजर की पत्नी 92 वर्षीय अमरून निशा का रविवार को निधन हो गया.

मांझी प्रखण्ड के कोहड़ा बाजार स्थित आवास पर रविवार की शाम उनका निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनके निधन पर बड़ी संख्या में लोगों ने शोक प्रकट किया है.

शोक प्रकट करने वालों में ओमप्रकाश कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, मृत्युंजय पूरी, हसनैन अली, सलीम मियां, परवेज आलम, मनोज प्रसाद, समशुद्दीन, विजय साह, शैलेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, मजलूम मियां, मांझी विधायक सत्येंद्र कुमार यादव, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, एकमा विधायक श्रीकांत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं.

0Shares

पानापुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ जमकर पीटा

Panapur : पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में रविवार की दोपहर एक युवक की हत्या के उद्देश्य से पहुँचे बाइक सवार तीन अपराधियो ने गोली मारकर दो युवकों को घायल कर दिया. गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की एवं स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. इसी क्रम में पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है.

बताया जाता है कि करीब छह माह पहले पानापुर नहर पर मढ़ौरा के एक युवक की मोबाइल की लूट हुई थी. लूट की उस घटना में पुलिस ने भोरहा गांव के दो युवकों को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये थे. उसी घटना में पुलिस को नाम बताने का आरोप लगाते हुए तीनों अपराधी उक्त युवक की हत्या करने के उद्देश्य से भोरहा गांव पहुँचे थे.

बताया जाता है कि वाद विवाद के बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पवन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं दिनेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.

पकड़े गये अपराधियों में एक भोरहा गांव निवासी नंदलाल राय का पुत्र सूरज राय जबकि दूसरा तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह का पुत्र आदर्श कुमार बताया जाता है जबकि भोरहा गांव निवासी का पुत्र गुल्ली भागने में सफल रहा.

घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा भोरहा गांव पहुँचे एवं ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. दिन दहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप देखा जा रहा है.

0Shares