स्वर्ण व्यवसाई से चांदी की लूट, करीब 25 लाख के थे आभूषण
Dariyapur: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसाई से 45 किलो चांदी की लूट का मामला प्रकाश में आया है. घटना मानपुर-गड़खा पथ पर मटिहान के पास बुधवार की दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे हुई.
अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर स्वर्ण व्यसायी से 45 किलो चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया. लूटी गई चांदी की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार घायल भी कर दिया. घायल व्यवसायी जिला मुख्यालय छपरा के साहेबगंज का स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार जयसवाल का भांजा बताया जा रहा है.