नगर पंचायत रिविलगंज के विभिन्न मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण
Chhapra: नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में नगर पंचायत रिविलगंज के विभिन्न मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी (न) सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया । जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताओं से भी बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया।
साथ ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी मौजूद थे।
मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है। मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लग गई है। मतदान हेतु मतदाता अत्यधिक उत्साहित हैं। क्विक मेडिकल रिस्पांस के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी आपात स्थिति के लिए की गई है।

 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        
 
                         
                         
                        



 
                        



 
  
  
  
 




