सारण: शराब का सेवन करते वायरल वीडियो में दिखे दरोगा को एसपी ने किया निलंबित

सारण: शराब का सेवन करते वायरल वीडियो में दिखे दरोगा को एसपी ने किया निलंबित

Chhapra: सहजीतपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा शराब का सेवन करते वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधिक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. साथ हीं इस मामले में सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है. जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर से भी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामले की विस्तृत जॉच प्रतिवेदन मांग की गई है.

एसपी ने बताया कि दिनांक-05.11.22 को सोशल मीडिया पर सारण जिला के सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय का शराब का सेवन करते हुए एक वीडियों वायरल हुआ, जिसे संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जाँच करने हेतु पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल सारण को निर्देशित किया. पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण द्वारा उक्त वायरल वीडियों की जॉच किया गया है. प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि वायरल वीडियों में शराब सेवन करने वाले व्यक्ति सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय हीं है तथा यह घटना सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव का है तथा वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है.

मद्यनिषेध कानून को लागू करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक हैं, परन्तु सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम को क्रियान्वयित करने के बजाए इस अधिनियम का स्वयं हीं उल्लंधन करते हुए शराब का सेवन किया गया है, जिस कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेश दिया गया है तथा इस सम्बंध में सहजातिपुर थाना कांड संख्या-240/22, दिनांक-05.11.2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

शराब सेवन करते हुए वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है. सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव के जिस घर में शराब सेवन की बात प्रकाश में आई है वह काफी दिनों से बंद पाया गया है. साथ हीं उपरोक्त मामलें में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सारण से विधि सम्मत कार्रवाई विस्तृत जाँच प्रतिवेदन की मांग की गई है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें