मुबारकपुर हत्या कांड: नामजद अभियुक्त दीपक यादव गिरफ्तार
Chhapra: सारण जिला के माझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर में पीट पीट कर दो युवकों की हुई हत्या मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने बताया कि मांझी थाना कांड संख्या- 38/23 के नामजद अभियुक्त दीपक यादव को थानाध्यक्ष मांझी एवं थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना के द्वारा कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया है।
आपको बात दें कि इस कांड में नामजद अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
मुबारकपुर कांड: मुख्य आरोपित विजय यादव गिरफ्तार

 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                        


 
                         
                         
                         
                        



 
                        





 
                         
                        
