प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: भारत शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. उनके नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोपा मे कहीं.

वे कोपा चट्टी स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने निजी कोष के बारह लाख की लागत से बने सभागार भवन का उद्घाटन कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से देश तेजी से विकास करते हुए आगे बढ रहा है.

आम बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक और सबके हितों का ख्याल रखने वाला है. इस बजट से सब लोग सुख, शांति व समृद्धि के साथ जिऐंगे. इस बजट में सभी वर्गों व क्षेत्रो का विशेष ध्यान रखा गया है.

इस तरह की बजट के लिए उन्होने पी एम नरेन्द्र व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद दिया. बजट में स्किल डेवलौपमेंट को महत्व देने की भी बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि इससे युवा अपना स्किल डेवलौप कर उद्यमी बनेंगे तथा रोजगार पैदा करेंगे. वे नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने का काम करेंगे.

वहीं उन्होने अन्य विकास योजनाओं की भी चर्चा की. इसके पहले उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. पूजा अर्चना पंडित अवध किशोर मिश्रा ने कराई.

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर सांसद ने कोपा नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आप काम कीजिए आप के साथ मैं हर कदम पर खड़ा हूं. उन्होंने दो लाख की लागत से विद्यालय मे यूरिनल बनवाने की घोषणा की.

इसके पहले विद्यालय की छात्राओ मधु, जूही, रोशनी, चाहत, सवीना तथा स्वीटी ने मधुर स्वर मे स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.

मौके पर भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि

बूस्तानी खां, उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, विनय सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रोफेसर शिवाजी सिंह, कांतू ठाकुर, निलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, हरेन्द्र मिश्र, एच एम संजय पंडित, अर्चना रानी, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार, राजू गुप्ता, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, किशन कुशवाहा, संजय सिंह, राजन खान संतोष सिंह, अरविन्द पांडेय, गिरधर सोनी, मुमताज खान, मुकेश सिंह, अशोक गुप्ता, जय किशोर सिंह सहित दर्जनों अन्य भी थे.

0Shares

सड़क दुर्घटना में बच्चें की मौत, पढ़कर आ रहा था वापस

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 पर नेपाल सिंह उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को एक निजी कोचिंग से पढ़कर लौट रहे एक छात्र को एक यात्री बस कुचल कर फरार हो गया। जिससे 10 वर्षीय छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

मृतक नंदनपुर निवासी समीर कुमार महतो का 10 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार उर्फ हरमन है। जो नंदनपुर बाजार स्थित एक निजी कोचिंग से पढ़ कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था। तभी मढ़ौरा की ओर से काफी तेजी और लापरवाही से आते हुए एक यात्री बस ने छात्र को कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बेरहमी से हुई छात्र की मौत के घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ सड़क किनारे एकत्रित हो गई। जिससे सड़क पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोषियों पर करवाई करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।

जिससे आवागमन शांतिपूर्ण बहाल हो गया। उसके बाद सड़क किनारे पड़े हुए शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक छात्र के पिता एक निर्धन परिवार के है। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक मंटू सबसे बड़ा था। उससे छोटा उसका एक भाई और एक बहन है।पिता गांव में मजदूरी करते है।

0Shares

Chhapra: जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 का आयोजन हो रहा है. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं.

इंटर परीक्षा दिनांक 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 की बीच आयोजित की जाएगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 55, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है.

यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शकुन्तला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, सारण मोबाईल नम्बर- 9798167843 रहेंगी.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारणके तत्वावधान में दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त राष्ट्रीय लोक में न्यायालय से सुलहनीय मामलों के निष्पादन पर चर्चा हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में  व्यवहार न्यायालय, सारण छपरा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, छपरा के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, छपरा को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार सुलहनीय मामलों को चिन्हित करते हुए प्रीसीटिंग कर सूची एवं अभिलेख सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि न्यायालय कार्य से जुड़े सभी लोग पक्षकारों को सूचित करे कि वे अगामी लोक अदालत दिनांक- 11.02.2023 को सुलह के आधार पर अपने सुलहनीय आपराधिक मामलो का निपटारा कराये और लोक अदालत को सफल बनाये।

0Shares

Chhapra:सारण जिलान्तर्गत हत्या, लूट, डकैती के कांड में वांछित कुख्यात अपराधी धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर एवं लख्खु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह को सारण पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धीरज कुमार सिंह एवं लखु सिंह हत्या, लूट, डकैती के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है.

सारण जिलान्तर्गत हत्या, लूट, डकैती के कांड में वांछित कुख्यात अपराधी धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर एवं लख्खु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह को सारण पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धीरज कुमार सिंह एवं लखु सिंह हत्या, लूट, डकैती के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की दिनांक 30.01.2023 को थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम एवं दिल्ली पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी 1. धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर, पिता राणा प्रताप सिंह 2 लखु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह, पिता स्व० दारोगा सिंह, दोनों सा० कचनार, थाना रिविलगंज, जिला- सारण को दिल्ली से गिरफ्तार कर रिविलगंज थाना लाया गया। धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर तथा लखु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह रिविलगंज थाना कांड संख्या-373 / 22 दिनांक-30.10.2022 धारा-399/402 /413/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि0 में फरार चल रहा था। साथ हीं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730 / 22 एवं सिवान जिलान्तर्गत दुरौधा थाना कांड संख्या-282 / 22 में वांछित अभियुक्त था। गिरफ्तार उक्त दोनों अभियुक्त पूर्व के हत्या, लूट तथा डकैती के कई मामलों में जेल जा चुका था ।

गिरफ्तार अभियुक्त धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-158/18 दिनांक 22.05.2018 धारा-399/402/414/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स अधि०। 2. रिविलगंज थाना कांड संख्या-112/20 दिनांक 08.04.2020 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)

ए/ 26 / 35 आर्म्स अधि० 3. बनियापुर थाना कांड संख्या-56/18 धारा-392 भा0द0वि० ।

4. नगर थाना कांड संख्या-369 / 18 धारा-25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि 5. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-132 / 19 धारा-392 भा०द०वि०

6. अमनौर थाना कांड संख्या-124 / 19 धारा-392 भा0द0वि० । 7. अमनार थाना कांड संख्या-112 / 19 धारा-392 भा०द०वि० ।

8. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-429 / 17 दिनांक 30.10.2017 धारा 392 भा०द०वि० । 9. रिविलगंज थाना कांड संख्या-138/14 दिनांक 07.12.2014 धारा 147/148/149/341 / 323/504/ 379/427 भा0द0वि० ।

10. रिविलगंज थाना कांड संख्या-373 / 22 दिनांक 30.10.2022 धारा-399/402/413/414 भा0द0वि० एवं

25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स अधि०। 11. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730/22 दिनांक 06.10.2022 धारा-394/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आम्स

अधिव 12. दुरौधा थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या-282/22 दिनांक-25.10.2022 धारा-302/34 मा0द0वि0 एवं 27

आर्म्स अधि०।

गिरफ्तार अभियुक्त लखु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-16/18 दिनांक- 17.01.2018 धारा-399 / 402 / 414 मा०द०वि०

2.

रिविलगंज थाना कांड संख्या-17/18 दिनांक 17.01.2018 धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि ।

3. रिविलगंज थाना कोड संख्या-163/21 दिनांक 03.05.2021 धारा-414/34 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० । भा०द०वि० एवं

4. रिविलगंज थाना कांड संख्या-373 / 22 दिनांक 30.10.2022 धारा-399/402/413/414 भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधिo |

रिविलगंज थाना कांड संख्या-62 / 21 दिनांक- 12.02.2021 धारा-420 / 379 भा0द0वि० रिविलगंज थाना कांड संख्या-109/21 दिनांक 14.03.2021 धारा 307 / 34 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० । 6. 7. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730 / 22 दिनांक 06.10.2022 धारा-394/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स

5.

अधि० । 8. दुरौधा थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या-282 / 22 दिनांक-25.102022 धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि०

दोनो अपराधियोंको गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज एवं थाना के पुलिस बल शामिल थे.


0Shares

Chhapra: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के सभागार में, फिजिक्स वाला ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अपनी पहली वर्कशॉप छपरा में आयोजित की।

जेईई/एनईईटी वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को बेहतर करियर विकल्प बनाने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शन करना था। सत्र के मुख्य वक्ता श्री कीर्ति मिश्रा थे, जो फिजिक्स वाला स्कूल एकीकृत कार्यक्रम के प्रमुख हैं और सत्र के लिए फिजिक्स वाला नई दिल्ली से आए थे। कार्यशाला के दौरान उनके साथ इरफ़ान रशीद (पीडब्लू बिहार प्रमुख) और शब्बीर अहमद (एसोसिएट मैनेजर, पीडब्लू पटना) भी उपस्थित थे।

सत्र के दौरान, मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा ने स्कूल और कॉलेज से अपने स्वयं के अनुभव साझा किए और छात्रों को जल्दी तैयारी शुरू करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने घोषणा की कि फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला, सारण अपना पहला बैच 17 अप्रैल से शुरू करेगा और दाखिले 1 मार्च 2023 से शुरू होंगे।

उन्होंने यह कहते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया कि फिजिक्स वाला छात्रों के लिए छपरा से ही जेईई/एनईईटी में शीर्ष रैंक हासिल करना संभव बना देगा। सत्र के अंत में स्कूल सचिव अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की कि छपरा में फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला सेंटर खुलने से छात्राओं को काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि यह सेंटर छपरा से जेईई/एनईईटी में सफल होने के सपने को उन लोगों तक पहुंचाएगा जो पटना या कोटा में महंगी कोचिंग सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते।

0Shares

Chhapra: सेहत केन्द्र के तत्वावधान में सेहत बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‌‌” सही समय पर विवाह से लाभ”  पर गहन एवं विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए विषय की सामाजिक एवं आर्थिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षित एवं जागरूक युवा वर्ग ही समाज एवं राष्ट्र को नयी दिशा दे सकता है। प्राचार्य ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को सही उम्र में विवाह के लाभ के विषय पर जानकारी और ऐसे कार्यक्रम का आयोजन पर एनएसएस पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहिए।
सेहत केंद्र के पियर एजुकेटर रूपेश कुमार निषाद ने कहा कि समाजशास्त्रीय प्रथा नैतिक व्यवस्था पर सही समय पर विवाह के लाभों की जानकारी होनी चाहिए तथा बाल विवाह के रोकथाम के लिए के लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए।अर्जुन कुमार ने कहा कि आधुनिक परिप्रेक्ष्य में सही उम्र पर विवाह के महत्व और परंपरिक मूल्यो के संबंधात्मक पर प्रकाश डाले।  रोहित कुमार ने कहा कि सही वक्त पर विवाह के लाभ तभी है जब व्यक्ति आर्थिक सामाजिक तथा मानसिक रूप से सही उम्र के साथ शैक्षिक परिपूर्ण हो।मोहम्मद तोहिद ने कहा कि सही समय पर विवाह से पारिवारिक अनुभव को भी साझा किया जा सकता है। अन्य छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने इस जन जागरूकता अभियान को गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. विधान चंद्र भारती सहित कई युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अगवा नाबालिग लड़की को हैदराबाद से बरामद किया है. पुलिस ने हैदराबाद के मियापुर थाना क्षेत्र से लड़की को बरामद किया है. साथ ही आरोपित अकबर अली को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम लड़की को वापस छपरा लाने वाली है, जिसके बात पूरा मामला साफ हो सकेगा.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में अवतार नगर थाना क्षेत्र के पंचपटिया गांव से लड़की को अगवा कर लिया था. इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मुख्य आरोपी को भी हैदराबाद से गिरफ्तार करने की बातें पुलिस कह रही है.

इस मामले में लोगों ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव भी किया था. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

0Shares

Chhapra: आम जनमानस, विशेष रूप से विद्यार्थियों को संग्रहालय से जोड़ने तथा उन्हें अपनी समृद्ध विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संग्रहालय निदेशालय अंतर्गत छपरा स्थित छपरा संग्रहालय में दिनांक 24 से 31 जनवरी 2023 तक संग्रहालय सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी सहायक संग्रहालयाध्यक्ष, छपरा संग्रहालय डॉ विमल तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि दिनांक 25.01.2023 को चित्रकला प्रतियोगिता तथा दिनांक 27.01.2023 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन के क्रम में आज दिनांक 28.01.2023 को भारत एवं बिहार की धरोहरों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों यथा-केंद्रीय विद्यालय, विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, एस. डी. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शुकदेव सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। साथ ही, विद्यार्थियों को संग्रहालय की दीर्घाओं का भ्रमण कराते हुए सहायक संग्रहालयाध्यक्ष डॉ० विमल तिवारी द्वारा प्रदर्शित पुरावशेषों, कलाकृतियों तथा अपनी धरोहरों के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी तथा उन्हें इन धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किये जाने की आवश्यकता के बारे में बताया गया । इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा संग्रहालय के लिपिक रजनीश कुमार सिंह तथा कर्मी प्रेम चन्द्र यादव, देवकली वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के केरवा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. युवक केरवा निवासी झूलन राय का पुत्र पंकज यादव बताया जाता है.

घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. उधर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर इसुआपुर थाने की स्वर्ण सुप्रिया, अमर कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच जानकारी ली.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सरस्वती पूजन के बाद शनिवार को मूर्ति विसर्जन के लिए गांव घुमाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में अचानक ट्रैक्टर लुढ़क गया. जिसकी चपेट में युवक आ गया. आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

0Shares

अपने पुरखों के स्मृति दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों व युवाओ को सम्मानित व प्रोत्साहित करना समाज के लिए प्रेरणादायक: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर : अपने पुरखों के स्मृति दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओ व छात्रों को प्रतियोगी पुस्तकों से सम्मानित करना सभी के लिए प्रेरणादायक है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने देवरिया के रामचन्द्र पांडेय जी के दालान परिसर में कहीं. वे शिक्षाविद रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी स्मृति जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि हम पूर्वजों को हमेशा याद रखते हैं और उनसे आशीर्वाद व प्रेरणा लेते हैं. लेकिन वर्तमान समय मे आई कमी को दूर करने के लिए योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है.

उन्होने कहा कि आप लोगों का भाव समाज मे हर घर तक पहुंचे और वे प्रेरणा ले. उन्होंने क्विज क्लब की इस बावत प्रशंसा की. यह क्विज क्लब पिछले 23 वर्षों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर उत्कृष्ट बनाने का काम कर रहा है. इसके माध्यम से सैकड़ों युवा सफलता प्राप्त कर देश के विभिन्न स्थानों में देश सेवा कर रहे हैं .उन्होंने इस क्लब के पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब आप की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी हेमनारायण सिंह, अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह, मुकेन्द्र सिंह, गुड्डु चौधरी, मिथिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.

मंगोलापुर मठिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं माही, निकिता, रीमा, गुंजन, सुप्रिया ने मधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. सांसद ने बेस्ट टीचर ऑफ द सारण डिस्ट्रिक्ट के रूप में मध्य विद्यालय लौवा कला बनियापुर के सुरेंद्र प्रसाद राय को शाल, मोमेंटो व डायरी पेन देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में दर्जनभर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में सातवीं आठवीं कक्षा वर्ग के उ म वि देवरिया हसुलाही की गुंजा कुमारी, नन्हे कुमार यादव बनकटा, प्रिंस कुमार राम जलालपुर, आराध्या कुमारी कोपा, दुर्गावती कुमारी बनकटा को ट्रॉफी तथा प्रतियोगी पुस्तके व पेन सहित दो सौ अन्य प्रतिभागियों को प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया के राकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह तोमर, मनोरंजन पाठक, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह सुरभित दत्त, संतोष बंटी, संजीव कुमार, मनोज तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, धनंजय श्रीवास्तव गोलू, राहुल कुमार सिंह को मोमेंटो शाल, डायरी पेन देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन राम कुमार सिंह व अखिलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर कोपा नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मिथिलेश कुमार प्रसाद, रितेश सिंह, धीरज कुमार तिवारी, पंकज कश्यप, नरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, अविनाश तिवारी, एच एम उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, हीतेश सिंह, चन्द्रशेखर पांडेय, विजय कुमार साह, अधीश छोटू पांडेय, प्रिंस यादव, निशांत पांडेय, अमन कुमार, चंदन तिवारी, चंदन यादव, अभिषेक, कविता कुमारी, गुड़िया तिवारी, मुस्कान, आदर्श, सहित दर्जनों अन्य भी थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ समाजसेवी उमेश तिवारी ने किया.

0Shares

Chhapra: रामचरितमानस पाठ शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिलंब शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए,

साथ ही शिक्षा मंत्री सार्वजनिक रूप से बिहार एवं देश के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगे.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि राम भारत के संस्कृति की धरोहर है. राम जीवन जीने की शैली है एवं रामायण जीवन जीने का महा ग्रंथ है.

रामचरितमानस की विभिन्न चौपाइयों से जीवन में सुधार होता है तुच्छ मानसिकता से कुछ लोग मीडिया में बने रहने एवं मानसिक संतुलन खोने के उपरांत ही ऐसी बयानबाजी करते हैं, हालांकि दोनों ही परिस्थितियों में यह ठीक नहीं है.

भारत में रामायण के प्रति लोगों की आस्था है. इसको लेकर किसी तरह की कोई बात कह दे, उसको भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री अपनी गरिमा भूल चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में गौरवान्वित लोगों की संख्या नगण्य है. जिससे बिहार में अराजकता की स्थिति है.

राज्य का कोई मंत्री जनता के बीच सोच समझकर अपनी बातों को रखें क्योंकि उन बातों का समाज में असर पड़ता है.

0Shares