अमानतुल्लाह शाह वारसी के सालाना उर्स की तैयारी पूरी, 1 मार्च को इसुआपुर से निकलेगी चादर जुलूस
इसुआपुर: स्थानीय डटरा पुरसौली स्थित अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स आगामी 1 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा.
23वें सालाना उर्स के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मजार शरीफ के रंग रोगन के साथ-साथ पूरे परिसर को रंग-बिरंगे झालरों और बिजली की बतियों से सजाया गया है.
2 दिनों तक चलने वाले इस सालाना उर्स को लेकर जनाब सूफी जमीर वारिस ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन आगामी 28 फरवरी एवं 1 मार्च को किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. पूरे परिसर की सजावट की जा चुकी है. वही इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से लोग शामिल होंगे.
सालाना उर्स के आयोजन को लेकर मीर साहब वारसी ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को रात्रि में मजार शरीफ पर ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कोलकाता, सिवान, इलाहाबाद, नेपाल, मुजफ्फरपुर, वैशाली, झारखंड और गोंडा सहित अन्य राज्यों के मौलाना शामिल होंगे.
इसके अलावा दूसरे दिन 1 मार्च को सुबह में चादर पोशी के साथ दोपहर में इसुआपुर बाजार से गाजे-बाजे के साथ चादर जुलूस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल लोग अमानतुल्लाह शाह वारसी की मजार पर पहुंचेंगे और चादर पोशी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि चादर पोशी के बाद रात्रि में ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम एवं कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर और कोलकाता के कव्वाल अपनी प्रस्तुति देंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस सालाना उर्स में आसपास के गांव के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग शामिल होते हैं.
वही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व मुखिया दीदार वारिस, इमाम मेहंदी, चांद मोहम्मद, हाफिज तबारक हुसैन सहित अन्य लोग पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं.
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.