विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्व शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में सोमवार को विद्यालय का 7वां भव्य वार्षिकोत्सव दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर कमलों द्वारा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा, पूर्व मंत्री उदित राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, निदेशक डॉ० राहुल राज, अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज के द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन अंगवस्त्र, बुके तथा मोमेंटो के साथ किया गया। ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उन्होंने अपने मंतव्यों में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छपरा का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो अच्छी शिक्षा का केंद्र तो है ही साथ ही अच्छे संस्कार देने वाला भी है। यह विषय की शिक्षा के अलावा सामाजिक शिक्षा, व्यवहार की शिक्षा, संस्कार की शिक्षा, अनुशासन की शिक्षा सहित देश भक्ति की शिक्षा का केंद्र भी है।उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं मिले तो किसी का जीवन पूर्ण नही होता हैं और जीवन की पूर्णता के लिए यह जरूरी है की बहुयामी शिक्षा दी जाए और बच्चो में सर्वांगीण विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग हमेशा अच्छे कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज की भावनाओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों से मिलते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनने के कगार पर है जिसमे विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस हर्षित बेला में शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक केवल बच्चों को पढ़ाते ही नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी जरूरी है। जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी के लिए विद्यालय दूसरा घर के समान है। वही शक्तिशाली व्यक्ति या राष्ट्र है,जिसके पास शिक्षा रूपी अस्त्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदौलत बड़ा से बड़ा कार्य किया जा सकता है। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षा सभी स्तर पर अपना एक विशेष स्थान रखता है।

कार्यक्रम के दौरान छोटे-बड़े सभी वर्ग के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य जैसी भव्य प्रस्तुति की गई। इतना ही नही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विगत दिनों मे आयोजित हए जी० के०/जी० एस० प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी के अंतर्गत रेंजर साईकल, द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागी को स्पेशल डिजिटल बोर्ड तथा तृतीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागियों को क्रिकेट किट के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया। यही नही इसके अतिरिक्त चारों ग्रुपों से 20-20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय से उतीर्ण सारण जिला टॉपर 2022 श्रेया कुमारी समेत दर्जनों उत्तीर्ण बच्चों को एवं उसके अभिभावक को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य विद्यालय के शिक्षक सन्तोष कार्की, गौरव अग्रवाल एवं दीक्षा मिस के द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने भी सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के उपरांत अपने मंतव्य में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के मौके पर मांझी सी० ओ०, रिविलगंज बी० डी० ओ० एवम सी० ओ०, सारण के एस० डी० एम०, एस० डी० पी० ओ०, थाना अध्यक्ष रिविलगंज, कोपा, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया मनोककामना सिंह, बुलबुल मिश्रा, नागेंद्र राम, मुन्ना सिंह, जिला महामंत्री शांतनु, डब्लू, अजीत, पंकज एवं शिक्षक नेता राजा जी राजेश, पुनीत रंजन, प्रमंडल अध्य्क्ष शंकर यादव, मनोज कुमार, मुन्ना राम, राजेश राय उर्फ करीमन राय,अमित सिंह,मुंशी राजनरायण यादव, गुप्ता,शंभूनाथ पांडेय,अरुण मिश्रा,चरण दास सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

 

 

 

आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन शुक्ल नवमी

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें