नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

0Shares

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार छपरा शहर स्थित अपने किराए के मकान में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने उनके शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार वे छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. जहां सुबह नौकरानी के द्वारा बार बार दरवाजा बजाए जाने के बाद भी नही खोलने पर मकान मालिक को जानकारी दी गयी. जिसके बाद रिविलगंज नगर पंचायत के कर्मी भी पहुंचे और भगवान बाजार थाना को सूचना दी गयी.

पुलिस ने बढ़ई की सहायता से दरवाजा को तोड़ा तो पाया कि कार्यपालक पदाधिकारी बिस्तर पर सोए हुए है. बार बार आवाज़ देने पर भी कोई हलचल नही होने पर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार 6 से 7 घंटे पूर्व ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. 

रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने बताया कि विगत 2 माह पूर्व ही कार्यपालक पदधिकारी के रूप में रंजन कुमार ने पदभार ग्रहण किया था. सुबह में सूचना मिली कि दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन भी छपरा पहुंच गए हैं. वे पटना जिले के अशोक नगर निवासी रामेश्वर कुमार सिंह के पुत्र थें. परिवार में उनकी पत्नी, बीटा बेटी, दामाद हैं.  

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

0Shares

Chhapra: नगर पंचायत रिविलगंज कार्यालय सभागार में दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार, नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया और समापन मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम एवम कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार के द्वारा किया गया.

नगर निगम छपरा से आए प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, सेंट्रल बैंक के वित्तीय साक्षरता ट्रेनर प्रमोद कुमार एवम ओमप्रकाश साह ने वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की तीन दिन में 120 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी ने समूह की सदस्यों को अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में विस्तृत प्रकाश देते हुए उन्हें इस योजना का लाभ लेने एवम स्वाबलंबी बनने को कहा.

मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम प्रदीप कुमार ने बैंको द्वारा दिए जाने वाले ऋण से रोजगार कर समूह को अच्छे मुकाम पर पहुंचने एवम बैंक से ऋण व खाता खोलने में होने वाली परेशानी को तत्काल दूर कराने में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाली 120 सदस्यों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालन करने में प्रधान सहायक कृष्ण कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर मुकेश सिन्हा, सी.आर.पी प्रमिला कुमारी, सी.आर.पी. कुमारी मधु, त्रिलोकी प्रसाद, बिजेश कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण लेने वाली सभी वार्डो से एसएचजी एवम एएलएफ की 120 सदस्यों ने भाग लिया।

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन असम कैडर के आईपीएस आनंद कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

आईपीएस आनंद कुमार मिश्रा ने अपने जीवन काल मे 100 से अधिक इनकाउंटर अवार्ड तथा प्रेसिडेंट गैलेंट्री तथा मुख्यमंत्री अवार्ड जैसी बेमिशाल उपलब्धि हासिल की है।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने मुख्य अतिथि को बुके और शॉल देकर अभिवादित किया। इस समारोह के अंतर्गत विद्यालय के तमाम प्रतिभाशाली बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदर्शन किया।

विद्यालयी बच्चो ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्वागत गान के साथ किया ततपश्चात सांस्कृतिक नृत्य, कविताएँ, देश गान इत्यादि गाकर बच्चों ने उपस्थित दर्शकगणो को प्रभावित किया।

कार्यक्रम के मध्य में उन तमाम बच्चों को मैडल, प्रशस्ति-पत्र, मोमेंटो इत्यादि से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें उत्साहवर्धित किया गया, जो पिछले सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए थे तथा रंगोली, दीप सज्जा इत्यादि प्रतियोगिता के प्रतिभागी थे। इसके अतिरिक्त विगत दिनों में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों ;श्रेया 98.2%, लूशी कुमारी 94.4%, युवराज सिंह 92.2%, प्रिंस यादव 90.8%, प्रांजल 90.6%, अभिजीत राज 90.6%, प्रिंस कुमार 90.5%, सतीश गुप्ता 90.3%, नीतीश गुंजन 90.2%, दिव्या कुमारी 90.1% को भी मुख्य अतिथि द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।

इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज ने रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पहले भी घोषणा की थी और आज भी इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय की जिला टॉपर श्रेया कुमारी की +2 की पढ़ाई का समुचित खर्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा वहन किया जाएगा। इन उत्तीर्ण 10 बच्चों में 4 बच्चे विद्यालय के छात्रावास के ही रहे हैं।

वी० आई० पी० क्रिकेट एकेडमी के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने इस खुशी के मौके पर तमाम बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभ काल से ही अपने लक्ष्य का ध्यान रखना चाहिए तथा उसी के अनुरूप अपनी पढ़ाई करनी चाहिए, क्योकि ऐसा करने से बच्चे 95 फीसदी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी बच्चों के माता-पिता तथा शिक्षक को भी उनकी रुचि एवं इच्छा का विशेष ध्यान रखते हुए उनके मार्ग प्रशस्त करने होंगे, सभी के भीतर आगे बढ़ने की, कुछ कर दिखाने की चाह है, बस थोड़ा उचित मार्गदर्शन मिल जाने पर ये अपनी जागृति को उजागर कर सकते हैं।

इस उत्साह भरे माहौल में बच्चों की अनोखी प्रस्तुति देख विद्यालय के निदेशक ने कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है। इस विद्यालय का निर्माण वर्ष 2016 में मेरे पिताजी रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने इसी उद्देश्य से करवाया था कि हर क्षेत्र के बच्चे चाहे वे किसी भी समुदाय, जाति, धर्म या वर्ग से हो, वे अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामंकित कर अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सके।

कार्यक्रम के संचालन के उदघोषक विद्यालय के वरीय गणित शिक्षक संतोष कार्की रहे तथा उनके साथ-साथ कार्यक्रम के प्रत्येक भाग में अंग्रेजी शिक्षिका अनुराधा मैडम, रोहित मिश्रा, शिखा सिंह समेत सभी अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0Shares

Chhapra: महर्षि गौतम ऋषि नाथ बाबा विकास परिषद एवं गंगा समग्र के तत्वावधान में रिविलगंज प्रखंड अवस्थित सेमरिया में श्रीनाथ बाबा घाट पर सरयू महाआरती का आयोजन होगा.

गुरु पूर्णिमा (13 जुलाई 2022) को संध्या 6 बजे से सरयू महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

आयोजन को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है.

 

File photo

0Shares

गंगा दशहरा पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

Chhapra: गंगा दशहरा के अवसर पर नदी घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का ताता लगा रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही नदी घाटों पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. महिला पुरुष के साथ बच्चों ने भी गंगा दशहरा के अवसर पर नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की.

इस अवसर पर शहर से सटे डोरीगंज के डोरीगंज, तिवारी घाट, बालू घाट, रिवीलगंज, सीढ़ी घाट, धर्मनाथ मंदिर घाट, मांझी के राम घाट, गोदना सेमरिया के नदी घाटों पर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई. इस अवसर पर कई घाटों पर स्थित मंदिरों में लंगर का भी आयोजन किया गया. जहां भक्तों ने प्रसाद का सेवन किया.

वही कई मंदिरों में इस अवसर पर मेला भी लगाया गया. जहां पूरे दिन बच्चों, महिलाओं के साथ पुरुषों ने भरपूर आनंद उठाया.

0Shares

Chhapra: जिले के रिविलगंज प्रखंड के खैरवार में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बने छठ घाट का उद्घाटन विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है.आनेवाले दिनों में छठ व्रतियों की सुविधा एवं आस्था को देखते हुए छठ घाट के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि छठ घाट बन जाने से छठ व्रतियों को पूजा अर्चना करने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड में इस छठ घाट के अलावा सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हुआ है तथा कार्य प्रगति पर है.

मौके पर विधायक ने लोगों को सामाजिक दूरी साफ सफाई एवं कोविड-19 को लेकर जागरूक रहने का आग्रह भी किया. मौके पर पंचायत के लोगों ने फूल माला से उसका स्वागत किया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: अवैध बालू के भंडारण आदि के विरुद्ध सदर अनुमंडल अंतर्गत गठित धावा दल ने रिविलगंज थाना अंतर्गत सिताब दियारा में भंडारित 9,84,000 ( 09 लाख 84 हजार ) रुपया मूल्य का 24000Cft ( करीब 53 हाइवा) अवैध बालू जब्त किया गया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश परअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, DCLR सदर, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी रिविलगंज, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, थानाध्यक्ष दाऊदपुर, मांझी, रिविलगंज के द्वारा 150 पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गयी. इस संदर्भ में रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.A valid URL was not provided.

0Shares

रिविलगंज: जलभरी करने गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी आधा दर्जन घायल

रिविलगंज: रिविलगंज माझी मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना से सटे एनएच 19 पर जलभरी के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया पर शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ प्रतिष्ठान को लेकर श्रद्धालु श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट के समीप सरयू नदी का जल लेने गए थे. जल लेने के बाद वापस आने के दौरान थाना परिसर से कुछ ही कदम पहले एनएच 19 पर बने गड्ढे में ऑटो फस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.

ऑटो में सवार आधा दर्जन महिला और पुरुष श्रद्धालु ऑटो पलटने के कारण घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया.

0Shares

रिविलगंज के सफाई निरीक्षक हुए सेवानिवृत, अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

रिविलगंज: नगर पंचायत रिविलगंज के सफाई निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद राय गुरुवार के दिन सेवानिवृत हों गए. सेवानिवृत्त होने के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन ने उन्हें अंग वस्त्र देकर विदाई दी.

इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद मोहम्मद मिंटू, सैफ अली खान के साथ कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, रामायण प्रसाद यादव, मतिन्दर प्रसाद यादव, अमन कुमार श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, निरंजन कुमार, सुमन कुमार, राकेश रंजन, गोपाल कुमार, सुभाष चौधरी, रमेश मांझी, गिरधर राम, कुमारी मधु, प्रमिला कुमारी, संजय कुमार मांझी, बिजेश गुप्ता, बब्लू चौधरी आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के ईनई में अपराधियों ने दिनदहाड़े अपने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल अवस्था में घर वालों ने छपरा सदर अस्पताल लाया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. अपराधियों ने व्यक्ति को सीने में गोली मारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी पप्पू सिंह बताया गया है. पप्पू सिंह एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था.

इनई में 15 वर्ष पूर्व हुए तत्कालीन मुखिया नीरज सिंह की हत्या का वह नामजद अभियुक्त है. जिसको लेकर वह जेल में बंद था और एक महीने पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.

इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.   

0Shares