Chhapra: सारण जिला के दो क्वारेंटीन केन्द्रों में आवासित प्रवासियों से शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने उनका हाल-चाल जाना. साथ-साथ उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं के संबंध में फीड बैक लिया.

गड़खा के प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन केन्द्र मध्य विधालय चैनपुर भैंसवारा एवं रिविलगंज प्रखंड के राजकीय मघ्य विधालय सेमरिया पूर्वी में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने क्वारेंटीन केन्द्र पर रह रहे प्रवासियों से पूछा कि वे लोग कहाँ से आये हैं, वहाँ क्या करते थे. यहाँ आकर उन्हें कैसा लग रहा है.

वही मध्य विधालय चैनपुर भैंसमारा, गड़खा में रह रहे प्रवासी श्रमिक पिन्टू कुमार माँझी ने कहा कि वे 14 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से यहाँ आये हैं. स्टेशन पर स्क्रीनिंग हुयी, खाने का पैकेट और पानी बोतल दिया गया. निबंधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य विधालय चैनपुर, भैंसवारा लाया गया. उन्होंने बताया कि यहाँ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है. समय पर खाना, नाश्ता मिल रहा है. मेस कमिटी बनी हुयी है। हम लोगों के सुझाव पर साप्ताहिक मेन्यू चार्ट बना हुआ है. उसी के अनुसार खाना खिलाया जा रहा है.

पंजाब के पटियाला शहर से आये सोनू कुमार ने बताया कि वे वहाँ आइसक्रिम फैक्ट्री में कार्य करते थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थानीय स्तर पर हीं रोजगार की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है.

रिविलगंज के क्वारेंटीन केन्द्र के एक युवक ने बताया कि वह मुंबई में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करते थे, वहीं रेवाड़ी, हरियाणा से आयी एक महिला ने कहा कि अब हमलोग बाहर नही जाना चाहते है. यहाँ कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी है. इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता प्रकट की.

रिविलगंज केन्द्र पर अपर समाहर्त्ता डॉ गगन के द्वारा मुख्यमंत्री को वहाँ की व्यवस्था के बारे में बताया गया.

इसके पूर्व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि कैम्पों में रह रहे लोगों का स्किल मैपिंग कराया जा रहा है. जिनका खाता बिहार में नही है उनका खाता खुलवाया जा रहा है. अभी तक 4000 प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड बनवाया गया है. मध्य विधालय चैनपुर भैंसवारा केन्द्र की कुल क्षमता 110 है जिसमें अभी 102 लोग यहाँ आवासित है. यहाँ भी 70 लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया है. 43 लोगों का खाता भी खुलवाया गया है.

0Shares

Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के सलेमपुर ग्राम की कैंसर से पीड़ित महिला को रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज द्वारा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर तीन लाख रुपये इलाज हेतु मुहैया कराया गया. डॉ राहुल राज ने बताया कि उनके क्षेत्र की एक ऐसी महिला जो कैंसर से पीड़ित है, वह गरीबी रेखा के नीचे होने के कारण अपना उचित इलाज कराने में सक्षम नही है.

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में उन्हें महिला की इस भयंकर जानलेवा कैंसर बीमारी का जैसे ही पता चला, ठीक उसी दिन उस रोगी का ऑल इंडिया पास बनवाकर उसे जमशेदपुर से भेलोर, निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था करा कर तथा उचित देखभाल करते हुए सी0 एम0 सी0 अस्पताल में उत्तम इलाज के लिए भेजा गया.

इसके बाद पीड़िता की मेडिकल संबंधित सभी विवरण मंगाए तथा ऑपरेशन हेतु लागत खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त की. जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने शीघ्र मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से आर्थिक मदद हेतु सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से अपील की. जिसके बाद सांसद ने अपने अधीन सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वार्तालाप कर इस आर्थिक मदद हेतु अनुशंसा प्रदान की.

चिकित्सा सहायता हेतु इस तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद को प्राप्त कर पीड़िता के पति सुजीत शर्मा समेत सभी परिवार वालो के चेहरे पर काफी खुशी नज़र आयी. जिसके बाद परिवारजनों ने सहृदय डॉ0 राहुल राज का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया तथा कहा कि आपने आज फिर एक बार इस सेवाकार्य को पूर्ण कर यह सिद्ध कर दिया कि आपके जैसा हितकारी राजा इस क्षेत्र के लिए कोई हो ही नही सकता.

0Shares

Chhapra: सारण में रिविलगंज बाइपास के रूप में छपरा से मुहम्मदपुर तक एक महत्वपूर्ण सड़क के संरेखन की मंजूरी दी गई है. इस संदर्भ में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के मुख्य अभियंता सह क्षेत्रीय अधिकारी के कार्यालय से आरओ पटना के अधीक्षण अभियंता द्वारा विशेष सचिव, सड़क निर्माण विभाग, बिहार सरकार को पत्र जारी किया गया है. परिवहन मंत्रालय द्वारा शीघ्र राज्य सरकार से संरेखन के संदर्भ में जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर सार्वजनिक परामर्श लेने और उसके अनुमोदन के लिए मंत्रालय को अपनी सहमति देने का आग्रह किया है.

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि उन्होंने इसके संदर्भ प्रस्ताव केंद्रीय परिवहन मंत्रालय और बिहार सरकार को दिया था जिसके बाद इसके संरेखन में कुछ परिवर्तन हुआ. उन्होंने बताया कि लगभग 7 किलोमीटर लंबी यह सड़क अब अत्यंत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह तीन राष्ट्रीय उच्च पथों को आपस में जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19, 85 और 101 के बीच संरेखन से यह पथ इस क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जायेगा. पथ के निर्माण के बाद यह न केवल किसानों के लिए यातायात को सुगम बनाने के बल्कि इस बीच में पड़ने वाले कई उद्योग धंधों को भी फायदा मिलेगा और किसानों, व्यवसायियों को बेहतरीन बाजार उपलब्ध हो पायेगा.

बाईपास निर्माण के लिए सांसद तीन संरेखन का प्रस्ताव दिया गया था. जनहित में फायदेमंद इस तीसरे प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सांसद ने सभी प्रस्तावों पर दिशा समिति की बैठक में भी चर्चा किया था. सांसद रुडी ने बताया कि यह राष्ट्रीय उच्च पथ माझी पुल से होकर सीधा उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा साथ ही यह टेकनवास के पास छपरा बाईपास से भी जुडे़गा.

0Shares

Chhapra: पूरे देश में इस समय कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. सभी लोग इससे बचने का पूर्ण प्रयत्न कर रहे हैं. वही दूसरी ओर लोगो को इसके कारण लगे लॉक डाउन से अत्यधिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

इसके अतिरिक्त जो प्रवासी मजदूर और छात्र दूसरे प्रदेशों में फसे हुए हैं उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार की मदद से पूर्ण सुरक्षा के साथ घर पहुँचाने की व्यवस्था भी की जा रही है. इन सब के बावजूद हर जगह प्रशासन व्यवस्था की कड़ी नज़र है.

सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता डॉ0 राहुल राज एवं रिविलगंज प्रखंड सी ओ प्रदीप कुमार सिन्हा के द्वारा रिविलगंज में बने क्वारनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया.

प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज ने कहा कि रिविलगंज क्षेत्र में यह क्वारनटाइन सेंटर की व्यवस्था उन प्रवासी मजदूर, छात्रों के लिए की गई है, जिन्हें सरकार की मदद से अपने गाँव-घर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वापस आए मजदूरों एवं छात्रों को इसमें में ही रखा जाएगा.

यह सेंटर रिविलगंज के पूर्वी सेमरिया मध्य विद्यालय में बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान डॉ0 राहुल राज ने यहाँ की साफ-सफाई, सामाजिक दूरी तथा भोजन एवं रहने हेतु व्यवस्था का पूर्ण जायजा लिया तथा व्यवस्था को देखते हुए सी.ओ. को धन्यवाद कहा. डॉ0 राहुल राज ने कहा कि इस बीमारी को लेकर हम अपने सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों के संदर्भ में कोई खतरा मोल नही ले सकते.

सुरक्षा की दृष्टि से जो बन पड़ेगा हम करने को तैयार है. इसके लिए वे लगातार दिन-प्रतिदिन निगरानी बनाये हुए हैं तथा सैनिटाइज़िंग का काम भी निरंतर युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोड़ के पास पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के नयका बैजू टोला निवासी शिवा कुमार और अजीत कुमार उर्फ हीरो शामिल है. दोनों ही गिरफ्तार अपराधी डकैती एवं रंगदारी के मामलों में फरार चल रहे थे और पहले भी जेल जा चुके हैं.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर लूटा गया 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों ने सघन पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. दोनों ही गिरफ्तार अपराधी डकैती एवं रंगदारी के मामलों में फरार चल रहे थे और पहले भी जेल जा चुके हैं. 

गिरफ्तार शिवा कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूटी हुई दो मोबाइल, गांजा 10 किलो, एक बाइक बरामद की गई है. वही अजीत कुमार उर्फ हीरो के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है. शनिवार को सारण में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 के साथ कुल 3 हो चुकी है. जिसमे एक संक्रमित ठीक होकर अपने घर चला गया है. इस बार यह संख्या दूसरे दिन ही बढ़ गयी.

सारण में दूसरे संक्रमित मरीज की पुष्टि शुक्रवार की संध्या हुई. जो अमनौर के भगवतपुर का बताया जाता है. वही शनिवार की दोपहर में तीसरे मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जो रिविलगंज के इनई गांव की एक युवती बताई जाती है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: अमनौर के भागवतपुर गाँव के 3 किमी की परिधि को किया गया सील, संक्रमण मुक्त करने के निर्देश

इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में कोरोना से संक्रमित दूसरे मरीज की हुई पुष्टि, पहला मरीज हो चूका है स्वस्थ

जिला प्रशासन ने अमनौर के भगवतपुर गांव के सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही वहां आने जाने वालों पर पूरी पाबंदी है.

सारण में तीसरा मरीज मिलने के बाद जनता में आशंकित है. तरह तरह की चर्चा गर्म है.

विदित हो कि सारण जिले में शनिवार 25 अप्रैल तक 3 संक्रमित मरीजो की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है. जिसमे सबसे पहला मरीज इसुआपुर के चांदपुरा गांव का अब ठीक होकर घर जा चुका है.

0Shares

Chhapra: Lockdown में सड़क पर आमजनता की सुरक्षा के लिए तत्पर सारण पुलिस अब नदियों के रास्ते भी सुरक्षा में जुटी है.

बुधवार के सारण जिले के के रिविलगंज और मांझी में नदियों के रास्ते पेट्रोलिंग की गई. सारण पुलिस की रिविलगंज और मांझी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने नाव से नदियों पर गस्त की.

इस दौरान मुख्य रूप से प्रतिबंधित समानों की नदी के रास्ते आवाजाही करने वालों की खोजबीन की गई.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला में   पुलिस पर दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. वही दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रिवीलगंज के बैजुटोला में लॉक डाउन के दौरान अपराधियों के घूमने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इस दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को पुलिस ने रोका. इसके बाद उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आजाद नामक अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही.

उन्होंने बताया कि आजाद  डकैती के आधा दर्जन मामले में वांटेड है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.

एसपी ने बताया कि फरार हुए दूसरे अपराधी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra/Rivilganj: रिविलगंज थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं में आरोपित हैं और कुछ ही दिनों पूर्व से जमानत पर बाहर आये हैं. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

इस संबंध में रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदना मिडिल स्कूल के समीप से बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें बैजू टोला के विकास कुमार, कचनार के धीरज कुमार एवं नवादा के रंजन कुमार शामिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि विकास पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, वही धीरज कुमार उर्फ टमाटर पर सात मामले दर्ज हैं. साथ ही रंजन कुमार पर एक मामला दर्ज है. यह अपराधी कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये थे.

0Shares

Rivilganj: लॉक डाउन के दौरान रिविलगंज प्रखंड के सभी पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली द्वारा गरीबों के बीच राशन वितरण का भाजपा कार्यकर्त्ता नजर बनाये हुए है और हरसंभव मदद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: शुक्रवार को सुबह 9 बजे PM मोदी जारी करेंगे वीडियो सन्देश, Tweet कर दी जानकारी

भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी लॉक डाउन के दौरान बराबर संपर्क बनाए हुए है ताकि जनता को कोई कठिनाई ना हो. उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिदिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत के प्रयासों की जानकारी ले रहें है.

इसे भी पढ़ें: देश में Coronavirus से संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंची, अब तक 42 की हो चुकी है मौत, 24 घंटे में 437 मामले.

रिविलगंज के कई लोग बाहर फंसे है उनसे संपर्क बनाए हुए है एवं उस राज्य के सरकार से उनको कोई दिक्कत न हो पूरा पूरा ख्याल
रखा जा रहा है. सांसद कंट्रोल रूम एवं कार्यकर्ताओं इस विकट परिस्थिति में जनता की मदद कर रहा है.

0Shares

Rivilganj: Corona Virus को लेकर Lockdown जारी है. ऐसे में प्रतिदिन काम करके कमाकर खाने वालों पर आर्थिक संकट की मार पर रही है. जैसे जैसे दिन बीत रहा है उनके समक्ष खाने की सामग्री समाप्त हो रही है. लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए समर्थवान लोगों ने समाज के वैसे सभी लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है जिन्हें इस लॉक डाउन में भोजन राशन की कमी हो रही है.

रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल ने अपने निकट क्षेत्र वर्गों के सभी मजदूर एवं गरीब असहाय सहायता हेतु अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो असहाय हैं या वैसे मजदूर जो प्रतिदिन मेहनत करके मजदूरी प्राप्त कर किसी तरह अपना दैनिक जीवन गुजर करते थे, उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री वीडियो सन्देश करेंगे जारी, ट्वीट कर दी जानकारी

 

ऐसी स्थिति में डॉ राहुल राज द्वारा अपने निजी कोष से प्रतिदिन करीब 3 सौ पैकेट भोजन तैयार करवा कर गरीबों के बीच वितरित कराया जा रहा है. जिससे उन लोगों को राहत मिल रही है.

प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि जितना अधिक से अधिक हो सके घर में ही रहे. अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले. Lockdown के नियमों का पालन करें.

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज में बीते दिनों सरयू नदी में युवक के डूबने से हुई मौत के बाद गुरुवार को छपरा विधायक ने मृतक के परिवार को 4लाख रुपये का चेक सौंपा.बता दें कि रिविलगंज प्रखंड के गोदना मोड़ के अशर्फी साह के पुत्र विकास कुमार की मौत विगत दिनों सरयू नदी में डूबने से हो गई थी.

इसकी सूचना विधायक डॉ सी एन गुप्ता को मिलते ही अधिकारियो को आपदा कोष से अविलम्ब सहायता राशि मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था.  इसी क्रम में रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा अपनों को खोने का गम काफ़ी दुखदायी होता है. सरकार की इस योजना से परिवार के आश्रितों को काफ़ी सहारा मिलता है. मेरा प्रयास है की हर जरुरतमंदो को सहायता मिले. इस दौरान रिविलगंज बीडीओ लवली कुमारी, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, श्याम देव साह, विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी, धर्मेंद्र चौहान, नितेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares