गरीबों के बीच प्रमुख ने किया भोजन के पैकेट का वितरण

गरीबों के बीच प्रमुख ने किया भोजन के पैकेट का वितरण

Rivilganj: Corona Virus को लेकर Lockdown जारी है. ऐसे में प्रतिदिन काम करके कमाकर खाने वालों पर आर्थिक संकट की मार पर रही है. जैसे जैसे दिन बीत रहा है उनके समक्ष खाने की सामग्री समाप्त हो रही है. लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए समर्थवान लोगों ने समाज के वैसे सभी लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है जिन्हें इस लॉक डाउन में भोजन राशन की कमी हो रही है.

रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल ने अपने निकट क्षेत्र वर्गों के सभी मजदूर एवं गरीब असहाय सहायता हेतु अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो असहाय हैं या वैसे मजदूर जो प्रतिदिन मेहनत करके मजदूरी प्राप्त कर किसी तरह अपना दैनिक जीवन गुजर करते थे, उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री वीडियो सन्देश करेंगे जारी, ट्वीट कर दी जानकारी

 

ऐसी स्थिति में डॉ राहुल राज द्वारा अपने निजी कोष से प्रतिदिन करीब 3 सौ पैकेट भोजन तैयार करवा कर गरीबों के बीच वितरित कराया जा रहा है. जिससे उन लोगों को राहत मिल रही है.

प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि जितना अधिक से अधिक हो सके घर में ही रहे. अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले. Lockdown के नियमों का पालन करें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें