Chhapra: राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि भारत का मुसलमान नागरिकता संशोधन बिल एवं एन आर सी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के लिए कमर कस लिया है. देश भर में छोटे बड़े प्रतिरोध इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाला साल देशव्यापी आंदोलन का साल होगा. देशव्यापी यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा, हम अपने ही देश मे घुसपैठिया बनाये जाने वाले काले कानून को स्वीकार्य नही करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम अपने ही देश मे आने वाली नस्लों को गुलाम बनाया जाना पसंद नही करेंगे. हम अपने ही देश में अपनी नागरिकता को गंवाना पसन्द नही करेंगे. इसलिए हम ऐसे तमाम कानून का बहिष्कार करेंगे. अब लङाई सङको पर उतरने की जरूरत है.

वही जिलानी मोबीन ने नीतीश कुमार आड़े हाथों लिया और कहा कि नीतीश कुमार सेकुलरिज्म के नाम पर एक धब्बा है, हर वक्त पहले कहते हैं मैं विरोध करूंगा और बाद में इसका समर्थन करते हैं. उन्हें ने साबित कर दिया उनके पेट में दांत है. लालू प्रसाद यादव ने सही कहा था नीतीश कुमार पलटू राम है.

0Shares

Chhapra: फेम इंडिया-एशिया पोस्‍ट सर्वे ने संयुक्‍त रुप से एक सर्वे कर 17वीं लोकसभा के 25 श्रेष्‍ठ सांसदों का चयन किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जिम्मेदार सांसद की श्रेणी में पहला स्थान दिया है. श्रेष्‍ठ सांसदों के चयन के सर्वे में कई पारामीटर थे. फेम इंडिया के यू एस सांथालिया बताते हैं कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 केटेगरी बनाई थी, जिससे पता चल सके कि उनमें जनता के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है. इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया, जिनमें लोकप्रियता, जनता से जुड़ाव, छवि, कार्यशैली सहित सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया.

प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में टॉप पर गुजरात के सांसद डॉ किरिट भाई सोलंकी हैं, वहीं अनुभवी सांसद की केटेगरी में मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद राकेश सिंह रहे. उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज के सुरेश है तो बेजोड़ कैटगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर राव रहे. वहीं गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर हैं. शिवहर बिहार से चार बार की सांसद रमा देवी लोकप्रिय तो चर्चित कैटगरी में ओडिशा से सांसद डॉ अच्युत सामंत प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे. कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान से सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटगरी में हरियाणा से रमेश चंद्र कौशिक, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया.

सक्रिय केटेगरी की बात करें तो पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पहला स्थान पाया. कर्मठ सांसदों की केटेगरी में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पहले स्थान पर रहे. आदर्श केटेगरी में कर्नाटक से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी ने टॉप किया. जिम्मेदार सांसद की केटेगरी में बिहार के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पहला स्थान मिला. शक्ति केटेगरी में मीनाक्षी लेखी सबसे आगे रहीं, कामयाब केटेगरी में मध्यप्रदेश की सांसद रीति पाठक ने सबसे अधिक नंबर हासिल. जागरूक केटेगरी में गुजरात की सांसद पुनमबेन माडम पहले पायदान पर पहुंचीं.

दक्ष केटेगरी में मेघालय की सांसद अगाथ सांगमा ने टॉप किया. शानदार केटेगरी में झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह को सबसे अधिक अंक मिले. युवा सांसदों की केटेगरी में टॉप पर महाराष्ट्र की सांसद डॉ प्रीतम मुंडे हैं. कर्त्तव्यनिष्ठ केटेगरी में बिहार के अजय निषाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अनुभवी केटेगरी में हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा टॉप पर रहे. शख्सियत केटेगरी में बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से योग्य सांसद की केटेगरी में उत्तर प्रदेश के विनोद सोनकर ने टॉप किया.

0Shares

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. पार्टी ने ट्वीट कर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. एक के बाद एक दो ट्वीट कर बिल पर आपत्ति जताई है और नागरिकता संशोधन बिल की तुलना नोटबंदी से की है.

RJD ने लिखा है “जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी के रास्ते तथाकथित कालेधन से निबटने की सारी जिम्मेदारी, तकलीफ़ नागरिकों के सर डाल दिया, उसी तरह NRC में नागरिकों पर ही जिम्मेदारी और दबाव डाल दिया गया है कि वो सिद्ध करें कि कौन नागरिक है कौन नहीं, तो नीम हकीम सरकार का काम सिर्फ प्रताड़ित करना है?”

 

rjd-against-citizenship-amendment-bill

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिले की कमान एक बार फिर जिलानी मोबिन के हाथों में सौंपी गई है. जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन दोबारा चुन लिए गए. गुरुवार को इसकी घोषणा संगठन के चुनाव प्रभारी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की.

पांच सदस्यों ने दाखिल किया था पर्चा

श्रीनंदन पथ स्थित जिला कार्यालय में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें अब्दुल कयूम अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हरेलाल यादव, बबन जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष जिलानी मोबिन शामिल थे. नामांकन के उपरांत पार्टी के नेताओं ने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन को पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति कायम की.

इस मौके पर विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू यादव, भूपेंद्र चौधरी, दलन प्रसाद यादव, भोला राय, मुखिया मिथिलेश राय, डॉ चंद्रावती देवी, उर्मिला यादव आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन राधे कृष्ण प्रसाद ने किया. वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

0Shares

Chhapra: वर्तमान भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सारण जिला कांग्रेस कमिटी के ने आज शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया. कांग्रेस नेता नदीम अहमद अंसारी ने बताया कि गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, कृषि संकट, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, लचर उद्योग व्यवस्था, छात्रों पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केन्द्र की नीतियों के खिलाफ धरना दिया गया.

वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. धरना की अध्यक्षता व संचालन कामेशवर सिंह ने किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि आज केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये से आम जनता त्रस्त है. ये सरकार केवल चंद पूंजीपतियों हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है. एक जमाना था के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था पर इतना था कि वह अपनी मेहनत की कमाई को वहां रख अपने आप को सुरक्षित समझते थे आज उनका विश्वास टुट गया है.

सभा को संबोधित करने वालों में जिला पर्वेक्षक घंसयाम उपाध्याय, मांझी विधायक विजय संकर दुबे, पुर्व विधायक रघुनन्दन माझी, शंकर चौधरी, हरेस यादव, जितेंद्र कुमार सिंह चंदेल, केदारनाथ सिंह, रामपरिछन शर्मा, मेंहदी हसन, राम स्वरूप राय इत्यादि प्रमुख हैं. धरना-प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक 7 सूत्रीय स्मार पत्र जिला अधिकारी सारण को दिया गया.

 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज सदर मंडल संगठन पर्व मंडल चुनाव के आवेदन के लिए कचनार पंचायत के नवादा में बैठक मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा के अध्यक्षता में हुआ. जिसमे मंडल चुनाव अधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह एवं मंडल सह चुनाव अधिकारी गामा सिंह के देख रेख़ में आवेदन लिया गया.

मंडल चुनाव प्रभारी ने सबसे पहले मंडल चुनाव के मतदाता सूची को दीवाल पर चिपकवाय फिर उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता मंडल चुनाव के लिए आवेदन दे सकते है. फिर आवेदन देने का समय तय किए फिर तय समय सीमा के अंदर मंडल अध्यक्ष के लिए 4 आवेदन चुनाव अधिकारी राकेश कु सिंह एवं सह चुनाव अधिकारी को दिया गया.

बैठक में जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पुर्व मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, नागेन्द्र राम, ददन सिंह, अखिलेश सिंह, भाजपा के जिला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक रमेश सिंह, जयनंदन पंडित, प्रभात मिश्रा, अशोक सिंह अरुण सिंह, अखिलेश ठाकुर के साथ बूथ अध्यक्ष सामिल हुए. जिन 4 कार्यकर्ता ने मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन मंडल अध्यक्ष रबिभूसन्न मिश्रा, सुशांत कु सिंह, बिनोद कु सिंह, अखिलेश कु ने चुनाव अधिकारी राकेश सिंह को दिया गया.

0Shares

Chhapra: जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देशानुसार जिला के सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव नियुक्त करना है. उक्त बाते छपरा विधानसभा के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने कही.

श्री सिंह ने कहा कि विशेष अभियान के तहत पहले दिन रिवीलगंज प्रखंड के दछीनवारी पंचायत के सभी 2 बूथ, सदर प्रखण्ड के फकुली पंचायत के सभी 6 बूथ छपरा नगर निगम के वार्ड 8 के सभी 2 बूथ, रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड 18 के 2 बूथों पर अध्यक्ष एवं सचिव नियुक कर दिया गया है.

बैठक जदयू कार्यालय साधनापुरी छपरा मे हुई. बैठक का अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह एवं संचालन पवन सिंह ने की बैठक मे बाल्मीकि पाठक, जहाँगिर आलम मुन्ना, सुरेश सिंह, कुसुम रानी, मनोज पटेल, ओमनाथ भारती, शम्भू मांझी, ईस्वर राम, डाo सविता सिंह उपस्थित थे.

जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि 19/11/2019 को छपरा के सर्किट हाउस मे 11 बजे दिन मे जिला के सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवम विधानपरिषद वरीय नेता, राज्य परिषद सदस्य, सभी विधानसभा प्रभारी,सभी प्रखण्ड अध्यक्ष की संयुक्त बैठक जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता मे एवं सारण जिला के जदयू संगठन प्रभारी मनजीत सिंह, प्रदेश सचिव अरविन्द कुमार राय के उपस्थति मे होगी.

0Shares

Chhapra: अगर आप छपरा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जाते हो और कभी कभी जाम से विंलब हो जाता हो तो अब इस समस्या से शहरवाशियो को निजात मिलने वाला है. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के विगत कई दिनों का प्रयास सफल हुआ. इसी क्रम में आज कार्यकारी एजेंसी बुडको ने शहर के बस स्टैंड के समीप कोनिया माई के मंदिर से अम्बेडकर छात्रावास होते हुए छपरा जंक्शन तक की नवनिर्मित पीसीसी सड़क निर्माण का कार्यारंभ विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया.


इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा जंक्शन जाने वाली ये सड़क, तेलपा टेक्सी स्टैंड की सड़क और माशुमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क का निर्माण मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसमे से आज एक पूरा लगभग हो चुका है. विधायक ने बताया कि बाकी के दो सड़कों का कार्यारम्भ शीघ्र ही शुरू होगा.

विधायक ने बताया की शहर वाशियों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग काफी कारगर होगा. ज्ञात हो की इस सड़क का निर्माण 36 लाख की लागत से के भी एस कंस्ट्रक्शन द्वारा 2 महीने मे पूरा होने वाला है. जिससे जंक्शन और गुदरी इत्यादि जगहों पर जाने में काफी सहूलियत होंगी.
इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार उपाध्याय, बीजेपी नेता राजेश फैशन, नगर महामंत्री जीतू सिंह, अमरेंद्र कुमार, मोहन सिंह, मणि सिंह, मलय सिंह, कुणाल, प्रेम समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.

पहले फेज के लिए 30 नवम्बर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के 7 दिसम्बर, तीसरा फेज के लिए 12 दिसम्बर, चौथे फेज के लिए 16 दिसम्बर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसम्बर को मतगणना होगी.

चुनाव के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. झारखंड में भाजपा सत्ता में है.

0Shares

Chhapra: AAP के सारण जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि के नेतृत्व मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती समरसता दिवस के रुप मनाई गई.

जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुये कहा कि अगर आपलोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं तो हमारे सवालों का जवाब दे. क्या कारण है सरकारें ईमानदार हैं फिर भी सरकारी दफ्तरों में घुसखोरी, हत्या, लुट पर सिकंजा नहीं है. उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत व्यवस्था परिवर्तन के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे.
चाहे कोई भी कुर्बान क्यों ना देना पड़े.

मंच संचालन राजवंसी सिंह ने किया. जयंती मे मुख्य रूप से अमीत, रजनीश यादव, भोला सिंह, भुनेश्वर लाला, गौतम मिश्रा, अनय गोपाल, केदारनाथ सिंह, राजीव सिंह एवं अन्य दर्जनों क्रांतिकारी सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएॅ एवं बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करते हैं. मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थ ना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें.

0Shares