जदयू जिलाध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों को वितरित की राहत सामग्री
Chhapra: सारण जनता दल यूनाइटेड की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की.
उन्होंने जरूरतमंद लोगों में 10 किलो चावल, 5 किलो आँटा, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू और 1 लीटर सरसों तेल का वितरण किया गया. ताकि लॉक डाउन के समय उन्हें भोजन मिल सके.
प्रतिदिन दर्जनो जरूरतमंद परिवार के बीच राहत सामाग्री वितरित कर रही हूँ, आगे भी लगातार सेवा कार्य करती रहूँगी @NitishKumar@RCP_Singh @Jduonline pic.twitter.com/7GyIuwbdYL
— MADHAVI SINGH JDU. (@Madhavisinghjdu) March 31, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले भी जदयू जिलाध्यक्ष लोगों की सहायता के लिए सामान का वितरण किया गया था. वही उनके द्वारा हेल्पलाइन की शुरुआत भी की गयी है ताकि लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.
इसे भी पढ़ें: सारण में जदयू नेत्री ने की पहल, मदद के लिए बढाया हाथ


 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        






 
                         
                        















