मढ़ौरा विधायक ने जनता से की अपील, कहा-घरों में रहें, स्वस्थ्य रहें, अफ़वाहों से बचें

मढ़ौरा विधायक ने जनता से की अपील, कहा-घरों में रहें, स्वस्थ्य रहें, अफ़वाहों से बचें

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए अफवाहों से बचें और घर पर ही रहें. बाहर निकलने से बचें उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने सोमवार को पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन करें और कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम को सफल बनाने में अपना योगदान करें.

उन्होंने कहा कि सरकार दो दिनों पहले तक राज्य में एक भी मरीज के नहीं होने का दावा कर रही थी, लेकिन रविवार को हुई मौत के बाद जो कदम उठाया गया है, यह पहले ही उठाए जाने की जरूरत थी.

उन्होंने कहा कि राज्य के बहुसंख्यक बेरोजगार युवक रोजी रोटी की तलाश में राज्य से बाहर व देश से बाहर रहते थे. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण काफी तेजी के साथ उनकी वापस हुई है, जिससे इसका संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. इस परिस्थिति में सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी तरह के चिकित्सा सेवा तथा सलाह के लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबर 104 कॉल कर प्राप्त करना चाहिये.

उन्होंने आम जनों से अपील किया कि ना तो, किसी तरह का अफवाह फैलाएं और ना ही भ्रम में रहें, जिन बातों की जानकारी नहीं है. उसकी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर कार्यरत है.

उन्होंने राज्य व देश के बाहर से आने वाले नागरिकों से आग्रह किया कि जनहित में वह अपनी जांच कराएं तथा होम आइसोलेशन में रहने कि अगर चिकित्सक सलाह देते हैं तो, उसका पालन करें.

विधायक ने कहा कि राज्य की चिकित्सा सेवा की स्थिति पहले से ही लचर बनी हुई है. जनता अगर लापरवाही बरतेगी तो, इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला व राज्य के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का घोर अभाव है. ऐसी स्थिति में जनता को सूझबूझ से काम लेने की जरूरत है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें