जनता कर्फ्यू में जनभागीदारी को लेकर सांसद ने की अपील

जनता कर्फ्यू में जनभागीदारी को लेकर सांसद ने की अपील

Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सारण जिले के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों का अनुपालन करते हुए 22 मार्च को निर्धारित समयावधि में अपने घरों में रहने का आह्वान किया है.

प्रधानमंत्री की अपील को लेकर सारण में अनुपालन करवाने के लिए स्थानीय सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने विशेष प्रयास दिखाया है.

उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री के संदेश का अनुपालन करते हुए जनता कर्फ्यू में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है. साथ ही भाजपा के सारण जिला इकाई के पदाधिकारियों, नवगठित मोर्चा के पदाधिकारियों समेत स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नागरिको को जागरूक करने के लिए कहा.

श्री रुडी द्वारा जनहित के कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए संचालित सांसद कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सारण की जनता को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही कल जनता कर्फ्यू का आह्वान किया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें