Chhapra: सारण की राजनीति में दिग्गज नेताओं में शुमार मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक जितेंद कुमार राय आज अपना जन्मदिवस मना रहे है. उनके जन्मदिवस पर नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

उन्हें बधाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. ट्वीट मविन उन्होंने लिखा, “मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के माननीय विधायक श्री @JitendraRaiMLA जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ, सफल, सुखी और चिरायु जीवन की कामना करता हूँ।”

इसके साथ ही विधायक प्रह्लाद यादव, झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, रवि सिंह समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

जितेंद कुमार राय का अबतक का राजनीतिक सफर

जितेंद कुमार राय 2001 मे राजनीति में आये. 2001 में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चुने गए. इनके बाद 2002 में वार्ड 26 से वार्ड पार्षद चुने गए और तत्कालीन छपरा नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने.

2007 में युवा राजद के जिलाध्यक्ष बने. इसके बाद 2010 में राजद के टिकट पर मढ़ौरा विधानसभा से विधायक चुने गए.

श्री राय 2010, 2015 और 2020 में लगातार तीसरे बार मढ़ौरा से विधायक चुने गए है

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को जदयू द्वारा विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 1 मार्च को मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के दिन जदयू पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर जाकर आम लोगों को नीतीश सरकार द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों के बारे में जानकारी देंगे. उक्त बातें जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार महतो ने छपरा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही.

 

प्रेस वार्ता के दौरान श्री महतो ने कहा कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है और पार्टी की ओर से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने के लिए निर्देशित किया गया है. हम सभी अपने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उत्सव को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं.

हर एक बूथ पर होगा कार्यक्रम

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता के साथ जदयू के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर समेत जदयू के अन्य नेता भी मौजूद थे. श्री महतो ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो 15 सालों में बदलाव किए हैं. उन बदलावों की जानकारी जन-जन को दी जानी चाहिए. कैसे 15 साल पहले बिहार में जंगलराज था और आज हम  विकसित बिहार की ओर चल पड़े है.

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/726629371350640/

संतोष महतो ने कहा कि सोमवार को 1 मार्च के दिन सुबह 11:30 बजे सभी नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग बूथ पर जाकर जनता के बीच सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश सिंह प्रदेश सचिव, अधिवक्ता चंद्र भूषण पंडित सह प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ ईश्वर राम, बूथ अध्यक्ष गुड्डू शर्मा, मुन्ना कुमार बैठा, उमाशंकर चौधरी, पिंटू महतो शनि देव महतो आदि जदयू के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.

सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभी कांग्रेस जन माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि संत रविदास अमीर और गरीब की खाईं को भरकर समतामुलक समाज बनाना चाहते थे. उन्होंने ईश्वर को सर्व शक्तिमान बताया और प्रेम भाईचारे के सर्वोच्च स्थान दिया. आज ऐसे संत की बातों को भुलाया जा रहा है. गरीबों को और गरीब तथा अमीरो को और अमीर बनाने की साजिश की जा रही है. हम कांग्रेस पार्टी के लोग यह नहीं होने देंगे.

इस अवसर पर जयंती समारोह को संबोधित करने वाले नेताओ में विजय कुमार मिश्र, एआईपीसी के अध्यक्ष राज सिन्हा, डा शंकर चौधरी, डा जयराम सिंह, शिव बालक सिंह, राम स्वरूप राय, अनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, केदारनाथ सिंह, रबिन्द्र माझी, मीना सिंह, कादिर खान, राजसिन्हा अधिवक्ता, फजलुरहमान, तरूण कुमार तिवारी, अरूण कुमार सिंह, किशुन सिंह, वृजानन्द पाठक, राज चंदन, अरूण चौबे, कामाख्या नारायण सिंह, प्रशांत तिवारी, अमर कुमार, दीपक कुमार, पप्पू कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Patna: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है. ऐसे में विपक्ष लगातार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है.

इसी क्रम में शुक्रवार को बजट सत्र के छठे दिन बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में आज साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचा.

निर्धनों को चूसने वाली धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है.

ड़बल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूँजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण की ओर से बुधवार के दिन गाजे बाजे के साथ श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में घूम कर निधि संग्रह किया गया.

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि श्री राम लला का मंदिर शीघ्र तैयार हो इसको लेकर निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है. चंदा देने वाले सभी राम भक्त निधि में सहयोग देकर खुशी महसूस कर रहे हैं. सभी इच्छा अनुसार सहयोग राशि दे रहे हैं. लगभग 1 दिन में एक लाख से अधिक का निधि संग्रह किया गया.

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि राम हमारी आस्था और श्रद्धा है, इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए महाअभियान की शुरुआत की गई है. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने का कार्य शुरू किया गया. व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यालय से अभियान शुरू हुआ. व्यापारियों के बीच जाकर निधि संग्रह किया गया. शहर के शिव महल और मौना चौक इलाके में व्यापारियों के बीच जाकर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि संग्रह किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह, जिला सचिव पुरुषोत्तम मिश्र, विभाग कोषाध्यक्ष ओम, विधि मंडल के संयोजक मनोज सिंह, प्रकाश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार, निशांत कुमार, सुपन राय, सुशील सिंह, विकास बाबा, बिट्टू कुमार, राजीव कुमार, ज्योति जयसवाल, गोल्डी गुप्ता, अंजली सिंह, अमृतेश कुमार, रिशव सिंह, ध्रुव दास, सीत कुमार, जयराम, निकिता, शिमला, राजकिशोर यादव आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारत सरकार के आम बजट पर प्रेस वार्ता की. प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री को बधाई देते हुये कहा कि गांव, गरीब, किसान, बेरोजगार युवा एवं महिलाओं के हित में बजट है.

आम बजट में प्रमुख विषय को बिंदुवार बताया जो निम्नानुसार है

(1) उज्वला योजना के तहत देश में परिवारों को लाभ देते हूए हुए एक करोड और लाभार्थियों को शामिल किया जायेगा.
(2) देश के अन्नदाता देवता किसानों की आमदनी को दोगना करने के प्रतिबंध है तथा पूर्ण हीत की रक्षा के लिए बजट में की गई है. जैसे गेहूं सहित सभी फसलों पर पहले ने ढेड गुणा ज्यादा एम.एम, पी दिया जाता है. पशुपालन डेयरी को बढ़ावा देने लिए अधिनः धन की व्यवस्था किया जाना.

3) बजट में देश के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना छ वर्ष के लिए बनाई गई है.

(4) देश के सडक और राजमार्ग मजबूती प्रदान करने के लिए भारत परियोजना के तहत 33 लाख करोड़ रूपये की लागत में 13 हजार किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सडको का निर्माण करने के लिए 5.35 करोड रूपये का ठेका पहले ही दे दिया गया है जिमसे 3 हजार सौ किलोमीटर का निर्माणको गया है. मार्च 2022 तक दुगने 8 हजार 5 सौ किलोमीटर का ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के 11 हजार किलोमीटर लम्बाई की सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किया जायेगा.
(5) इस बजट की सबसे बड़ी विशेषता विजली के उपभोगताओं के लिए यह कि जैसे मोबाईल उपयोग करने वाले उपभोगता अपने मोबाईल कम्पनी बदल सकते है बिजली प्राप्त करने वाले उपभोगता अपनी

सुविधानुसार बिजली वितरण कम्पनी बदल सकते हैं. इससे बिजली वितरण कम्पनियों की मनमानियों बंद होगी. विजली उपभोगता बिजली वितरण कंपनी चुनने के लिए स्वतन्त्र होंगे जो बिजली वितरणा कम्पनी उपभोगताओं को अधिक से अधिक सुविधा देगी

(6) टेक्सटाइल सेक्टर में 7400 परियोजनाओं की शुरूआत होगी जिसमें नौकरी के अवसर मिलेगे. सरकारी विभागों द्वारा मार्च-2019 में मार्च 2021 के दौरान करीब 1.4 लाख नौकरियां जोडने का अनुमान बजट में बताया गया है.

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री सुपन राय, युवा भाजपा नेता अमरजीत कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बलवंत सिंह, चरणदास, फणीन्द्र सिंह मुखिया, अप्पू सिंह आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व सूबे के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. तार किशोर प्रसाद ने पहली बार बजट पेश किया गया. बजट का एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष समर्थन कर रहा है और सराह रहा है वही दूसरी ओर विपक्ष इसपर सवाल खड़े कर रहा है.

मढ़ौरा से राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट एक खोखला बजट है. जिसमें युवा और शिक्षकों ने काफी उम्मीद लगा कर रखी थी. उन सभी को यह सरकार ने धोखा देने का काम किया. पूरा बजट झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई का कहीं जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा की बजट में सात निश्चय पार्ट 2 की बात की गई है. लेकिन एक इंडस्ट्री कारखाने की बात नहीं की गई. जूट मिल, चीनी मिल किसी का भी जिक्र नहीं हुआ. फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मकई और मखाना इन सब चीजों का कहीं चर्चा नहीं किया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद में बजट पेश किया. बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष घर से विधानसभा ट्रैक्टर से पहुंचे.

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सारण के प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से बिहार के बेरोजगारों, किसानों, छात्र नवजवानों को घोर निराशा हुई है. विगत विधानसभा चुनाव में 19 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का वायदा भाजपा और जद (यू ) के नेताओं ने बिहार की जनता से की थी, जिसका इस बजट में कोई जिक्र नहीं है. ये बजट जनता को गुमराह करने वाला है. इस बजट में जुमलेबाजी आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं है.

0Shares

Chhapra: जिला पंचायत निकाय चुनाव 2021 के सफल संचालन एवं ससमय कार्यो को सम्पादित कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा इसके लिए प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचायत निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईभीएम कोषांग, आचार संहिता सह लोक षिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग बनाये गये है.

निर्वाचन कोषांग जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत रहेगा. इस कोषांग के प्रभार में जिला पंचायतराज पदाधिकारी रहेंगें. कार्मिक कोषांग स्थापना शाखा में कार्यरत रहेगा इसके प्रभार में प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहत्र्ता, सारण रहेंगें. प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. वाहन कोषांग विष्वविधालय परीसर में कार्यरत रहेगा इसके प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी रहेंगे. सामग्री कोषांग नगर निगम छपरा के नवनिर्मित भवन में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रुप में अपर अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेेंगे.

मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में कार्यरत होगा और इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. ईभीएम कोषांग ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेंगे. आचार संहिता सह लोक शिकायत कोषांग जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा तथा इसके वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, छपरा रहेंगे. प्रेक्षक कोषांग जिला आपूर्ति शाखा में कार्यरत रहेगा एवं इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे.

मीडिया कोषांग जिला जन-सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके प्रभार में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेेंगे, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग जिला वाणिज्य कार्यालय सारण छपरा में कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में जिला प्रभारी पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल रहेंगें. अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग जिला जन शिकायत कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच इसके प्रभारी पदाधिकारी होंगे. विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत रहेगा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी इसके प्रभार मे होंगे.

0Shares

Chhapra: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है. गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर एक तरफ जहां भावी प्रत्याशियों के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर आमजनता को शुभकामना देते हुए दिख रहे हैं, वही वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने कार्यों की बदौलत जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा मई में चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. चुनाव की तैयारियों को देखते हुए भावी प्रत्याशी भी अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगे हैं. लगातार आम जनता के बीच जनसंपर्क अभियान सहित अन्य आयोजनों के तहत वह जनता से सीधे तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों भरपूर विकास की बयार बह रही है. विगत 4 वर्षों से शिथिल पड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में अचानक से तेजी आई है. पंचायतों में बन रहे पंचायत सरकार भवन, सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए वर्तमान जनप्रतिनिधि जोर शोर से लगे हैं. वर्षों से ध्वस्त हो चुकी सड़कों, नालियों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिससे कि अपने गांव, टोले, मोहल्ले में विकास की बयार देखकर एक बार फिर जनता अपने जनप्रतिनिधि को मौका दे सकें.

वही भावी प्रत्याशी भी मौका देख कर गांव में योजनाओं के लाभ दिलवाने में भ्रष्टाचार, अधूरे निर्माण कार्य में विभिन्न खामियों को उजागर कर जनता को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटे हैं. कुल मिलाकर पंचायत चुनाव की सरगर्मी ने कई सड़कों पर विकास रूपी मलहम लगाकर उसे फिर से जीवित कर दिया है.

0Shares

Chhapra: दहियावां स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर में जनता दल यूनाइटेड, सारण के सलाहकार समिति की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ काम करने के साथ आगे की रणनीति पर कैसे काम करें. महत्वपूर्ण सुझाव दीया साथ ही जिला मे संगठन कैसे मजबूत हो इस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया है.

इस बैठक का संचालन मनोज सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल रहीम राइन ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से ललन देव तिवारी महेश सिंह, मनोज मिश्रा, भोला सिंह, मन्नु गिरी, धर्मेंद्र सिंह उर्फ डब्लू काका, बृजेश सिंह, गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह, पवन सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता अंबे शर्मा शंकर चौधरी, वीरेंद्र मांझी, दीपक कुमार सिंह, पवन वर्मा, प्रभाष शंकर, ओमनाथ भारती, दीपक हुड्डा, विनोद सिंह, कन्हैया मिश्रा, विनोद पटेल, विवेक राठौड़, पंकज तिवारी, सुपन राम, सिकंदर गिरी इत्यादि थे.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा क्षेत्र के छपरा सदर पश्चिमी प्रखंड के करिंगा हीरा सेवा सदन में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक डॉ सी एन गुप्ता, भाजपा महामंत्री शान्तनु कुमार, छपरा सदर पश्चिमी मंडल के प्रभारी सह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

उद्धघाटन सत्र की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम ने किया. पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथी समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई. पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पार्टी की कार्यपद्धती एवं सिद्धांतों के विषय में सत्रवार जानकारी दी गई.

इसके लिए शिविर के पहले दिन कुल 4 सत्र में प्रशिक्षण चला, जबकि 3 सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दिन के लिए प्रस्तावित हैं. वृहस्पतिवार को शुभारंभ हुए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन होने के पश्चात पार्टी के साढ़ा शक्तिकेन्द्र के प्रमुख तेज नारायण सिंह की अध्यक्षता में चले पहले सत्र में उमेश तिवारी ने पार्टी के इतिहास विकास के विषय में चर्चा की एवं दूसरे सत्र में विनय शर्मा की अध्यक्षता में ही पार्टी के महामंत्री शान्तनु कुमार द्वारा पार्टी की कार्यपद्धती एवं संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं की भूमिका के विषय में चर्चा की.

वहीं दोपहर भोजन के बाद पार्टी के साढ़ा शक्तिकेन्द्र के सह प्रमुख राजु सिंह के अध्यक्षता में चले तीसरे सत्र में पार्टी के सैद्धांतिक अधिष्ठान के विषय में जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने चर्चा की. नैनी शक्तिकेन्द्र प्रमुख बच्चा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए चौथे सत्र में विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा समान विचार-परिवार वाले संगठनों के विषय में चर्चा की गई.

कार्यक्रम के विषय में स्थानीय विधायक ने बताया कि पूरे बिहार प्रदेश में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. जिसके तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी के अंतर्गत आज करिंगा में छपरा सदर पश्चिमी मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

0Shares