बनियापुर: महागठबंधन के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन विधायक केदारनाथ सिंह, डॉ. बीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर निवर्तमनान विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर वर्ग का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. मित्रो की इस सहयोग का मैं जीवनभर आभारी रहूंगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से युवा वर्ग कुंठित हुआ है. युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. एक ही काम करने वाले शिक्षको को दो भागों में बांट कर उनकी शोषण किया जा रहा है. हर तबके के लोग वर्तमान सरकार से ऊबन महसूस कर रही है. इस बार आपकी प्रेम व सहयोग से यदि राजद बहुमत में आएगी तो इन तमाम समस्याओं का निबटारा किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 5 जिलों को मिलाकर बना है. जिस कारण प्रत्याशियों को पांचों जिलों के मतदाताओं के समक्ष पहुंच प्रचार की चुनौती  थी. प्रत्याशियों के द्वारा तो चुनाव के घोषणा के पहले ही काफी जनसंपर्क किया जा चुका था.कोविड के मद्देनजर इस चुनाव में प्रचार के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई थी. प्रत्याशी डिजिटल माध्यमों से भी प्रचार कर रहें थे.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में, ये है प्रत्याशी
1. केदार नाथ पाण्डे — CPI
2. चन्द्रमा सिंह  — BJP
3. रणजीत कुमार
4. अशोक कुमार
5. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार –जनता दल राष्ट्रवादी 
11. लालू प्रसाद यादव
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

इस सीट पर कुल 10371 मतदाता है
जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
मतदान की तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित है. जिस दिन मतदान सुबह के आठ बजे से संध्या पाँच बजे तक कराया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ लाल बाबू बाबू यादव ने सभी पांचों जिलों के लगभग 300 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों के मैराथन भ्रमण के बाद यह कहा है कि इस बार के चुनाव में परिवर्तन हो करके रहेगा. जिन लोगों ने पिछले 70 दिनों के हड़ताल के दौरान अपमानजनक समझौता कर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया है. उन्हें इस बार शिक्षक चुनावी शिकस्त देकर अपने अपमान का बदला चुका लेंगे.

उन्होंने कहा कि सभी 5 जिलों में उनके चुनाव कार्यालय कार्य कर रहे हैं तथा वहां पर शिक्षक मतदाताओं की भारी जमघट हो रही है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक परिवर्तन के मूड में है इसका परिणाम आगामी 12 नवंबर को मतगणना के बाद देखने को मिलेगा. उन्होंने शिक्षक मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे भयमुक्त वातावरण में बदलाव के लिए 22 अक्टूबर को उनके लिए बैलेट पेपर के क्रम संख्या 11 पर उनके नाम के सामने अंग्रेजी का 1 लिखकर परिवर्तन की इस संघर्ष में उनका साथ दें डॉ यादव कटहरी बाग स्थित अपने प्रधान मुख्य चुनाव कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे. इस अवसर पर प्राचार्य मधेश्वर राय, प्राचार्य अंसारी जी, शिक्षक नेता नागेंद्र राय, मानवेन्द्र सुमन,राजेश यादव, ब्रजकिशोर सिंह, गोपाल प्रसाद ,संतोष राम,सफदर अली,राकेश कुमार, डॉ. दिनेश पाल,अभिषेक ठाकुर,सुदर्शन यादव, राजेन्द्र राय, संतोष कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

परसा: आगामी 3 नवम्बर को विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परसा विधानसभा क्षेत्र के डेरनी स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय सुतिहार के प्रांगण में पहुचेंगे. इसकी जानकारी परसा के जदयू प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने देते हुए कहा कि आगामी 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 बजे दिन में निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत सभा संबोधन करेंगे. 21 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री मढौरा मे भी जन सभा को संबोधित करेंगे. मढौरा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू के लिए सभा को करेंगे संबोधित.

इस कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय के प्रति अपनी एकजुटता को लेकर घटक दल में शामिल राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई माले की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी

इस दौरान संयुक्त बयान जारी कर केदारनाथ पांडे की जीत का दावा किया गया. बयान में कहा गया है कि केदारनाथ पांडे योग्य कर्मठ कुशल और शिक्षाविद प्रत्याशी हैं. जिनका जीवन शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए ही समर्पित रहा है. श्री पांडे शैक्षिक समस्याओं के निदान के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया है और शिक्षकों के वेतनमान ढांचे के निर्माण तथा सेवा शर्त नियमावली के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वाह किया है. अब महागठबंधन के संकल्प पत्र में यह ऐलान कर दिया है कि समान काम समान वेतन के तहत पूर्ण वेतनमान तथा अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

नेतोँ ने कहा कि जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने मन बना लिया है कि केदारनाथ पांडे को प्रथम वरीयता का मत प्रदान कर उन्हें विजयी बनाएंगे. महागठबंधन के नेताओं के विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन एकजुट है और सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशी हैं और विजयी होंगे.

प्रेस वार्ता में राजद के प्रवक्ता हरे लाल यादव, वरीय राजद नेता प्रीतम यादव, सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह, सीपीआई माले के सचिव सभापति राधे, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली, कांग्रेस के उपाध्यक्ष नदीम अहमद शामिल थे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का दौर जारी है. सारण में दूसरे चरण में मतदान होने है. ऐसे में पार्टियों के द्वारा स्टार प्रचारकों की सभाएं कराई जा रही है. इसी क्रम में आगामी 1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए छपरा आएंगे.

इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बस्ती के सांसद हरिश्चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 1 नवम्बर को सुबह 10 बजे हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभी आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री की रैली में प्रशासन के अनुमति के अनुसार ही लोगो को जाने की इजाजत होगी. इसके साथ ही जिले के 300 स्थानों पर स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे जो जहां है वही से रैली को देख सके. इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

इस अवसर पर महराजगंज के सांसद जनांर्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी. कोविड के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता समेत नेता उपस्थित थे.

0Shares

Baniyapur: शिक्षक स्नातक क्षेत्र के चुनाव में मतदाताओं पर मत डालने को लेकर दबाव बनाने के आरोप में जांचोपरांत एमएलसी प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रखंड के उत्क्रमित+2 विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों को अपने पक्ष में मतदान करने हेतु विधान परिषद उम्मीदवार द्वारा डराने-धमकाने के मामले में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने बताया है कि निर्वाची पदाधिकारी 118 छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ सदर छपरा के पत्रांक 1247 दिनांक 10 अक्टूबर 2020 द्वारा विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार डॉ.रंजीत कुमार सिंह प्राध्यापक जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा द्वारा उत्क्रमित +2 विद्यालय धनाव के प्रधानध्यापक एवं शिक्षकों को अपने पक्ष में वोट देने हेतु धमकाने के संबंध में जांच कर अग्रेतर कारवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था. सीओ के जांच के क्रम में प्रधानध्यापक रजनीकांत प्रसाद सिंह, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह आदि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विधान परिषद चुनाव के अभ्यर्थी डॉ. रंजीत कुमार सिंह द्वारा डराया-धमकाया गया है. इधर पुलिस द्वारा विधि सम्मत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

उधर इस मामले में प्रत्याशी डॉ रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि एक सोंची समझी राजनीति के तहत यह मामला बनाया गया है. प्रतिद्वंदी इस बार अपनी हार को देख उलूल जुलूल मामले बनवा रहे है. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सुनियोजित कर मामला बनाया गया है. डॉ सिंह का कहना है कि चुनाव में मतदाता सर्वोपरि है. प्रत्याशी मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट मांगते है न कि उन्हें डराते धमकाते है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए एक प्रत्याशी द्वारा सुनियोजित प्रकरण बताया है.

0Shares

Chhapra/Marhaura: राजग गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में अटूट है, बिहार की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी. उक्त बातें जदयू के महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने मढौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते कही.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज के नाम से सिहर जाती है. महागठबंधन का सभी सीटों पर बेड़ा गर्क होगा. जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है. मौका मिलने पर पति पत्नी की राज वाली टीम केवल और केवल धन अर्जित करने का काम कर अपना विकास किया है. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अपना परिवार माना औऱ राज्य का चहुमुखी निरन्तर विकास में लगे है.

उन्होंने बैठक में शामिल सभी एनडीए कार्यकर्ता को आह्वान करते कहा कि अब आप सभी समय रहते दिल जान से लग जाइए, एक स्वच्छ, ईमानदार समर्पित कार्यकर्ता जद के प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू को रिकार्ड मतों से जिताकर सदन में भजिए.

0Shares

Chhapra: ​बनियापुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी लोक गायिका पुष्पा सिंह ने नामांकन किया. नामांकन के बाद पुष्पा सिंह ने अपने अंदाज में गीत गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए वे मैदान में उतर रही है.

पुष्पा सिंह मशरक भाग दो से जिला पार्षद सदस्या भी हैं. उन्होंने देवी गीत के माध्यम से अपने चुनावी सफ़र की शुरुआत की.

0Shares

Baniyapur: एनडीए की घटक दलों में शामिल वीआईपी की उम्मीदवार वीरेंद्र ओझा को बनाये जाने पर जनता में आपार खुशी है. टिकट मिलने के बाद बुधवार को मशरक तथा बनियापुर के कई पंचायतो में समर्थकों ने श्री ओझा को फूलमाला पहना उनका स्वागत किया.

समर्थकों ने इस बार बहुमत से जीताकर श्री ओझा को विधानसभा भेजने का संकल्प लिया. समर्थकों के उत्साह व खुशी को देख श्री ओझा ने कहा कि मैं क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर आपके बीच आया हूं. आपकी आपार प्रेम व स्नेह से मैं अभिभूत हूं और जीत के प्रति भी आश्वश्त हूं. आपकी स्नेह व साथ क्षेत्र की विकास व भयमुक्त समाज बनाने में सहयोगी है. उन्होंने कहा कि मैं हर सुख दुख में आपके साथ रहा हूं और भविष्य में भी आपके साथ रहूंगा. श्री ओझा ने बताया कि 16 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. उन्होंने एनडीए के गठबन्धन वीआईपी कोटे से प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेताओं को कोटि कोटि धन्यवाद देते कहा एनडीए के सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से हमारे साथ है. बनियापुर विधान सभा मे एनडीए की भारी बहुमत से जीत निश्चित है. मौके पर कान्तु ठाकुर, कामेश्वर सिंह, ब्रजेश मिश्रा, नन्हे ओझा, प्रमोद कुमार,गोबिंदा सिंह सहित दर्जनों थे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सक्रियता चरम पर है. पहले चरण के मतदान को लेकर जहाँ प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे है वही दूसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में, वही तीसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार तक के रणनीति बनाने में जुटे है. चुनाव में दल और निर्दल दोनों ही जनता को लुभाने में जुटे है.

पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को अपना सिंबल दिया है वही निर्दलीय भी खुद के सिंबल यानी पहचान के साथ चुनाव लड़ रहे है. हालांकि निर्दलीय को अंतिम रूप से चुनावी सिंबल निर्वाचन आयोग देगा जिसपर वह मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. इसके बावजूद भी बिहारी अंदाज यानि गमछा दलीय और निर्दलीय दोनों की पहचान बना है. नामांकन के दौरान इस बिहारी पहचान की डिमांड खूब है. जैसा दल वैसा गमछा, नामांकन के दौरान गमछा समर्थकों की पहचान को भी बता रहा है.

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर 2 दिन शेष है. लगभग सारण जिले की 10 सीटों पर मुख्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. वही बचें प्रत्याशी बुधवार और गुरुवार को करने की प्रक्रिया में है.

विधानसभा चुनाव में हरा, केसरिया, लाल, पीला और सफ़ेद हरी पट्टी वाले गमछों की डिमांड खूब है. नामांकन में जाने से पहले ही सभी समर्थकों को गमछा देकर प्रत्याशी सम्मान कर रहे है. जिससे नामांकन रैली में यह समर्थकों की पहचान बन गया है. नामांकन में ही प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे है.वाहनों की लंबी लंबी कतार और समर्थकों की भीड़ दोनों को दिखाने में यह गमछा कारगर साबित हो रहा है.

ऐसे में यह भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होती है यह 10 नवम्बर को परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा सीट से राजद से इस्तीफा दे चुके पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सुनील राय ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया.

मंगलवार को सुनील रात अपने कार्यालय से पदयात्रा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुँचे. इस दौरान सुनील राय ने कहा कि छपरा को विकास से अबतक दूर रखा गया है. यदि जनता मुझे मौका देगी तो मैं छपरा के लिए कुछ बेहतर करने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि छपरा पूरी तरह बदहाली का शिकार है, अब मेरा लक्ष्य छपरा की बदहाली को खुशहाली में बदलने का है. उन्होंने कहा कि यहां की  सत्ता में रहने के बाद भी नेताओं ने काम नहीं किया. राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज सुनील राय ने छपरा से निर्दलीय नामांकन करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि छपरा में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी.

0Shares