राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा किया गया एकत्रित

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा किया गया एकत्रित

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण की ओर से बुधवार के दिन गाजे बाजे के साथ श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में घूम कर निधि संग्रह किया गया.

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि श्री राम लला का मंदिर शीघ्र तैयार हो इसको लेकर निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है. चंदा देने वाले सभी राम भक्त निधि में सहयोग देकर खुशी महसूस कर रहे हैं. सभी इच्छा अनुसार सहयोग राशि दे रहे हैं. लगभग 1 दिन में एक लाख से अधिक का निधि संग्रह किया गया.

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि राम हमारी आस्था और श्रद्धा है, इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए महाअभियान की शुरुआत की गई है. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने का कार्य शुरू किया गया. व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यालय से अभियान शुरू हुआ. व्यापारियों के बीच जाकर निधि संग्रह किया गया. शहर के शिव महल और मौना चौक इलाके में व्यापारियों के बीच जाकर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि संग्रह किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह, जिला सचिव पुरुषोत्तम मिश्र, विभाग कोषाध्यक्ष ओम, विधि मंडल के संयोजक मनोज सिंह, प्रकाश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार, निशांत कुमार, सुपन राय, सुशील सिंह, विकास बाबा, बिट्टू कुमार, राजीव कुमार, ज्योति जयसवाल, गोल्डी गुप्ता, अंजली सिंह, अमृतेश कुमार, रिशव सिंह, ध्रुव दास, सीत कुमार, जयराम, निकिता, शिमला, राजकिशोर यादव आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें