Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छपरा के हवाई अड्डे में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर चल रही तैयारियों का शुक्रवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निरीक्षण किया. उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद थे.

इस दौरान सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया की प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होने वाली है. उन्होंने बताया कि इसी मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. उनके बाद अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए छपरा आ रहे हैं. जिसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अनुमति के अनुसार 25000 लोग रैली में शामिल हो सकेंगे. वही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाकर लोगों तक प्रधानमंत्री की बातों को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर रैली में आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सैनिटाइजर और मार्च दिया जाएगा.

सांसद श्री वालों ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली से सारण प्रमंडल की 24 सीटों पर सीधा असर देखने को मिलेगा. सभी सीटों पर कमल खिलेगा, तीर चलेगा और नाव से भवसागर पार होगा. लोग प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए पहुंचेंगे और उनकी विकास के कार्यों को जानेंगे.

वही सारण भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशानिर्देशों को अक्षर से पालन किया जा रहा है. रैली को लेकर हवाई अड्डे के मैदान में पूरब की ओर से आम लोगों की इंट्री बनाई गई है. रैली को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान महामंत्री शांतनु कुमार मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव समेत भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सारण, सिवान, गोपालगंज और वैशाली के 16 विधानसभा में बुधवार को धुआंधार चुनावी सभा की. 1 दिन में तेजस्वी यादव ने 16 जनसभाओं को संबोधित किया. सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक तेजस्वी यादव की लगातार जनसभा होती रही.

सारण जिले के तरैया में योगीराज देवराहा बाबा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं लहलादपुर के हाई स्कूल मैदान, मढ़ौरा के गोरा मध्य विद्यालय के समीप के मैदान में, रिविलगंज टेकनीवास के समीप मैदान में एवं गरखा के जनता हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.

1 दिन में लगातार सारण के 5 विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. सभी जन सभाओं में सरकारी नौकरी देने की बात कही एवं राजद द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को 5 साल के अंदर पूरा करने की बात कही.

0Shares

Chhapra: एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता 118 छपरा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भाई योगेंद्र सिंह, भाई बिरेंद्र सिंह, विपिन सिंह शंभू पांडे एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है. उसकी सेवा ही हमारा धर्म है. डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने निष्ठा से छपरा वासी की सेवा की है आपके आशीर्वाद से जीतकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

अध्यक्षता रवि भूषण मिश्रा एवं संचालन पवन सिंह ने किया. इस अवसर पर रमाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रणजीत सिंह, राजेश फैशन, राजेश सिंह, रजनीकांत, राकेश सिंह, महेश गुप्ता, गामा सिंह, नागेंद्र राय, संजय भारती, रंजीत वर्मा, अनुज सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधीर सिंह, अनुरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी का पूरा दारोमदार लेकर चल रहे हैं. उनकी रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है और वो सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने हसुआ में रैली के दौरान कहा कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश की विदाई है.

शुक्रवार को अपनी एक रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कोविड-19 महामारी के दौरान ‘घर में बंद रहने’ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ रहे थे तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में बंद थे.

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सवर्णों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों सभी को एकसाथ लेकर चलेगी. उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि आपलोगों का आशीर्वाद है न?

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 1 नवम्बर को छपरा के हवाई अड्डा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

सभा की तैयारी को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में प्रशासन ने 25 हज़ार लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है. ताकि रैली में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके. ऐसे में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 मैदान ली जाएगी जहाँ बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लोगों तक रैली को पहुँचाया जायेगा. इसके लिए गठबंधन के सभी दलों के द्वारा तैयारी की जा रही है.

कांग्रेस के 12 सूत्री घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को सत्ता में आना ही नहीं है फिर वो कितने की सूत्री घोषणा पत्र जारी करे उसका क्या फायदा. जनता पूरे तरीके से एनडीए गठबंधन के साथ है.

लोजपा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाब में देवेन्द्र फडणवीस ने साफ़ किया कि बिहार में एनडीए गठबंधन में चार ही दल है. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा, जदयू, हम और विआईपी ही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे कोई भी दल जो चुनाव लड़ रहा है हम उसके खिलाफ है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमंडलीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शामिल होने छपरा पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने साफ़ किया कि बिहार में एनडीए गठबंधन में चार ही दल है.

उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा, जदयू, हम और विआईपी ही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे कोई भी दल जो चुनाव लड़ रहा है हम उसके खिलाफ है.

दरअसल श्री फडणवीस ने लोजपा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाब में अपनी प्रतिक्रिया दी.

0Shares

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से छह दिन पहले भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया. आज दोपहर बाद तीन बजे जदयू भी अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. इधर नेताओं की ताबड़तोड़ रैली और उनके बीच जुबानी जंग जारी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के पास चेहरा नहीं है, वित्त मंत्री द्वारा विज़न डॉक्यूमेंट जारी कराया जा रहा है यानी इनके पास कोई चेहरा नहीं है. वित्त मंत्री से पूछिए कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला. पूछिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला..क्या मिलेगा?

0Shares

पटना: बीजेपी के बाद बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ने भी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जदयू ने अपने मेनिफेस्टो में सात निश्चय को ही शामिल किया है. पार्टी ने ऐलान किया है कि बिहार में नीतीश की सरकार आने पर सात निश्चय पार्ट 2 लागू किया जाएगा.

पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी ने कहा है कि जो इरादे हैं, उसे फिर से पूरा किया जाएगा.

बता दें कि बिहार चुनाव की घोषणा के वक्त ही सीएम नीतीश ने ऐलान किया था कि जदयू इस चुनाव में सात निश्चय कार्यक्रम पर ही लड़ेगी.

0Shares

पटना: भाजपा ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी किया. इसमें संकल्पपत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है.घोषणापत्र में एक साल में तीन लाख शिक्षकों की भर्ती शामिल है. हर बिहारवासी को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा भी पार्टी ने किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य नेताओं ने यह घोषणापत्र जारी किया. इसमें कहा गया है कि हर बिहारवासी को निशुल्क टीकाकरण मुहैया कराएंगे. बिहार में मेडिकल और तकनीकी शिक्षा हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे. एक साल में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करेंगे . बिहार में अगले पांच वर्ष में आईटी हब बनाते हुए पांच लाख रोजगार देंगे. 50 हजार करोड़ रुपये की मदद स्वयं सहायता समूहों को देकर एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे.


इस संकल्प पत्र में 5 सूत्र,1 लक्ष्य और 11 संकल्प व्यक्त किए गए है. पार्टी ने संकल्प पत्र के जरिये अगले पांच साल का रोडमैप भी जारी किया है. गंगा मइया की नाम की कसम के साथ यह संकल्प पत्र जारी किया गया है. भाजपा ने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के काट के रूप में 19 लाख रोजगार के अवसर का संकल्प घोषणा पत्र में लिया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान बिहार चुनाव के बीच एक साथ दिखे. मौका था पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के श्राद्ध कर्म का.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

बिहार चुनाव में प्रचार का दौर जारी है ऐसे में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में जुटे है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष का एक जगह दिखना अपने आप में खास था.

0Shares