Chhapra: सारण भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष एवं सीवान के जिला प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय एवं वंशीधर तिवारी ने हिमंत बिस्वा सरमा को असम के नए मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बधाई संदेश में भाजपा नेताओं ने कहा कि असम का मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. असम में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार बनने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब मुख्यमंत्री के रूप में आपकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है. असम की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को यथार्थ में उतारने की बड़ी जिम्मेदारी आप को सौंपी गई है. हम उम्मीद करते हैं कि आपके नेतृत्व में असम विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अमनौर तथा मकेर के पीएचसी का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के आयु के मकेर में मात्र 50 लोगों ने वैक्सीन लिया है. वहीं अमनौर में 48 लोगों ने वैक्सीन लिया. ये संख्या काफी कम है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों तथा मंडल प्रभारियों तथा विधानसभा प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. जिसका प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा नौजवानों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें.

निरीक्षण के समय पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पूर्व सांसद पप्पू यादव और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के बीच एम्बुलेंस पर हुए विवाद के बीच अब भाजपा के नेताओं ने सांसद के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अपने आचरण से कोशी एवं सीमांचल क्षेत्र में प्रासंगिकता खो चुके पूर्व सांसद पप्पू यादव राजनीति की जमीन पटना, छपरा में तलाशने का प्रयास कर रहे हैं.

आज इंटरनेट के जमाने में उनका आचरण किस प्रकार के हैं लोगों से छिपा नही है. गुंडागर्दी के बल पर जमीन एवं मकान दखल करते रहे हैं.

यह संपूर्ण बिहार जानता है छपरा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि है. यहां असामाजिक तत्वों को जनता कतई महत्त्व नहीं देती है. यहां के लोकप्रिय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी जिनका देश की राजनीति में अपना एक अलग पहचान हैं. वह छपरा के विकास के साथ-साथ आगे भी मान सम्मान को बढ़ाते रहेंगे.

मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि सांसद द्वारा गरीबों की सेवा जितना करते हैं. चाहे नेत्रहीनों को चिंता, विकलांगों की चिंता हो, सरकारी और निजी कोष से स्वास्थ्य संबंधी सहायता से मरीजों की सेवा करते रहते हैं. वैसा बिहार में कोई नहीं करता है. उन पर कीचड़ उछालने का असफल प्रयास किया है. इसके लिए पप्पू यादव  की जितना निंदा की जाए कम है.

0Shares

Patna: कोरोना काल मे शुक्रवार को जाप प्रमुख द्वारा सिवान दौरे के दौरान अमनौर में खड़ी एम्बुलेंस प्रकरण में घमासान मचा है. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और जाप प्रमुख पप्पू यादव की बीच बयानबाजी शुरू हो गयी.

शुक्रवार को इस मामले पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने प्रैसवार्ता की. जाप प्रमुख ने सांसद रूडी के बयान पर करीब 40 लाइसेंस वाले वाहन चालकों की कतार लगा दी और सांसद रूडी को सीधे तौर पर कहा कि ले जाये चालक और दे कोरोना रोगी को निशुल्क सुविधा.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार जहां भी एम्बुलेंस को ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाए. इसके लिए उन्होंने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह का नम्बर 9334123702 जारी किया और कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे. साथ ही उन्होंने महामारी एक्ट के तहत भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कौशल विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच की भी मांग कर दी.

पप्पू यादव ने ये बातें अपने पटना आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. इस दौरान उन्होंने राजीव प्रताप रूडी और उनके समर्थकों पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम ऑडियो भी पब्लिक करेंगे. साथ ही पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर हमें मार देने से बिहार की जनता को एम्बुलेंस और दवाई, ऑक्सीजन आदि मिल जाये तो हम इसके लिए तैयार हैं. रूडी जी से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुझे धमकी दी और राजनीति का आरोप लगाया. तो बस यही कहूंगा कि राजनीति कौन नहीं करता है. नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, जार्ज फर्नांडिस जैसे दिग्गज लोग भी तो राजनीति करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रूडी जी, आपने तत्कालीन मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ NH के पास परिवहन क्षेत्र में संभावित रोजगार सृजन के लिए कुशल चालकों के प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया था. फिर यह बंद क्यों हुआ? आपको भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद से हटाया गया. भाजपा को तो आपकी करतूत मालूम है. आप ही बताइए सरकारी पैसे का एम्बुलेंस निजी घर में क्या कर रहा है? रूडी जी, आप हमारे भाई हैं. धमकी न दीजिये. सारण की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, वो निभा लीजिये. जनता के भरोसे पर आप चुनकर गए हैं, अगर आप अपनी जिम्मेदारी लें, लें तो हम खुद घर बैठ जायेंगे. लेकिन अगर आप भूलेंगे, तो हम आपको जगायेंगे. रही बात खत्म होने की तो जो आदमी दिन रात एक कर लाशों की बीच जिंदगी गुजार रहा है. उसे मत डराइये. मैंने जनता के सवाल को उठाया और आप व आपके लोग मेरा अंतिम करने में लग गए. जिसके घर शीशे के हों वो पत्थर नहीं फेंकते. आप कहते हैं ड्राइवर नहीं है. आपके यहाँ से ही कल से आज तक कई लोगों ने ड्राइवर देने की बात कही है. थोड़ा शर्म करिये.

वहीं, पप्पू यादव ने सिवान कोविड सेंटर के बहाने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी आग्रह किया कि कम से कम वे अपने गृह जिले में ICU, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था कर लेते. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी हमारे मित्र हैं. मैं उनसे आग्रह करूँगा की कि वे सिवान में तो लोगों को असप्तालों में सुविधा मुहैया कराए. वहां ICU नहीं है.वेंटीलेटर नहीं है. ऑक्सीजन नहीं है. रेमडीसीवीर सिर्फ 40 मिला है, जबकि लोग 100 भर्ती हैं. आपके इस्तीफे के लिए ट्विटर पर लाखों ट्वीट हो चुके हैं, लेकिन वक्त काम करने का है. आपको जो जिम्मेदारी बिहार की जनता ने दी है, उसे निभाइए.

0Shares

Chhapra: जनाधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सारण के अमनौर में सारण MPLADS से खरीदी गयी एम्बुलेंस में से लगभग दो दर्जन के बेकार पड़े रहने पर सवाल उठाये है.

 

पप्पू यादव पहुंचे सारण, एमपी फंड के खड़े एम्बुलेंस पर उठाए सवाल, वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है
Posted by Chhapra Today on Friday, 7 May 2021

शुक्रवार को पप्पू यादव ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गाँव अमनौर पहुँच विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में खड़ी लगभग दो दर्जन एम्बुलेंस को लेकर गंभीर आरोप लगाये. पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि जब लोग मर रहें है उन्हें एम्बुलेंस के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है ऐसे वक्त एम्बुलेंस को छिपाकर रखना क्या उचित है? उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में खड़े एम्बुलेंस में से कुछ को हटाकर किसी विनोद सिंह मुखिया और चौबे जी के यहाँ भेज दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने जांच की मांग की.

इसे भी पढ़ें: सारण में बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई, 7 लाख फाइन वसूला

वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है. ड्राईवर मुहैया कराने के लिए सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने पप्पू यादव पर बगैर जानकारी के घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया.

0Shares

पटना: जेल से बाहर आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सियासत फिर शुरू होने जा रही है़ वे शनिवार-रविवार को राजद के विधायकों एवं एमएलसी के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. हालांकि औपचारिक रूप से अभी तारीख तय नहीं हुई है.

अलबत्ता पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग की पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया है कि रविवार को दोपहर दो बजे लालू प्रसाद विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रस्ताव पर लालू प्रसाद मीटिंग के लिए तैयार हुए हैं. राजद विधायक व विधान परिषद सदस्यों को वर्चुअल मीटिंग के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है.

जानकारों के मुताबिक, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल मीटिंग में अपने विधायकों को कोरोना काल में अपने विधायकों को जनता के बीच रह कर उनकी सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही सूत्रों का कहना है कि वे अपने विधायकों से उनके क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति से जुड़ा फीड बैक भी ले सकते हैं. विधायकों को इस संबंध में बता दिया गया है.

दरअसल राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चाहते हैं कि राजद सुप्रीमो पार्टी पदाधिकारियों एवं विधायकों के संवाद करें. ताकि वे प्रेरित हो सकें. इस वर्चुअल मीटिंग में राजद के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे़ उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली में मौजूद हैं.

0Shares

Chhapra: पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में भाजपा ने धरना का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: सारण में निजी एंबुलेंस चालकों के मनमानी पर प्रशासन सख्त, शिकायत के लिए नंबर जारी

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि ममता बनर्जी की शह पर टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, लूटपाट, बलात्कार आदि के विरोध में भाजपा जिला कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि ममता दीदी बंगाल की जनता ने आपको सत्ता इसलिए सौंपी है कि आप गरीब जनता पर ऐसा अत्याचार करें? दीदी, क्या बंगाल में अब सिर्फ TMC समर्थकों को ही जीने का अधिकार है? क्या हत्या, लूट और बलात्कार ही है अब बंगाल का भविष्य?
अपने-आप को सेकुलर कहने वाले आज कहाँ है माॅब लिंचिंग पर चुप्पी साधे हुए हैं. ये कहीं सभी विरोधियों की सोची समझी साजिश तो नहीं हैं.

धरना-प्रदर्शन में महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री सुपन राय आदि शामिल हुए.

0Shares

Jalalpur: कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन कारगर कदम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक प्रेस वार्ता में अपने जलालपुर स्थित आवास पर कहीं.

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले अलग अलग ढंग से पार्ट टाइम लॉक डाउन का प्रयास किया, लेकिन कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए पूर्ण लॉकडाउन ही बेहद कारगर है. उन्होने लोगों से आग्रह किया कि इसको अक्षरश: पालन करने की आवश्यकता है. अपने तथा परिवार को बचाएं. घरो में रहकर परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में मदद करें. सभी से स्वयं को संयमित व व्यस्थित करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी हुआ तो मास्क लगाकर सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए बाहर निकले. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा. सिविल सर्जन के माध्यम से ऑक्सीजन फ्लोमीटर के लिए आर्डर प्लेस हो चुका है. दो-तीन दिनों में इसकी आपूर्ति होते ही 100 अतिरिक्त बेड बढ़ जाएगा. अभी फिलहाल 100 बेडों पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी पूर्ण लाकडाउन का अक्षरश: पालन करें. अपने घरों में रहे. अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद राजद में मुस्लिम नेताओं में गुस्सा है.

शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिस तरह का रवैया पार्टी ने अपनाया उसे लेकर मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है. पार्टी में फूट पड़ने लगी है. इसे लेकर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज ने इस्तीफा दे दिया है.

बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति रह चुके सलीम परवेज ने ना सिर्फ पार्टी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है बल्कि राजद से भी खुद को अलग कर दिया है. पार्टी से अलग होने के फैसले को लेकर उन्होंने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि डॉ. मो. शहाबुद्दीन से मेरा व्यक्तिगत संबंध था. वे मेरे अच्छे मित्र व भाई समान थे. उनके निधन से मर्माहत व स्तब्ध हूं.

राजद के शीर्ष नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगते हुए सलीम परवेज ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं.

उन्होंने पार्टी के गठन में अहम भूमिका निभाई. राजद के लिए वह समर्पित नेता रहे हैं लेकिन उनके बीमार पड़ने, तिहाड़ में घटी घटनाओं, एम्स की जगह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने, मृत्यू के बाद सस्पेंस बनाने, पार्थिव शरीर देने में आनाकानी करने को लेकर पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं की तरफ से चुप्पी साध ली गई. यह बेहद निराश करनेवाला था. यहां तक कि निधन के बाद भी पार्टी के किसी नेता ने शहाबुद्दीन के बेटे को कोई सहयोग नहीं दिया न सांत्वना दी.

अपने सच्चे सिपाही संस्थापक सदस्य और उसके परिवार के प्रति ऐसी उपेक्षा आपत्तिजनक है. ऐसे में इस पार्टी के साथ अब चलना संभव नहीं है.

0Shares

पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार के   15 मई तक लाॅकडाउन लगाने के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जदयू ने लाॅकडाउन के निर्णय का स्वागत किया है तो सरकार में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी ‘ हम ‘ ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लाॅकडाउन से गरीब तबका निराश  होगा। उनकी रोजी रोटी छिन जायेगी। सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए।

राजद ने लाॅकडाउन का समर्थन किया है। हालांकि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार के लाॅकडाउन के निर्णय को हाईकोर्ट के दबाव में आकर लिया गया फैसला बताया है। तेजस्वी  ने मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार के लाॅकडाउन वाले निर्णय से संबंधित ट्वीट के बाद ट्वीट कर लाॅकडाउन लगाने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। सरकार के फैसले की टाइमिंग पर तेजस्वी ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि  15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है। अब जब गाँव-गाँव, टोला – टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे हैं। तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए। 

0Shares

Patna: बिहार में  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.

इलेक्शन कमीशन ने पत्र जारी कर बुधवार को  इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने गुरुवार से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर  दी गयी है.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. 15 दिन के बाद समीक्षा बैठक की जायेगी. इसके बाद ही आगे निर्णय लिया जायेगा. कल से शुरू होने वाले सभी निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों का ट्रेनिंग कार्यक्रम  भी स्थगित कर दिया गया है.

बता देें कि जून में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में चुनाव कराना कोरोना काल में मुश्किल लग रहा था. इस पर 15 दिन बाद निर्णय लिया जायेगा. अभी राज्य निर्वाचन आयोग के उपसचिव समेत अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित हैं. राज्य में कोरोना की तीव्रता को देखते हुए विपक्ष के नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर 22, 23 और 24 अप्रैल को अधिकारियों को पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही थी.

0Shares

जलालपुर: पूर्व विधायक अभय राज किशोर राय अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई. वे 1995 में तत्कालीन जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट से विजयी होकर विधायक बने थे. वे जलालपुर के रामपुर नूरनगर के मूल निवासी थे. उनके असामयिक निधन पर समाज के कई गणमान्यों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.

संवेदना व्यक्त करने वालों में भाकपा नेता नागेंद्र राय, मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव, जेपी सेनानी कन्हैया सिंह तुफानी, पप्पू सिंह कुशवाहा, विजय कुमार यादव, अमर यादव ,पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्रा, सम्होता पंचायत के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद , शिक्षक केदारनाथ शर्मा, सूर्यवंशी शर्मा, बटेश्वर कुशवाहा, बच्चा प्रसाद राय सहित कई अन्य भी शामिल है.

0Shares