Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के दयनीय स्थिति को देखते हुए उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मंत्री जी से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्तरहित महाविद्यालयों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग भी की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी

डॉ० राहुल राज ने बताया कि शिक्षा मंत्री से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट सत्र के पश्चात इस मुद्दे पर अवश्य पुनः चर्चा भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्थानीय निकाय के एम० एल० सी० सच्चिदानंद राय भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस वार्ता में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज की। प्रखंड प्रमुख ने इस सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं सकारात्मक आश्वासन हेतु शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

बूथ स्तर तक कार्यकर्ता चट्टानी एकता का करें प्रदर्शन : डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल

किशनगंज:  एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में किया गया। गौर करे कि कार्यकर्ता सम्मेलन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अलग अलग पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। सम्मेलन में जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों से घटक दलों के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं शामिल हुए। घटक दलों में समन्वय बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए को संजीवनी मिली है। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, डा. अनिल सिंह, मदन मोहन चौधरी सहित अन्य नेताओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जात धर्म नहीं बल्कि विकसित बिहार में विश्वास रखते हैं। डाॅ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार जिस तरह से डबल इंजन की सरकार में विकसित हो रहा है वो ऐतिहासिक और अद्भुत है।नीतीश कुमार किशनगंज के लोगो को बहुत प्यार करते हैं।लेकिन कुछ पार्टी जात और धर्म की बात करके लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते है। डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हिंदुस्तान की 140 करोड़ की आबादी एक परिवार है और किसी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बूथ तक गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में चट्टानी एकता बनी रहे यही इस सम्मेलन का मकसद है। डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आज जिस तरह से सभी दलों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी का झंडा लहरा रहे है यही लोगो के लिए आईना है।

0Shares

Chhapra: सारण राजद जिला प्रवक्ता डॉ. अमित रंजन ने बजट 2025 की कड़ी आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से जनविरोधी, दिशाहीन और गरीब-विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता, किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों की उम्मीदों को तोड़ने वाला है, जबकि बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

उन्होंने बजट में कृषि क्षेत्र की घोर उपेक्षा की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि किसानों के लिए किसी ठोस राहत योजना की घोषणा नहीं की गई, और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी तरह, स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी भी इस बजट का एक बड़ा दोष है।

उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन नहीं किया गया, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा और भी कठिन हो जाएगी। वहीं, देश की सीमाओं पर लगातार बढ़ती चुनौतियों के बावजूद सरकार ने रक्षा बजट में अपेक्षित वृद्धि नहीं की, जो राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद चिंताजनक है।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की कोई ठोस योजना इस बजट में नहीं दिखाई देती जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। वहीं, महंगाई पर नियंत्रण के लिए भी कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। पेट्रोल, डीजल, गैस और दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई राहत नहीं दी।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के संदर्भ में यह बजट और भी निराशाजनक है। हर साल की तरह इस बार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। चुनावी साल होने के कारण बिहार के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी किंतु बजट में बिहार की घोर उपेक्षा की गई । ऐसा लगता है मानो बिहार का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में ही नहीं हैं।

डॉ. अमित रंजन ने इस बजट पर केंद्र सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की। बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि “आश्वासन” ही इस बार भी सबसे बड़ा बजट आवंटन है।

0Shares

Chhapra:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। भाजपा नेताओं ने इस बजट को मध्यमवर्ग, गरीब, किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार सभी पर ध्यान देने वाला बताया है। वहीं विपक्ष ने सवाल भी खड़े किए हैं। 

सारण भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।  

बजट पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को भी प्राथमिकता मिली है. राज्य के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है. यह बजट गरीबों, किसानों के कल्याण और मध्यम वर्ग की मदद के लिए है. यह बजट ऐसा है जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मखना बोर्ड की घोषणा खास थी. मैं बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं.

 

 

केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत और बिहार के लिए विकास की नई राह: सांसद राजीव प्रताप रूडी

शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रामदयाल शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के प्रति विश्वास को बताता है।
लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़ा है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। इसके तहत 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है। ग्रामीण इलाकों की समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीतियां बनाएंगे। 

 

 

 

 

सारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025 2026 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए युवाओं के साथ मध्य वर्ग को फलने फूलने का अच्छा अवसर दिया है। आयकर का दायरा बढ़ाने तथा जीवन रक्षक दवाओं का कीमत कम कर सराहनीय कार्य किया है श्री सिंह ने बिहार में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने तथा आधारभूत संरचना को प्रोत्साहित कर स्वागत योग्य निर्णय लिया है बजट में किया गए प्रावधानों से देश के साथ बिहार का विकास भी तेज गति से होगा इसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को जितना बधाई दी जाए वह कम होगा। 

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट रोजगार मुखी ऐतिहासिक अद्भुत अभूतपूर्व है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार किसान बुजुर्ग सभी का ध्यान रखते एवं मध्यम वर्ग के भारतीयों को ध्यान रखते हुए यह बजट पेश किया गया है यह बजट अद्भुत एवं ऐतिहासिक है भारत के इतिहास में इतना बेहतरीन बजट अब तक पेश नहीं हुआ था जिसमें सभी भारतीयों का ख्याल रखा गया है रोजगार के रास्ते खुलेंगे इंजीनियरिंग एवं मेडिकल क्षेत्र में सीटें बहुत ज्यादा संख्या में बढ़ाई गई है जिसे छात्रों को लाभ होगा इनकम टैक्स का स्लैब ऐतिहासिक रूप से 12 लाख तक बढ़ा दिया गया है 12 लाख तक की आमदनी टैक्स फ्री कर दिया गया है जीवन रक्षक दवाइयां को टैक्स फ्री किया गया है कपड़ों के दामों में कमी लाई गई है पढ़ाई से लेकर दवाई तक सस्ती हो गई। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री दोनों को बधाई एवं साधुबाद। 

 

 

भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह मध्यम वर्ग एवं आम जनों के पॉकेट में पैसे भरने वाला बजट है, मोदी की गारंटी वाला विकसित भारत का बजट है , सबका साथ एवं सबके विकास वाला बजट है,।

 

 

 

 

 

भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए चल रहे प्रयासों को ईंगित करता है। तुअर, उड़द, मसूर आदि दालों के लिए 6 साल का स्पेशल लिए मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी। बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।

 

 

 

 

अर्द्धेन्दु शेखर, कार्यालय मंत्री भाजपा ने कहा कि देश के वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण जी द्वारा देश का अंतिम बजट पेश किया गया। इस बजट में माननीय मंत्री जी द्वारा देश के किसानो, मिडिल क्लास के जनता, नौजवानों एवं गरीबों का ख्याल रखा गया है। आमतौर पर कोई भी सरकार अपना बजट सरकार के खजाना भरने के ख्याल से पेश करती है लेकिन माननीय मंत्री जी द्वारा इस बजट में एक ख्याल रखा गया है कि देश की जनता की जेब कैसे भरें ऐसे बजट के लिए मंत्री को बहुत-बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनाएं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मंत्री अपने पद पर बनी रहे और ऐसे ही देश की जनता के हित का बजट पेश करती रहे।

 

 

मदन कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा ने कहा कि बजट 2025/26 आज का बजट भारत के माध्यम वर्ग के लोगो के लिए 12 लाख तक की टैक्स छूट यह बहुत बड़ी बात है। यानी भारत के रीढ़ कहे जाने वालों के लिए बहुत ही अच्छा बजट है। और खासकर बिहार की विकास में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सारण के विकास की किरण के रूप में सालों साल 12 जमीन 30 दिन 24 घंटा सारण की विकास के लिए चिंतित रहने वाले हमारे डायनेमिक, सांसदराजीव प्रताप रूडी का प्रयास काफी सराहनीय है।  पटना बिहार

 

 

0Shares

Chhapra/Patna: लोजपा (आर ) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती का आयोजन पटना स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही।

इस अवसर पर लोजपा (आर ) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण प्रमंडल प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) विधान चंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी अंधेरे की कोख से पैदा हुए दीप सीखा थे और उनका व्यक्तित्व वंदनीय है। उन्होंने अपने जीवन में और मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान बहुत से कार्य किए और पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। उनके प्रसिद्ध आदर्श वाक्य उन्होंने उद्बोधन के दौरान उद्धरित किया कि, ”अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग प्र अड़ना सीखो, जीना चाहो तो मरना सीखो” इस अवसर पर अति पिछड़ा वर्ग के गिरी, गोस्वामी आदि जातियों को केंद्र में आरक्षण की बहु प्रतीक्षित मांग को भी दोहराया गया और इसके लिए प्रयासरत पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान की सक्रियता को सराहा गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से लोजपा (आर) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर विधान चंद्र भारती, सवालिया गिरी बैंक मैनेजर छपरा, राजन गिरी प्रदेश महासचिव, वीरेंद्र गिरी प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर बलराम पुरी सारण, वीजेंदर पुरी बीडीसी, दीपक गिरी मुखिया बेतबनिया सारण, संजय गिरी केसरी सारण, जगत गिरी बलोखरा सारण, प्रदीप पुरी जलालपुर सारण आदि सहित सैकड़ो की तादाद में प्रदेश भर से एकत्रित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पार्टी कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।

0Shares

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को लेकर आज यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रुपये में निरंतर गिरावट और घटते विदेशी मुद्रा भंडार के लिए उन्होंने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58 रुपये थी, तब नरेन्द्र मोदी रुपये की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वे कहते थे, “मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती।” आज वे खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए।

सुप्रिया श्रीनेत ने एक महान अर्थशास्त्री की टिप्पणी को उद्धृत करते हुए कहा कि जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा भी गिरती है लेकिन सरकार ज्यों-ज्यों दवा कर रही है, मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर 87 के पार जाने की कोशिश में है। उन्होंने कहा, “जब नरेन्द्र मोदी मई 2014 में प्रधानमंत्री बने थे, तब हमने उन्हें रुपया 58 पर दिया था। यानी उस समय एक डॉलर की कीमत 58 रुपये थी। अब जनवरी 2025 में 1 डॉलर 87 रुपये के करीब है। अकेले मोदी ने रुपये को 50% डुबो दिया है। वे लगातार रुपये को पतला करते जा रहे हैं।”

उन्होंने विभिन्न प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में डॉलर के मुकाबले रुपये में हुई गिरावट का विवरण देते हुए कहा कि आज हालात ये हैं कि रुपये को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने पूरी ताकत लगा दी है। 27 सितंबर 2024 को विदेशी मुद्रा भंडार $704 बिलियन था, रुपये को बचाने के लिए उसमें से लगभग $80 बिलियन खर्च कर दिए गए। यानि करीब 6,83,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन रुपया संभाले नहीं संभल रहा है। 10 जनवरी 2025 को विदेशी मुद्रा भंडार $625 बिलियन था। इस तरह विदेशी मुद्रा भंडार 10 महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ चुका है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि टूटते हुए रुपये का मतलब है कि आपका आयात बढ़ रहा है। जैसे-जैसे वहां उन वस्तुओं का दाम बढ़ेगा, उसी तरह देश में महंगाई बढ़ेगी। केंद्र सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है कि हम रुपये में अंतरराष्ट्रीय व्यापार करेंगे जबकि वास्तविकता यह है कि आज भी देश का 86 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय व्यापार डॉलर में होता है। अमेरिका के नए ऱाष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स देश डॉलर के अलावा किसी और मुद्रा में व्यापार करेंगे तो अमेरिका उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।

अगले महीने आने वाले नए केंद्रीय बजट पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टैक्स की मार देश की आम जनता पर हो रही है, उससे उन्हें बचाया जाना चाहिए। नए बजट में सरकार को उनके लिए कोई न कोई राहत देनी चाहिए, जिससे टैक्स में राहत मिले और निवेश भी बढ़े।

वक्फ वोर्ड पर गठित जेपीसी की बैठक में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को सस्पेंड किए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जेपीसी में विपक्ष की बात सुनी जानी चाहिए और सबकी बात सुनकर निर्णय किए जाने चाहिए, अन्यथा जेपीसी के गठन का कोई औचित्य नहीं रहेगा। कंगना की पिक्चर इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के दौरान लंदन में खालिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी पर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है।

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 21/01/2025 मंगलवार
माघ कृष्णपक्ष सप्तमी
दोपहर 12:39 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र चित्रा
संध्या 11:36 उपरांत स्वाति
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कन्या
सुबह 10:03 उपरांत तुला
सूर्योदय 06:37 सुबह
सूर्यास्त :05:25 संध्या
चंद्रोदय :12:04 रात्रि
चंद्रास्त: 10:51 सुबह
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
रोग 06:37 सुबह 07:58 सुबह,
उद्देग 07:58 सुबह 09:19 सुबह
चर 09:19 सुबह 10:40 सुबह
चर 10:40 सुबह 12:01 सुबह
लाभ 12:01 सुबह 01:22 दोपहर
अमृत 01:22 दोपहर 02:43 दोपहर
काल 02:43 दोपहर 04:04 संध्या
शुभ 04:04 संध्या 05:25 संध्या
लगन : मकर
सुबह 07:58 उपरांत कुम्भ लगन
राहुकाल
दोपहर 02:43 से 04:04 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:39 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। आशंका-कुशंका रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें। अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे। प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैगनी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। शत्रुओं की पराजय होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें।
लकी नंबर 9 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
लकी नंबर 1 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के प्राध्यापक डॉ. कमाल अहमद को लगातार दूसरी बार बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के “प्रदेश उपाध्यक्ष” के पद पर मनोनीत किया गया है। पार्टी प्रदत्त इस जिम्मेदारी पर डॉ. कमाल अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय झा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस सांगठनिक जिम्मेवारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे।

सारण जिला के दरियापुर प्रखंड के बेला गाँव निवासी डॉ. कमाल अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश जी के कार्यों एवं संकल्पनाओं को प्रचारित-प्रसारित करना और शिक्षा जगत से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को सरकार के संज्ञान में लाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षाविदों के हित में वे निरंतर कार्य करते रहेंगे और उनके हक़ एवं अधिकार के लिए सकारात्मक हस्तक्षेप करते रहेंगे।

पटना विश्वविद्यालय, पटना और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद डॉ. कमाल अहमद भारत सरकार की संस्था नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया में लगभग 13 वर्षों तक पदस्थापित थे। इनकी पत्नी शफ़क बानो जनता दल यूनाइटेड की वरिष्ठ नेत्री हैं।

डॉ. कमाल अहमद के इस मनोनयन पर जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मेथवलिया, सलेमपुर, औली एवं औली गाछी आदि तमाम गांवों का दौरा कर आमजन के साथ जनसंवाद करते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें आश्वस्त किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी ग्रामवासियों से मिलकर उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिसके तहत गरीब एवं असहाय लोग उससे लाभान्वित होकर अपने जीवन-यापन को सुदृढ़ बना सके। इन सभी योजनाओं की राशि लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाते में डी० बी० टी० अर्थात (डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जा रही है ताकि जालसाज इसमें बाधा न बन सके। इन सभी योजनाओं में विशेष रूप से उनका ध्यान प्रधानमंत्री आवास योजना था, जिससे कि हर अत्यंत गरीब, असहाय लोगों को आवास मिल सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोग जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं सर्वेक्षण कर वैसे सभी लोगों का नाम इस आवास योजना में जोड़ा जा रहा है। विगत दिनों में आमजनता से बराबर मिल रही शिकायत पर ध्यानाकर्षण करते हुए प्रखंड प्रमुख ने जनसंवाद कर लोगो को उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से यह मुहिम प्रारंभ किया।

आमजन के शिकायत में इस तथ्य की पुष्टि हुई कि कुछ बीचवलिये आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर ऐच्छिक राशि की मांग कर गरीबों के साथ ठगी कर रहे हैं। गरीबों के साथ हो रहे ऐसे दुराचार को रोकने तथा उन्हें उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से डॉ० राहुल राज ने जनसंवाद करने का फैसला लिया। उन्होंने लोगो को पूर्णतः जागरूक किया कि वे इन दलालों, ठगेरों के प्रति सतर्कता बरतते हुए सीधे प्रखंड कार्यालय या जनप्रतिनिधि से ही संपर्क बनाकर रखें। यदि इसके बावजूद कोई दलाल या अन्य व्यक्ति आवास या अन्य योजना में नाम जोड़ने हेतु दबाव बनाते हैं, तो सीधे प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन के समक्ष लिखित आवेदन दे कर शीघ्र कार्यवाही की मांग करें न कि उनके झांसे में आएं। साथ ही उन्होंने आवास सुपरवाइजर को भी सख्त निर्देशित किया कि सभी लाभ पाने वाले सभी लाभुकों का नाम विवरण के साथ पंचायत कार्यालय परिसर में शिलापट्ट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं ताकि दलाल आम ग्रामीणों के साथ ठगी न कर सकें।

भ्रमण के दौरान प्रखंड प्रमुख इस तथ्य से भी अवगत हुए कि कई स्थानों पर लोगों द्वारा शौचालय बनाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने आदि की मांग की गई। इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रमुख ने सभी आवेदनों को स्वीकार कर स्वयं अपने संदर्भ में अग्रसारित कर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग हेतु निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिंह, शिव जी मांझी, गुड्डू जी, भीम राय, प्रमोद सिंह, अजय राम, मोहर महतो, शिव भगवान राय, संतोष राय समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने सारण जिले में दो जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया है। पार्टी ने रणजीत सिंह को पूर्वी और बृजमोहन सिंह को छपरा पश्चिमी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

संगठनात्मक चुनाव की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार, प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन, चुनाव प्रभारी संजय गुप्ता उपस्थित थें। 

बैठक में प्रदेश के मंत्री संतोष रंजन ने बताया कि संगठनात्मक दृष्टि से सारण जिला को संगठन की मजबूती के लिए दो भागों में बांटा गया है। जिसमें पूर्वी एवं पश्चिमी है। उन्होंने विस्तार से संगठन महापर्व में प्राथमिक सदस्यता सक्रिय संस्था बूथ अध्यक्षों का चुनाव मंडल अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिलाध्यक्ष हेतु सारण जिला के दोनों क्षेत्रों से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की। उन्होंने सभी उपस्थित नेताओं ने एवं मंडल अध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों से राय मांगी। बैठक में सभी ने ध्वनि मत से सर्वसम्मति से छपरा में रणजीत कुमार सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष के दायित्व देने एवं पश्चिम में पुराने कार्यकर्ता अनुभवी बृजमोहन सिंह को अध्यक्ष का दायित्व देने की सहमति दी। 

बिहार सरकार के मंत्री भाजपा नेता जनक चमार ने सर्वसम्मति से उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष एवं नेताओं के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया। 

नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने पुनः  भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर प्रदेश नेतृत्व, नेताओं, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्मठता से करेंगे। 2025 में सारण में भाजपा मजबूत हो एनडीए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीते इसके लिए प्रयास करूंगा।

वही छपरा पश्चिम के जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर बृजमोहन सिंह ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं प्रदेश नेतृत्व का और अपने नेताओं का जिन्होंने इस दायित्व के लिए मुझे चुना।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व विधायक अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, रामदयाल शर्मा, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र शाह, धर्मेंद्र चौहान और अधेंदू शेखर, बलवंत सिंह, निरंजन शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता उपस्थित थें।  संचालन निवर्तमान जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया।  

0Shares

Ekma: सारण जिले के एकमा चट्टी पर आज एक विशेष अवसर पर पूर्व विधायक धूमल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया, मुख्यमंत्री अपने प्रगति यात्रा के तहत सारण पहुंचे थे, जहां उन्होंने एकमा-मशरक पथ और एकमा-दुमैगढ़ पथ के चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धूमल सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “जब राज्य का मुखिया स्वयं जिलों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा है, तो यह राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे राज्य का विकास कई गुना तेजी से होगा।”

उन्होंने मुख्यमंत्री से एकमा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने, एकमा में आईटीआई और डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि 2026 तक इन मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति की राह पर अग्रसर है। उनकी दूरदर्शिता और जनता के प्रति उनकी निष्ठा अद्वितीय है।”

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और अधिकारी उपस्थित रहे। एकमा की जनता को मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीदें हैं, और यह यात्रा उनके विश्वास को और मजबूत करती है। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जितेंद्र सिंह, रौशन सिंह, मुरली सोनी समेत सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जन सुराज पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पटना में पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। कुलदीप महासेठ ने बताया कि प्रशांत किशोर BPSC छात्रों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से 2 जनवरी से अनशन पर बैठे थे। 6 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, BPSC छात्रों और अन्य समर्थकों को बलपूर्वक अनशन स्थल से हटाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। गांधी मूर्ति के नीचे अगर बैठ कर कोई सत्याग्रह कर रहा है तो इसमें क्या गुनाह है? सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने सत्याग्रह करने का आह्वान 30 दिसंबर को किया था, छात्रों की मांग मानने के लिए सरकार को दिए थे 2 दिन

कुलदीप महासेठ ने आगे बताया कि जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी 2 जनवरी 2025 से लगातार आमरण अनशन पर हैं। बिहार में BPSC परीक्षा में हुई धांधली और अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रशांत किशोर सबसे पहले 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद में शामिल हुए थे। छात्र संसद में ये निर्णय हुआ कि मार्च निकाला जाए। पुलिस ने छात्रों के मार्च को जेपी गोलंबर पर रोक दिया था। प्रशांत किशोर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल और हजारों छात्रों के साथ इस मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। अधिकारियों ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बिहार के मुख्य सचिव से मिलवाने का वादा किया और सभी छात्रों से मार्च को खत्म करने की अपील की। प्रशांत जी ने भी ये बात मीडिया और छात्रों के साथ साझा किया। इसके प्रशांत और ज्यादातर छात्र वहां से लौट गए। इसके बाद पुलिस ने कायरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए कुछ बचे हुए सैकड़ों छात्र पर लाठियां बरसाई, पानी की बौछार की और उन्हें बेरहमी से पीटा। इस घटना से प्रशांत किशोर जी बेहद आहत हुए। हालांकि अगले दिन छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात की और अपनी बातों को रखा। प्रशांत किशोर जी ने 30 दिसंबर को कहा कि अगर सरकार 2 दिनों में छात्रों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो वो खुद 2 जनवरी से BPSC  के छात्रों के साथ सत्याग्रह करेंगे।

सरकार ने BPSC छात्रों की मांगें नहीं मानी। इसके बाद 2 जनवरी से प्रशांत किशोर छात्रों के साथ पटना में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए। उन्हें लगातार छात्रों का समर्थन मिलता रहा और बिहार के सभी ज़िलों के युवा, छात्र और उनके माता-पिता इस अभियान से जुड़ते चले गए और बड़ी संख्या में लोग पटना के गांधी मैदान पहुंच कर प्रशांत जी को अपना समर्थन देने लगे। प्रशांत जी को पूरे बिहार से मिल रहे इस व्यापक समर्थन से घबरा कर नीतीश और भाजपा की सरकार ने एक बार फिर कायरता दिखाई और 6 जनवरी के अहले सुबह करीब 4 बजे प्रशांत किशोर जी समेत सभी अनशनकारियों को जबरन उठाकर ले गई और गिरफ्तार कर उनके ऊपर FIR कर दिया। प्रशांत जी को पुलिस 5 घंटे से अधिक एंबुलेंस और फिर अन्य वाहन में पटना और उसके आसपास के इलाके में घुमाती रही। फिर उन्हें कोर्ट लेकर गई, जहां से उन्हें जमानत मिल गया।

प्रशांत किशोर का आमरण अनशन अस्पताल में भी जारी, छात्रों के साथ न्याय करने की मांग पर कायम है जन सुराज

छात्रों और आमलोगों ने इस पुलिसिया कार्रवाई का भारी विरोध किया। हजारों की संख्या में लोगों ने पटना में सड़क पर उतरकर प्रशांत किशोर और अन्य लोगों की गिरफ्तारी का विरोध किया। पुलिस ने प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट में पेश किया, जहां उन्होंने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें बेऊर जेल ले जाया गया। उनके बेऊर जेल पहुंचने के कुछ घंटों के भीतर ही कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी। इस बीच प्रशांत किशोर जी ने अपना आमरण अनशन जारी रखा है। 7 जनवरी की सुबह प्रशांत जी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। उन्होंने कुछ खाने से इनकार कर दिया है और अस्पताल में भी अनशन जारी रखा है। जन सुराज पार्टी प्रशांत किशोर जी और BPSC छात्रों के खिलाफ पुलिस और सरकार की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। हमारी मांग है कि सरकार छात्र सत्याग्रह समिति की सभी 5 मांगों को मान कर अविलंब छात्र हित में निर्णय लें अन्यथा ये आंदोलन और तीव्र होगा।

प्रेस कान्फ्रेस में जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ,संजीव कुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष अमनौर,रमेश प्रसाद रिंकू पंचायत संयोजक अमनौर हरनारायण समेत दर्जनों जनसुराजी साथी उपस्थित थे

0Shares