· ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा से बिहार की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
· मखाना बोर्ड की स्थापना से बिहार के मखाना उत्पादन को वैश्विक पहचान मिलेगी।
· आईआईटी पटना का विस्तार से राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा और अनुसंधान के बेहतर अवसर मिलेंगे।
Chhapra: संसद में प्रस्तुत केंद्रीय आम बजट 2025-26 को देश के समग्र विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा, महिला और मध्यम वर्ग को सशक्त करने के लिए अनेक सकारात्मक पहल करता है। विशेष रूप से बिहार के विकास को ध्यान में रखते हुए की गई घोषणाएँ राज्य की प्रगति को नई दिशा देंगी।
श्री रुडी ने कहा कि यह बजट बिहार के लिए समर्पित दृष्टिकोण का परिचायक है। कृषि, शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं। विशेष रूप से क्षेत्रीय हवाई संपर्क और मखाना बोर्ड जैसी घोषणाएँ बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करेंगे। बिहार में वेस्टर्न कोसी कैनाल के विस्तार से कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी और जल संकट को कम किया जाएगा। इसके माध्यम से पश्चिमी बिहार के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश से बिहार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के कृषि उत्पादों का निर्यात भी बढ़ेगा।
संसद ने कहा कि पटना एयरपोर्ट और ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बिहटा के अलावा वित्त मंत्री द्वारा बिहार के लिए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषण भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। सरकार ने अगले 10 वर्षों में 120 नए हवाई मार्गों के संचालन की घोषणा की है, जिससे बिहार के शहरों को देश और दुनिया से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई गति मिलेगी। श्री रुडी ने कहा कि बिहार के नवोदित उद्यमियों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इससे बिहार में इनोवेशन और नए स्टार्टअप को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई है। यह कदम मिथिला और कोसी क्षेत्र के हजारों किसानों के जीवन को बदल देगा। बिहार दुनिया में मखाना उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र है, लेकिन अब तक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। इस बोर्ड की स्थापना से मखाना का ब्रांड वैल्यू बढ़ेगा, अनुसंधान और तकनीकी विकास को बल मिलेगा तथा वैश्विक निर्यात में भी वृद्धि होगी। श्री रुडी ने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे नए कोर्स, आधुनिक प्रयोगशालाएँ और उन्नत शोध केंद्रों की स्थापना होगी, जिससे बिहार के छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी।
कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार पर सांसद ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में यह ठोस कदम है। इससे भी बिहार को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि कृषि बिहार की रीढ़ है और इस बजट में किसानों के लिए बड़े निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दाल उत्पादन के लिए 6 वर्षीय मिशन जिससे बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। कपास उत्पादन के लिए 5 वर्षीय योजना बिहार के किसानों के लिए एक नई संभावनाओं से भरी पहल है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ाये जाने से किसानों को कृषि कार्यों के लिए सस्ती दरों पर ऋण का लाभ मिलेगा।