2026 तक एकमा बनेगा अनुमंडल: धूमल सिंह

2026 तक एकमा बनेगा अनुमंडल: धूमल सिंह

Ekma: सारण जिले के एकमा चट्टी पर आज एक विशेष अवसर पर पूर्व विधायक धूमल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया, मुख्यमंत्री अपने प्रगति यात्रा के तहत सारण पहुंचे थे, जहां उन्होंने एकमा-मशरक पथ और एकमा-दुमैगढ़ पथ के चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धूमल सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “जब राज्य का मुखिया स्वयं जिलों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा है, तो यह राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे राज्य का विकास कई गुना तेजी से होगा।”

उन्होंने मुख्यमंत्री से एकमा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने, एकमा में आईटीआई और डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि 2026 तक इन मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति की राह पर अग्रसर है। उनकी दूरदर्शिता और जनता के प्रति उनकी निष्ठा अद्वितीय है।”

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और अधिकारी उपस्थित रहे। एकमा की जनता को मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीदें हैं, और यह यात्रा उनके विश्वास को और मजबूत करती है। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जितेंद्र सिंह, रौशन सिंह, मुरली सोनी समेत सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें