बूथ स्तर तक कार्यकर्ता चट्टानी एकता का करें प्रदर्शन: डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल

बूथ स्तर तक कार्यकर्ता चट्टानी एकता का करें प्रदर्शन: डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल

बूथ स्तर तक कार्यकर्ता चट्टानी एकता का करें प्रदर्शन : डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल

किशनगंज:  एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में किया गया। गौर करे कि कार्यकर्ता सम्मेलन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अलग अलग पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। सम्मेलन में जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों से घटक दलों के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं शामिल हुए। घटक दलों में समन्वय बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए को संजीवनी मिली है। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, डा. अनिल सिंह, मदन मोहन चौधरी सहित अन्य नेताओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जात धर्म नहीं बल्कि विकसित बिहार में विश्वास रखते हैं। डाॅ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार जिस तरह से डबल इंजन की सरकार में विकसित हो रहा है वो ऐतिहासिक और अद्भुत है।नीतीश कुमार किशनगंज के लोगो को बहुत प्यार करते हैं।लेकिन कुछ पार्टी जात और धर्म की बात करके लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते है। डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हिंदुस्तान की 140 करोड़ की आबादी एक परिवार है और किसी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बूथ तक गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में चट्टानी एकता बनी रहे यही इस सम्मेलन का मकसद है। डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आज जिस तरह से सभी दलों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी का झंडा लहरा रहे है यही लोगो के लिए आईना है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें