आपका सेवक, आपके द्वार मुहिम के तहत प्रखंड प्रमुख ने भ्रमण कर आमजन से किया जनसंवाद

आपका सेवक, आपके द्वार मुहिम के तहत प्रखंड प्रमुख ने भ्रमण कर आमजन से किया जनसंवाद

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मेथवलिया, सलेमपुर, औली एवं औली गाछी आदि तमाम गांवों का दौरा कर आमजन के साथ जनसंवाद करते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें आश्वस्त किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी ग्रामवासियों से मिलकर उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिसके तहत गरीब एवं असहाय लोग उससे लाभान्वित होकर अपने जीवन-यापन को सुदृढ़ बना सके। इन सभी योजनाओं की राशि लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाते में डी० बी० टी० अर्थात (डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जा रही है ताकि जालसाज इसमें बाधा न बन सके। इन सभी योजनाओं में विशेष रूप से उनका ध्यान प्रधानमंत्री आवास योजना था, जिससे कि हर अत्यंत गरीब, असहाय लोगों को आवास मिल सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोग जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं सर्वेक्षण कर वैसे सभी लोगों का नाम इस आवास योजना में जोड़ा जा रहा है। विगत दिनों में आमजनता से बराबर मिल रही शिकायत पर ध्यानाकर्षण करते हुए प्रखंड प्रमुख ने जनसंवाद कर लोगो को उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से यह मुहिम प्रारंभ किया।

आमजन के शिकायत में इस तथ्य की पुष्टि हुई कि कुछ बीचवलिये आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर ऐच्छिक राशि की मांग कर गरीबों के साथ ठगी कर रहे हैं। गरीबों के साथ हो रहे ऐसे दुराचार को रोकने तथा उन्हें उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से डॉ० राहुल राज ने जनसंवाद करने का फैसला लिया। उन्होंने लोगो को पूर्णतः जागरूक किया कि वे इन दलालों, ठगेरों के प्रति सतर्कता बरतते हुए सीधे प्रखंड कार्यालय या जनप्रतिनिधि से ही संपर्क बनाकर रखें। यदि इसके बावजूद कोई दलाल या अन्य व्यक्ति आवास या अन्य योजना में नाम जोड़ने हेतु दबाव बनाते हैं, तो सीधे प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन के समक्ष लिखित आवेदन दे कर शीघ्र कार्यवाही की मांग करें न कि उनके झांसे में आएं। साथ ही उन्होंने आवास सुपरवाइजर को भी सख्त निर्देशित किया कि सभी लाभ पाने वाले सभी लाभुकों का नाम विवरण के साथ पंचायत कार्यालय परिसर में शिलापट्ट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं ताकि दलाल आम ग्रामीणों के साथ ठगी न कर सकें।

भ्रमण के दौरान प्रखंड प्रमुख इस तथ्य से भी अवगत हुए कि कई स्थानों पर लोगों द्वारा शौचालय बनाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने आदि की मांग की गई। इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रमुख ने सभी आवेदनों को स्वीकार कर स्वयं अपने संदर्भ में अग्रसारित कर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग हेतु निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिंह, शिव जी मांझी, गुड्डू जी, भीम राय, प्रमोद सिंह, अजय राम, मोहर महतो, शिव भगवान राय, संतोष राय समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें