नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है जबकि डीजल के दाम 1.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई कीमतें आज (सोमवार) मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी.

पेट्रोल के दाम लगातार सातवीं बार घटाए गए हैं जबकि डीजल की कीमतों में यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल 32 पैसे सस्ता तथा डीजल 28 पैसे महंगा हुआ था.

0Shares

नई दिल्ली: भारत की प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी देवी को सर्च इंजन ‘गूगल’ ने  उनके 112वें जन्मदिन पर याद किया. इस मौके पर गूगल ने अपने होमपेज डूडल पर उनकी तस्वीर उकेरी और उनसे जुड़ी जानकारी साझा की.  पांरपरिक नृत्य पोशाक के साथ डूडल ने रुक्मिणी का चित्रण किया. उनकी तस्वीर दिग्गज कंपनी गूगल के ट्रेडमार्क अभिलेख के बीच नृत्य मुद्रा में दिखाई पड़ रही है.

बताते चलें कि रुक्मिणी देवी का जन्म वर्ष 1904 में हुआ था. वर्ष 1920 से पहले भरतनाट्यम नृत्य को एक कमतर कला के रूप में आंका जाता था. रुक्मिणी को जब इस नृत्य के मूल्यों का अहसास हुआ, तो उसके बाद उच्च जाति की बेड़ियों और मजबूत सार्वजनिक अस्वीकृति ने भी इन्हें अपनी कला को मंच पर पेश करने से नहीं रोक पाया.

0Shares

नयी दिल्ली(CT Budget Desk) : विकास के उम्मीदों से भरे 2016 आम बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश कर दिया है. सामाजिक सरोकार से जुड़े कई घोषणाओं से देश में उम्मीद की एक नई किरण जगी है.

गरीब परिवार को रसोई गैस,स्वास्थ्य बीमा योजना,किसानों के हितों के लिए 5500 करोड़ का पैकेज,जल संरक्षण के लिए गांव में 5 लाख कुँए और तालाब,सड़क निर्माण हेतु 19हजार करोड़ की राशी बजट का मुख्य केंद्र रहा.

अरुण जेटली ने शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देते हुए उच्च शिक्षा के विकास हेतु 1 लाख करोड़ का पैकेज तथा कौशल विकास हेतु 1700 करोड़ का पैकेज उपलब्ध करने की घोषणा की है.

स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,ग्रामीण विकास,कौशल विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाओं वाला यह आम बजट लोकलुभावन तो है पर इसका क्रियान्वयन सरकार के लिए एक मुख्य चुनौती होगी.

man copy

आम बजट की मुख्य बाते-:

छोटी-बड़ी सभी कारें,  ब्रांडेड कपड़े, सोने, हीरे के आभूषण और कपड़े महंगे

डाक घरों में ATM सेवा होगी शुरू : जेटली

बीड़ी को छोड़कर हर तंबाकू उत्पाद महंगा होगा

सरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार: जेटली

आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 3 घोषणाएं : फसल बीमा, LPG और स्वास्थ्य बीमा

रोड और रेलवे पर 2.18 लाख करोड़ का खर्च होगा

SEBI में संसोधन होगा, सड़कों और हाइवे पर खर्च किए जाएंगे 97 हजार करोड़

अगले तीन साल में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाया जाएगा : जेटली

अगले 5 सालों में दोगुनी कर देंगे किसानों की आय: अरुण जेटली

एयरपोर्ट पर करीब 100 करोड़ खर्च होंगे : अरुण जेटली

एक साल में 10000 किमी हाईवे बनेंगे: जेटली

मोटर व्हिकल एक्ट से रोजगार बढ़ाने पर जोर: जेटली

हाई-वे निर्माण के लिए 55000 करोड़ की राशि आवंटन की जाएगी-जेटली

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 30000 रुपए की स्वास्थ्य सेवाओं में छूट: जेटली

गरीबों के लिए गैस कनेक्शन के लिए 2 हजार करोड़ का फंड : अरुण जेटली

सस्ती दवा के लिए 30,000 स्टोर खुलेंगे: जेटली

नई हेल्‍थ प्रोटेक्‍शन स्‍कीम को लॉन्‍च किया जाएगा: जेटली

1 मई 2018 तक हर गांव में होगी बिजली, गरीबों को 1 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस : जेटली 

गरीब बुजुर्गों के लिए 1 लाख 30 हजार का स्वास्थ्य बीमा: अरुण जेटली 

दालों के उत्पादन के लिए पांच सौ करोड़ रुपए: जेटली

मनरेगा के तहत पांच लाख तालाब बनेंगे : अरुण जेटली

अगले वित्‍त वर्ष के अंत तक 23 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा: जेटली

2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्‍य: जेटली

जीडीपी की दर 7.6 हुई, दुनियाभर में मंदी का असर: जेटली

कमजोर वर्गों के लिए 3 योजनाएं शुरू कीं : अरुण जेटली

बीपीएल परिवारों को रसोई गैस देंगे : जेटली

फाइनेंशियल ईयर 2016 के संशोधित अनुमान में प्‍लान्‍ड खर्च बढ़ाया गया: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कविता सुनाकर जताए मजबूती के इरादे, पीएम मोदी ने थपथपाई मेज

आर्थिक मंदी के बावजूद भारत आगे बढ़ रहा है, हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली: जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली पेश कर रहे हैं आम बजट

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 17वां संस्करण के माध्यम से लोगों से बातचीत की.आज का मन की बात इसलिए खास था क्योंकि आज के कार्यक्रम में मशहूर क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर तथा शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी उनके साथ थे.  

‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को कई सुझाव दि. इस दौरान पीएम मोदी ने मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के संदेश को भी बोर्ड परीक्षार्थियों से साझा किया. पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा को अंकों का खेल मत समझिए, दूसरों से नहीं खुद से प्रतिस्पर्धा करें.

सचिन तेंदुलकर का संदेश
मन की बात में मोदी ने सुनवाया सचिन तेंदुलकर का संदेश. सचिन ने कहा कि मैंने अपना लक्ष्य तय किया, आप भी अपना लक्ष्य तय कीजिए. मन की बात में सचिन ने सुनाया अपना अनुभव कहा परीक्षा के लिए सोच सकारात्मक रखें.
विश्वनाथन आनंद का संदेश
‘मन की बात’ में विश्वनाथन आनंद ने भी दिया संदेश. आनंद ने कहा कि परीक्षाएं शतरंज की तरह होती हैं. आप शांत रहें और आत्मविश्वास रखें. किसी चीज के दबाव में कभी न आएं.

मोदी ने कहा कि नजरिया बदलने से चिंता कम होगी. परीक्षाओं को देखने का नजरिया बदलें. मुझे भी बच्चों की परीक्षा की चिंता. मोदी ने कहा, अपने जीवन में सपनों को लेकर चलना चाहिए. प्रतिस्पर्धा की जगह खुद से स्पर्धा करें. छात्र परीक्षा तक सीमित न रहें. रुटीन संकल्प और सपने के अनुरूप होने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा पढ़ाई के साथ सेहत का भी ध्यान रखें.

0Shares

नयी दिल्ली:  भारतीय रेलवे मुसाफिरों का बोझ उठाने वाले कुलियों की चर्चा किये बगैर अधूरी है. अपने कन्धों पर यात्रियों का सामान उठाने वाले कुलियों को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने एक नया सम्मान दिया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि अब कुली शब्द की जगह ‘सहायक’ सम्बोधन का इस्तेमाल किया जाएगा.

रेलवे द्वारा प्राप्त इस नए नाम से देश भर के कुलियों में काफी प्रसन्नता है. इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को सम्मान देते हुए उन्हें दिव्यांग कहकर पुकारने की एक अच्छी पहल की है.

कुली एशोसिएशन तथा रेलवे के कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय के इस पहल का स्वागत किया है. कुली शब्द अब सिर्फ फ़िल्मी गानों में ही सुनने को मिलेगा. अब यात्री रेल यात्रा के समय सहायक की मदद लेते नजर आएँगे.

0Shares

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में 2016-17 का रेल बजट पेश किया. रेलवे को तरक्की के राह पर ले जाने के संकल्प के साथ रेल मंत्री ने एक नए तरीके का रेल बजट पेश किया. भारतीय रेलवे को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने, यात्री सुविधाओं पर जोड़ देते हुए. उन्होंने रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के विजन को पेश किया.
हालाकि रेल मंत्री ने आम यात्रियों का ख्याल रखते हुए. रेल बजट में यात्री किराये में कोई बदलाव नहीं किया है. रेल मंत्री ने नयी ट्रेनों को बढ़ाने के बजाय पुराने ट्रेनों को व्यवस्थित करने पर जोर दिया है. रेल मंत्री ने चार तरह की नयी ट्रेनों का ऐलान किया है.

रेल बजट 2016-17 के अहम बिंदु:-

-अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा.
-400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा.
-रेलवे स्टेशनों पर मिल्क फूड की व्यवस्था होगी.
-राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल.
-हर दिन सात किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए.
-2800 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को पूरा गया है.
-मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कोशिश.

-जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी
-ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे.
-यात्रियों की पसंद का खाना मुहैया कराने की कोशिश.
-ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी.
-रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी.
-कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरूआत होगी.
-तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाड़िया 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी.

-पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी.
– रेलवे के परिचालन शुल्क को कम करने की कोशिश.
-लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा यह रेल बजट.
-रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा.
-रेलवे की दो एप्प के जरिए सारी समस्या का समाधान होगा.

-महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए.
– 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
– इस साल रेलवे की 40 नई परियोजनाएं शुरू हुई.
-रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।
-वित्त वर्ष 2015.16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत.
– हमें उम्मीद है कि परिचालन अनुपात वर्तमान वर्ष के 90 प्रतिशक की तुलना में 92 प्रतिशत होगा.
-शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे.
-मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है.

-हर कैटेगरी में 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
-124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
-रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की.
-2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें सही समय से चलेंगी.
-रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों के किराये में सब्सिडी के चलते रेलवे को 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान.
-रेलवे वित्त वर्ष 2017.18 में नौ करोड़ और वित्त वर्ष 2018.19 में 14 करोड़ मानव दिवस सृजित करेगा.
-रेलवे में एलआईसी का 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश.
-पिछले साल के 139 वादों पर काम जारी.
– सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन होंगे.
-रेलवे विद्युतीकरण पर खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि, अगले वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा.
-रेलवे को सरकार से 40,000 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन मिलेगा.
– रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य.

-पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई.
-2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी.
-महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182.
-रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे.
-धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.
-अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी

 

 

0Shares

पुणे: अभि‍नेता संजय दत्त गुरुवार को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हो गए. संजय मुंबई सीरियल धमकों में अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए थे. जिसके बाद आर्म्स एक्ट मामले में अपनी सजा पूरी करने के बाद वे जेल से रिहा हुए है. जेल में अच्छे बर्ताव के कारण संजय दत्त को सजा की मियाद (5 साल) से 8 महीने पहले ही रिहा किया गया. नीली कमीज में जेल से बाहर निकलने के बाद दत्त ने पीछे मुड़कर यरवदा जेल को सलाम किया. इसके बाद वह व्हाइट एसयूवी में बैठकर परिवार के साथ सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पहुंचकर संजय दत्त ने जेल से रिहाई पर खुशी जताई और पहली प्रतिक्रिया के तौर पर कहा, ‘दोस्तों! आजादी की राह इतनी आसान नहीं है.

गौरतलब है कि मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में संजय दत्त को 5 साल कैद की सजा हुई थी. हालांकि, सजा पूरी करने के 8 महीने पहले ही उनकी रिहाई रोकने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई होनी अभी बाकी है.

0Shares

नई दिल्ली: आखिरकार जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान ने मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है, जहां से उन्हें वसंत विहार थाने ले जाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमर खालिद और अनिर्बान मंगलवार रात जेएनयू कैंपस से बाहर निकले. जेएनयू परिसर में छात्रों ने मीडिया की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की ताकि मीडिया इन दोनों छात्रों का पीछा न कर सके. जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तक पहुंचाया.

आरोप है कि इन छात्रों ने 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में देशविरोधी नारे लगाए. करीब 10 दिन फरार रहने के बाद गत रविवार रात उमर और उसके साथी जेएनयू कैंपस में दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपियों से कहा था कि वे सरेंडर कर दें लेकिन आरोपियों ने 23 फरवरी की रात सरेंडर किया है.

0Shares

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास. हमारा मकसद गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचे. गरीबी हिंसा का सबसे बिगड़ा हुआ रूप है. जन-धन योजना विश्व की सफलतम योजना रही है. गरीबों, किसानों और बेरोजगारों पर सरकार का पूरा ध्यान है. खाद्य सुरक्षा और सबको घर हमारी प्राथमिकता में है. सरकार 2022 तक सबको घर देने का भरोसा देती है. सरकार ने 4.45 लाख घर बनाने के लिए 24,600 करोड़ का फंड जारी किया है.

राष्ट्रपति ने कहा कि सब्सिडी का फायदा सीधे ज़रूरतमंदों को दिया गया है. बीमा, पेंशन योजना का लाभ भी सीधे ज़रूरतमंदों को मिलने लगा है. कम प्रीमियम पर किसानों को बेहतर फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है. संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि ऑर्गैनिक खेती के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई है. पीएम कृषि योजना में हर खेत तक पानी देने का लक्ष्य है. किसानों के लिए 24 घंटे का टीवी चैनल शुरू किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है. पिछले साल 5 मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाए गए हैं. नीली क्रांति से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि की कोशिश हो रही है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मनरेगा का लाभ ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. स्वच्छता अभियान के तहत 4.17 लाख शौचालय बनवाए गए हैं. 20,000 बच्चों को स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी गई है. 12वें दक्षिण-पूर्व एशियाई खेलों का सफल आयोजन किया गया है. लघु उद्योगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. योग, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी पर सरकार का खास ज़ोर रहा है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मनरेगा का लाभ ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. स्वच्छता अभियान के तहत 4.17 लाख शौचालय बनवाए गए हैं. 20,000 बच्चों को स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी गई है. 12वें दक्षिण-पूर्व एशियाई खेलों का सफल आयोजन किया गया है. लघु उद्योगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. योग, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी पर सरकार का खास ज़ोर रहा है. 

संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि चार साल में दो लाख आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे. मेरी सरकार ने जलक्रांति अभियान की शुरुआत की है. नीति आयोग की राज्यों में पॉलिसी बनाने में भूमिका है. गंगा किनारे बसे 118 शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी हमारी सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है. 500 से ज़्यादा सरकारी योजनाएं ऑनलाइन की गईं हैं.

राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि पिछले साल कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. 70 कोयला खदानों की सफल नीलामी की गई है. जापान सरकार के साथ कई अहम समझौते किए गए हैं. रेलवे के क्षेत्र में सुधार का काम जारी है. हाईवे के जरिये पूरे देश को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. गांव-गांव तक सड़क पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. चार धाम को आपस में सड़क से जोड़ने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. मोबाइल हैंडसेट के निर्माण में वृद्धि हुई है. ‘डिजिटल इंडिया’ हमारी सरकार की सबसे बड़ी सफलता है. 2015 में सॉफ्टवेयर का रिकॉर्ड निर्यात हुआ है.
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 10 साल बाद 23 बैंकिंग लाइसेंस जारी किए गए. महंगाई और राजकोषीय घाटे में कमी आई है. उन्होंने कहा कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज़्म का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. नेशनल डिज़ास्टर फंड के तहत 13,000 करोड़ रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत हथियार बनाने पर ज़ोर है ताकि देश रक्षा जरूरतों में आत्म निर्भर बन सके.

0Shares

नयी दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो हो गया. नये कैलेंडर वर्ष का पहला सत्र होने के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया. बजट सत्र का पहला चरण 16 मार्च को समाप्त होगा और दूसरा चरण 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा.

25 को रेल बजट और 29 को आम बजट
इस दौरान इस महीने की 25 तारीख को रेल बजट और 29 तारीख को आम बजट पेश किया जाएगा.

सत्र के हंगामेदार होने के आसार
विपक्षी दल जेएनयू विवाद, दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी और पठानकोट आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं.

कई अहम बिल होने हैं पास
जीएसटी बिल से लेकर रीयल स्टेट बिल तक, सरकार ने कई अहम बिलों को पास कराने का मंसूबा बना रखा रखा है. लेकिन विपक्ष जीएसटी जैसे बिल पर अपने संशोधनों की मांग पर अब भी अड़ा है. विपक्ष से मिले भरोसे के बूते सरकार सदन का काम काज सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जता रही है. लेकिन उसे भी पता है कि विपक्षी दलों का भरोसा शर्तों के साथ है. सदन में अपनी आवाज़ न सुनी जाने का आरोप लगा कर विपक्ष कभी भी हंगामा खड़ा कर सकती है.

0Shares

नयी दिल्ली: जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी और फरार चल रहे उमर खालिद सहित पांच छात्रों को रविवार देर शाम कैंपस में देखे जाने की खबर है. इस बाबत सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस छात्रों की तलाश में जेएनयू पहुंच गई है. हालांकि, उन्हें कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस यूनिवर्सिटी के गेट पर तैनात है.

छात्रों की किसी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. बताया जाता है कि शाम को उमर खालिद ने कैंपस में भाषण दिया है और संघ के खि‍लाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया.

 

Photo Courtesy: NDTV Twitter

0Shares

नई दिल्ली: रेलवे जल्द ही दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने जा रही है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल बजट पेश करने के दौरान अगले महीने चलने वाली देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की विशेषताओं की घोषणा करेंगे. ट्रेन में एक उच्च क्षमता वाली आपातकालीन ब्रेक प्रणाली, स्वचालित फायर अलार्म, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और डिब्बों में स्लाइडिंग दरवाजे होंगे. साथ ही उसमें लाइव टीवी सेवा भी मौजूद होगी.

सूत्रों के अनुसार उड़ान सेवाओं की तर्ज पर गतिमान एक्सप्रेस में ट्रेन में होस्टेस होंगी और उनमें कैटरिंग सेवा भी एयरलाइनों के स्तर की होगी. भारतीय रेलवे कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद सहित नौ और मार्गों पर इस तरह की ट्रेनें शुरू करेगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेनों के किराये से 25 प्रतिशत अधिक होगा.

0Shares