नई दिल्ली: भारत की प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी देवी को सर्च इंजन ‘गूगल’ ने उनके 112वें जन्मदिन पर याद किया. इस मौके पर गूगल ने अपने होमपेज डूडल पर उनकी तस्वीर उकेरी और उनसे जुड़ी जानकारी साझा की. पांरपरिक नृत्य पोशाक के साथ डूडल ने रुक्मिणी का चित्रण किया. उनकी तस्वीर दिग्गज कंपनी गूगल के ट्रेडमार्क अभिलेख के बीच नृत्य मुद्रा में दिखाई पड़ रही है.
बताते चलें कि रुक्मिणी देवी का जन्म वर्ष 1904 में हुआ था. वर्ष 1920 से पहले भरतनाट्यम नृत्य को एक कमतर कला के रूप में आंका जाता था. रुक्मिणी को जब इस नृत्य के मूल्यों का अहसास हुआ, तो उसके बाद उच्च जाति की बेड़ियों और मजबूत सार्वजनिक अस्वीकृति ने भी इन्हें अपनी कला को मंच पर पेश करने से नहीं रोक पाया.