Saran: प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या, संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Chhapra: सारण जिले के जनता बाजार थानान्तर्गत घटित हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 5 अगस्त को जनता बाजार थानांतर्गत ग्राम सेंदुवार नहर पर एक व्यक्ति शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता-शेख अशरफ, साकिन-बनपुर लतीफ, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण का चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-186/25 दर्ज किया गया था।
उसी रात वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र उद्भेदन के निर्देश गये थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर कांड में संलिप्त दो अभियुक्त को घटना कारित करने में प्रयुक्त किये गये चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

फोन-7644849600 , 8235892335
पूछताछ के क्रम में उक्त अभियुक्तों द्वारा कबुल किया गया है कि उन्होनें यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण की थी। उन्होंने बताया कि संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में समीर कुमार, पिता-सरोज साह, ग्राम-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण, भुअर राम उर्फ सुरेश राम, पिता-नरसिंग राम, सा०-सेन्दुआर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त समीर कुमार ओर जनता बाजार में पूर्व से एक कांड दर्ज है वहीं भुअर राम उर्फ सुरेश राम पर भी एक कांड पूर्व से दर्ज है।