बच्चों के बीच हुए विवाद को ले दो पक्षो के बीच हुई मारपीट, एक की मौत तथा कई गंभीर रूप से घायल

जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता टोला मठिया पर में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पत्थरबाजी तथा चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. वही दस व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमे कई की चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. मृतक वृज उर्फ कामेश्वर यादव यादव का 20वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है.

मृतक सोनू गम्भीर रूप से घायल होने पर सदर अस्पताल ले जाने के क्रम मे दम तोड़ दिया. घायलों में एक पक्ष के कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रितिक यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, हरेंद्र यादव, धीरज यादव, रामदेव यादव, रमेश यादव वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया अमर प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, ज्योति कुमारी, अरुण प्रसाद सहित कई अन्य शामिल हैं.

सभी घायलो को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर काफी तनाव की स्थिति होने के कारण सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे थे.

0Shares

किसान सम्मान भवन का सांसद ने किया शिलान्यास, भवन किसानो के सम्मान का बनेगा केन्द्र बिंदु: सिग्रीवाल

जलालपुर : जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में पचास लाख की लागत से बनने वाला किसान सम्मान भवन तो एक प्रतीक है, यह किसानों के सम्मान का केन्द्र बिन्दु बनेगा. एक भवन मे यह संचालित नही होने वाला है. इसमे आगे बहुत कार्य किया जाने वाला है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर में कही. वे किसान सम्मान भवन के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होने बताया कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत भव्य किसान सम्मान भवन का निर्माण कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके निर्माण से गांव के किसानो को लाभ मिलेगा. उन्होने बताया कि इस देश का कल्याण करने में किसानों और मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत कृषि प्रधान देश है.

यहां की बड़ी आबादी खेती बाड़ी पर निर्भर रहती है. भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की हित के बारे में लगातार कार्य कर रहे हैं. वे कहते है कि देश के किसान समृद्ध नही होंगे तबतक देश समृद्ध नही हो सकता. किसानो के हित मे चाहे किसान निधि की बात हो, उज्जवला योजना की बात को, किसान क्रेडिट कार्ड की बात हो या यूरिया पर सब्सिडी, किसानो के खेतो मे बिजली पहुंचाने की बात हो, हर क्षेत्र में किसानों के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है.

उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से देश में तीन करोड़ 40 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं. वही चार करोड़ किसान पी एम सम्मान योजना से लाभ पा रहे है. नीम कोटेड यूरिया जिस पर केंद्र सरकार लगातार 1200 की सब्सिडी दे रही है. उन्होने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से हरपुर शिवालय परिसर में बनने वाला यह किसान सम्मान भवन में एक बड़ा हॉल, चार कमरे व अन्य ससुसज्जित संसाधन होंगे.

कार्यक्रम में भूमि पूजन व शिलान्यास किशुनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, संत दामोदर दास जी महाराज व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच में किया.

0Shares

शिक्षिका के अवकाशोपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

जलालपुर: प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कोपा की सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सुमनलता अग्रवाल का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षकों ने उन्हे अंग वस्त्र, आभूषण, डायरी पेन व धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई. साथ ही उनके सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की.

उनके सम्मान में बोलते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा ने कहा कि यूं तो शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं लेकिन सरकारी सेवा में आने पर निर्धारित समय पर सभी को अवकाश लेना होता है. शिक्षक की जीवन चर्या हमेशा प्रेरक की होती है.

उन्होंने शिक्षिका सुमन लता अग्रवाल को आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बताया तथा सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम में बोलते हुए बीआरपी और स्टेट मास्टर ट्रेनर इंसाफ अली ने कहा कि शिक्षिका सुमनलता अग्रवाल ने विद्यालय को नई ऊंचाई दी है.

उन्होंने अपने व्यवहार तथा विद्वता से अलग पहचान बनाई है. वही विद्यालय के पूर्व एच एम जलेश्वर पंडित ने कहा कि शिक्षक उस पारस पत्थर की तरह होते हैं जिस के संपर्क में आने वाला हर लोहा सोना बन जाता है.

विद्यालय व समाज मे शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सुमन लता अग्रवाल के कार्यकाल को सराहा.

कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र नाथ शर्मा ,अखिलेश्वर पांडेय, डॉ राजेश कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, शंभू नाथ सिंह, उमेश कुमार यादव, बसंत कुमार प्रसाद, अवध किशोर यादव, रामबाबू यादव, मनीष कुमार, मुन्ना लाल पंडित, मुकेश तिवारी, जय बाबू साह ने भी अपने विचार रखे.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमाशंकर साह व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अंबष्ट गुंजन ने किया.

0Shares

जलालपुर: योग व्यक्ति को स्वस्थ व समृद्ध बनाता है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही. वे जलालपुर प्रखंड के हरपुर शिवालय परिसर मे आयोजित 8 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम मे बोल रहे थे.

उन्होने कहा कि आज के अवसर पर मैं देश के प्रधानमंत्री को हृदय से नमन और धन्यवाद करूंगा. जिन्होंने योग को दुनिया को मानने के लिए तथा इस मंत्र को दुनिया को स्वीकार करने के लिए बाध्य कर दिया. आज विश्व के 200से अधिक देशो मे योग को किया जा रहा है. लोगो ने जाति धर्म से ऊपर उठकर स्वस्थ रहने के लिए इसे अपनाया है. उन्होंने देशवासियों, राज्य वासियों, जिला और क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि आप चाहे जिस आयुवर्ग के हों, सभी योग करें. स्वस्थ व समृद्ध बने. समाज में भाईचारे के मजबूत बंधन को बनाए और देश को प्रगति के पथ पर आपसी सौहार्द को मजबूत बनाते हुए आगे बढाएं.

मौके पर संत दामोदर दासजी महाराज, संत गोविन्द जी महाराज, प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, अनिल सिंह, नीलेश सिंह सहित सैकड़ों अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रात: विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों ने योगाभ्यास किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में देशभक्ति के धुनों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक योग मुद्राओं को प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया.

योग की विभिन्न क्रियाओं सूर्य नमस्कार, चक्रासन, वज्रासन वृक्षासन, कपालभाति ,अनुलोम विलोम, भ्रामरी शीतली, शीतकालीन व हास्य योग का शिक्षकों व छात्रों ने अभ्यास किया.

विभिन्न विद्यालयों उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह, नव उच्च सह मध्य विद्यालय मझवलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया, मध्य विद्यालय कोपा, बेसिक स्कूल बंगरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, एस डी एस गलोबल पब्लिक स्कूल अनवल पियानो में भी शिक्षकों ने बच्चों के साथ योगाभ्यास किया.

0Shares

गंगा दशहरा के दिन लगेगा विदेशी ब्रह्म बाबा कोठेयां के पास लगेगा भव्य मेला

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित कोठेया विदेशी ब्रह्म बाबा के पास गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन लगने वाले विशाल मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करने के लिए पहुंचेंगे. सारण जिले में इस मेले का विशेष महत्व है. यह मेला भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इस मेले में तरबूज, मीठे की जलेबिया, मिट्टी के बर्तनो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है. वही इस पंचांग वर्ष मे जिनके घरों में कोई मांगलिक कार्य हुए रहता है वे लोग आकर भी विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं.विदेशी बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए सिवान, गोपालगंज, बलिया, आरा सहित सुदूरवर्ती इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं .ऐसी मान्यता है कि बाबा को अकौर बुकवा जिसे शादियों में विशेष तौर पर तैयार किया जाता है से पूजा अर्चना करने से बाबा प्रसन्न होते हैं.

ऐसी भी मान्यता है कि जिस दंपत्ति की शादी इस वर्ष हुई है वे बाबा के पास आकर पूजा अर्चना करते हैतो उनका गार्हस्थ जीवन सफलतापूर्वक व्यतीत होता है .लगने वाले मेले में कई स्वयंसेवी संगठन पानी ,शरबत, चना मीठा की व्यवस्था करते है.

मेले के बारे में ग्रामीण सविंद्र सिंह ने बताया यह ऐतिहासिक मेला है. उन्होंने जब से होश संभाला है उस समय से लेकर आज 35 वर्ष होने को है, वह लगातार इस मेले में एक स्वयंसेवक की तरह कार्य करते हैं .उन्होंने बताया कि यह मेला ऐतिहासिक तथा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है .गंगा दशहरा के दिन विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर लेने से पूरे वर्ष अमन चैन से पारिवारिक जीवन व्यतीत होता है.उन्होंने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दो दिन पूर्व जलालपुर बी डी ओ ने आकर यहां पर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया .वहीं मुखिया तथा सामाजिक संगठनों के कर्ताओं ने भी यहां पर साफ-सफाई तथा मेले की तैयारियों की समीक्षा की है. सभी का यह प्रयास रहता है कि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कष्ट नहीं हो.वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र साधु ने बताया कि उनकी इंसानियत जिन्दाबाद की टीम द्वारा जलालपुर बाजार स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर परिसर मे मेला मे आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशाल ठंढे प्याऊ की व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन गुरुवार की सुबह संत दामोदर दास जी महाराज करेंगे.

0Shares

 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर कोठेयां की दिव्या शक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनकर सारण को गौरवान्वित किया है.

वे 2019 में पहले प्रयास में 79वां स्थान लाकर आईपीएस बनी थी और फिलहाल ट्रेनिंग कर रहीं हैं.

डा धीरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री दिव्या की प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई तथा इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई है. उसने बीआईटी पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वही से अर्थशास्त्र में एमएससी भी किया है. तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी में 2 साल कार्य करने के बाद सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.

आईएएस बनने का सपना संजोने वाली दिव्या इस बार की परीक्षा में भी शामिल हुई तथा अखिल भारतीय रैंकिंग मे 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना साकार कर दिया है.

दिव्या की सफलता पर जलालपुर हाई स्कूल मे पदस्थापित शिक्षक, बड़े भाई डॉ अखिलेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्या का शुरू से ही सपना आईएएस बनने का था. 2019 की परीक्षा में हालांकि उसने 79 वां स्थान प्राप्त किया था तथा आईपीएस बनी थी. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है. उसने हिम्मत नहीं हारी तथा 2021 की परीक्षा में पुनः शामिल हुई. इस बार उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर अपने आईएएस के सपने को साकार किया है. फिलहाल दिव्या दिल्ली में हैं.

उन्हे बधाई देने वालों में डा आजाद ब्रजेन्द्र, नरेंद्र सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजीव सिंह, राजदेव सिंह, उमेश तिवारी, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, धीरज तिवारी, प्रशांत दूबे, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी, प्रभातेश पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares

जलालपुर में बीईओ निभा कुमारी ने बीआरसी में किया योगदान

जलालपुर: प्रखंड में नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में निभा कुमारी ने बीआरसी में सोमवार को योगदान किया. उनके बीआरसी पहुंचने पर शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सभी ने उन्हें पुष्पगुच्छ व बुके देकर सम्मानित किया. हालांकि एक साल पूर्व मे भी वे जलालपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थीं.

उनका स्वागत करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जलालपुर में स्थायी बीईओ के योगदान करने से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा. शिक्षक नेता मनीष कुमार ने कहा कि इनके योगदान करने से शिक्षको मे आशा बंधी है कि उनके वेतन विसंगति का निवारण शीघ्र किया जाऐगा. वहीं ससमय वेतन भुगतान हो सकेगा.A valid URL was not provided.

मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र, अशोक कुमार, धर्मनाथ सिंह, इंसाफ अली, राजेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह धर्मेन्द्र भारती, सोनू कुमार, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह शिक्षिका मधु कुमारी, रेणु कुमारी, ताराशंकर महतो सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम, योजनाओं के प्रतिभागियों को वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे.


जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस अवसर पर सारण जिला स्तरीय कार्यक्रम, आयोजनों के प्रतिभागियों को भी प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा.

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, मातृत्व वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), जल-जीवन मिशन, स्व-निधि योजना, एक देश एक राशन कार्ड, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, आयुष्मान भारत स्वस्थ्य एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह संवाद कार्यक्रम दो भागों में आयोजित होना है। जो पूर्वाह्न 10:15 बजे से पूर्वाह्न 10:50 तक आयोजित होगा. कार्यक्रम के प्रथम भाग में किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी. इससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में आयोजित किया जाएगा. जिला कृषि पदाधिकारी को इससे संबंधित लाभुकों को कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निदेशित कर दिया गया है.
संवाद कार्यक्रम के दूसरे भाग में जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मजहरुल हक एकता भवन में आयोजित किया जाएगा. जहाँ से प्रधानमंत्री के द्वारा अन्य योजनाओं के लाभुकों से संवाद स्थापित करेंगे.

उप विकास आयुक्त सारण को निदेशित किया गया है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंने हेतु वर्णित योजनाओं के दस-दस प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे. साथ ही सांसद, सारण एवं महाराजगंज, सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी प्रमुख, जिला के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यगण, जिला के सम्मानित नागरिकगण, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु निदेश दिया गया है.

इसके अलावे सभी बैकर्स को निदेशित किया गया है कि वे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के दस-दस लाभुकों को इस संवाद कार्यक्रम में भाग लेंने हेतु अपने स्तर से सूचित कर उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित करेंगे. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण को निदेशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर एम्बुलेंस, आवश्यक मानव दवा एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक मदद मिल सके.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बनकटा ग्राम में नवनिर्मित सुरेश्वर महादेव धाम मे शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह मेला का आयोजन 18 मई से 26 मई 2022 तक किया जाएगा. इस आशय की जानकारी यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने दी.

कार्यक्रम मे 19 मई को सुबह 6:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया गया है.जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्त्री पुरुष गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे.

कार्यक्रम में झांसी से पधारने वाली साध्वी प्रज्ञा किरण भारती प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक भक्तो के बीच कथा वाचन करेंगी .पूर्व न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे भी प्रवचनकर्ता के रूप में शामिल होंगे.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एकमा विधायक श्रीकांत यादव 18 मई को संध्या पांच बजे करेंगे.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गरखा विधायक सुरेंद्र राम, मढौरा विधायक जितेंद्र राय, मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियां अंतिम दौर मे है.

0Shares

देर रात एसपी ने कई थानों का किया निरीक्षण, एक निलंबित

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार की रात्रि में सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों, पंजियों की जाँच की गई तथा जिन अभिलेखों, पंजियों के संधारण में त्रुटि पाई गई उसको सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष, सहाजितपुर थाना एवं सहाजितपुर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों को “ स्वच्छ , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग “, अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानुन के अनुपालन तथा अन्य कई बिन्दुओं पर अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा वापसी के क्रम में बनियापुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बनियापुर थाना में संतरी ड्यूटी गृहरक्षक / 3067 सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं ओडी ड्यूटी मो० आजाद खाँ को अपने कर्त्तव्य पर मुस्तैद पाया गया. जिसकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के मनोबल को बनाये रखने हेतु पुरस्कृत किया गया.

पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रतर औचक निरीक्षण के क्रम में जलालपुर थाना में ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सअनि उमाकान्त तिवारी अनुपस्थित पाये गये. जिस हेतु ओडी पदाधिकारी सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा ओडी में अनुपस्थित रहने एवं थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना द्वारा अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण अविलंब सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण समर्पित किया गया, जिसे असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना को एक निंदन की सजा दी गई तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया. पुनरावृति होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थाना गश्ती वाहन एवं प्रमुख बाजारों में पैदल गश्ती की चेकिंग की गई तथा सम्बंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

0Shares

जलालपुर: पूरी पारदर्शिता के साथ कैम्प लगाकर इंदिरा आवास की राशि का वितरण करें. गरीबों को मिलने वाली राशि मे दलाली स्वीकार नहीं है. उक्त बातें मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव ने प्रखंड सभागार में कहीं. वे इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक मे बोल रहे थे.


उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में दलाली की बात आ रही है जो दु:खद है. सरकार गरीबों के रहने के लिए इंदिरा आवास, खाने के लिए खाद्यान्न, बुढापे के लिए वृद्धा पेंशन तथा उनके बच्चो को स्कूलो में पोषाहार देती है, लेकिन बिचौलिए व दलालों की गिद्ध दृष्टि उस पर पड़ रही है, यह स्वीकार नहीं है.

विभिन्न पंचायतो की कई महिलाओं ने दबे जुबान इंदिरा आवास में कमीशन मांगे जाने व दिए जाने की बात कही. उस पर उन्होंने बीडीओ से कहा कि किस्त जारी करने के पहले कैंप लगाइए तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कैंप में राशि का वितरण कीजिए जिसमे मेरी भी उपस्थिति हो. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में 5-6 दलाल हैं और पूरा रैकेट कार्य कर रहा है. जो गरीबों का खून पी रहा है.

उन्होने सभी पीआरएस को चेताया कि यदि किसी तरह की दलाली की बात सामने आएगी तो वे उन्हें आर्थिक विजिलेंस के लिए लिखेंगे और जेल भिजवाएंगे.

उन्होंने सभी उपस्थित लाभुक महिलाओं से कहा कि बरसात के पहले वे कुर्सी तक कार्य करा ले तथा एक पैसे की दलाली नहीं दें. यदि कोई मांगता है तो वे उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करें. वैसे लोगों को जेल भेजा जाएगा.

मौके पर बोलते हुए बीडीओ कुमारी अंजू ने बताया कि इंदिरा आवास में किसी तरह की बिचौलियों को राशि नहीं देनी है. कोई राशि मांगता है तो इस बावत उन्हें बताएं वे सख्त कार्रवाई करेंगी.

उन्होने बताया कि प्रखंड में 1300 लाभुको को इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई है. जिसमें से 1000 को राशि भेजी जा रही है. सभी लाभुकों से कहा कि आपको चालीस हजार की राशि दी गई है. बरसात शुरू होने के पहले सभी कुर्सी तक कार्य अवश्य करा लें. उसके बाद कार्य निरीक्षण के बाद उन्हें दूसरी किस्त की राशि दी जाएगी. मौके पर सभी वरीय पदाधिकारी, दर्जनों लाभुक महिलाएं, पीआरएस व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares