इसुआपुर: भिखारी ठाकुर जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

इसुआपुर: प्रखंड के मुड़वा बाजार पर 20 दिसंबर को भोजपुरी के महान कवि एवं रंग मंच के लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जो दिन के 11बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा.

इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के जाने-माने कबि वीरेंद्र मिश्रा अभय, मूंगा लाल शास्त्री, गुरु चरण गुरु, कुमारी सपना, डॉ उमाशंकर साहू, डॉ ओम प्रकाश राजापुरी, चन्द्रदेव प्रसाद बेजोड़ जैसे कवि शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन बीडीसी सदस्य हरेराम राम, डॉ जेपी अकेला, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय आदि ने किया है.

0Shares

दसवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच हुआ वस्त्र वितरण

इसुआपुर: प्रखंड के सतासी गांव में पूर्व अधिवक्ता स्वर्गीय रामनरेश सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई . मौके पर आए लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपत्नी श्रधांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. मौके पर आए जरूरत मंदों को वस्त्र तथा नगद राशि भी दी गई.

मौके पर उपस्थित उनकी पुत्रवधू तथा जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह उनके पुत्र धीरज सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, इसुआपुर के पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, रणवीर सिंह, विमल सिंह, बलाल अंसारी, ढोलन सिंह, प्रमोद प्रसाद, श्याम प्रसाद सहित सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

0Shares

सारण में खुले में बच्चों को बैठाकर पढ़ाने वाली दो शिक्षिकाओं का वेतन बंद

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर सख्ती दिख रही है. वरीय से लेकर कनीय तक द्वारा लगातार विद्यालयों की जांच की जा रही है.

ऐसे में अब शिक्षकों को खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ाना महंगा पड़ गया. सारण के इसुआपुर में वर्ग कक्ष की उपलब्धता के बावजूद खुले में बैठकर शैक्षणिक कार्य करने वाले दो महिला शिक्षकों का वेतन डीपीओ ने बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार द्वारा विगत 14 दिसंबर को इसुआपुर के प्राथमिक विद्यालय दरवा पुरसौली का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विद्यालय की दो शिक्षिकाओ द्वारा विद्यालय में वर्ग कक्ष की उपलब्धता के बावजूद वर्ग 4 से 6 तक के बच्चे खुले में बैठाकर शैक्षणिक कार्य किया जा रहा था. जो अध्यापन कार्य की खानापूर्ति है. इससे ना सिर्फ शिक्षा के अधिकार से वंचित करना तथा सरकारी कार्य के विरुद्ध आचरण एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना बताया गया है.

डीपीओ ने दोनों शिक्षिकाओं और प्रधान शिक्षक से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. साथ ही यह भी कहा है कि क्यों नहीं दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध निलंबन एवं अनुशासनिक कार्यवाई के लिए सक्षम प्राधिकार को लिखने की बात कही गई है.

डीपीओ ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जवाब की समीक्षा उपरांत वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया है.

0Shares

सढ़वारा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

इसुआपुर: प्रखंड के शांति रमन प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल के प्रांगण में बुधवार को मढ़ौरा एसडीएम डॉक्टर प्रेरणा सिंह की उपस्थिति में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

एसडीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि 18 साल से ऊपर के युवा-युवतियों को मतदाता सूची में बीएलओ के माध्यम से नाम अवश्य जुड़वाएं.

वहीं उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार चुनना आपका नैतिक कर्तव्य बनता है. साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं से हुए लाभ तथा समस्याओं से संबंधित फीडबैक भी लिया. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी, अधिकारी मौजूद थे.

जिन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार की लाभकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया. वहीं उपस्थित जनता से संवाद भी स्थापित किया.

बैठक में मुख्य रूप से सीओ पुष्कल कुमार, बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रश्मि प्रकाश, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार झा, सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी व अन्य मौजूद थे.

कार्यक्रम में स्थानीय लौंवा पंचायत की मुखिया संगीता देवी, रामपुर अटौली पंचायत के मुखिया धनंजय पांडेय, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय राय स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता मुख्य रूप से थे.

कार्यक्रम का संचालन सीओ पुष्कल कुमार ने किया.

0Shares

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, भाई ने पांच लोगों को किया नामजद

इसुआपुर: शादी की नीयत से युवती के अपहरण का मामला इसुआपुर थाने में दर्ज कराया गया है साथ ही इस अपहरण के मामले में युवती के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने की मांग की है.

थाना क्षेत्र के मुड़वा खास गांव निवासी कुंदन सिंह ने अपनी बहन सविता के अपहरण को लेकर इसुआपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

घटना की जानकारी देते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि टिकट 24 नवंबर को सुबह 5: 30बजे उनकी बहन घर से पूरब शौच के लिए गई थी, लेकिन घंटे बीती जाने के बाद वह घर लौटकर नहीं आई. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच चहपुरा गांव निवासी हरेंद्र महतो के पुत्र आकाश कुमार एवं नागेंद्र महतो के पुत्र रोशन कुमार द्वारा दो अन्य लड़कों के साथ उसकी उनकी बहन को जबरदस्ती चार चक्का गाड़ी में बैठ कर ले जाया जा रहा था.

इसके बाद वह आस-पास के लोगों के साथ चहपुरा गांव के हरेंद्र महतो के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहन को वापस करने की मांग की गई, लेकिन वहां मौजूद हरेंद्र महतो, नागेंद्र महतो और रविंद्र महतो द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया. साथ ही यह धमकी भी दी गई कि तुमको जहां जाना है जाओ, मेरा लड़का सविता को उठाकर ले गया है और दरवाजे से भगा दिया.

कुंदन का कहना है कि शादी की नीयत से उनकी बहन का अपहरण किया गया है, पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी बहन को बरामद की करें.

उधर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल के बाद जल्द ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.

0Shares

इसुआपुर में सेविका सहायिका की बैठक आयोजित की गई

इसुआपुर: बाजार स्थित धर्मशाला परिसर में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बैठक आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्षा पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें संबोधन क्रम में सेविकाओं के चयन मुक्ति के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि यह सुप्रीम कोर्ट के नियम के विरुद्ध है. किसी भी सेविका सहायिका के हड़ताल के अवधि में चयन मुक्ति की प्रक्रिया गलत है.

अपनी हक के लिए हड़ताल करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. इनके द्वारा यह भी बताया कि आए दिन पदाधिकारियों के द्वारा धमकी देकर हड़ताल से वापसी के लिए दबाव दिया जा रहा है. जो कतई मंजूर नही है.

बैठक को प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी मसरख की अध्यक्ष मधु रानी मढ़ौरा की अध्यक्ष वेणु मीनाक्षी सचिव संगीता देवी रेणु कुमारी, शामता देवी,अंजू सिंह ,पूनम देवी, नीलम पांडे, पूनम सिंह,प्रतिमा देवी,रेणु श्रीवास्तव, साहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिका मौजूद थीं.

0Shares

नहीं रहे इसुआपुर के पूर्व मुखिया मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बच्चा बाबू

इसुआपुर: इसुआपुर के पूर्व मुखिया सह होम्योपैथिक चिकित्सक मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बच्चा बाबू का मृत्यु शनिवार के शाम में हो गई. उनके मृत्यु की खबर लगते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी ने बताया बच्चा बाबू संत प्रवृत्ति के शांत स्वभाव के बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे.वे सदैव समाज के लिए ही सोचते रहते थे. उनके निधन से समाज ने एक वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर को खो दिया है.उनके सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें उनके अंतिम दर्शन के बाद उन्हें मिट्टी दी जाएगी.

उनके मौत की खबर सुनकर तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, वायपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिस, मेराज अहमद, स्थानीय सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, डॉ प्रतीक, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, श्याम प्रसाद आदि ने शोक संपत परिवार को सांत्वना दी.

0Shares

इसुआपुर में खड़ी ट्रक से 200 लीटर डीजल की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

इसुआपुर: इसुआपुर के हिंदुस्तान मशीनरी बीज भंडार के लिए काशीपुर उत्तराखंड से गेहूं की बीज लेकर आये ट्रक से अज्ञात चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मशरक की तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार में चार चोर आये और एसएच 90 के बगल में खड़ी ट्रक का ताला तोड़कर 40 लीटर के 5 गैलन में डीजल की चोरी कर ली.

इस बाबत दुकान के प्रोपराइटर मेराज अहमद ने बताया कि उनके दुकान में तीन ट्रक पर गेहूं का बीज कुशीनगर उत्तराखंड से आया था. देर रात तक ट्रक से बीज को उतारा गया. धुंध के कारण चालक इसुआपुर में ही रुक गया.

जब सुबह उठा तो देखा कि उसके डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है.जब टँकी में झांक कर देखा तो टँकी में डीजल नही है. तब सीसीटीवी फुटेज में देखने पर चोरी की घटना का सारा प्रकरण नजर आया.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया है. साफ दिख रहा है जी सुबह 4:00 बजे कैसे40 लीटर के 5 गलन में 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई है .इस बाबत इसुआपुर थाने में आवेदन दिया गया है.

0Shares

24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ

इसुआपुर: प्रखंड के सांढ़वारा बाजार से सटे चाहपुरा में अखंड अष्टयाम का शुरुआत बुधवार को हुआ। जिसमें विद्वान पंडित वीरेंद्र त्रिपाठी, विमल त्रिपाठी तथा गुड्डू ओझा के मन्त्रोच्चारण से वातावरण भक्ति मय हो गया।

इस यज्ञ में यजमान के रूप में सुरेंद्र शर्मा तथा उनकी पत्नी मीना देवी ने यज्ञ का संकल्प लिया। इससे पूर्व 151 कन्याओं महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर एक जुलूस के रूप में सन्ढवारा शिव मंदिर स्थित तालाब से जलभरी कर यज्ञ स्थल पहुंची।

जहां शुद्ध जल से अष्टयाम का शुरूआत किया गया। जुलूस का नेतृत्व पूर्व सरपंच तहसील शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, काशीनाथ शर्मा, धनेश्वर शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, हरेराम शर्मा आदि ने किया।

0Shares

जन संवाद कार्यक्रम में दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

Isuapur: प्रखंड के के. एस. हाई स्कूल इसुआपुर के प्रांगण में डीएम अमन समीर तथा प्लस टू स्कूल महुली चकहन के प्रांगण में डीडीसी प्रियंका सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुई.

जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम मढ़ौरा डॉक्टर प्रेरणा सिंह, डीएसपी मढ़ौरा रामनरेश पासवान समेत जिले, प्रखंड व अंचल के सभी विभागों के पदाधिकारियों, अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोकोपयोगी व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी.

वहीं डीएम तथा डीडीसी ने उपस्थित लोगों से भी योजनाओं का फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं भी सुनी. जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया. वहीं समस्याओं से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से ऑन द स्पॉट जन संवाद कराकर निराकरण करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया.

कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय स्तर पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, आत्मा अध्यक्ष विजय राय, मुखिया धनंजय पांडेय, अजय राय, विजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पन्नालाल राय, दीनदयाल राय, कुणाल यादव, पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, अमरनाथ प्रसाद, बीडीसी धर्मेंद्र सिंह कुणाल यादव, अजय प्रसाद, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह,सरपंच हरे राम तिवारी, राजेश सिंह कुशवाहा, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय बीडीसी धर्मेंद्र सिंह व अन्य थे.

इसुआपुर में कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार तथा महुली चकहन में कार्यक्रम का संचालन सीओ पुष्कल कुमार ने किया.

0Shares

देश का संविधान खतरे में है, भाजपा भारत के संविधान को बदलना चाहती है: रणधीर सिंह

इसुआपुर: भाजपा के शासनकाल में देश का संविधान खतरे में है, भाजपा भारत के संविधान को बदलना चाहती है, उक्त बातें महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने प्रखंड के चकहन तथा सहवां पंचायतों के दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को धर्म, जाति, ऊंच, नीच में बांटना चाहती है। साथ ही कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है। महाराजगंज के वर्तमान बीजेपी सांसद जनार्दन से सिग्रीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे एक कमजोर व मजबूर जनप्रतिनिधि हैं। उनसे क्षेत्र के विकास की कल्पना करना बेमानी है। वे जनता के सेवक नहीं राजा हैं। अगर देश और संविधान को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा।

वही कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चुनाव नेता नहीं, कार्यकर्ता लड़ता है। सभा में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, प्रोफेसर रामबाबू राय, प्रोफेसर लुकमान अली, अनिल बाबा, बावाली राय, पारस राय, मिथिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, चैत राय, ललन राय, विक्रमा राम व अन्य थे।

0Shares

ट्रक-कार की टक्कर में ड्राइवर घायल

इसुआपुर: छपरा-सतरघाट मुख्य सड़क स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव के पास बजरंगबली के मंदिर के समीप सोमवार को कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बड़दहियां गांव के उपेंद्र यादव जख्मी हो गए हैं।

जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया है। जिसका ड्राइवर व खलासी का अता-पता नहीं है। क्षतिग्रस्त वाहनों तथा सीमेंट की निगरानी पुलिस कर रही है। ट्रक छपरा से इसुआपुर की तरफ जा रहा था। वहीं कार इसुआपुर से छपरा की तरफ जा रही थी.

0Shares