नहीं रहे इसुआपुर के पूर्व मुखिया मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बच्चा बाबू
इसुआपुर: इसुआपुर के पूर्व मुखिया सह होम्योपैथिक चिकित्सक मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बच्चा बाबू का मृत्यु शनिवार के शाम में हो गई. उनके मृत्यु की खबर लगते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी ने बताया बच्चा बाबू संत प्रवृत्ति के शांत स्वभाव के बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे.वे सदैव समाज के लिए ही सोचते रहते थे. उनके निधन से समाज ने एक वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर को खो दिया है.उनके सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें उनके अंतिम दर्शन के बाद उन्हें मिट्टी दी जाएगी.
उनके मौत की खबर सुनकर तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, वायपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिस, मेराज अहमद, स्थानीय सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, डॉ प्रतीक, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, श्याम प्रसाद आदि ने शोक संपत परिवार को सांत्वना दी.