इसुआपुर: आगामी 11 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालय पर NRC, CAA तथा NPR के विरोध में राजद द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन को लेकर राजद ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिसमे लोगों को शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. प्रदेश राजद के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को इसुआपुर बाजार स्थित गोला अंसारी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष बबलू हसन ने की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इस देश मे 70 वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर की लिखी हुई संविधान के तहत देश चल रहा है. इस संविधान को ही सर्वोत्तम संविधान मन जाता है.

लेकिन भाजपा सरकार इस देश मे आरएसएस का संविधान लाना चाहती है. जो हमलोगों को कतई मंजूर नहीं है. जब तक केंद्र की सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक धरणा प्रदर्शन चलता रहेगा.

बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू हसन, विश्वनाथ कुमार, जय कुमार यादव, टुनटुन हाशमी, पप्पू हाशमी, पारस राय, कामेश्वर राय, प्रभावती देवी, शलीमुद्दीन अंसारी रामबाबू राय, रामबिस्वास राय आदि ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के दो सरकारी विद्यालयों में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर अटौली और उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर अटौली में बीती रात दरवाजे के ताला तोड़ चोरी को घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्यालय से एमडीएम का चावल और विद्यालय की पेटी सहित गैस चूल्हा एवं सिलेंडर चोरी किया है.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की इस दौरान विद्यालय से चोरी के दौरान रास्ते मे चावल गिरा हुआ पाया गया. गहनता से जांच में पाया गया कि पूरे रास्ते मे चावल गिरा है. जो पास के ही रुस्तम मियां के एक बेढी तक गया था. उसी बेढी से एमडीएम के चावल की बरामदगी की गई. साथ ही इस चोरी में प्रयुक्त साईकल को भी बरामद किया गया.

उधर इस मामले में दोनों ही प्रधानध्यापको द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

इसुआपुर: कड़कड़ाती ठंड एवं ठिठुरन से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग़रीब, नि: सहाय एवं दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.

सोमवार को श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

वही संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि ठंड से निजात पाने के लिए गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

इसी के तहत प्रखंड के 13 पंचायतों में लोगों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया जा रहा है. जिससे इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें ठंड से निजात मिल सकें.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के जीविका कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए जिले के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. अन्य प्रखंडों की तरह इसुआपुर में भी 27 किलोमीटर मानव श्रृंखला प्रस्तावित है.

श्री रत्नम ने बताया कि इसुआपुर के दरवा से लेकर हनुमानगंज, सढ़वाड़ा से रामपुर अटोली चौक एवं टेढ़ा से सहवा होते हुए अमरदह तक कुल 27 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है.

जिसके लिए माइक्रो प्लानिंग के अनुसार निर्धारित मानव बल की उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी, आशा सहित अन्य कार्यालयों के पदाधिकारियों का दायित्व है.

श्री रत्नम ने कहा कि माइक्रो प्लानिंग ही इस मानव श्रृंखला के सफल आयोजन दर्शाता है. बेहतर माइक्रो प्लानिंग एवं व्यवस्थित मानव बल की उपस्थिति से इस प्रखंड में सुंदर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा सकता है. जिसमें सबो की भागीदारी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि इस कार्य में जुट जाएं. जिससे कि 19 जनवरी को इसुआपुर में एक बेहतर हो सके.

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में प्रत्येक सप्ताह जिला कार्यालय द्वारा प्रखंड के गतिविधियों की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी. उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह प्रखंड में मानव श्रृंखला निर्माण के लिए वातावरण का निर्माण करें. प्रभात फेरी, गीत संगीत प्रतियोगिता एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर इस मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए आह्वान करें. जनभागीदारी से यह कार्य निश्चित रूप से सफल होगा.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, डॉ वी के सिंह, अंचल पदाधिकारी, जीविका के नवनीत कुमार, केआरपी संतोष कुमार, सहित शिक्षा विभाग के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, निशा कुमारी एवं सीआरसीसी रंजीत रंजन सिंह, वीरेंद्र साह, सुषमा कुमारी, संतोष सिंह सहित उच्च विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.

0Shares

19 जनवरी 2020 को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही है मानव श्रृंखला

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को प्रखंड के विद्यालयों पर कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरहियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर और प्राथमिक विद्यालय इसुआपुर उर्दू में महेंद्र मिश्र कला जत्था टीम ने अपनी प्रस्तुति दी.

इस संबंध में प्रखंड के केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में आगामी 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड के जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आम लोगो की सहभागिता को लेकर साक्षरता विभाग के कला जत्था टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

इस कला जत्था टीम द्वारा जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है.

महेंद्र मिश्र कला जत्था टीम के लीडर बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रखंड में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद 28 दिसंबर से टीम इसुआपुर में प्रस्तुति दी रही है. टीम द्वारा आगामी 1 जनवरी तक प्रखण्ड के 13 पंचायत के विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मानव श्रृंखला के पक्ष में जागरूक किया जाएगा.

इस दौरान संजय कुमार सिंह, अनूप कुमार, आभा कुमारी, सहित दर्जनों शिक्षक एवं आम जनता मौजूद थी.

0Shares

इसुआपुर: नवसाक्षर की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में किया गया. प्रखंड के 10 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 200 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए.

जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में महादलित दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा कार्यरत शिक्षा सेवको द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाले नवसाक्षरों ने इस परीक्षा में भाग लिया गया.

परीक्षा को लेकर सभी दसों केंद्रों पर प्रखंड संसाधन केंद समन्वयक द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रेयाज अहमद, रंजीत सिंह, वीरेंद्र साह सहित जिला अनुश्रवण दल के सदस्य संदीप कुमार एवं केआरपी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया.

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर 10 केंद्र बनाए गए थे. जिसमे प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा, प्राथमिक विद्यालय महुली, प्राथमिक विद्यालय गोहा, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, प्राथमिक विद्यालय परसा, प्राथमिक विद्यालय अगौथर, प्राथमिक विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवां, जैथर और मध्य विद्यालय टेढ़ा शामिल है.

सभी केंद्रों पर 20-20 नवसाक्षर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई है.नवसाक्षर परीक्षार्थियों ने पढ़ना, लिखना और गणित के सवालों को हल किया. जिनमे चित्र पहचान, शब्द मिलान जैसे अनेको सवाल थे.

0Shares

Chhapra: राजस्व समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुयी. जिसमे ऑन लाईन म्यूटेशन की समीक्षा जिलाधिकारी ने की.

जिलाधिकारी ने कई अंचलो में कार्य शिथिलता पायी. उस पर न केवल नाराजगी व्यक्त की गयी वाल्कि दरियापुर, बनियापुर, दिघवारा, एकमा और इसुआपुर के अंचलाधिकारियों पर दण्ड अधिरोपित कर राशि वसूली के बाद ही उनका वेतन रिलीज करने का निदेश दिया गया. वहीं जलालपुर के अंचलाधिकारी के द्वारा इस मामले में एक भी नोटिस निर्गत नहीं करने पर उनसे स्पष्टीकरण की माँग की गयी और उनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित करने का निदेश दिया गया.

एसडीओ मढ़ौरा के द्वारा बताया गया कि तरैया में कम्यूटर अपरेटर के द्वारा ठीक ढंग से कार्यों को नहीं करने पर 29 हजार रूपये का दण्ड अधिरोपित किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी डीसीएलआर को निदेश दिया गया कि सभी अंचलों की नियमित समीक्षा करें और कार्यों को गति दिलायें.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि ऑनलाईन म्यूटेशन का कोई मामला न तो लम्बित रहना चाहिए न हीं एक्सपायर होना चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक अंचल में 25 नोटिस निर्गत करने का निदेश भी दिया गया. जिला में ऑन लाईन म्यूटेशन 68 प्रतिशत पायी गयी.

समीक्षा में ऑनलाईन लगान जमा करने की स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गयी. इस मामले में मढ़ौरा, मशरख और जलालपुर के अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा किसी भी साईवर कैफे से ऑन लाईन लगान जमा कराया जा सकता है. जिलाधिकारी के द्वारा आंतरिक संसाधन के अन्तर्गत परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, सहकारिता, राष्ट्रीयबचत, निबंधन, नहर प्रमण्डल, नगर निकाय, एवं विधुत विभाग की राजस्व प्रप्ति की समीक्षा की गयी तथा इन सभी विभाग के पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत् प्रप्त करने का निदेश दिया.

समीक्षा में पाया गया कि जिला में अभी तक 68 प्रतिशत जमाबंदी इन्ट्री करायी जा चूकि है परन्तु जलालपुर में 41 हजार, बनियापुर में 16 हजार, सोनपुर में 20 हजार इशुआपुर में 14 हजार तथा मशरख में 12 हजार जमाबंदी इन्ट्री के मामाले लम्बित पाये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि चार-पाँच अंचलों में शिथिलता के कारण जिला की उपलब्धि प्रभावित हो रही है. इस पर अपर समाहर्ता विभागीय जाँय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम बनाकर उन अँचलों की जाँच कराने का निदेश दिया गया.

0Shares

  • उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

इसुआपुर: वर्षो से भवन की कमी का दंश झेल रहे खोभारी साह उच्च विद्यालय में एक ओर जहां उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई शुरू होगी वही इसके लिए भवन निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

बुधवार को उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय द्वारा शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर वह कृत संकल्पित है. क्षेत्र के विकास में सबसे अमूल्य योगदान शिक्षा का है जबतक शैक्षणिक संस्थान का विकास नही होगा तब तक क्षेत्र के पूर्ण विकास की परिकल्पना अधूरी है.

श्री राय ने कहा कि खोभारी साह उच्च विद्यालय स्थापना काल से भवन, पुस्तकालय, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा था लेकिन अब यह समाप्त हो चुका है. विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा शुरू होने से जहाँ एक ओर यहाँ के छात्र छात्राओं को दूर नही जाना होगा साथ ही साथ यहाँ भवन निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

श्री राय ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र और छात्राएं दो शिफ्ट में शिक्षा लेते है. जिसके कारण ना सिर्फ उनको पढ़ाई बाधित होती है बल्कि उनका सिलेबस भी पूर्ण नही हो पाता है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मैं यहां आया उसी दिन मैंने प्रण किया कि अगली बार मैं तब ही यहां आऊँगा जब इस विद्यालय में भवन की समस्या दूर करूंगा. सदन में प्रश्नकाल, आवेदन और सीएम से वार्ता कर इस विद्यालय के विकास तथा शैक्षणिक विकास की पहल की गई. जिसका लाभ हुआ कि पूरे राज्य में 10 उच्च विद्यालय को उच्चतर विद्यालय में प्रोन्नत किया गया जिसमें 4 विद्यालय सिर्फ तरैया विधानसभा क्षेत्र के है.

उन्होंने कहा कि जीवन रूपी नाव को चलाने के लिए शिक्षा जरूरी है. यहाँ भविष्य का निर्माण होता है. एक जनप्रतिनिधि के नाते क्षेत्र के बच्चो के भविष्य की चिंता मेरी है. शिक्षा, विद्यालय और उसके उपस्कर के लिए मेरा प्रयास हमेशा है और रहेगा. लेकिन मेरा प्रयास तभी सफल होगा जब इस विद्यालय का नया भवन निर्माण पूर्ण होगा और बच्चे उसमे बैठकर पढ़ने लगें. उनको पुस्तकालय मिले, शिक्षको को बैठने की जगह मिले.

उन्होंने विद्यालय के भूमिदाता रामचंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कराया गया.

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया भगवान बैठा, राजकिशोर सिंह, छविनाथ सिंह, विजय राय, धर्मेंद्र राय, श्याम तिवारी, दुलारचंद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा को कर्तव्यहीनता एवं कार्य में लापरवाही एवं भू माफियाओं से साठ गांठ के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का हुआ आगाज, भोजपुरिया कलाकारों ने बांधा समां

सारण एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के एक मामले में जांच के दौरान उनकी स्थिति संदेहास्पद पाई गई है. जिसको लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बताते चले कि बीते दिन इसुआपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वही दूसरे ही दिन एसपी ने सब इंस्पेक्टर रुपेश वर्मा को निलंबित किया है.

0Shares

Chhapra/Isuapur: प्रखण्ड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड के दर्जनों गांव से ताज़िया जुलूस मुख्य बाजार इसुआपुर पहुंचा जहाँ आखाड़ा में अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया. डीजे के साथ एक दर्जन से अधिक ताज़िया बाजार पहुंची जहाँ लोगो ने उसकी खूबसूरती देखी.

इन गांव से पहुंचा आखाड़ा और ताज़िया

मुहर्रम के अवसर पर निकली ताज़िया जुलूस में प्रखण्ड के दर्जनों गांव के ताज़िया के साथ आसपास के दूसरे प्रखंड गांव के ताज़िया भी शामिल हुए. इसुआपुर के इसुआपुर, सहवा, दरवा, टेढ़ा, मुड़वा, सढ़वारा,चहपुरा, परसा, धामा, प्यारेपुर, डटरा, रामचौरा के साथ साथ बनियापुर के मरीचा गांव कर ताज़िया और अखाड़ा जुलूस मुख्य बाजार पहुंचा.

आखाड़ा में खिलाड़ियों ने दिखाया करतब

मुहर्रम के अवसर पर निकले ताज़िया जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अखाड़ा में अपने करतब कला का भरपूर प्रदर्शन किया गया. सभी जुलूस में अखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा लाठी, डंडा, तलवार, भाला के साथ साथ मुँह से आग निकालने के करतब को लोगो ने देखा.

पृथ्वी मिसाइल और भारतीय युद्ध टैंक बना आकर्षण का केंद्र

आखाड़ा ताज़िया जुलूस में लोगो के आकर्षण का केंद्र भारतीय मिसाइल पृथ्वी और भारतीय युद्ध टैंक बना रहा. लोगो ने दोनों कर निर्माण की भरपूर सराहना की. इसुआपुर के अखाड़ा द्वारा भारतीय मिसाइल पृथ्वी तथा डटरा के आखाड़ा द्वारा भारतीय युद्ध टैंक का प्रदर्शन किया गया. दोनों ही झांकी की सबसे खास बात यह थी कि समय समय पर दोनों ही झांकियों से रॉकेट पटाखा फोड़े जा रहे थे जिससे लोग उसके असली होने की अनुभूति कर रहे थे.

चाक चौबंद विधि व्यवस्था के बीच लोगो ने मेले का उठाया आनंद

मुहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद था. सभी आखाड़ा में विधि व्यवस्था के मुकम्मल इंतेजाम थे. इस अवसर पर ईदगाह तथा बाजार में मेला लगा था जिसमे आये लोगो ने जमकर खरीददारी की. मेले में महिलाओं की बेतहासा भीड़ थी लोग अपने पसंदीदा सामानों की खरीददारी कर रहे थे.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इसुआपुर की छत पर युवक का शव बरामद किया गया है. युवक को हत्या गर्दन रेतकर की गई है. साथ ही उसका मुंह बांधा गया है.पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

इस संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल में सुबह ट्यूसन पढ़ने आये तो उन्होंने बगल में खून देखा. जो ऊपर से टपक रहा था. इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगो को दी. लोगो ने छानबीन की जिसमे छत के बरामदे में एक युवक का शव देखा गया. युवक का मुंह बांधा हुआ था और गर्दन धारदार हथियार से रेतकर काटा गया है. शव को देखने से पता चलता है कि उसके साथ लूट की घटना या फिर आपसी दुश्मनी को अंजाम दिया गया है. शव के पास कुछ रुपये भी छत विक्षत अवस्था मे पाए गए है.

स्कूल की छत पर शव मिलने की घटना इलाके में आग की तरह फैल गयी आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई.मुँह पर गमछा बंधे होने के कारण युवक की पहचान नही हो सकी. हालांकि मौके पर पहुंच पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व ही इसी इलाके के एक गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी भी हत्या की गई थी.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा नगर इकाई के द्वारा इसुआपुर में तालाब में नहाने गए आकस्मिक 7 मृत बच्चों के प्रति शहर के थाना चौक से नगरपालिका चौक तक कैंडल मार्च निकालकर शोक व्यक्त किया गया.

मृत बच्चों के परिवार के प्रति अभाविप गहरी संवेदना व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वालों में अभाविप के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विभाग संजोयक रवि पांडेय , जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य अंकित कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, नगर सहमंत्री शुभम कुमार यादव, सोशल मीडिया प्रभारी अम्बुज कुमार , नगर कार्यकारिणी सदस्य मोहित कुमार, बिकेश बिहारी, राकेश कुमार, विशाल कुमार,राजू कुमार,रितेश प्रकाश, प्रेम कुमार, नवलेश सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares