रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर में 3 बर्षों से बंद है नल जल योजना

इसुआपुर: इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने पूर्व वार्ड सदस्या नीलम देवी पर प्रभार नहीं देने तथा नल जल के लिये पाइप बिछाने के दौरान भारी गबन का आरोप लगाया है । वर्तमान वार्ड सदस्या ने इस बाबत बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी छपरा को भी पत्र द्वारा सूचित कर गबन की जांच की मांग की है. तथा नल जल को चलाने के लिए प्रभार की भी मांग की है.

उनका कहना है कि उनके बार-बार आवेदन देने के बाद भी आज तक उन्हें नल जल का प्रहार नहीं मिल सका है .जिसके कारण वार्ड नंबर 3 में नल जल का गिरना 3 बर्षो से बंद है .उन्होंने कहा है कि कुछ ही जगहों पर पाईप बिछाया गया है. बाकी पूरे वार्ड में पाइप का बिछाव नही हुआ है. अधूरा कार्य छोड़कर ही 12 लाख रुपये का उठाव कर लिया गया है.जो भारी गवन है.

इस बाबत समाहर्ता सारण ने पंचायती राज पदाधिकारी को नीलम देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा गबन की जांच करने का आदेश दिया था. लेकिन आज 16 महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं किया गया है.उनका यह भी आरोप है कि पूर्व वार्ड सदस्य अपने घर के अंदर नल जल का मीनार बना लिये है तथा मीनार के सटे शौचालय का निर्माण कर लिया है. जो पूरी तरह उनके दखल कब्जे में है . इसलिए वहां जाकर जल मीनार को चालू करना असंभव है .उन्होंने कहा कि कई बार मैं उनसे पानी चालू करने के लिए चाबी की मांग की है. लेकिन जब भी जाती हूं उनके तरफ से गाली गलौज किया जाता है. इसलिए नल जल योजना 3 वर्षों से बन्द पड़ा है.

0Shares

इसुआपुर में जदयू प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित

इसुआपुर:  प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता में जीडीयू प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई। वही विधानसभा प्रभारी गुलाम गौस राइन ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को पंचायत में मजबूती बनाने की बात कही। संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई तथा पंचायत कमिटी बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को सुझाव दिए गए। मुख्यमंत्री की उपलब्धियाँ तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। वही महिलाओं को 35% आरक्षण की भी बात कही गई। वहीं 572 योजना जो मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है उससे कहीं ना कहीं सभी लोगों को फायदा मिल रहा है। वही एक नारा दिया कि 25 से 30 फिर से नीतीश

मौके पर जिला पार्षद छविनाथ सिंह, रणविजय कुमार, काज़मे रजा रिजवी, रणवीर सिंह, श्याम प्रसाद, किशोर कुमार, अजीत शर्मा मैनुद्दीन साई तथा अन्य थे

0Shares

एनिमिया जागरूकता सह जाँच गतिविधि का हुआ आयोजन

Chhapra:  जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् सारण महिला एवं विकास निगम तथा ICDS एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे 100 दिवस कैलेंडर गतिविधि के तहत एनिमिया जागरूकता सह जाँच गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसुआपुर, MOIC तूलिका कुमारी, डीपीएम प्रेम प्रकाश, डीएमसी निभा कुमारी एवं अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी गर्भवती धात्री महिलाओं एवं किशोरियों तथा सामान्य महिलाओं को एनीमिया की जांच कराने हेतु समझाया गया एवं साथ ही यह बताया गया कि एनीमिया की जांच करवाना क्यों आवश्यक है। एनीमिया क्या है और इसके लक्षण क्या है और इसके क्या-क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।

डीपीएम महिला एवं बाल विकास निगम प्रेम प्रकाश ने कहा कि आयरन एक सूक्ष्म पोषक तत्व है जो शरीर में विशेष तत्व हीमोग्लोबिन के निर्माण में योगदान देता है। आहार में आयरन की कमी के कारण रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा घट जाती है जिससे शरीर के विभिन्न अंगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है। ऐसी स्थिति को ही एनीमिया कहते हैं।

डीएमसी निभा कुमारी ने कहा कि एनीमिया से पीड़ित होने की स्थिति खून में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच के आधार पर ही की जा सकती है। फिर भी हम कुछ लक्षणों के आधार पर स्वयं भी एनीमिया की पहचान कर सकते हैं। जैसे त्वचा का पीला पड़ना, हाथों का पीलापन, जल्दी थक जाना, सांस फूलना, पढ़ाई में मन नहीं लगना, किसी भी अन्य कार्य में मन नहीं लगा, सुस्ती और नींद आते रहना, जल्दी-जल्दी बीमार पड़ना इसके अन्य लक्षण है। जिनके आधार पर एक सामान्य इंसान भी एनीमिया की पहचान कर सकता है। एनीमिया के कारण अनुचित मातृ स्वास्थ्य एवं प्रजनन का दुष्परिणाम भी होता है। जैसे समय से पहले बच्चे का जन्म। जन्म के समय बच्चे का कम वजन, मातृ एवं नवजात शिशु की मृत्यु इत्यादि पहले या दूसरी तिमाही में गर्भावस्था के दौरान एनीमिया होने से यह खतरा और भी बढ़ जाता है।

एनीमिया से बचने के लिए हमें हरी साग सब्जियां और फल अनाज जैसे रागी, मडुवा, गेहूं, ज्वार, बाजरा, अंकुरित चना, मूंगफली तिल, गुड, ड्राई फ्रूट्स अंडा, मछली मांस और विटामिन सी की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ खाने चाहिए।

बताया गया कि इसके लिए सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 की छात्राओं के लिए गुलाबी गोली तथा नीले रंग की गोली दी जाती है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी इसकी गोली बटवाई जाती है। जो भी किशोरी या स्कूल जाने वाली या प्रजनन आयु वर्ग की है उन्हें अवश्य आयरन की गोली को खानी चाहिए तथा समय-समय पर अपना एनीमिया का जांच भी करवाते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थीं।

0Shares

पुत्र ने पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विजय महतो की पिछले सोमवार को हुई हत्या के मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने इसुआपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिसमें कहा है कि मेरे पिता विजय महतो 16 सितंबर को गांव के ही गद्दी बधार पर डबरा नदी में बरियारी घेरकर मछली पकड़ने गए थे। जहां पूर्व में मछली पकड़ने के विवाद को लेकर तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव के तेरस सहनी अपने सहयोगियों तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विक्रमा मांझी के पुत्र कमलेश मांझी अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ मिल कर धारदार हथियार से मेरे पिता की हत्या कर दिए थे।

0Shares

Chhapra: इसुआपुर थानान्तर्गत महावीरी झंडा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के दौरान हुए हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने महावीरी मेला के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के मौजूदगी के बावजूद हुई इस घटना के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरख से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इसुआपुर थानांतर्गत दिनांक 03.09.2024 को लाल बाबा मठिया के पास टीन (चदरा) पर कुछ व्यक्ति चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे। टीन शेड पर अधिक भार होने के कारण वह एक तरफ से मुड़ गया, जिससे उसपर चढ़े व्यक्ति गिर गये। जिसमें से एक दर्जन व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, जो सभी प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं।

सारण पुलिस ने सभी जिलेवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में जिला प्रशासन की मदद करें ।
0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

इसुआपुर : प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर पर मनाए जाने वाले जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले का 48 वां आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अचितपुर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, आतानगर, डटरा पुरसौली के सांस्कृतिक मंचों के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक जनक सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र, प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह अखाड़ों के लाइसेंसधारी शत्रुघ्न प्रसाद चौरसिया, पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, मदन सिंह, नागेंद्र सिंह, विजय सिंह, अमरनाथ प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद बिस्कोमान अध्यक्ष प्रबीन सिंह ,राजेश राय,जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, ढोलन सिंह,पप्पू सिंह, झलटू सिंह, श्याम प्रसाद, मुकेश चौरसिया, बिशेश्वर चौरसिया, अमित चौरसिया, मदन सिंह, किशोर कुशवाहा, आमिर साह, अरबिंद सिंह, रमेश राय, बीडीसी रणधीर सिंह पंचायत के मुखिया गणों, बीडीसी सदस्यों, गणमान्य लोगों समेत दर्जनों लोगों को पगड़ी व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।

इसुआपुर बाजार पर दोपहर बाद से ही 14 लाइसेंसी अखाड़े हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ गंवारा घूमते एकत्र होने लगे। जिनके लिए महावीरी पूजा समिति द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर युवाओं ने कुश्ती के साथ-साथ लाठी गदका, ढ़ाल-तलवार जैसे पारंपरिक हथियारों से अपने रण कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं दूर-दूर से आए कलाकारों ने अपने विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाए। मेले में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देवी-देवताओं के रुप में निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

सांस्कृतिक मंचों पर दूर-दराज से आए कलाकार अपने कला के प्रदर्शन से पूरी रात एक दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ में लगे रहे। डॉक्टर अमरेश कुमार, सुशीला हमियो केयर, सीएचसी इसुआपुर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं सैनिक कैंटीन इसुआपुर तथा प्रशासन की तरफ से भी शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई थी।

एसडीएम मढ़ौरा डॉक्टर प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ मसरख अमरनाथ, एसडीपीओ मढ़ौरा, डीएसपी ट्राफिक छपरा , डीएसपी प्रशिक्षु छपरा,सीओ सह बीडीओ इसुआपुर करुण करण, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय समेत दर्जनों मजिस्ट्रेट तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी भारी महिला व पुरुष बल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय दिखे। जिससे मेले में पहुंचे बेकाबू जुलूस को कंट्रोल किया जा सका।

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर महावीरी झंडा मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया गया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर में महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था. जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी.

लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे. इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़े थे. इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए.

घायलों की संख्या दर्जनों में है जिन्हे हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

इसुआपुर में झण्डा मेला को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, यहां पढ़ें क्या है यातायात प्लान…

मेले में वाहनों का प्रवेश वर्जित, बनाए गए रूट चार्ट

Chhapra: इसुआपुर मेले में भीड़ के मद्देनजर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। छपरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा मोड़ खैरा से मढ़ौरा की तरफ रूट बदल लेंगे । वहीं मलमलिया तथा सतरघाट से आने वाले भारी वाहन मसरख से तरैया की तरफ रूट बदल लेंगे। जबकि छपरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन भकुरा भिठ्ठी बाजार से तथा मसरख की ओर से आने वाले छोटे वाहन चहपुरा देवी स्थान से बेला, अमरदह गांवों की तरफ रूट बदल लेंगे। मेले में साइकिल, मोटरसाइकिल के प्रवेश पर भी रोक रहेगा।

इसुआपुर में बिजली रहेगी गुल 

झंडा मेला के दौरान बिजली सेवा बाधित रहेगी। विभागीय जेई मनोज कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े तथा मेले में प्रयुक्त कच्चे बांस के झंडे, मेटल के पाइप, सामानों व अन्य हथियारों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मध्य मद्देनजर टाउन फीडर की बिजली दिन के 2 बजे से अगले दिन 4 सितंबर के 7 बजे सुबह तक बाधित रहेगी। जिसमें आता नगर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, तथा डटरा पुरसौली के ग्रामीणों को असुविधा होगी। वहीं बाकी चार फीडरों शामकौड़िया, मुड़वां, पिपरहियां तथा निपनिया फीडर की बिजली 3 सितंबर के दिन के 2 बजे से रात के 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जिससे इन फीडरों से संबंधित ग्रामीणों को असुविधा होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिजली से सबंधित किसी भी दुर्घटना की आशंका होने पर उनके विभागीय मोबाइल नंबर 7763818721 पर शीघ्र सूचित करेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया है कि वे समय रहते बिजली मोटर से संबंधित पानी की टंकी भरने जैसे कार्य कर लेंगे।

0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद

इसुआपुर । प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर पर 3 सितंबर को मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद है। ड्रोन कैमरे से जहां मिले की निगरानी होगी।

वहीं अचितपुर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, आता नगर तथा पुरसौली के सांस्कृतिक मंचों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 14 लाइसेंसी अखाड़े जुलूस के लिए रूट चार्ट भी बनाए गए हैं।

वहीं प्रत्येक अखाड़े के साथ पांच पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारीयों के अलावे जिला से 20 मजिस्ट्रेट 50 महिला पुलिस बल तथा 200 पुरुष बल मंगाए गए हैं। प्रत्येक सांस्कृतिक मंच के पास पुलिस प्वांइट बनाए गए हैं।

जहां 20 पुलिस बल के साथ दो मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मेले में प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र, दंगा निरोधक वाहन, फायर ब्रिगेड की गड़ियां, एम्बुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर, चलंत शौचालयों, डस्टबिन, शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक अखाड़े द्वारा 20-20 वॉलिंटियर की तैनाती की गई है। जो आई कार्ड के साथ प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए होंगे।

0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला 3 सितम्बर को

इसुआपुर:  जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला आगामी 3 सितंबर को है। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

इसी क्रम में रविवार को आतानगर गांव स्थित नागराजिन माता के स्थान परिसर में रविवार को लाइसेंस धारी नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दुसरी बैठक आयोजित हुई।

जिसमें मेला को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित किए जाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में नागेंद्र सिंह, बद्रीनारायण सिंह, धीरज सिंह, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, मोगल महतो, खजांची सिंह, अशोक सिंह, परमेश्वर सिंह, मनोज सिंह व अन्य ने विचार रखे।

0Shares

इसुआपुर में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कंप, हटाए जा रहे बोर्ड

isuapur:  प्रखंड में संचालित निजी नर्सिंग होम, चिकित्सक क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे पैथोलॉजिकल क्लिनिक संचालकों से उनके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने की विभागीय सूचना दिए जाने के बाद संचालकों में हरकंप मचा हुआ है। कई संचालकों द्वारा लगाए गए बोर्ड भी आनन-फानन में उतारे जा रहे हैं।

मालूम हो कि पिछले एक अगस्त को इसुआपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई एक प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल के सामने हो हंगामा भी किया गया था। इस खबर को मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

वहीं सिविल सर्जन सारण सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/ 24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी के हस्ताक्षर युक्त पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सेंटरों,पैथोलॉजी,जांच घरों से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों से संबंधित कागजात, प्रमाण पत्रों की फाइल बनाकर संस्थान पर रखने की बात कही गई थी।

वहीं 7 अगस्त के बाद जांच दलों को कागजात नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

0Shares

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

इस संबध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने गम्हरिया गांव पहुंच इसकी सत्यता जानी. जिसमे गम्हारिया गांव निवासी सुमेर सिंह की पत्नी 29 वर्षीय सुमित सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. वही आगे की जांच शुरू कर दी. वही इस घटना में थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

बताते चले की मृतका की एक 6 वर्ष का बच्चा भी है. वही इस घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर है.

0Shares