2 लाख 20 हजार रूपये घूस लेते गड़खा के मनरेगा पीओ गिरफ्तार

छपरा: छपरा में गरखा में कार्यरत मनरेगा ऑफिसर बिनोद कुमार सिंह को निगरानी ने 2 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं.

इस संबंध में डी एस पी समीर चंद झा ने बताया कि उमेश कुमार की शिक़ायत प्राप्त हुई यही जिसके बाद टीम ने जांच के बाद उक्त कर्मी को गिरफ्तार किया है.

वही उन्होंने बताया कि मनरेगा का बिल पास करने के एवज में यह रिश्वत मांग रहा था. वही इसके बाद निगरानी

ने गुरूवार को जाल बिछाया और बिनोद कुमार रंगे हाथ पकड़े गए. निगरानी की टीम बिनोद को लेकर पटना रवाना हो गई.

टीम में शामिल डीएसपी समीर चंद्र झा, डीएसपी अरुणोदय पांडे, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जायसवाल, सब इस्पेक्टर अविनाश झा,इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, गणेश कुमार शशिकांत सिंह, मणिकांत सिंह, विनोद सिंह, ए एस आई कौसल किशोर आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra/ Garkha: आस्था के महापर्व छठ पर जिले के दो सूर्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है. जिले के गरखा प्रखण्ड के मिठेपुर स्थित इस सूर्य मंदिर में लोगों द्वारा मांगी मन्नत पूरी होती है. घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की आलौकिक विशालकाय प्रतिमा भक्तों को अपने आप अपनी ओर आकर्षित करता है.

आस्था के महापर्व छठ पर यहाँ भक्तो की भाड़ी भीड़ जुटती है. सूर्य उपासना के इस महापर्व पर श्रद्धालु यहाँ रहकर चार दिवसीय अनुष्ठान को पूरा करते है. ऐसी मान्यता है कि इस स्थान से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

भगवान सूर्य का यह मंदिर गरखा प्रखंड के मिठेपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है.

0Shares

धनौरा बाजार में विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन

Chhapra: सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत धनौरा बाजार में विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी नवजीवन सेवा समिति एवं दुर्गा पूजा समिति धनौरा की ओर से बाजार में असत्य पर सत्य की विजय को राम रावण के बीच युद्ध को दर्शाते हुए पुतला दहन का आयोजन किया गया.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में कोठियां नरांंव पंचायत अंतर्गत दर्जनों गांव धनौरा कोठियां नरांव, मदनपुर, मूसेपुर, चैनपुरवां, बलुंआ, कंसदियर, पिपरा टोला, संठा, डुमरी, रसूलपुर आदि गांव के हजारों महिला पुरुष के साथ बच्चों ने उमंग के साथ पुतला दहन का आनंद उठाया.

नवजीवन सेवा संघ एवं दुर्गा पूजा समिति की ओर से जनमानस को यह दिखाने का कार्य किया गया कि सत्य कितना भी परेशान हो लेकिन अंततः विजय उसी की होती है. रावण विद्वान बलशाली होने के बावजूद भी रावण राम के हाथों मारा गया उसके इस कुकृत्य को प्रदर्शित कर समाज में फैली कुरीतियों को नष्ट करने की मंशा जाहिर की गई.

रावण दहन में राम की भूमिका अरूण शर्मा एवं रावण के तौर में राजीव सिंह उर्फ मीठु सिंह ने निभाई.

0Shares

गड़खा में करंट लगने से पति पत्नी की मौत

गड़खा: थाना क्षेत्र के मीरपुर जुवरा पंचायत स्थित टहल टोला गांव में विद्युत स्पर्शाघात से दो लोगो की मौत हो गई. मृतक संतोष राय का पुत्र रंजित कुमार और पुत्रवधु सुमिता देवी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि विगत रात्रि घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए. तभी अचानक वह बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

0Shares

दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, गरखा थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त कर हत्या का मुकदमा दर्ज हो: ज्ञानचंद मांझी

गड़खा: गड़खा थाना क्षेत्र के पीठा घाट निवासी वीरा मांझी के पुत्र सिकंदर मांझी की मौत पर बीजेपी नेताओं ने गड़खा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जांच और दलित हत्या के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जा रही है.

इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि सिकंदर मांझी को गरखा थाना प्रभारी द्वारा शराब के झूठे केस में फंसा कर 24 अगस्त बुधवार को थाने ले जाया गया. जहाँ थाना प्रभारी द्वारा जाति सूचक गालियां देकर बेरहमी से पिटाई की गई, जब वह अधमरा हो गया तो उसको 1 दिन बाद छपरा जेल भेजा गया. जहाँ जेल ने उसे रखने से इंकार कर दिया तो उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच सोमवार को उसकी मौत हो गई.

तुरंत पोस्टमार्टम में गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सुशील कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे.

उन्होंने पुलिस प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया. ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि सरकार द्वारा दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शराब के झूठे मुकदमे बनाकर दलितों को जेल में डाला जा रहा है.

थाना प्रभारी द्वारा सिकंदर मांझी को उसी क्रम में गलत केस में फंसा कर और जातिसूचक गालियां देकर बहुत ही बर्बरता पूर्वक उसकी पिटाई की गई. जिसके कारण सोमवार को सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से गरखा के थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार लगातार दलितों पर अत्याचार कर रही अब दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त के बाहर हो गया है इसका खामियाजा नीतीश सरकार को भुगतना पड़ेगा.

भाजपा का शिष्टमंडल भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह, गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी,श्याम बिहारी अग्रवाल, रणजीत सिंह, सुशील कुमार सिंह मृतक के पिता वीरा मांझी ने आरक्षी उपाधीक्षक सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को दो देशी कट्टा, छः जिन्दा कारतूस, तीन मोबाईल एवं दो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गरखा थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थानान्तर्गत साधपुर हाई स्कूल के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा दो बाईक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया गया. जिनमें से चार व्यक्तियों को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछ-ताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. पंकज कुमार पिता-अनिरूद्ध सिंह, 2 अजित कुमार उर्फ विकाश कुमार, पिता-शैलेश सिंह 3 करन कुमार पिता भोला प्रसाद चौधरी 4. अनुज उपाध्याय उर्फ आनंद पिता- ब्रिज बिहारी उपाध्याय सभी सा० अफौर, थाना-नगरा जिला- सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से देशी कट्टा – 02 कारतूस – 06, मोबाईल- 03. एवं मोटरसाईकिल – 02 जप्त / बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-566/22, दिनांक-28.08.22 धारा-399/402 / 414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है.

0Shares

गरखा में ट्रक पर लदे 5877 ली0 अंग्रेजी शराब जब्त, 2 शराब कारोबायिों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: जिले के गड़खा थानाक्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसके अंदर से अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक दस चक्का ट्रक शराब लेकर चिरांद होकर गरखा की ओर आने वाली है. गरखा पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई.

वाहन चेकिंग के क्रम में एक दस चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक रोकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया.

पुछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 1. शहनवाज , पिता – अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत, जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) 2. असरफ , पिता – रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश ) के रूप में की गई तथा इनके निशानदेही पर उक्त ट्रक में लदे अंग्रेजी शराब की लगभग 5877 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्तों 1. शहनवाज 2 असरफ द्वारा बताया गया कि पंजाब से शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाना था, जिसे गरखा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया.

इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-551 / 22 , दिनांक -24.08.22 , धारा -30 ( ए ) / 41 ( 1 ) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम -2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. शहनवाज , पिता- अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत , जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश )

2. असरफ , पिता- रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश )

जप्त वस्तुओं की विवरणी

1. अंग्रेजी शराब -5877 ली0 अंग्रेजी शराब

2. 10 चक्का ट्रक -01

3. मोबाईल -02

4. फास्ट टैग – 02

5. नगद राशि – 2100 रूपया

6. Ivory Matt Powder – 50 कार्टून

0Shares

एसपी के निरीक्षण में कार्य से अनुपस्थित मिले गड़खा के एएसआई एवं भेल्दी एसआई निलंबित

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा रात्रि में कई थानों की गस्ती एवं ऑडी ड्यूटी चेक किया गया. इस क्रम में भेल्दी थाना एवं गरखा थाना के क्रमशः द्वितीय एवं तृतीया ओ डी पदाधिकारी कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए.

एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं आदेशोल्लंघन के लिए भेल्दी थाना के एस आई विजय शंकर उपाध्याय एवं गरखा थाना के ए एस आई प्रमिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

विगत रात्रि पुलिस अधीक्षक सारण सहित जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकार/पुलिस उपाधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षकों के द्वारा अपराध नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जगहों पर थानों की रात्रि गश्ती चेकिंग की गई एवं इस क्रम में अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध के दृष्टिकोण के सघन वाहन चेकिंग भी की गई.

एसपी श्री कुमार द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी पुलिस निरीक्षकों को नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों की गस्ती चेकिंग एवं वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि गश्ती दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा सके.

0Shares

गड़खा के भुआलपुर में 4 की संदिग्ध मौत, अचेतावस्था में पहुंचे 3 का अस्पताल में इलाज जारी

Chhapra: सारण जिले में शराब पीने से होने वाले मौत का मामला थम नहीं रहा है. पुलिस के चौकसी के दावों के बीच लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि यह मामला तभी सामने आ रहा है जब इसमें मौत का अकड़ा बढ़ रहा है. एक दो लोगों के मौत की जानकारी किसी को नहीं मिल पाती जिसका मुख्य कारण पीड़ित के परिवार पर पुलिसिया दबिश बताया जा रहा है.

गड़खा के भूआलपुर में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जिसमे से दो सदर अस्पताल पहुंचे वही दो गांव में ही छिपाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए छपरा लेकर पहुंची.

गड़खा के भुअलपुर में संदिग्ध रूप से मरने वालो में रामजीवन राम और रोहित कुमार सिंह बताते जा रहे है. जिनके परिजनों द्वारा गांव में खुलेआम शराब बेचने की बात कही गई. मृतक रोहित कुमार सिंह के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. परिजनों का कहना है कि मौत शराब के सेवन से हुई है. गांव के ऐसे कई लोग है जिनकी तबियत खराब है लेकिन पुलिस के भय से वह छिपकर इलाज करा रहे है.

वही भुआलपुर गांव के ही 3 लोग अचेतावस्था में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए गए है. जिनमे रामनाथ महतो, लालबाबू साह और हीरा राय शामिल है. इनके परिजनों का कहना है कि गांव में खुलेआम प्रशासनिक सह पर शराब बिकती है. विगत दिनों सभी ने शराब पी थी. जिसके बाद कई को देर रात उल्टियां होने लगी. कई लोगों को स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया लेकिन स्थिति नही सुधारने के कारण उन्हें सदर अस्पताल लाया गया.

सदर अस्पताल में उपस्थित पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. वही चिकित्सकों द्वारा नशीले पदार्थ के सेवन की बात कही जा रही है.

ग्रामीणों की माने तो ऐसे और भी लोग है जो पुलिस के भय से गांव में ही इलाज करा रहे है.

0Shares

Garkha के फेरुसा चंवर में मिला गांव के ही व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

गड़खा: थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव स्थित चंवर से अधेड़ का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. बरामद शव की स्थिति खराब है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, जिसे हत्या के बाद चंवर में फेंक दिया गया है. चंवर में शव मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव निवासी स्वर्गीय निहोरा महतो के 52 वर्षीय पुत्र नारायण महतो के रूप में की गई है.

घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

हालांकि परिवार वालों का कहना है कि दुश्मनी में उनकी हत्या कर शव को चंवर में फेंका गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुटी हुई है.

0Shares

धानौरा मे आयोजित रामकथा मे बह रही भक्ति की बयार 

गडखा: प्रखंड के कोठिया-नरांव के धनौरा मे चल रहे रूद्र महा यज्ञ के प्रांगन मे मंच से राम कथा श्रवण करने वालो की जन शैलाब उमर रही है. मंच से श्रीराम चंद्र जी के महिमा का गुणगान करते हुए अयोध्या के प्रख्यात कथा वाचक पवन दास शास्त्री ने यज्ञ के पाॅचवे दिन रविवार को रात्रि मे कहा कि राम जी से बैर भाव रखते हुए भी रावण का नाम अमर हो गया. क्योकि राम ने अधर्मी का वध कर राम राज कायम कर आम लोगो को सुकून दिया था. रावण को आज हम राम के चलते याद करते है और जबतक श्रृष्टि रहेगी याद करते रहेंगे. रावण जैसे अधर्मी का भी मोक्ष और उद्धार हुआ. रामजी से जुडे हर लोग सदा के लिए याद किए जाते रहेंगे. उनके पिताजी को भी हम याद करते है क्यो ! क्योकि वे श्रीराम के जन्मदाता थे. उनके प्रसंग को सुनकर लोग आत्म विभोर हो गये और उनके कथा मे छूपी शित्श्क्षा को ग्रहण करते हुए राम के जीवन चरित्र पर चलने की गुर सीखी. कथा के साॅथ उनके मनोरम भजन भी मन भावन था.
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे
वो अमर नाम दुनिया मे कर जायेंगे।
यह भजन उपस्थित जन समुदाय को कथा वाचक के साॅथ झूमने पर विवश कर दिया. लोग देर रात तक कथा श्रवण किए उसके बाद बक्सर से आए राम मंडली का स्वागत पुर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अजय मांझी, पंचायत के सरपंच आदित्य सिंह दीक्षित, पंचायत समिति सदस्य जालंधर ठाकुर एवं रनंजय सिंह द्वारा राममंडली के सदस्यों को सम्मानित किया गया. उसके बाद सबने राममंडली का आनन्द देर रात तक सबने लुत्फ उठाया.

0Shares

नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

गरखा: प्रखंड के कोठियां नरांंव धनौरा गांव में अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा सह मंगल कलशयात्रा निकाली गई.

मंगल कलश यात्रा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से राम-सीता, हनुमानजी, शिव-पार्वती झांकी के साथ हाथी, ऊट, घोड़े, बैंड बाजा, सिंघा, डीजे नगाड़े, के साथ सैकड़ों महिला पुरुष, बच्चे उत्साह के साथ धनौरा बाजार, रसुलपुर, डुमरी,NH 19 होते हुए सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा तट पर जलभरी के लिए पहुंचें.

जहां यज्ञाधीश सत्यानंद जी महाराज के द्वारा गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश में जलभरी किया गया. जलभरी के उपरान्त हजारों महिला पुरुष, किशोर-किशोरियों एवं बच्चों ने जयश्रीराम जय हनुमान के साथ साथ जय गरीबनाथ बाबा के नारों से गूंजयमान कर दिया.

गरीबनाथ मंदिर से गंगा तट पर जाने एवं वापसी में आने के क्रम में जलभरी में हजारों भक्तों को उत्साह, पंक्तिबद्ध एवं जयकारे देखकर रास्ते के गांव रसुलपुर डुमरी सिंगही आदि गांवों के लोगों में काफी श्रद्धा के साथ सर्वत्र एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई थी.

इसके साथ ही शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से पिआऊ एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी.

जलभरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय, यज्ञाचार्य सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी, उपाचार्य राजू पांडे, विष्णुजी महराज मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय, नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओमकृष्ण कुमार सिंह, कोठियां के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह,रामजी सिंह,विजय कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, विवेक कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

0Shares