Chhapra: जिले में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. पिछले छह महीनों में बनियापुर और गरखा थानाक्षेत्र में हुए लूट, डकैती की घटनाओं के बाद एसपी हरकिशोर राय ने कार्रवाई करते हुए बनियापुर और गरखा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, गरखा थानाध्यक्ष रमेश महतो को निलंबित किया गया है. साथ ही इन थानों में नए थानाध्यक्षों को पदस्थापित किया गया है.

नगर थाना में पदस्थापित मुन्ना कुमार को बनियापुर, पुलिस लाइन में पदस्थापित गौरीशंकर बैठा को गरखा और भगवान बाजार थाना में पदस्थापित संतोष रजक को जलालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

आपको बता दें कि विगत छह महीनों में बनियापुर थाना क्षेत्र में लूट की छह वारदात हुई. जिसके जांच और रोकने में विफल रहने पर थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई की है. जबकि गरखा थाना क्षेत्र में 7 लूट और 2 डकैती की घटना से लोग भय के वातावरण में जी रहे थे. जिसको लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर गौरीशंकर बैठा को कमान सौंपी है.

वही जलालपुर के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह मोतिहारी व अमनौर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोपालगंज जिले के लिए विरमित हुए है. अमनौर में फिलहाल किसी की पदस्थापना नही की गई है.

0Shares

गरखा: गरखा बाजार स्थित तिवारी मार्केट में देर रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गयी. जिस से डेढ़ दर्जन दुकान जलकर राख हो गये. आग लगने से लगभग दो लाख रूपए की संपत्ति के साथ तीस हजार रुपय नगद जलकर राख हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवारी मार्केट में अचानक आग लग गई. जिससे वहां की साड़ी दुकान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदारों में गरखा निवासी अजय राय, मुकेश शाह, अरविंद कुमार, मुन्ना राय, मिठेपुर निवासी सचिन राय, ओमप्रकाश शाह, लालबाबू राय, हकमा निवासी सोमनाथ राय, अजय शाह, मोहम्मदपुर निवासी चंदा साह एवं के निवासी पंकज शाह की दुकानें जलीं है.

0Shares

Chhapra: गरखा में विगत दिन हुए एटीएम वैन लूट का प्रयास और गार्ड की हत्या के मामले में सारण पुलिस को कामयाबी मिली है. पुुलिस ने घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, एक मोबाइल, विदेशी शराब बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि गरखा थानाक्षेत्र के कमालपुर चवर ग्राम में पांच अपराधी डकैती की योजना बना रहे. मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमे एक को पकड़ लिया गया. वही बाकी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी परसा थाना क्षेत्र के परसा मथुरा गांव निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड कट्टा, एक मोबाइल, विदेशी शराब बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गुरफ्तार अपराधी राज्य से बाहर भी कई कांडों में संलिप्त है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रमेश कुमार महतो, थानाध्यक्ष गरखा थाना

गरखा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. कांड में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है.

बात दें कि गत 11 दिसंबर को गरखा थाना क्षेत्र छपरा गरखा रोड पर अपराधियों ने एटीएम कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था जिसमे एक गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

0Shares

गरखा: भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक बोलेरो चालक की हत्या कर दी और बोलेरो लूट कर फरार हो गये. अपराधियों ने बोलेरो चालक की हत्या करने के बाद उसके शव को घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर एक घर के पास खड़े एक वाहन के पीछे रखकर कपड़े से ढक दिया था.

रायपुरा बाजार के समीप एनएच 102 पर यह घटना हुई है. घटना स्थल पर कई जगह खून के निशान पाया गया. चालक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र 35 वर्षीय संतोष कुमार सिंह के रुप में की गयी है. वह रात में किसी बारात में बोलेरो लेकर गया था और वापस लौट रहा था. इसी दौरान वह अपराधियों ने लूट पाट की घटना को अंजाम दिया और चालक की हत्या कर दी.

घटना की सूचना सुबह में आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि राकेश कुमार राय समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले परिजनों तथा बोलेरो मालिक व बोलेरो किराए ले जाने वालों से पूछ ताछ कर रही है.

0Shares

Gadkha: गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गाँव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष लड्डू मंसूरी के भाई काजू अली के मुंह में गोली मार दी. प्राप्त सुचना के मुताबिक गड़खा गाँव में कुछ लोग आपस में बकझक रहे थे. सी दौरान काजू अली उसी रास्ते से गुजर रहा था और उसने बहस को शांत कराने की कोशिश की. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने काजू अली पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिस से एक गोली उसके मुंह में जा लगी.

घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा लेकर आये. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं घटना के बाद गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने घटनास्थल पर पहुँच लोगों से जानकारी ली. जिसके बाद विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की गयी लेकिन कोई गिरिफ्तारी नही हुई है. घटना के बाद खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. गड़खा डोरीगंज, अवतार नगर व भेल्दी थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

 

0Shares

गरखा: गरखा मंडल भाजपा (पूर्वी) द्वारा ग्राम बंगारी में अशोक राय उर्फ बालदेव राय के आवास पर एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वी जयंती जलाल बसंत पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई.

जयंती समारोह का संचालन सुभाष राम ने किया, जबकि इस समारोह को लखबीर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष इंदर राय,  गरखा IT प्रभारी आशीष रंजन सिंह, पपू यादव, राजन सिंह आदि ने संबधित किया.

धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री प्रो० विश्वमोहन मंटु ने किया.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के रामपुर बाज़ार के समीप बुधवार को अज्ञात लूटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर 81000रूपए लूट लिए. रघुपुर निवासी शहनवाज हुसैन जो इलाहबाद बैंक के अपने निजी खाते से 81हजार रूपए की निकासी कर वापस लौट रहा था तभी  रामपुर बाज़ार के निकट अज्ञात बदमाशों ने शहनवाज को गोली मार कर रूपए छीन  फरार हो गये. जिसके बाद थाना को सुचना दी गयी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

0Shares

गरखा: खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को संत जोसेफ एकेडमी स्कूल में कई  खेलों का आयोजन किया गया. पारंपरिक व अन्य खेल कूद को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इन खेलों में स्कूल के ही छात्रों ने बड़े उत्साह से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पारंपरिक खेलों में मुख्य रूप से कबड्डी का आयोजन हुआ. जिसके बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया.

वहीं संत जोसेफ एकेडमी के डायरेक्टर देव सिंह ने बताया कि छात्रों को सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर निकल कर इन खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए और ऐसे खेलों से छात्रों का मानसिक विकास भी तेज़ी से बढ़ता है.

0Shares

गरखा:  छपरा-गरखा मुख्य मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची थाना क्षेत्र के राजेश्वर राय की वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी(8) बताई जाती है.

घटना के बाद उग्र लोगों ने छपरा-गरखा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने गरखा बाजार को पूरी तरह जाम कर आगजनी की. इसके बाद आक्रोशित लोगों को स्थानीय बीडीओ और थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर शांत कराया.

0Shares

गरखा: जर्जर विधुत तार टूट के गिरने के बाद उसके चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साए लोगों ने गरखा छपरा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी चिट्टी राय अपने घर से खेत के रास्ते छपरा काम करनेन्ज रहे थे. इसी बीच जर्जर विद्युत तार टूट कर गिर गया जिसके चपेट में आने से चिट्टी राय की मौत हो गयी.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय मुखिया रमावती देवी ने पीड़ित परिवार को 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी वही गरखा सी.ओ. ने भी पीड़ित परिवार को 20,000 का चेक दिया.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के स्थानीय चिन्तामगंज बाजार हिन्दू समाज की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता धीरेन्द्र समसेर चुनु ने किया.
जिसमे हरेक पहलू पे चर्चा की गई, वही आनन्द कुमार सोनी को सारण के जिला अध्यक्ष ,रमेश कुमार को सारण जिला उपाध्यक्ष,अजय कुमार को प्रखंड महामंत्री गड़खा एवं विनय कुमार प्रखंड युवा अध्यक्ष  मनोनीत किया गया.

बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम कुमार, प्रदेश महामंत्री रितेश कुमार, पटना जिला अध्यक्ष प्रभु सागर, मनोज सिंह, अनुज सिंह, सोनू सिंह, उमेश कुमार पासवान, गोबिंदा कुमार, पयारेलाल मांझी, आदि बैठक में मौजूद थे.

0Shares

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.

0Shares