सारण में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
Chhapra: सारण जिला के गरखा थानान्तर्गत ताड़ी पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति लवकुश कुमार, पिता-सूदर्शन मांझी, साकिन-गरखा, थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या कर दी गयी है।
पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गई है।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उद्भेदन एवं दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में एक व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।