Chhapra: सारण जिला के गरखा थानान्तर्गत ताड़ी पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति लवकुश कुमार, पिता-सूदर्शन मांझी, साकिन-गरखा, थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या कर दी गयी है।

पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गई है।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उद्भेदन एवं दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में एक व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।

0Shares

Chhapra: गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बिना कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने से संबंधित आरोप को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा उपविकास आयुक्त, सारण को इसकी जाँच करने का निदेश दिया गया।

उपविकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित योजनाओं की जाँच की गई। जाँच में कुछ योजनाओं में बगैर कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने की पुष्टि हुई जिसे रिपोर्ट में प्रतिवेदित किया गया।

मोहरामपुर में छठ घाट का निर्माण, जलालबसन्त में धोबीघाट का निर्माण, जलालबसन्त के वार्ड सं० 11 में नाला निर्माण कार्य, वार्ड नं 11 में कब्रिस्तान की घेराबंदी , ओपन जिम का निर्माण आदि योजनाओं में स्थल पर बगैर कार्य कराये/फर्जी मापी कराकर लगभग 43 लाख 80 हजार रुपये की गलत निकासी कर अनुचित लाभ लिया गया है।

जाँच में पाया गया कि मुखिया द्वारा अपने पति के खाता में राशि हस्तांरित की गई है। जांच में इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गई घोर अनियमितता के लिये संबंधित मुखिया निकहत प्रवीण, पंचायत सचिव अनिल शर्मा एवं तत्कालीन तकनीकी सहायक आकांक्षा साहनी दोषी प्रतीत होते हैं।

जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, गड़खा को सभी दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया है:
1) तीनों दोषियों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करें
2) संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित करें
3) तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव दें
4) संबंधित मुखिया के विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजें
5) एकमुश्त राशि वसूली नहीं होने की स्थिति में नीलाम पत्र वाद दायर कर वसूली हेतु कार्रवाई करें

0Shares

Chhapra: सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में 29 जून 2025 (रविवार) को 10:00 बजे पूर्वाह्न में Legal Awareness Programme on NALSA (Legal Services to Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme- 2015 विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गरखा पंचायत भवन, सारण में किया गया है।

जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गरखा थानान्तर्गत हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  साथ ही अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है। 

विगत 10 जून को गरखा थानान्तर्गत ग्राम-लाढ़पुर में अजय कुमार सिंह की हत्या छत पर सोये अवस्था में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध गरखा थाना कांड सं0-446/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपी रामचंद्र राय, पिता-शिव शंकर राय, साकिन-लाढ़पुर, थाना-गरखा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि इन्होंने मृतक से सूद पर पैसा मांगा था, जिसे मृतक ने देने से मना कर दिया तो आक्रोश में आकर इन्होंने अपने भाई अर्जुन राय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

इन्होंने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस कांड के अन्य अभियुक्त अर्जुन राय की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

 

0Shares

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस को दिनांक-17.05.25 को गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम-पिरौना में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, गरखा थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

घटनास्थल की जाँच FSL टीम द्वारा की जा रही है। इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-358/25 दर्ज कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में करण कुमार, पिता- भिखारी साह, साकिन-पिरौना, थाना-गरखा, जिला-सारण और संजीत कुमार, पिता-जगदेव सिंह, साकिन-पिरौना, थाना-गरखा, जिला-सारण शामिल हैं।

0Shares

Chhapra:  बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ घर पहुंचे श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल ने उनके गृह स्थल सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।  प्रदान करने की दुआ की।

उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की तथा उन्हें धैर्य धारण की शक्ति

0Shares

Chhapra:  पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को की गई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को अंतिम विदाई दी गयी।

तमाम सरकारी रस्म और गार्ड ऑफ ऑनर की आदायगी के बाद बलिदानी को नम आंखो से विदा किया गया। इससे पहले जनाजे की नमाज अता की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों ने वीर शहीद मोहम्मद इम्तियाज अमर रहे, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाये।

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलालबसंत पंचायत के नारायणपुर गांव में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामाणों का सैलाब उमड़ पड़ा। पटना से गड़खा पार्थिव शरीर के आने के क्रम में सैकड़ों जगह पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव नारायणपुर तक जाने के क्रम में करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। लोग लगातार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे।

शहीद के बेटे इमरान रजा ने कहा “मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे और मुझे उन पर बहुत गर्व है। 10 मई को सुबह 5:30 बजे उनसे बात की थी। ड्रोन हमले में उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी। यह आखिरी बार था जब मैंने उनसे बात की थी। सरकार को पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए और ऐसा मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कि कोई बेटा अपने पिता से दूर न रह सके”।

शहीद के बेटे का अपने पिता के शहादत का दर्द इतना गहरा है कि ना रूकने वाली उसकी सिसकियों ने वहां उपस्थित सभी कीे आंखे नम कर दी। शहीद के बेटे ने कहा कि अब पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाओ कि किसी और के अब्बा का जनाजा न निकले। उसने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है।

0Shares

Chhapra:सारण पुलिस ने जिले के गरखा प्रखण्ड प्रमुख कार्यालय में नर्तकियों के अश्लील नृत्य और बिना अनुमति डीजे बजाने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर गरखा थाना में प्रमुख पति हरेन्द्र महतो एवं अन्य सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गरखा थानान्तर्गत गरखा प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में प्रमुख पति हरेन्द्र महतो एवं अन्य सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह के दौरान बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डी०जे० का प्रयोग कर नर्तकियों से अश्लील नृत्य करवाया जा रहा था। जिस संबंध में सारण पुलिस ने गरखा थाना कांड सं0- 183/25 दर्ज किया गया है।

आपको बात दें कि गरखा थानान्तर्गत गरखा प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डी०जे० का प्रयोग किया गया। साथ ही नर्तकियों से अश्लील नृत्य करवाया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले में मानपुर-गरखा रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना को सीआरआईएफ (CRIF) योजना के अंतर्गत मंजूरी मिली है।
सारण जिले के मानपुर-गरखा रोड के पुनर्निर्माण और विस्तार को केन्द्रीय सड़क और अवसंरचना निधि (CRIF) योजना के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत कुल 7861.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृति दी गई है।
मानपुर-गरखा रोड की चौड़ाई 7.00 मीटर से बढ़ाकर 10.00 मीटर की जाएगी, जिससे यातायात में सुधार होगा और यात्रियों को यात्रा करने में अधिक सुविधा मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और सारण जिले की कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इस सड़क के विस्तारित होने से स्थानीय निवासियों, किसानों और व्यापारियों को बहुत लाभ मिलेगा।
0Shares

Chhapra: रात्रि गश्ती के दौरान गरखा थाना पुलिस के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी दी। इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 27/1/25 को गरखा थानान्तर्गत रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रक द्वारा गरखा थाना पुलिस वाहन को टक्कर मार दी गयी। जिसमें एक पु०अ०नि० संजय कुमार एवं चालक चौकीदार जावेद अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गयें।  साथ ही सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय ग्रमीणों द्वारा गरखा थाना को सूचना दी गयी। सूचनोपरांत गरखा थाना पुलिस द्वारा घायल पुलिस कर्मीयों को इलाज हेतु श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज कमालपुर में भर्ती कराया गया।

वर्तमान में सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर है। ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत साइबर सुरक्षा के विषय पर बालिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं PC-PNDT Act पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बसंत महाविद्यालय बसंत, सारण के प्रांगण में किया गया। 

इस कार्यक्रम में बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार से बताया गया साथी बालिकाओं एवं उपस्थित शिक्षकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। 

जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा साइबर सुरक्षा साइबर अपराध एवं साइबर क्राइम के बारे में भी बालिकाओं को विशेष जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन सारण के कर्मी निभा कुमारी “जिला मिशन समन्वयक”, सत्येंद्र कुमार “वित्तीय साक्षरता विशेषण” एवं मो० इमामुद्दीन अंसारी “डाटा एंट्री ऑपरेटर” तथा सत्येंद्र कुमार सिंह प्राचार्य, बसंत कॉलेज एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। 

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सारण की बालिका कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कैम्प गरखा प्रखंड के संत जोसफ अकादमी में चल रहा है.

कैम्प का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं संघ के सचिव पंकज कश्यप ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन के साथ किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने उन्हें अनुशासन के महत्व को समझाते हुए खेल में आत्मसात करने पर जोर दिया. डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने सारण के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए एक नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

बताते चलें कि यह कैम्प अगले 5 दिनों तक आवासीय रहेगा. जहां उक्त टीम का ट्रेनिंग सीनियर खिलाडी रोहित सिंह , आनंद सिंह एवं अमन कुमार को सौपा गया है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संघ के सचिव पंकज कश्यप ने उन्हें संघ की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा उन्हें खेल की बारीकियों एवं कोच तथा कप्तान की भूमिका के बारे मे बताया. सभी अगत अतिथि का स्वागत डॉ देव कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैम्प जिले की 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जहां खिलाड़ियों के रहने, खेलने एवं स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

कैम्प में ये खिलाड़ी शामिल है 

बुची कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, वैभवी कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, तृष्णा राय, भावना सिंह, निधि कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, मोनी कुमारी.

0Shares