नई दिल्ली: 2018 में अब तक रिलीज़ हुई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. इस साल की सबसे बेहतरीन ओपनिंग टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी-2 को मिलने से बागी-2 की पूरी टीम ने ख़ुशी जताई है.

2018 में अभी तक पद्मावत को सबसे अच्छी ओपनिंग मिलने का दावा था लेकिन 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई बागी-2 को करीब 50 फीसदी रुझान के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावत 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी लेकिन उसके प्रति रुझान इससे कम था.

0Shares

Chhapra/Taraiya: जिले के तरैया थानाक्षेत्र के डुमरी गाँव में गुरुवार को लूटकांड के अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर अभियुक्त ने फायरिंग कर दी. फायरिग का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पानापुर थाना के लूट कांड संख्या 57/17 के अप्राथमिक अभियुक्त डुमरी के सुनील कुमार महतो के घर गुरुवार को पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस टीम में पानापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो एवं तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद शामिल थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अपराधी अपने दालान पर है. जब पुलिस पहुंची देखते ही अभियुक्त ने अपने पिस्टल से गोली चलायी. जिससे थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गये. फिर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए घनी बस्ती का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस का कहना है कि आसपास घनी बस्ती के कारण लोग भी गोली के चपेट में आ सकते थेइस लिए पुलिस द्वारा गोली नहीं चलायी गयी.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य के स्थापना दिवस पर 22 मार्च को जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इस अवसर पर जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिनमे मुख्य रूप से मनन गिरि, रामेश्वर गोप, नारायण ग्रुप, कृष्ण मेनन आदि शामिल है.

यहाँ देखे मिनट टू मिनट प्रोग्राम

फाइल फोटो 

0Shares

Chhapra: रंग-गुलाल और पारंपरिक गीत आपसी सौहार्द के त्योहार होली के करीब आने का अहसास कराते है. होली के खुमार में सभी झुमने को मजबूर हो जाते है.

बात जब होली के पारंपरिक गीतों की होती है तो यह सभी को अपने गाँव घर की याद कराती है. होली के पूर्व संध्या पर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने होली के पारम्परिक गीतों को आपतक पहुँचाने का एक प्रयास किया है.

हमारे इस प्रयास में लोक कलाकारों का भरपूर साथ मिला है. इस प्रस्तुति में लोक गायक कृष्णकांत सौरभ उर्फ मुखिया जी, रवि निगम, कलश नारायण, सृष्टि पाण्डेय आदि शामिल हुए और अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

आप सभी जो होली पर अपने घर आ रहे है या किन्ही कारणों से नहीं पहुँच पा रहे है, सभी को छपरा टुडे डॉट कॉम पहुंचाएगा आपके शहर से होली के हर रंग.

होली के दिन दिनभर हम पहुंचाएंगे आपके शहर से होली के रंग. बने रहे छपरा टुडे डॉट कॉम के संग. 

 
यहाँ देखे वीडियो LIVE

0Shares

छपरा:मंगलवार को युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने एक अनोखी पहल करते हुए दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला में बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ गुलाल उत्सव सह होली मिलन समारोह आयोजित किया. जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर बच्चों बुजुर्गों के बीच मिठाइयां बांट एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वार्ड पार्षद अनिल कुमार बैठा को संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव द्वारा मूर्खाधिराज पदवी से नवाजा गया.

इस दौरान रितुराज ने अपने सहयोगी युवा कलाकार रंजीत कुमार ,मकेश्वर पंडित, प्रिंस कुमार, सुजीत विद्यार्थी ,रचना पर्वत, रितु रश्मि के साथ होली गीतों को प्रस्तुत किया. जिसका बस्ती के बच्चों एवं बुजुर्गों खूब आनंद उठाया. इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने बस्ती के लोगों को शांति एवम् सद्भाव पूर्ण होली मनाने एवं पानी को व्यर्थ न करने की अपील की.

0Shares

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर उनका निधन हो गया. दुबई के अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम जारी है. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर देर शाम मुंबई पहुंचेगा. एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा. मुंबई में एक्ट्रेस के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा है. श्रीदेवी, बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क नहीं देख पाईं. ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली है.

सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी का पार्थिक शरीर लाने के लिए मुंबई से एक प्राइवेट जेट दुबई रवाना किया जाएगा. वहां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद कुछ औपचारिकताओं को पूरा कर कपूर परिवार जेट से मुंबई लौटेगा. प्राइवेट जेट 8 बजे के करीब मुंबई लौटेगा.

बता दें, श्रीदेवी के साथ उनके पति बॉनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे. वो परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.

इसके अलावा हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, औलाद, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी यादगार फिल्मों में भी अभिनय दिखाया.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में रविवार कीसंध्या को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. शहर के जन्नत पैलेस में आयोजित इस समारोह में शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं की आम बैठक का भी आयोजन किया है.

श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में युवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे. साथ ही साथ कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे.

0Shares

आंखें मटकाकर पूरे देश को अपनी अदाओं से घायल कर देनेवाली मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म के वीडियो क्लिप से वायरल हुई यह अभिनेत्री सर्च के मामले में सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण तक को पीछे छोड़ चुकी हैं.

अब प्रिया प्रकाश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है. प्रिया प्रकाश ने टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे मशहूर शख्स फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी पछाड़ दिया है. प्रिया प्रकाश ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जकरबर्ग को ही पीछे छाेड़ दिया है.

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर मार्क जकरबर्ग के 40 लाख फॉलोअर्स हैं, वहीं प्रिया के 45 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. बताते चलें कि इंस्टाग्राम का स्वामित्व फेसबुक के पास है और प्रिया ने इस प्लेटफॉर्म के मालिक को पीछे कर दिया है. यह उपलब्धि प्रिया के लिए बहुत बड़ी कही जा रही है.

0Shares

होली आने से पहले ही सोशल साइट्स पर इन दिनों ‘होली में GST’ गाने ने धूम मचा रखी है. दहेज जैसी कुप्रथा पर वार करता ये गाना इन दिनों सोशल साइट्स पर वाइरल हो रहा है. ऑडियंस इस होली के गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने को को भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादवऔर आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है.

वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है, जिसमें शादी के एवज में 10 लाख रु. दहेज जीएसटी जोड़ के मांगा जा रहा है. गाने को खुद निरहुआ ने डायरेक्ट किया है, वहीं कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने. 

भोजपुरी सिनेमा पर हमेशा से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि भोजपुरी सिनेमा में केवल अश्लीलता ही परोसी जाती है, लेकिन इस बार एक ऐसा गाना रिलीज हुआ है, जो शायद लोगों की इस राय को बदल दे.

इस गीत के माध्यम से समाज के सामने दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया गया है.

0Shares

मुंबई: अब तक की सबसे महंगी भोजपुरी फिल्म’ वीर योद्धा महाबली’  का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इक़बाल बक्श द्वारा निर्देशित इस फिल्म की मुख्य भूमिका में भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दूबे  नज़र आयेंगी.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म की तुलना बाहुबली 2 से की जा रही है. फिल्म का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है. जिसके बाद फिल्म का पोस्टर  सोशल मीडिया में वाइरल हो गया. फिल्म को भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलगु में बनाई जा रही है.

 

0Shares

वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. इसी बीच एक मलयालम फिल्म Oru Adaar Love का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जो आशिकों के दिल की घंटी बजा रहा है.

अगर आपने कभी किसी को पूरे दिल से टूटकर प्यार किया है तो दावा है ये, इस वीडियो को आप बार-बार प्ले करके देखेंगे. वो आंखें, चेहरे की वो मासूमियत, वो अदा… किसी को भी दीवाना बना देने के लिए इसकी एक झलक ही काफी है. और दीवाना होने के बाद बस एक झलक से काम नहीं चलेगा.

फिर तो ये वीडियो एक, दो, तीन चार….. न जाने कितनी बार आप रीप्ले करके देखेंगे. यकीन न हो तो एक बार देख ही लीजिए इस वीडियो को…

 

https://www.youtube.com/watch?v=Tm2bViXFyac&feature=youtu.be

0Shares

नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग जमा चुकी है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर का जादू चल गया है. फिल्म ने दो हफ्तों में 236 करोड़ रु. की कमाई कर ली है और इस तरह फिल्म सुपरहिट का तमगा पा चुकी है. फिल्म ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़ रु. की कमाई की थी. लेकिन फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर 69.50 करोड़ रु. उगाह लिए हैं. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है और उन्होंने फिल्म को सुपरहिट करार दे दिया है.

तरण आदर्श ने ट्वीट किया हैः “पद्मावत ने दूसरे हफ्ते भी जोरदार कमाई की है…शुक्रवार 10 करोड़, शनिवार 16 करोड़, रविवार 20 करोड़, सोमवार 7 करोड़, मंगलवार 6 करोड़, बुधवार 5.50 करोड़ और वीरवार को 5 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह भारत में 236 करोड़ रु. का बिजनेस.”

0Shares