Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कोर्ट से झटका लगा है. सलमान खान के उस याचिका जिसमें उन्होंने विदेश जाने की स्थायी अनुमति मांगी थी को जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश के अनुसार सलमान खान को हर बार विदेश जाने से पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी.

मालूम को कि काले हिरण शिकार केस की बहस के दौरान सलमान के वकील ने शुक्रवार को कोर्ट में एक अर्जी दायर की थी. इसमें सीजेएम ग्रामीण द्वारा सलमान खान पर बिना अनुमति विदेशी यात्रा करने पर लगाई गई रोक को हटाकर उन्हें विदेश यात्रा की स्थायी अनुमति देने की मांग की गई थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सलमान की अर्जी को खारिज कर दिया. इसके बाद यह साफ हो गया कि सलमान को अब हर बार विदेश जाने से पहले अनुमति लेनी पड़ेगी.

दरअसल सलमान खान को काले हिरण शिकार में दोषी करार दिया गया था. जिसके बाद वे जमानत पर है. सलमान के अलावा बाकी सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था.

0Shares

New Delhi: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास से सगाई की चर्चा है. ऐसी अटकलें है कि प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में ब्वॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है.

ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. प्रियंका ने अपने 36वें  बर्थडे के खास मौके पर सगाई भी कर ली. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 18 जुलाई को लंदन में सगाई की जिसकी किसी को भी कानोंकान भनक नहीं लगी. 

बता दें इनकी शादी की खबरें तभी आनी शुरु हो गईं जब प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले निक जोनास को साथ में लेकर भारत आईं थीं. मुंबई में प्रियंका ने निक जोनास को अपनी मां से मिलवाया. 

रिपोर्टस के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास से मुलाकात उनके शो ‘क्वांटिको’ के सेट पर हुई थी. पिछले साल पहली बार ये दोनों मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर पब्लिकली साथ नज़र आए. यहां इन दोनों की तरफ अटेंशन इसलिए भी गया क्योंकि पहली बार दोनों हाथों में हाथ डाले दिखे. इसके बाद ये तस्वीर देखने को मिली जिसमें प्रियंका और निक एक दूसरे के काफी करीब दिखे.

 

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण एवं फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के शिल्पी सिनेमा हॉल में शहरवासियों के लिए हिंदी फिल्म धड़क के चैरिटी शो का आयोजन किया गया.

लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लियो क्लब के द्वारा चैरिटी शो का आयोजन समाज सेवा हेतू फंड इकट्ठा करने एवं शहरवासियों को परिवार के साथ एक अच्छे माहौल में फिल्म देखने के लिए किया जाता है. वहीं फेमिना की अध्यक्षा मधुमिता ने कहा कि आज के समय में छपरा जैसे शहर में महिलाये चाहकर के भी फिल्म नहीं देख पातीं हैं. विशेष कर महिलाओं को ध्यान में रख कर लियो क्लब के द्वारा इस प्रकार के चैरिटी शो का आयोजन होता है.


 

0Shares

नई दिल्ली: टि्वटर ने सफाई अभियान चलाया है. ट्विटर ने डिएक्ट‍िव और लॉक्ड खातों को बंद कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के टि्वटर फॉलोअर्स की संख्या में एक बार फिर अचानक गिरावट आ गई है.

जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 4,24,000 शाहरुख खान के 3,62,141 तथा सलमान खान के 3,40,884 फॉलोवर कम हुए हैं. दरअसल, ट्विटर ने डिएक्ट‍िव और लॉक्ड खातों को बंद कर दिया है. इस कारण से इन सेलेब्स के खातों में लाखों फॉलोअर्स की कमी आ गई है.

ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या पर नजर रखने वाली वेबसाइट सोशलब्लेड डॉट कॉम के अनुसार, आमिर खान के 3,16,900 तो प्रियंका चोपड़ा के 3,54,830 और दीपिका पादुकोण के 2,88,298 फॉलोवर कम हो गए हैं.ये कैसे हुआ इस बारे में ट्विटर ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

हालांकि, दिव्या दत्ता, ओनिर और अपूर्व असरानी आदि ने रातभर में इतनी बड़ी संख्या में फॉलोवर कम होने पर रिएक्ट दी. दिव्या ने ट्विटर पर लिखा, “अइयो, क्या हुआ ट्विटर.. एक घंटे में अचानक हजारों फॉलोवरों की गिरावट.” दिव्या के हाल ही में 4,90,000 फॉलोवर थे.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी गीतों में अश्लीलता के खिलाफ भोजपुरिया माटी संस्था के द्वारा आयोजित भोजपुरी गायन प्रतियोगिता सुरों के सरताज के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल मे संपन्न हुआ. जिसमे आशीष कुमार ने खिताब अपने नाम किया.

ज्ञात हो कि पिछले एक महिने से हर प्रखंड से बच्चो का आडिसन लिया जा रहा था, जिसमें शिर्ष पांच प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में पहुंच कर अपनी प्रस्तुति दियें.

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में वराणसी के निर्गुण सम्राट मदन राय, पटना के मशहूर लोक गायक सत्येंद्र संगीत, पटना से स्थापित लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव, संगीत के आचार्य पंडित गुरू राम प्रकाश मिश्र, बलिया के शशी आनाड़ी, भोजपुरी के धरोहर उदय नारायण सिंह शामिल थे.

जिन्होंने छपरा के पहले सुरों का सरताज के लिए आयुष मिश्रा का चयन किया. दूसरे पायदान पर सुश्री सलोनी ने कब्जा किया, तो वहीं तीसरे स्थान पर विनीत विशाल को जगह मिला. इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लोकगीत, पारंपरिक गीत, सांस्कार गीत, निर्गुण, चैता जैसे गीतों को प्रमुखता दिया गया था. जिसको प्रतिभागियों ने अपनी आवाज से बखुबी निभाया और दर्शकों का मन मोह लिया.

उक्त मौके पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान भोजपुरिया माटी संस्था के समृति चिन्ह प्रदान कर किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत भोजपुरिया, सौरभ नागवंशी, कृष्णा फाउंडेशन के कन्हैया लाल सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह की अहम भूमिका थी. संस्था के संयोजक उज्जवल निर्मल इस कार्यक्रम के सफल पूर्वक संपन्न होने पर धन्यवाद भी दिया.

0Shares

Chhapra: भोजपुरिया माटी के द्वारा प्रस्तुति “सुरों के सरताज” का आखिरी चरण का आडिशन गुरुवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ. अब तक सभी प्रखंडो से मिला कर लगभग 700 प्रतिभागीयों ने अपना परफोर्मेंश दिया है. जिसमें अभी तक 14 बच्चों का सेलेक्शन आखिरी राउंड के लिए हुआ था. गुरुवार को हुये प्रतियोगिता के आधार टॉप पांच प्रतिभागी का सेलेक्शन हो चुका है. जो ग्रैंड फिनाले में भाग लेकर अपना भाग्य आजमायेंगे.

ज्ञात हो कि भोजपुरिया माटी संस्था ने भोजपुरी गीत संगीत में बढ़ते अश्लीलता के खिलाफ इस प्रतियोगिता का पहला आडिसन अमनौर से शुरू हुआ था और विभिन्न प्रखंडो से कलाकार को खोज के निकाला है. प्रतियोगिता के जज की मुख्य भुमिका में आये उदय नारायण सिंह, रामेश्वर गोप, विनोद सिंह ने अपना निर्णय दिया और पांच बच्चों को चुनकर आगे लाया.

0Shares

ईद पर परिवार संग देखे फिल्‍म ‘बॉर्डर’ : निरहुआ

Chhapra: निरहुआ एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ के प्रमोशन को शहर के ज्‍योति सिनेमा हॉल पहुंचे जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के आगमन पर फैंस ने भारत माता की जय के नारे बुलंद किये. इस दौरान निरहुआ ने भी फैंस के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये और दर्शकों से ईद पर कल पूरे परिवार के साथ फिल्‍म देखने की अपील की. निरहुआ के साथ फिल्‍म की पूरी कास्‍ट मौजूद रही, जिन्‍होंने दर्शकों को फिल्‍म के बारे में बताया और फिल्‍म देखने की अपील की.

वहीं निरहुआ ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा में अच्‍छी और सामाजिक फिल्‍मों को लोगों का सपोर्ट मिलना चाहिए. तभी ऐसी फिल्‍में बनेंगी और ऐसी ही फिल्‍में बननी ही चाहिए, जिसे पूरा परिवार के साथ जा देखा जा सके.
निरहुआ ने यह भी कहा कि कहा कि भारत विविधताओं का देश है और इसका आपसी सदभाव यहां की खूबसूरती है. मगर जब भी कोई मेरे मुल्‍क पर नजर उठा कर देखता है, तब हम एक हो जाते हैं. क्‍योंकि हम देश के लिए त्‍याग,समर्पण को हमेश तैयार रहते हैं. हिंदुस्‍तान हमारी जान है, इसलिए यूथ ज्‍यादा से ज्‍यादा इंडियन आर्मी में शामिल हो और मां भारती की सेवा करें. हमारी आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है, जिस पर हमें फक्र है. उन्‍होंने कहा कि देश प्रेम की इसी भावना को हमारी फिल्‍म ‘बॉर्डर’लोगों के दिल में जागृत करेगी.
इस मौके पर ,उदय भगत,हरिकेश यादव भी मौजद थे. गौरतलब है कि फिल्‍म ‘बॉर्डर’ को संतोष मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं रंजन सिन्हा और उदय भगत. फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन प्रवेश लाल यादव, फिटनेस स्‍टार विक्रांत सिंह राजपूत, आदित्‍य ओझा,विशाल सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा,सुशील सिंह, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है.

उक्त जानकारी पिआरओ कुंदन ने दी.

0Shares

{सुरभित दत्त}
भोजपुरी संगीत के चाहने वालों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और निर्माता नितिन नीरा चंद्रा मधुर भोजपुरी गीत लेकर आये है. इस गाने को यूट्यूब चैनल “बेजोड़” पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज से अब तक लगभग 40 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है.

गाने के बोल ‘सारी सारी रतिया जगावे कोयल तोरी बिरहिन बोलिया….’ भोजपुरी संगीत को एक नया आयाम दे रहा है. भोजपुरी के चाहने वालों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है. गीत के फिल्मांकन में 60 के दशक को दिखाया गया जब ग्रामोफोन पर यह मधुर गीत बज रहा होता है.

इस गीत को दीपाली सहाय ने आवाज़ दी है और आशुतोष सिंह द्वारा संगीत से सजाया गया है. वही अभिनेत्री प्रतीक्षा राय पर इसका फिल्मांकन किया गया है. फोटोग्राफी संजय खानज़ोड द्वारा की गयी है. गीत भोलानाथ गहमारी द्वारा लिखा गया है. निर्माता नीतू एन चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा है. निर्देशन नितिन नीरा चंद्रा ने किया है.

नितिन नीरा चंद्रा इससे पहले “गोरकी पतरकी रे” और ‘पहिले पहिले हम कईनी’ छठ आदि जैसे बेहद सुन्दर संगीत से सजे वीडियो बना चुके है. उन्हें उनकी फिल्म मिथिला मखान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चूका है.

यहाँ देखिये वीडियो (साभार 
https://www.youtube.com/Bejod)

0Shares

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़े सट्टेबाजी के मामले में नाम सामने आने के बाद सलमान खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान ने ठाणे एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल में अपना बयान दर्ज करा दिया है. इस दौरान अरबाज ने कई अहम खुलासेे भी किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान ने पूछताछ में बताया कि पिछले 6 सालों से वो आईपीएल में बेटिंग कर रहे हैं. पिछले साल के आईपीएल में 2 करोड़ 75 लाख की बेटिंग वो हारे, लेकिन उसके बाद वो कई मैच में सोनू जालान के जरिये जीते भी. क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान से शाम 4 बजे तक पूछताछ की. बाहर निकलने के बाद अरबाज खान ने कहा कि वह पुलिस के साथ पूरा को-ऑपरेट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

0Shares

  • सोनपुर से माया नगरी तक का सफर

(कबीर की रिपोर्ट)
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं…
एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…

ईरादें मजबूत हो और हौसला बुलंद हो तब इंसान को अपने सपने को साकार करने से कोई रोक नही सकता. छोटे शहर से लेकर माया नगरी तक का सफर तय करना और अपनी पहचान बनाना आसान नही होता लेकिन सारण के इस युवा ने कर दिखाया है कि शहर भले ही छोटा हो लेकिन सपना कभी छोटा नही होता.

सारण के सोनपुर चिड़िया बाज़ार का रहने वाले कुन्दन आज माया नगरी मे अपनी पहचान बना चुका है. अक्सर आप प्रसिद्ध सिरियलों मे इस युवा के अभिनय को देखते और सराहते होंगे लेकिन शायद वो आपके ही जिले का है ये आपको पता नही होगा. थिएटर से अपनी शुरुआत करने वाले इस युवा ने सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल मे जैसे प्रसिद्ध सिरियल मे काम कर चुके है.

कुन्दन बताते है कि सोनपुर के मैक्सवेल स्कूल से उन्होने दसवीं पास की. फिर उन्होने स्नातक की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पूरी की. स्नातक के बाद उन्होने छत्तीसगढ़ की ओर कूच किया. छत्तीसगढ़ मे उन्होने निर्णय लिया कि अपने सपने को साकार करने के लिए मुझे थिएटर से जुड़ जाना चाहिए.

थिएटर से जुडने के बाद कुन्दन ने कभी पुछे मूड के नही देखा. लगातार आने अभिनय का लोहा मानवते हुये 2015 मे मुंबई सिफ्ट हुये. अशोका सिरियल उनकी पहली सिरियल थी. फिर स्टार प्लस पर आने वाले सिरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, स्टार भारत पर ‘सावधान इंडिया’ और सोनी पर ‘क्राइम पेट्रोल’, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रॉडक्शन मे बनी फिल्म मे काम किया और फिर कई शॉर्ट फिल्म और डोकुमेंटरी मे काम कर रहे है.

कुन्दन बताते है कि माया नगरी मे आने के बाद भी मै अपने जिले व शहर को नही भुला हूँ. हर वर्ष छठ पुजा मे सोनपुर पाने घर छठ पुजा मे आता हूँ. मै माता-पिता के साथ साथ अपने अब तक इस सफर मे सहयोगी रहे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.

0Shares

Chhpara: छपरा इप्टा का 24वाँ सम्मेलन सह लोकोत्सव रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन के अंतिम दिन विभिन्न जिलों से आये कलाकरों ने अपनी लोक संस्कृतियों के रंग बिखेरे.

तीन दिवसीय लोकोत्सव के अंतिम दिन छपरा इप्टा के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. अमित रंजन निर्देशित नाटक कुंभकर्ण का मंचन कलाकारों ने किया. साथ ही भागलपुर इप्टा के कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों गोदना, मलाह, जट-जटिन आदि नृत्य की प्रस्तुति हुई. जिसे देख दर्शक झूमने पर विवश हो गए. सारण की लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य, लोक गायक उदय नारायण सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी. 

इसके पूर्व इप्टा छपरा की स्मारिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरन्द्र नारायण यादव, अमित रंजन समेत सारण के युवा पत्रकारों की टोली ने स्मारिका का विमोचन किया.

कला को जीवंत रखने और लोक कलाओं के माध्यम से समाज को नई राह देने के संकल्प के साथ लोकोत्सव का समापन हो गया

नाटक कुंभकर्ण

0Shares

  • इप्टा के तीन दिवसीय सम्मेलन सह लोकोत्सव में जुटेंगे रंगकर्मी
  • 24वें सम्मेलन का आज होगा उद्घाटन 

Chhapra: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के प्लैटिनम जुबली पर 24वें सम्मेलन सह लोकोत्सव 2018 का तीन दिवसीय आयोजन आज से शुरू होगा.

कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे नगरपालिका चौक से बस स्टेंड जाने वाली सड़क पर थोड़ा आगे स्थित मढ़ौरा विधायक श्री जितेन्द्र कुमार राय के आवास के बाहर के मैदान में डॉ. राधा रमण नन्दी रंगभूमि में जनगीतों और कुंभकरण नाटक की प्रस्तुति की जाएगी.

26 मई को इप्टा कलाग्राम, ब्रज किशोर किंडर गार्टन में शाम 6 बजे से सांवलिया बिहारी शरण मंच पर प्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी फिल्मकार विपिन बिहारी श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन के बाद भागलपुर के लोकनृत्यों, गोपालगंज द्वारा चैता और सोरठा, सीवान द्वारा फाग और गबरघिचोर तथा छपरा द्वारा जनगीतो और रामेश्वर गोप की प्रस्तुति होगी.

27 मई को शाम 6 बजे से भागलपुर के नृत्य, मधेपुरा द्वारा नारदी गायन, उदय नारायण सिह और अनुभूति शांडिल्य तिस्ता के पारंपरिक गीत, छपरा के लोकगीत और बेटी बेचवा की 32 वीं प्रस्तुति होगी.

समापन विधान परिषद के उपसभापति हारुण रशीद करेंगे.

0Shares