मुंबई: वर्षों से चर्चा में रही बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ने आखिरकार शादी करने का फैसला कर ही लिया. दीपिका पादुकोण ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में पोस्‍ट भी लिखा है. दोनों ने अपने फैन्‍स को शुक्रिया कहा और अपनी शादी के तारीखों का ऐलान भी किया.


आपको बता दें कि पिछले काफी समय से इन दोनों की शादी चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं आज रविवार को शादी की तारीखों का ऐलान कर उन्‍होंने अपने फैन्‍स को बड़ा तोहफा दिया है. बॉलीवुड का यह चर्चित कपल इसी साल 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.

आधिकारिक घोषणा के बाद अब तमाम अटकलों पर से पर्दा उठ गया है. ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ और ‘पद्मावत’ फिल्‍मों में दोनों ही कलाकारों की अदाकारी की काफी तारीफ हुई है. सूत्रों की मानें तो दोनों की शादी इटली में होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा निवासी आकाश अरुण द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘वुमनिया’ का 4थे शिमला अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में आखिरी दिन ‘स्पेशल स्क्रीनिंग केटेगरी’ में भव्य प्रदर्शन हुआ.

महिलाओं की कहानी पर बनी है फ़िल्म ‘वुमनिया’
बिहार की राजधानी पटना के पास एक गाँव ‘ढिबरा’ की कुछ अति पिछड़े समाज की महिलाओं की कहानी पर बनी ये फ़िल्म ‘वुमनिया’ एक बदलाव की कहानी है. फिल्म में महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित गया है.

पहली महिला बैंड पर है कहानी
देश की पहली महिला बैंड के रूप में खुद को अपने पैरों पर खड़ी करके इन महिलाओं ने दूसरी महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम किया है. ये महिलाएं शादी व्याह में बैंड बाजा बजाके अपनी जीविका चलाती हैं और जहाँ कभी ये महिलाएं मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमा पाती थीं आज हवाई जहाज़ से देश के कोने कोने बैंड बजाने जाती हैं. इनके बच्चे भी आज अच्छे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, इनकी स्थिति अब काफी अच्छी हो चुकी है.

फिल्मकारों ने की सराहना
वुमनिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकार क्रिस्टोफर वाटसन ने इसे समारोह की बेस्ट फ़िल्म बताया. वही जापान के फिल्मकार मसाओ ने इसे महिला सशक्तिकरण विषय पर बनी अबतक की सबसे बेहतरीन फ़िल्म बताया.

‘फ्रेमज़ोमेनिया’ के क्रिएटिव हेड और वुमनिया के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि, ‘ये हम सब का टीम वर्क है, और हमे गर्व है कि ऐसी महिलाओं की कहानी को हमलोग देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित करने का प्रयास कर पा रहे हैं जिनसे लोग प्रेरणा ले पा रहे हैं’.

समारोह में दुनिया भर की 29 देशों से आई 80 फिल्में प्रदर्शित की गईं. जिसमें की ‘वुमनिया’ को दर्शकों में भरपूर प्यार दिया और सराहा. आगे भी वुमनिया का प्रदर्शन देश के कई बड़े फ़िल्म समारोह में होने जा रहा है.

समारोह में प्रदर्शन के दौरान टीम के सदस्य अभिषेक अरुण (सह निर्देशक), संतोष के जॉय( एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर), सुशांत सिंह(आई टी हेड), आकाश कपूर (कैमरा असिस्टेंट), मयंक आदि मौजूद रहे.

0Shares

मुंबई: कोई एंग्री यंगमैन कहता है, कोई सदी का महानायक, कोई बिग बी तो कोई शहंशाह, उनके जितने प्रशंसक उतने ही नाम. भारत के सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक लोकप्रिय और प्रतिष्ठित हरदिल अजीज कलाकार अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. इस साल वो 76 साल के हो गए. इन दिनों बिग बी अपनी आने वाले फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ के लिए चर्चा में हैं. अमिताभ बच्चन एक किवंदती हैं. उनकी तारीफ़ में ऐसा कोई ही स्टार या सुपरस्टार होगा जो नतमस्तक न हो जाता हो. ‘एंग्री यंग मैन’ से लेकर बूढ़े पिता तक के किरदार में जान डाल देने वाले अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक एक ऐसी लकीर खींच दी है, जिस पर पैर रखना भी हर किसी के बूते की बात नहीं.

बच्चन के फ़िल्मों की तरह ही उनके कुछ डायलॉग्स भी बेहद पॉपुलर हुए. ‘शोले’ फ़िल्म का उनका मज़ाकिया भरा एक संवाद -‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती’ को ही देख लीजिये. यह डायलॉग हर किसी के ज़ुबान पर रहता है, जिसने यह फ़िल्म देखी है.

आइये जानते हैं अमिताभ बच्चन की 76 वीं बर्थडे पर उनके 5 सुपरहिट डायलॉग्स..

डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। (फ़िल्म- डॉन)

हम भी वो हैं जो कभी किसी के पीछे खड़े नहीं होते, जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं शुरु होती है। (फ़िल्म- कालिया)

विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर 36 साल, नौ महीना आठ दिन सालवां घंटा चालू है। (फ़िल्म- अग्निपथ)

हां, मैं साइन करूंगा, लेकिन… जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ में ये लिख दिया था, उसके बाद ….. (फ़िल्म- दीवार)

मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता। (फ़िल्म- दीवार)

0Shares

Chhapra: भोजपुरी सिनेमा के उभरते सुपर स्टार गुंजन सिंह की फिल्‍म ‘खुद्दार’ 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. शहर के पंकज सिनेमा में इस फ़िल्म को प्रदर्शित किया जाएगा.

फ़िल्म के प्रमोशन को लेकर रविवार को फ़िल्म के हीरो गुंजन सिंह और हीरोइन निशा दूबे छपरा पहुंचे. उनके साथ फ़िल्म के निर्देशक दिनेश यादव व पीआरओ सर्वेश कश्यप उपस्थित थे. फ़िल्म के बारे में जानकारी देते अभिनेता गुंजन सिंह ने बताया कि फ़िल्म में भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह और खूबसूरत निशा दुबे की जोड़ी धमाल करते नजर आने वाली है. इस फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा निर्देशक दिनेश यादव ने किया है.

जिसके बाद अब गुंजन सिंह और अंजना सिंह के फैंस को 5 अक्‍टूबर तक ही फिल्‍म के लिए इंतजार करना होगा.

वही दिनेश यादव ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘खुद्दार’ दो ठाकुरों के बीच की पुस्‍तैनी लड़ाई पर बेस्‍ड है, मगर इसमें मनोरंजन और कथानाक को भी खूब स्‍पेश मिला है. फिल्‍म में रोमांस और कॉमेडी भी दर्शकों को खूब इंटरटेंन करेगी.

हमने इस फिल्‍म में भोजपुरिया जवार की कथाओं को समाहित किया है. जिसे देखने के बाद दर्शक खुद को फिल्‍म से कनेक्‍ट कर पायेंगे.

बता दें कि गुंजन सिंह की अभिनय के चर्चे इन दिनों इंडस्‍ट्री में खूब देखने को मिलते हैं.

इंडस्‍ट्री के निर्माता – निर्देशक को उनमें काफी संभावनाएं दिखती है. इस बार गुंजन एक बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. फिल्‍म को लेकर फिल्‍म के कलाकारों को काफी उम्‍मीदें हैं. मगर देखना हो कि बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म कितना कमाल कर पाती है.

एक्‍शन पैक्‍ड फिल्‍म ‘खुद्दार’ को दिनेश यादव ने निर्देशित किया है.

0Shares

नितीन नीरा चन्द्र एक बार फिर से भोजपुरी का कर्णप्रिय गीत लेकर आये है. लागल लगन तोसे…इस गीत को यूटयूब चैनल बेजोड़ पर रिलीज किया गया है. गीत प्रभाकर पाण्डेय और अमरजीत के है. गायक प्रभाकर पाण्डेय और संगीत आशुतोष सिंह के है. वीडियो अभिनेत्री प्रतीक्षा राय और प्रशांत सिंह पर फिल्माया गया है.

यहाँ देखे पूरा गीत

0Shares

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में संक्रमण के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी सायरा बानू ने बुधवार को यह जानकारी दी.

लीलावती अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह बताना कठिन है कि 95 वर्षीय दिलीप कुमार अस्पताल में कब तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है.

सायरा बानू ने कहा, हम यहां लीलावती में हैं और हम नियमित जांच के लिए यहां आते हैं. वह कुछ दिनों तक यहां रहेंगे, जब तक डॉक्टर टेस्ट करना चाहते हैं. सभी प्रकार की जांच की जाएगी.

0Shares

Chhapra: दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव को लेकर बैठक हुई. स्थानीय सेंट्रल स्कूल चांदमारी रोड विकास नगर छपरा के सभागार में डॉक्टर हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव 2018 का आयोजन दिनांक 6 और 7 अक्टूबर को स्थानीय एकता भवन में आयोजित होगा.

डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव जो लोक गायिका तीस्ता के नाम से समर्पित होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सुप्रसिद्ध शारदा सिन्हा सहित प्रतिष्ठित भोजपुरी के सभी गायकों को कलाकारों को एवं साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाए.

कार्यक्रम के संयोजक उमाशंकर साहू ने यह जानकारी दी इस बार के महोत्सव में मॉरीशस के प्रतिनिधि नेपाल के प्रतिनिधि सहित देश के विभिन्न हिस्सों से भोजपुरी आंदोलन को चलाने वाले प्रतिनिधि साहित्कार गीतकार नाटककार सम्मिलित होंगे. यह आयोजन 2 दिन का होगा. बैठक में कार्य समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अजीत सिंह को महासचिव, विभूति कुमार शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार सिंह वीर और अजय सिंह को उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के रूप में श्रीकृष्ण मोहन सिंह, सचिव के रूप में नितांत राठौड़ राजेश्वर सिंह, राजशेखर सिंह, अभिषेक अरुण, कोषाध्यक्ष के रुप में रंजन कुमार श्रीवास्तव जबकि संयोजक उमाशंकर साहू बनाया गया.

बैठक मे इस बात पर सहमती बनी कि भोजपुरी को संविधान की ८वीं अनुसुची में शामिल कराने के लिए इसके लड़ाई को धारदार किया जायेगा. बैठक में मुख्य रुप से सीपीएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार, डॉ महेंद्र सिंह, नितांत राठौर सहित दर्जनों भोजपुरी प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने बी ही खूब मस्ती की है. शहर के संस्कार विद्यापीठ के बच्चों ने आकर्षक परिधान में सज कर लोगों का मनमोहा. वही दही हांड़ी फोड़ कर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया. इस अवसर पर बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में परिधान पहने थे. बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी.      

0Shares

Chhapra: भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान रखने वाली अदाकारा एवं मॉडल ख्याति सिंह की फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” के लिए दर्शकों का इंतज़ार खत्म हो रहा है.

भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह और ख्याति सिंह की फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर” बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में 31 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. भोजपुरी फ़िल्म ‘बलमुआ तोहरे ख़ातिर’ का निर्माण नॉर्थ ईस्ट में 135 फिल्मों का निर्माण कर चुकी “क्रिस्प एग्जिम्प प्राइवेट लिमिटेड’ ने किया है.

फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” में सुपर स्टार पवन सिंह और ख्याति सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है. फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” एक नारी प्रधान फिल्म है जिसमें भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा ख्याति सिंह ने दमदार अभिनय किया है. इस फिल्म के जरिये यह सन्देश दिया गया है समाज में नारी चाहे तो अपने बल पर समाज की कुरीतिओं से से डटकर मुकाबला कर सकती है.

भोजपुरी अभिनेत्री ख्याति सिंह के अनुसार फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” भोजपुरी फिल्म जगत में एक मिसाल कायम करेगी क्योंकि यह लीक से हटकर एक साफ़ सुथरी फिल्म है और इस फिल्म में किसी भी तरह के अनर्गल संवाद नहीं फिल्माएं गए हैं. यह फिल्म नारी की सशक्त भूमिका पर केंद्रित है जो यह भी सन्देश देती है कि नारी कमजोर नहीं है और आज के समय में उसकी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता है.

फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” का निर्देशन दिनेश यादव ने किया है जो कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुकें हैं. इस फिल्म के कथाकार प्रख्यात कलाकार मनोज टाइगर हैं जिन्होंने इस फिल्म के दमदार डायलॉग भी लिखे हैं जो निश्चित तौर पर दर्शकों को पसंद आएंगे. इस फिल्म में एक साथ तीन तीन आइटम सॉंग हैं जो सीमा सिंह ,ग्लोरी मोहन्ता और अनारा गुप्ता पर फिल्माए गए हैं. फ़िल्म में संगीत अविनाश झा घुँघुरु ने दिया है, फिल्म का छायांकन नीतू इकबाल सिंह ने किया है , नृत्य निर्देशक के तौर पर कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता ने अपना योगदान दिया है.

फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” में मुख्य कलाकार के तौर पर ख्याति सिंह , पवन सिंह , मनोज टाइगर, संजय पांडेय, दिलीप सिन्हा, सोनिया मिश्रा, विनोद मिश्रा, ग्लोरी मोहन्ता, अनारा गुप्ता , सीमा सिंह, सुनील सिंह, अनूप अरोडा, करण पांडेय और अयाज़ खान हैं.

फ़िल्म समीक्षकों का भी मानना है कि फ़िल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करेगी और दर्शकों का दिल जीत सकेगी.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के क्षेत्र में सारण जिले की उभरती कलाकार तीस्ता को दुआओं की जरूरत है.

रिविलगंज क्षेत्र के भोजपुरी गायक उदय नारायण सिंह की बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता के नाम से प्रख्यात भोजपुरी गायिका इन दिनों जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पटना के एम्स में विगत 17 अगस्त से इलाजरत तीस्ता की तबियत में सुधार के लिए डॉक्टर लगातार प्रयासरत है. बावजूद इसके सारण की इस बेटी के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.

तीस्ता के सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना, दुआ और आर्थिक सहयोग तक की पहल की जा रही है जिससे कि वह तुरंत ठीक हो सकें.

विगत 17 अगस्त से लगातार तीस्ता एम्स के चिकित्सकों की देख रेख में है. लगातार बुखार के उतार चढ़ाव के बाद से तीस्ता को अब आईसीयू में रखा गया है.

ताजा जानकारी के अनुसार तीस्ता पाचन तंत्र में इन्फेक्शन से पीड़ित है. जहाँ एक घाव होने के कारण तीस्ता के शरीर मे रक्त की कमी हो रही है. लगातार तीस्ता को रक्त भी चढ़ाया जा रहा है लेकिन रिसाव के कारण रक्त की पूर्ति शरीर मे नही हो पा रही है. उधर विगत दिनों उसके रक्तचाप में भी कमी आई है जिससे डॉक्टर भी चिंतित है.

अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता सिर्फ सारण ही नही बल्कि पूरे बिहार और भोजपुरी भाषाओं वालो राज्यो में वीर कुँवर सिंह गाथा गाने वाली गायिका के नाम से विख्यात है. भोजपुरी की अस्मिता को बचाने में पहली पंक्ति में खरी इस गायिका को आज दुआओ की जरूरत है.

सारण की इस बेटी के लिए सारण जिले के पत्रकार संघ के सदस्य भी बढ़ चढ़कर हर संभव मदद के लिए आगे आये है. रक्तदान से लेकर आर्थिक रूप से इनके द्वारा मदद की जा रही है.

साथ ही तीस्ता के बेहतर इलाज के लिए सांसद और विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों से मदद के लिए भी वार्ता किया जा रहा है. जिससे कि तीस्ता को जल्द से जल्द बेहतर ईलाज कराकर ठीक कराया जा सकें.

0Shares

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

0Shares

New Delhi: सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सलमान खान की आवाज में सुनाई पड़ रह है ‘बाबूजी कहते थे, कुछ रिश्‍ते जमीन से होते हैं और कुछ रिश्‍ते खून से. मेरे पास दोनों ही थे.’

फिल्‍म का निर्देशन अली अब्‍बाज जफर ने किया है. फिल्म को अतुल अग्‍निहोत्री और भूषण कुमार प्रोड्यूज कर रहे हैं. यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

0Shares