भोजपुरी गायिका सारण की बेटी तीस्ता को है आपके दुआ की जरूरत, जूझ रही है जिंदगी और मौत से

भोजपुरी गायिका सारण की बेटी तीस्ता को है आपके दुआ की जरूरत, जूझ रही है जिंदगी और मौत से

Chhapra: भोजपुरी के क्षेत्र में सारण जिले की उभरती कलाकार तीस्ता को दुआओं की जरूरत है.

रिविलगंज क्षेत्र के भोजपुरी गायक उदय नारायण सिंह की बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता के नाम से प्रख्यात भोजपुरी गायिका इन दिनों जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पटना के एम्स में विगत 17 अगस्त से इलाजरत तीस्ता की तबियत में सुधार के लिए डॉक्टर लगातार प्रयासरत है. बावजूद इसके सारण की इस बेटी के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.

तीस्ता के सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना, दुआ और आर्थिक सहयोग तक की पहल की जा रही है जिससे कि वह तुरंत ठीक हो सकें.

विगत 17 अगस्त से लगातार तीस्ता एम्स के चिकित्सकों की देख रेख में है. लगातार बुखार के उतार चढ़ाव के बाद से तीस्ता को अब आईसीयू में रखा गया है.

ताजा जानकारी के अनुसार तीस्ता पाचन तंत्र में इन्फेक्शन से पीड़ित है. जहाँ एक घाव होने के कारण तीस्ता के शरीर मे रक्त की कमी हो रही है. लगातार तीस्ता को रक्त भी चढ़ाया जा रहा है लेकिन रिसाव के कारण रक्त की पूर्ति शरीर मे नही हो पा रही है. उधर विगत दिनों उसके रक्तचाप में भी कमी आई है जिससे डॉक्टर भी चिंतित है.

अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता सिर्फ सारण ही नही बल्कि पूरे बिहार और भोजपुरी भाषाओं वालो राज्यो में वीर कुँवर सिंह गाथा गाने वाली गायिका के नाम से विख्यात है. भोजपुरी की अस्मिता को बचाने में पहली पंक्ति में खरी इस गायिका को आज दुआओ की जरूरत है.

सारण की इस बेटी के लिए सारण जिले के पत्रकार संघ के सदस्य भी बढ़ चढ़कर हर संभव मदद के लिए आगे आये है. रक्तदान से लेकर आर्थिक रूप से इनके द्वारा मदद की जा रही है.

साथ ही तीस्ता के बेहतर इलाज के लिए सांसद और विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों से मदद के लिए भी वार्ता किया जा रहा है. जिससे कि तीस्ता को जल्द से जल्द बेहतर ईलाज कराकर ठीक कराया जा सकें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें