Chhapra/Ekma : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक मांस व्यवसाई को लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना बुधवार शाम की है जब मांस दुकानदार बाजार से घर लौट रहा था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मांस विक्रेता खलील अंसारी एकमा सहाजितपुर सड़क होते हुए जा रहा था इसी बीच केशरी बाजार के समीप नहर पुल पर हथियार बंद बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसपर धावा बोलते हुए मोबाइल व नकदी लूटने का प्रयास किया.

मांस विक्रेता के शोर मचाने पर केशरी गांव के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे केशरी गांव निवासी विकास ठाकुर को गोली लग गयी. गोली लगने गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों व एकमा थाना पुलिस की मदद से घायल विकास ठाकुर को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी सहित मामले की जांच में जुट गए है.

0Shares

Chhapra: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा-परसा रोड स्थित प्रसादी नाथ मोड़ काली स्थान फुलवारी के पास अपराधियों ने सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक व्यक्ति की पहचान भूटी प्रसाद के बेटे 25 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है. मृतक अरुण के परिजनों ने बताया कि युवक गांव में रहकर ही कारोबार करता था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता अबतक नहीं चला है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एकमा विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 5 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 6 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

रसूलपुर: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में शनिवार को अहले सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पहुँचे थानाध्यक्ष चरणजीत दास को ग्रामीणों ने घंटो तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के बिरूद्ध नारेबाजी की तथा थानाध्यक्ष पर कई संगीन आरोप लगाए. ग्रामीणो का कहना था कि जातीय दुर्भावना से ग्रसित थानाध्यक्ष के बहकाने पर जीतेन्द्र राम व उनके सहयोगियों ने मारपीट की है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसडीएम, एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह,इंस्पेक्टर मंजू सिंह,बीडीओ कुंदन कुमार समेत कई थानों की पुलिस के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाने व थानाध्यक्ष को तत्काल सस्पेंड करने की माँग पर अडिग थे,

परंतु एसडीपीओ ने सुझबुझ का परिचय देते हुए ग्रामीणो के आक्रोश पर अंकुश पाया तथा निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी को थानाध्यक्ष के खिलाफ आवेदन देने और उसपर कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणो का गुस्सा ठंडा हुआ और छ: घंटे के बाद थानाध्यक्ष को मुक्त किया.

रिटायर दारोगा व दो महिला समेत आधा दर्जन घायल 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पक्ष के कन्हैया चौबे व रिटायर दारोगा रामेश्वर चौबे अहले सुबह साढ़े पाँच बजे शौच के बहाने खेत घूमने गये थे, तभी गाँव के हीं कुछ लोग बगीचे में लगे चापाकल चोरी की नीयत से खोल रहे थे जो रसूलपुर थानाध्यक्ष के स्वजातीय व करीबी बताए जाते हैं ने बिरोध करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये, इस संबंध में कन्हैया चौबे ने  कुल दस लोगों को आरोपित किया है. तो वहीं दुसरे पक्ष के जीतेन्द्र राम का कहना था कि सुबह खेतों में काम करने व चारा काटने गयी महिलाओं को भगाने को लेकर मारपीट हुआ है, जिसमें जीतेन्द्र राम, रामबाबू राम, कुसुम कुँअर और मीरा देवी घायल हो गयीं, सभी घायलों का ईलाज सीएचसी एकमा में किया गया.वहीं रामेश्वर चौबे व कन्हैया चौबे को डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया.


0Shares

Chhapra: जिले के लहलादपुर प्रखंड के लौवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 में जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया. जहां श्री राजू ने बताया कि जिले में बाढ़ विभीषिका का दंश झेल रहे प्रखंडों में जिले के पदाधिकारियो के अलावा हमारे सभी जद यू के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पीड़ितों की सेवा में धन बल, तन मन के साथ लग गए है.

अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ितों की मदद में हमारे जुझारू साथी प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने में जुटे हुए है. जिले के सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर राहत शिविर चलाए जा रहे है. समाजिक कार्यकर्ता भी अपने स्तर से लगे हुए है. इस वैश्विक महामारी कोरोना में दूसरी तरफ हमारे किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. वही हजारो का आशियाना तबाह है. सभी बिन्दुओ पर हमारी सरकार संवेदनशील है. मौके पर जिला जद यू महासचिव जावेद अब्बास, जयप्रकाश यादव, जद यू अध्यक्ष उमा शंकर चौधरी, जिला महासचिव दीपक कुमार, कुमार वैभव, गुड्डू खा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Ekma: रसूलपुर में हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह द्वारा 4-4 लाख का चेक सौंपा गया. बीते दिनों तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से रसूलपुर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि दिलवाई. इस दौरान उन्होंने तीनों पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता का 4-4 लाख का चेक अपने हाथों से सौंपा.

इससे पहले रविवार को ही बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जदयू विधायक ने रसूलपुर में वृक्षारोपण करके प्राकृति के संरक्षण का संदेश दिया है. वहीं रसूलपुर पंचायत में उन्होंने पशुओं के लिए कुल 26 शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.

0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में गुरूवार की सुबह दस बजे 11000 वोल्ट हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से भैंस चराने निकले दस वर्षीय किशोर की मौके पर हीं मौत हो गयी. मृतक धानाडीह गाँव निवासी नंदकिशोर यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव बताया जाता है जो संस्कृत विद्यालय रसूलपुर में वर्ग 4 का छात्र था.

मृत किशोर दो बहन और तीन भाईयों में बीच का भाई था. पिता नंदकिशोर यादव घर की मालीय हालत खराब होने के कारण मेहनत मजदुरी करके व दुध बेंच कर किसी प्रकार से घर का खर्चा चलाते हैं

अजीत धानाडीह व रसूलपुर के मध्य कोंहार टोली के समीप खेतों में अपनी भैंस चरा रहा था तभी खेतों में टूटकर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी.

किशोर के मौत की खबर सुनते हीं सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुँच गए वहीं रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व अंचलाधिकारी सुशील मिश्र घटनास्थल पर पहुँच स्थिति का जायजा लेते हुए आपदा के तहत चार लाख रूपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बेदप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान किया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया.

बिजली विभाग की लापरवाही बनी किशोर की मौत का कारण 

स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली विभाग की लापरवाही से किशोर की मौत हो गयी।लोगों का कहना था कि जहाँ किशोर की मौत हुई वहाँ हाईटेंशन तार बार बार टूटकर गिर जाता है. इस बाबत कई बार तार बदलने की सूचना संबंधित कनीय अभियंता को दी जाती रही इस बीच टूटे तार का मरम्मत तो होता रहा पर जर्जर तार को बदला नहीं गया।लोगों का कहना था कि तार बदला गया होता तो किशोर की मौत नहीं हुई होती. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई इन्द्रजीत सिंह ने फोन रिसिव करना मुनासिब नहीं समझा.

0Shares

एकमा: उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोदसा एकमा के प्रांगण में दिव्य भारत निर्माण संघ के युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वस्थ युवा संबल राष्ट्र का नारा देते हुए एक युग चेतना शिविर का आयोजन किया. उक्त अवसर पर डिवाइन क्रिएशन ट्रस्ट के योग शिक्षक विजय कुमार पांडे ने युवाओं को योग का वास्तविक स्वरूप समझाया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम शरीर को दिव्य शक्तियों का केंद्र या परमात्मा का वास्तविक मंदिर समझे तो संयम और नियमितता द्वारा आरोग्य की रक्षा करना अपना परम कर्तव्य समझेंगे. स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन ही सुखी और शांत जीवन का आधार है. इसको साधने हेतु योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा.

yoga@home&yoga with family का अंतराष्ट्रीय संदेश देते हुए प्रज्ञा योग व्यायाम एवं प्राणाकर्षण प्राणायाम का प्रयोग कराया. योगाचार्य ने योग का तात्पर्य जीवन को उसके ऊर्जा केंद्र से जोड़ने से बताया.

शिविर की व्यवस्था प्रबंधन ज्ञान प्रकाश पांडे, रत्नेश कुमार पांडे एवं सुधांशु पांडेbउर्फ़ नेताजी, दीपक प्रसाद ने किया) और युवा सुबोध कुमार, रमैया पांडे, आदि युवाओं ने शिविर में भाग लिया.

0Shares

Saran/Ekma: सारण में बेखौफ अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया का है. जहां एकमा बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने हाइवे पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक दाउदपुर का रहने वाला था और दाउदपुर के ही बाजार में SBI का सीएसपी चलाता था.

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. वह दाउदपुर का ही रहने वाला था.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सकते में आ गए हैं. अपराधियों के द्वारा लूटे गए बैग में 6 लाख रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण और सीवान जिला की सीमा को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के परिपेक्ष्य में सीवान जिला में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह आदेश विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियां और उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक-पार्सल, दुग्ध वाहन, फल, सब्जी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों और वाहनों पर लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकमा के रसूलपुर स्थित चपरैठा मंदिर के पास, बलिया कोठी तथा लहलादपुर प्रखण्ड स्थित जिला की सीमा पर जाकर स्थलों का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में हीं रहे. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों या नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर सूचना दें.

यहाँ बनाये गए है चेक पोस्ट
जिन 13 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहाँ आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकपोस्ट हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोली, पिण्डरा वार्डर, सिसई नहर, चनचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर, बलिया कोठी, इटहरी, जई छपरा तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर मेंहदार, वनसोही तथा 40 आरडी पुल के पास बनाये गयें है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

आपको बता दें कि गुरुवार को जिले की सीवान से लगने वाले 13 चिन्हित स्थलों पर चेक प्वाइन्ट बनाने और 24 घंटे सधन चेकिंग करने का संयुक्त आदेश जारी किया गया था. इन पॉइंट्स पर दण्डिधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है.

0Shares