Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को फोटो, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियों को लगाया जाएगा. शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत इस आदेश पर भले ही शिक्षक संघ नाराज हो इसके बावजूद भी सरकार के इस फरमान पर गतिविधि तेज हो गयी है.

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस फरमान को अमली जामा पहनाने के लिए पदाधिकारी आदेश जारी कर चुके है. उधर स्कूलों में भी इसको मूर्त रूप दिया जा रहा है.

शिक्षा विभाग द्वारा विगत माह में विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की फोटो सहित मोबाइल नम्बर, नाम, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी युक्त फ्लैक्स का निर्माण कर स्कूल परिसर के बरामदे में लगाने का निर्देश जारी किया गया था.

इस आदेश के बाद कई स्कूलों में यह कार्य शुरू हुआ लेकिन ज्यादातर स्कूलों में यह कार्य ना के बराबर था. शिक्षा विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से उस आदेश को शत प्रतिशत पालन करने के लिए पुनः निर्देश देते हुए इसका पालन करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद विद्यालयों में इसके प्रति सक्रिययता बढ़ गयी है.

उधर इस आदेश का शिक्षक संघों ने विरोध किया है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि विद्यालय के बरामदे में शिक्षक और शिक्षिकाओं की फोटो और मोबाइल नंबर से उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है. सरकार और विभाग इस फरमान को वापस ले.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. 

परीक्षा के पहले ही दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 5 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इनमें छपरा के पीएन सिंह डिग्री कॉलेज से 1, पी एन सिंह इंटर कॉलेज से 2, सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र से एक और सोनपुर के परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: चमोली आपदा: मालिक की तलाश में कई दिनों से टनल के बाहर चक्कर लगा रहा है बेजुबान

इसे भी पढ़ें:  सारण के युवकों से जुड़ा कश्मीरी आतंकियों का कनेक्शन, पुलिस ने दबोचा

परीक्षा के लिए सारण जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. इन परीक्षा केन्द्रों पर 83 हज़ार 362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण सञ्चालन के लिए व्यापक इंतजाम किये गए है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरु होगी.

परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसे भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा माह: सारण एसपी ने लोगों को हेलमेट पहनाकर किया जागरूक, गुलाब का फूल किया भेंट

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. परीक्षा के लिए सारण जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. इन परीक्षा केन्द्रों पर 83 हज़ार 362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण सञ्चालन के लिए व्यापक इंतजाम किये गए है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरु होगी.

परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला एवं सभी प्रखंडों के बेहतर कार्य संचालन के लिए सन का विस्तार किया गया कई पदों पर शिक्षकों को मनोनीत किया गया है वहीं पहली बार महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है

संघ का विस्तार किए जाने के बाद की नई सूची जारी की गई है. जिसमें महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शिखा सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव माला कुमारी, निवेदिता कुमारी और माधुरी कुमारी को सदस्य बनाया गया है. वही मढ़ौरा नगर का अध्यक्ष शशि शेखर, सचिव नंद कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, रिविलगंज का सचिव केशव नारायण यादव, उप सचिव अमरनाथ गुप्ता, मांझी एक का सचिव पप्पू कुमार एवं अध्यक्ष राजू दास, मांझी दो का सचिव मिथिलेश राय, अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह. वही सोनपुर नगर का सचिव नीरज दुबे और दरियापुर का अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह को बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो रणजीत कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अचानक 16 शिक्षकों को बिना कारण पृच्छा दिए राजेन्द्र जयंती समारोह में स्थापित एवम मान्य परम्पराओं के उल्लंघन के आरोप में निलंबित करने के निर्णय को एकपक्षीय, अन्यायपूर्ण एवम अवैध मानते हुए तीव्र भ्रत्सना किया है।

विदित हो कि राजेन्द्र महाविद्यालय में राजेंद्र जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थापित मूल्यों एवम परम्पराओं के उल्लंघन के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित त्रिसदस्यीय जांच समिति के अनुशंसा के आधार पर प्रभारी प्राचार्य सहित 12 नए शिक्षकों को दोषी मानते हुए महंगाई भत्ता सहित एक वेतन वृद्धि काट कर दंडित किया गया।अब एक बार फिर उन्हीं शिक्षकों को उसी अपराध में निलंबित करने का फरमान जारी किया गया है जो भारतीय दंड संहिता एवम मौलिक अधिकार के अनुच्छेद 20(2)का सरासर उल्लंघन है जिसमें प्रावधान है कि एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवम दंडित नहीं किया जा सकता है।हद तो यह है कि जांच समिति में शामिल विज्ञान संकायाध्यक्ष, प्रॉक्टर एवम छात्र-कल्याण अध्यक्ष को भी सीधे निलंबित कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय एकपक्षीय, अपमानजनक एवम शिक्षक विरोधी तो है ही,इस कार्रवाई से विश्वास एवम भरोसा भी टूटा है।अब कोई शिक्षक कैसे पदाधिकारी बनेगा और किसी कमिटी में शामिल होगा? गौरतलब है कि निलंबित किये गए 12 नए शिक्षकों में कइयों का अभी सेवा संपुष्ट भी नहीं हुआ है।नए शिक्षकों को सेवा शर्त एवम कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय ने आज तक कोई कार्यशाला का भी आयोजन नहीं किया है।ऐसे में केवल शिक्षकों को दंडित कर विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता है। नए कुलपति ने अल्प समय में ही अपनी लोकतांत्रिक समावेशी कार्यशैली से शिक्षकों व कर्मचारियों का विश्वास जीत लिया था लेकिन इस कार्रवाई से विश्वास एवम भरोसे की डोर टूट गई है।प्रो कुमार ने कहा कि संघ मजबूती से अपने सदस्यों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करेगा।

0Shares

Chhapra: देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित राजेंद्र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के बाद उसी मंच पर सपना चौधरी के गानों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजभवन के आदेश पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पूर्व प्रतिकुलपति, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, तत्कालीन प्राचार्य समेत 16 शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. साथ ही विश्वविद्यालय के अफसरों को उनके पद से भी तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्र जारी किया है.

जारी पत्र में राजभवन के आदेश का हवाला देते हुए निलंबन अवधि के लिये पूर्व प्रतिकुलपति व डीन, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, प्राचार्य, शिक्षकों का हेड क्वार्टर भी तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें: छपरा की राखी गुप्ता ने जीता टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल, IGlam के Mrs India प्रतियोगिता में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व

निलंबित होने वाले पदाधिकारियों में पूर्व प्रतिकुलपति व वर्तमान में डीन प्रो एके झा, डीएसडब्लू प्रो उदय शंकर ओझा, प्रॉक्टर डॉ कपिलदेव सिंह व राजेन्द्र कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन शामिल है. जिनका विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो वीसी कार्यालय हेड क्वार्टर बनाया गया है.

वहीं राजेन्द्र कॉलेज के शिक्षक डॉ विवेक तिवारी को जगदम कॉलेज, डॉ रूपा मुखर्जी को राम जयपाल कॉलेज, डॉ तनु गुप्ता को जगदम कॉलेज, डॉ गोपाल कुमार साहनी को जगलाल चौधरी कॉलेज, डॉ इकबाल जफर अंसारी को जगदम कॉलेज, डॉक्टर तनु चटर्जी को राम जयपाल कॉलेज, डॉ बेरियार सिंह साहू को जगलाल कॉलेज, डॉ अब्दुल रशीद को जगलाल चौधरी कॉलेज, डॉ ऋचा मिश्रा को राम जयपाल कॉलेज, डॉ रमेश कुमार को गंगा सिंह कॉलेज, डॉ रामानुज यादव को गंगा सिंह कॉलेज, डॉ सद्दाम हाशमी को पीसी विज्ञान कॉलेज में निलंबन अवधि में अपनी ड्यूटी करनी होगी.

बता दें कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के (3 दिसंबर 2020 )अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मंच पर प्राचार्य और शिक्षकों के हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीतों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद राजभवन ने जांच के आदेश देते हुए टीम बनायीं थी.  

0Shares

Chhapra: जिला स्कूल के परिसर मे अवस्थित जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में बेसिक कम्प्यूटर एडुकेशन एण्ड इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी के छः माह के कोर्स के लिए प्रथम बैच का नामांकन लिया जाऐगा.

उपाध्यक्ष जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी-सह-उपविकास आयुक्त सारण अमित कुमार ने बताया कि वैसे छात्र एंव छात्राऐ जो कोर्स में नामांकन लेने के इच्छुक है, वे 15 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक कार्यालय अवधि में 10 बजे पूर्वा0 से 4 बजे अप0 के बीच जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में आकर नामांकन ले सकते है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उतीर्ण होना निर्धारित है.

नामांकन के समय छात्र – छात्राओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रभाव पत्रो की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, पहचान पत्र, तीन पासपोर्ट आकर का फोटो एंव 1150 रु शुल्क के रूप मे देना होगा.

0Shares

Chhapra: कुलपति प्रो फारूक अली ने छात्रों की उपस्थिति जानने एवं शिक्षकों की जानकारी लेने के लिए शनिवार को जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया.

विश्वविद्यालय के पीआरओ ने डॉ हरिश्चन्द ने बताया कि कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्या डा मधुप्रभा महाविद्यालय में उपस्थित नहीं थी. उन्होंने बताया कि कुलपति के जाने के बाद वे आयीं औऱ उन्होने बताया की वे पटना थीं.

कुलपति ने कक्षाओं मे जाकर सभी वर्ग की जानकारी ली. भौतिक विज्ञान के प्रतिष्ठा के वर्ग में 64 में से 6 छात्रा उपस्थित थीं.

कुलपति  ने कहा कि छात्राओं की उपस्थिति 1, 2 फिर 3 इस प्रकार बनाया जाए और जो छात्र नही आते हैं उनके अभिभावकों से मोबाइल पर बात की जाए और उन्हें बुलाया जाए. कक्षा में रीता कुमारी नामक छात्रा 40 किलोमीटर दूर मढौरा से आयी थी. रसायन शास्त्र में केवल एक छात्रा आयी थी. इतिहास में 4 छात्राएं आयीं थीं.

पीआरओ ने बताया कि जब शिक्षकों के उपस्थिति पंजी की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि बबिता बर्धन नामक शिक्षिका का न तो कोई लीव का आवेदन था और न ही उपस्थिति पंजी मे उपस्थिति ही बनी थी. उन्होंने बताया कि उनपर शोकाज होगा और नियम संगत कार्यवाई की जायेगी. वही महाविद्यालय के सफाईकर्मी बाबूलाल भी कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए है.

बात दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की स्थिति जानने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे है, ताकि शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ किया जा सके.

0Shares

Chhapra: शहर के हरिमोहन गली स्थित Avanti Classes  में अवन्ति टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा शहर के विभिन्न स्कूलों के 7 वीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.


इस मौके पर अवंती के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि आज देश भर में इस टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने परीक्षा दी है. हमारा मकसद छात्रों की तैयारियों को और बेहतर बनाना है साथ ही साथ उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है.

प्रबंधक ने बताया कि इस टेस्ट के माध्यम से बेहतर करने वाले छात्रों को 100% तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है. जिससे छात्र सातवीं से दसवीं तक की तैयारी आसानी कर सकते हैं

इस मौके पर सेंटर पर ढाई सौ से अधिक छात्र पहुंचे और उन्होंने परीक्षा दी. अवंती की ओर से जानकारी दी गई कि प्रत्येक रविवार को इस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें  बेहतर करने वाले छात्रों को आईपॉड समेत कई गिफ्ट आइटम आदि चीजें दी जाएंगी.

वहीं टेस्ट देंने आये छात्रों ने भी अवन्ति क्लासेस के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे टेस्ट से हमें खुद को परखने के मौका मिल रहा है.

0Shares

Chhapra: विश्वविद्यालय में रविवार को भी कार्य हुआ. इस दौरान कुलपति प्रो फारूक अली ने सर्टीफिकेट सेक्शन का औचक निरीक्षण किया.

कुलपति ने कहा कि एनआईसीसी के पोर्टल पर जब छात्रों के द्वारा नाम दिया जाता है तो केवल अंग्रेजी में ही नाम लिया जाता है और विश्वविद्यालय मे जो सर्टिफिकेट दिया जाता है वह बायलिंगुअल होता है. इसके लिए नोडल को आदेश दे दिया गया है कि वे एनआइसी को पत्र लिखे.

0Shares

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2018-20 के सेकेंड इयर का परीक्षाफल जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड (फेस-टू-फेस) के दोनों सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

रिजल्ट गुरुवार से http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा दो दिसंबर से आठ दिसंबर 2020 तक हुई थी. वहीं, डीएलएड सत्र 2018-20 की परीक्षा 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित हुई थी.

पटना हाइकोर्ट ने उन शिक्षकों को हटाये जाने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने 30 मार्च, 2019 तक डिप्लोमा इन एजुकेशन नहीं किया था. न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने यशवंत कुमार सहित 11 याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. ये वे शिक्षक हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास करने के बाद 50% से कम अंक लाये थे.

0Shares

Taraiya: पुत्री को जन्म देने के बाद महिला परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने जाना पड़ा. घटना सारण जिले के तरैया प्रखंड के नारायणपुर की है. जहां की निवासी इंटरमीडिएट की एक परीक्षार्थी महिला को प्रसव के तुरंत बाद ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने नवजात बच्ची को साथ लेकर ही परीक्षा देने के लिए छपरा जाना पड़ा.घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार पानापुर प्रखंड के टोटहां जगतपुर निवासी राजदेव राय की पुत्री कुसुम कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी मालिक राय से हुई थी. उस समय कुसुम इंटर की पढ़ाई कर रही थी एवं ससुराल आकर भी पढ़ाई जारी रखते हुए इंटर का फॉर्म भरने के समय में मायके जाकर डुमरसन स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का फॉर्म भरा था. इधर एक फरवरी से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में कला संकाय की छात्रा कुसुम कुमारी का पहला पेपर भूगोल का 2 फरवरी को होना था. लेकिन एक फरवरी की रात से ही प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने आनन-फानन में मंगलवार की अल सुबह रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया एवं अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही कुसुम ने एक पुत्री को जन्म दिया.

सामान्य प्रसव होने की वजह से एवं जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य संतोषप्रद देखने के बाद पढ़ाई के प्रति जागरूक परिजनों को परीक्षा की चिंता हुई. स्वयं कुसुम ने भी किसी तरह परीक्षा में शामिल होने की इच्छा जताई. उसके बाद परिजनों ने तुरंत ही छपरा स्थित गांधी हाई स्कूल के सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था किया. विशेष परिस्थिति को देखते हुए तुरंत ही अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज भी कर दिया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी परीक्षार्थी द्वारा अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने को लेकर क्षेत्र में इस बात की चर्चा रही.

लोग शिक्षा के प्रति परीक्षार्थी एवं उसके परिवार के लोगों की लगन एवं निष्ठा की सराहना करते दिखे.

0Shares