Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई.
परीक्षा के पहले ही दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 5 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इनमें छपरा के पीएन सिंह डिग्री कॉलेज से 1, पी एन सिंह इंटर कॉलेज से 2, सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र से एक और सोनपुर के परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है.
इसे भी पढ़ें: चमोली आपदा: मालिक की तलाश में कई दिनों से टनल के बाहर चक्कर लगा रहा है बेजुबान
इसे भी पढ़ें: सारण के युवकों से जुड़ा कश्मीरी आतंकियों का कनेक्शन, पुलिस ने दबोचा
परीक्षा के लिए सारण जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. इन परीक्षा केन्द्रों पर 83 हज़ार 362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण सञ्चालन के लिए व्यापक इंतजाम किये गए है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरु होगी.
परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसे भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा माह: सारण एसपी ने लोगों को हेलमेट पहनाकर किया जागरूक, गुलाब का फूल किया भेंट