Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने सोमवार को जगदम कॉलेज और रामजयपाल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।

कुलपति सर्वप्रथम जगदम कॉलेज पहुंचे। वहां कुलपति ने महाविद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला और क्लास रूम का जायजा लिया। कुलपति ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में प्रयोगशालाओं में वर्ग संचालन न किये जाएं। उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई का निर्देश दिया।

कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्रा नियमित रूप से महाविद्यालय आएं इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिक्षकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित रहे और नियमित रूप से हर कक्षा का संचालन किया जाय।

कुलपति ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जगदम कॉलेज नैक में ए ग्रेड बने। रसायन शास्त्र का नोडल सेंटर पूरे विश्वविद्यालय का यहां बनाया जायेगा। जब तक अन्य कोई व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक यहां पर ही रसायन शास्त्र के पूरे विश्वविद्यालय का कार्य होगा। खरीदारी की कमेटी बनाएं, लैब को ठीक करने की कमेटी बनाएं।  कुलपति  ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के लिए एक कैंटीन बहुत आवश्यक है।

इसके पश्चात कुलपति ने रामजयपाल कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां कुलपति ने पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित अन्य विभागों की जांच की। उन्होंने प्राचार्य को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कक्षाओं के नियमित संचालन, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति, महाविद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति आदि पर विशेष ध्यान दिया जाय।

कुलपति ने सख्त निर्देश दिया कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए बाथरूम की पर्याप्त और साफ-सुथरी व्यवस्था होनी चाहिए।

इस अवसर पर कुलपति के साथ महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

सारण के लाल ऋषभ राज को एनडीए में मिला देश भर में 43 वां रैंक 

Chhapra:  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमिक और नौसेना एकेडमिक के कंबाइंड परीक्षा में सारण के लाल ऋषभ राज ने सफलता का परचम बुलंद किया है.

उन्हें इस परीक्षा में देश भर में 43 वां स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित किया है. अभी वह बारहवीं के अपीयरेंस छात्र हैं. अभी 11 मार्च को उनके सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा समाप्त हुई है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी( एनडीए) में चयनित ऋषभ राज छपरा के नारायण नगर नेवाजी टोला निवासी शिक्षक राधे श्याम सिंह और ममता देवी के पुत्र हैं. उनका पैतृक गांव गरखा प्रखंड का नराव है. उन्होंने वर्ग छह तक की पढ़ाई छपरा में करने के बाद सातवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई हरियाणा कुरुक्षेत्र के गुरुकुल से पूरी की. ऋषभ का बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना था.

उसने अपने सपने को साकार करने के लिए शुरू से ही प्रयास किया और अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की. ऋषभ ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जिला समेत माता पिता का नाम रोशन किया है. उनके सफलता पर आमी अवस्थित ननिहाल, फुआ-फूफा व बड़े भाई रवि राज समेत परिवार के सदस्यों में जश्न का माहौल है. सभी ने उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में दिनांक 6 और 7 अप्रैल 2024 को मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पूनम सिंह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय ” समसामयिक चुनौतियां और मनोवैज्ञानिक विज्ञान में अवसर “का आयोजन कराया जा रहा है। 

जिसमें देश-विदेश से पेपर प्रस्तुत करने के लिए लगभग 300 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर नरेंद्र सिंह थागुना, मनोविज्ञान विभाग त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल, प्रोफेसर आर .एन .सिंह मनोविज्ञान विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, प्रोफेसर ओम प्रकाश चौधरी मनोविज्ञान विभाग श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी, डॉ जगदीश सिंह दीक्षित मनोविज्ञान विभाग पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर उत्तर प्रदेश, होंगे. इस संगोष्ठी में कई अन्य विश्वविद्यालय से भी विद्वान शिक्षक उपस्थित रहेंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के दिशा निर्देश में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा हुआ।

सनातन परंपरा के अनुसार नव सत्र प्रारंभ करने के पहले विद्वत आचार्य राकेश कुमार मिश्र, योगेश त्रिपाठी एवं अन्य आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण, हनुमान चालीसा पाठ एवं हवन किया गया। उर्जान्वित एवं नए कलेवर में हवन के बाद कक्षाचर्य के द्वारा भैया – बहनों को नए कक्षा में वैदिक रीति द्वारा प्रवेश कराया गया। प्रवेश कराने के बाद कक्षाचार्य भैया बहनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वार्षिक कार्य योजना को बताया।

इसके बाद पठन – पठान प्रारंभ हो गया। इस समारोह में मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में सरोज मल्लिकार्जुन का पर्सनालिटी डेवेलपमेंट पर एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति डॉ पी.के वाजपेई के द्वारा अतिथि प्रोफेसर सरोज मल्लिकार्जुन का अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं कुलपति ने किया मौके पर सभी संकाय के डीन मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता सरोज मलिकार्जुन ने विषय वस्तु में प्रवेश करते हुए इंसान के जीवन मे पर्सनालिटी डेवलपमेंट की जरूरतों के साथ कि- अगर हम पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम करते हैं तो इसका फायदा हमें लाइफ गोल्स को हासिल करने में मिलता है।कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने, सोच से बेहतर कनेक्शन और वीकनेस को जानने जैसे तरीके व्यक्तित्व में निखार लाते हैं और इसका फायदा जीवन में कामयाबी के जरिए मिलता है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट यानी व्यक्तित्व में निखार बहुत जरूरी है क्योंकि इसी के जरिए हम दुनिया के आगे खुद को प्रजेंट कर पाते हैं। किसी से बात करने या इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अगर सामने वाला आपके अंदर कुछ बेहतर नोटिस करता है तो ये गुड पर्सनालिटी की निशानी है।बात करना, उठना-बैठना और खाने पीने की आदत कई आदतें हमारी पर्सनालिटी को दर्शाती है।

मानसिक शांति: अनापना सति ध्यान करने से मन की चंचलता कम होती है और आत्म साक्षात्कार की दिशा में स्थिरता आती है।

तनाव कम करना: इस ध्यान तकनीक का अभ्यास करने से तनाव कम होता है और सामान्य जीवन में संतुलन और स्थिरता आती है।

शारीरिक स्वास्थ्य: यह ध्यान प्राणायाम के साथ जोड़ा जाता है, जिससे श्वास नियंत्रण, ऊर्जा स्तर, और शारीरिक कुशलता में सुधार होता है।

ध्यान क्षमता में सुधार: नियमित अभ्यास से ध्यान क्षमता में सुधार होता है और मानसिक नैतिकता में वृद्धि होती है।

स्वयं का अध्ययन: अनापना सति मेडिटेशन करते समय आप अपने मन के साथ अध्ययन करते हैं, जिससे स्वयं के भावनात्मक और मानसिक स्थितियों का अध्ययन होता है।
इन लाभों के अलावा, अनापना सति ध्यान कई धार्मिक, आध्यात्मिक, और सामाजिक लाभों को भी प्रदान कर सकता है। यह ध्यान तकनीक आत्मज्ञान और आत्मसमर्पण की दिशा में अग्रसर होने में मदद कर सकती है।

उक्त मौके पर ई. हरेन्द्र सिंह, सोशल साइंस डीन प्रो.अनिल सिंह, समायोजक डॉ हरिश्चंद्र, भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह, डॉ.गुण सागर यादव, डॉ रविंद्र सिंह, प्रो दिव्यांशु समेत अन्य शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में रिसर्च मेथडोलॉजी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ कुल देवता लोक नायक जय प्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई कुलपति शिक्षक की भूमिका को निभाते हुए नज़र आए। डॉ (प्रो) पी के बाजपेयी ने लगभग 90 मिनट के क्लास में शोध प्रबंध का प्रारूप बनाना, सैंपलिंग के तरीके, डाटा एकत्रित करना, उनका विश्लेषण और शोध पत्र कैसे लिखा जाता हैं इन बातों को शोधकर्ताओं के सामने रखी।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने शोधार्थियों को रिफ्रेशर कोर्स में मनोयोग से प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उच्च कोटि का शोध करने हेतु सुझाव दिए। कुलपति ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के शोध प्रगति में सहयोगी बनने एवं शिक्षण प्रशिक्षण के कार्यक्रमों में उच्चतर रूप में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। मौलिक जानकारी के साथ ही सरल तरीके से इस विषयक कई गूढ बातों को समझाया। शोधार्थियों ने काफ़ी मनोयोग से कुलपति के व्याख्यान को सुना और काफ़ी प्रभावित दिखे।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप का होना प्रायोगिक दृष्टि से सही है। छात्रों को शोध की जानकारी होनी चाहिए। शोध एक प्रक्रिया है। शोध के माध्यम से नई-नई जानकारी लोगों तक पहुंच पाती है।

मौके पर विश्वविद्यालय समायोजक डॉ हरिश्चन्द्र, प्रो विश्वामित्र पाण्डेय, प्रो शंकर साह, प्रो कृष्ण कुमार, रिसर्च स्कॉलर मनीष पाण्डेय, अमरेश सिंह, परमजीत सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, शालनी, रूपा, सुधा,विवेक, बिष्णु कुमार समेत सभी विभागों के रिसर्च स्कॉलर मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: मैट्रिक की परीक्षा में प्राइम इंस्टीट्यूट, छपरा के छात्रों ने फिर बाजी मारी है।

कोचिंग के छात्रों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कियें हैं।

इस संस्था के छात्र अक्षज भारद्वाज ने 432, रेहान ने अंसारी 413, चन्दन कुमार ने 403, गुलाम साबिर ने 384, कार्तिक कुमार ने 376, सपना यादव ने 375, दानिश इकबाल ने 343, आदित्य कुमार ने 336, शुभम कुमार ने 331 और अंजलि कुमारी ने 320 अंक प्राप्त किए हैं।

0Shares

पटना, 31 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को समिति के सभागार में 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https:sebmatric.org एवं http://results.biharboardonline.com पर रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 16.94 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 13 लाख 79 हजार 542 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा में कुल 82.91 फीसदी छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। 04 लाख 52 हजार 302 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल है। द्वितीय श्रेणी में कुल 5,24,965 अभ्यर्थी सफल हुए है। इसमें छात्रों की संख्या 2,52,121 और छात्राओं की संख्या 2,27,844 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले 3,80,732 अभ्यर्थी हैं। इसमें छात्रों की संख्या 1,66,093 और छात्राओं की संख्या 2,14,639 है।

पूर्णिया के शिवांकर को मिले 489 अंक

मैट्रिक की परीक्षा में पूर्णिया के रहने वाले शिवांकर कुमार फर्स्ट टॉपर बने हैं। शिवांकर ने कुल 489 मार्क्स हासिल किए हैं। समस्तीपुर के रहने वाले आदर्श कुमार सेकंड टॉपर बने हैं। आदर्श कुमार को 488 अंक हासिल हुए हैं। जमुई स्थित सिमुलतला विद्यालय के स्टूडेंट आदित्य कुमार थर्ड टॉपर बने हैं। उन्हें 486 अंक हासिल हुए हैं। थर्ड टॉपर में कुल चार स्टूडेंट शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: विद्या भारती के विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का उद्घाटन के मुख्य अतिथि डॉ सुधा बाला, अध्यक्ष,लोकशिक्षा समिति, अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्षा, हिंदी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ) एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ सुधा बाला ने आचार्य – बंधु भगनी को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों को जीवन पर्यंत अभ्यास करते रहने की आवश्यकता है । हम शिक्षक कक्षा कक्ष में जाने के पहले पाठ योजना अवश्य तैयार करके अपने साथ टॉपिक से संबंधित चार्ट/ टीएलएम /प्रोजेक्ट /अन्य शिक्षण सामग्री को ले जाना अति आवश्यक है ताकि बच्चों का मस्तिष्क मनोवैज्ञानिक से तर्कात्मक विकास की ओर अग्रसर हो सके।

चतुर्थ सत्र को अमरनाथ प्रसाद (विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सहसचिव एवम् अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, जयप्रकाश विश्वविद्यालय ,छपरा) ने शिक्षण कौशल प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने आभार व्यक्त किया।

इस सत्र का मंच संचालन दर्शना सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे। विद्यालय के आचार्य – बंधु भगिनी सचिन उपाध्याय, मणि भूषण, राजेश पाठक, आशुतोष चौधरी, जयप्रकाश द्विवेदी, पंकज कुमार, दिलीप पति, दर्शन सिंह, रिचा गुप्ता, नीलू, कुमारी, गीतांजलि, श्वेता अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Bihar intermediate result, mirtunjay science topper

पटना, 23 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार 12वीं की परीक्षा में साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं। इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुए हैं। आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482 अंक मिले हैं।

12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, जिन्हें 469 अंक मिले हैं।

आर्ट्स संकाय में पटना की रहने वाली निशी सिन्हा सेकेंड टॉपर बनी हैं। निशी ने 473 अंक हासिल किया है जबकि पटना की रहने वाली तनु कुमारी 472 अंक के साथ आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी हैं। इसके साथ साइंस टॉपर्स की लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाने वालों में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जबकि आर्ट्स में टॉप फाइव में पांच छात्र-छात्राएं हैं। टॉप तीन में जगह बनाने वाले तीनों स्टूडेंट पटना के रहने वाले हैं। कॉमर्स संकाय में टॉप फाइव में आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी राय चौक पर स्थित एसबी कोचिंग सेंटर के बारहवी के अधिकांश विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता पाई है. जिसमें दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

एसबी कोचिंग के निदेशक बंटी सिंह और अंकित सिंह गोलू ने बताया कि विद्यार्थियों ने कोचिंग की गरीमा को बरकरार रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने जिला का नाम रौशन किया है। इस बार संस्थान की ओर से डौली कुमारी 434, आर्यन राज 430, आदिल इमाम 417, मनिष ठाकुर 414, करण 411, नंदन 404, शनी 392, स्वीटी 389, विकास 389, प्रियंका 387, गौरव 386, खुशनुमा 385, खुशी सोनी 378 सहित दो दर्जन से अधिक बच्चो ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।

शनिवार को बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम प्रकाशित होने के बाद संस्थान के विद्यार्थी कोचिंग में शिक्षकों का आशीर्वाद लेने पहुंचे और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर बधाई दिए.

इस मौके पर बंटी सिंह ने कहा कि साल भर छात्रों की मेहनत और लगन के कारण ही आज संस्थान के शत प्रतिशत छात्र बेहतरीन अंक से पास हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी।

0Shares

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हो गया है। परीक्षा के वाणिज्य संकाय में सारण के एक छात्र और एक छात्रा संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।

परीक्षा में राजेंद्र कॉलेज के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी आलोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से सारण में टॉप किया है।

आलोक गुदरी निवासी व्यवसायी सुशील कुमार उर्फ गोविंद कुमार के पुत्र हैं। आलोक को 440 अंक मिले हैं।

सारण टॉपर बने पर छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में आलोक ने कहा कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते है। आगे की पढ़ाई वह और भी मन लगाकर करेंगे ताकि अपने सपने को पूरा कर सकें। आलोक के पिता सुशील कुमार उर्फ गोविंद कुमार ने कहा कि वह मेहनती है। अपनी मेहनत से उसने सभी का मान बढ़ाया है।

आलोक के इस उपलब्धि पर मां सीमा देवी, चाचा धर्मेंद्र कुमार, भीम कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार समेत मुहल्लावासियों ने बधाई दी है।

वहीं राजेंद्र कॉलेज की ही छात्रा आशिका कुमारी को भी 440 अंक मिले हैं। दोनों संयुक्त रूप से सारण टॉपर हैं।

0Shares