Chhapra: शहर के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के दिशा निर्देश में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा हुआ।
सनातन परंपरा के अनुसार नव सत्र प्रारंभ करने के पहले विद्वत आचार्य राकेश कुमार मिश्र, योगेश त्रिपाठी एवं अन्य आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण, हनुमान चालीसा पाठ एवं हवन किया गया। उर्जान्वित एवं नए कलेवर में हवन के बाद कक्षाचर्य के द्वारा भैया – बहनों को नए कक्षा में वैदिक रीति द्वारा प्रवेश कराया गया। प्रवेश कराने के बाद कक्षाचार्य भैया बहनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वार्षिक कार्य योजना को बताया।
इसके बाद पठन – पठान प्रारंभ हो गया। इस समारोह में मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।