छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सामंजन कर्मियों के 32 माह के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने आमरण अनशन शुरू किया.

अनशन पर बैठे कर्मचारियों से नवनियुक्त कुलसचिव डा. विभाष यादव ने आकर अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन से कर्मचारी संघ की बातचीत हुयी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकाला.

विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. उमाशंकर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों की समस्या के प्रति विश्वविद्यालय सजग है.

अनशन कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय संरक्षक हरिहर मोहन, प्रभुनाथ साह, केदार प्रसाद, नवल किशोर सिंह, चंद्रमा राय, श्रीभगवान राय, अवनीन्द्र लाभ आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के पूर्व डीन व पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रो. राजेंद्र प्रसाद सिंह के रिटायर होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने पूर्व विभागाध्यक्ष के व्यक्तित्व पर चर्चा की.

JPU
विदाई समारोह में उपस्थित प्राध्यापक

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते. सरकारी सेवा में आने के बाद रिटायर होना सतत प्रक्रिया है. 

इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव डॉ अनिल कुमार, डॉ टीपी सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ केदार हरिजन, डॉ सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे. संचालन विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया.

0Shares

 
छपरा: जिले के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों अजीब सी स्थिति बनी पड़ी है. छात्र से लेकर अभिभावक एवं शिक्षक भी परेशान है.

विभाग में कार्यरत कर्मियों और पदाधिकारियों को कार्यों के प्रति संवेदनशीलता से अभिभावकों और शिक्षकों में कहासुनी हो जा रही है. ताज़ा मामला इन दिनों स्थानातरण प्रमाण-पत्र का है. आठवी के छात्रों को वर्ग उतीर्ण किये एक  माह होने जा रहा है, लेकिन एक माह में उन्हें टीसी नही मिली जिससे की वे अपना नामांकन उच्य विद्यालय के शिक्षक बीआरसी में चक्कर लगा रहे है. इसी बीच कुछ अभिभावकों से उनकी कहा सुनी हो जा रही है.

प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी पंचायत चुनाव या अन्य कार्यों का हवाला देकर कन्नी काट रहे है. लेकिन अन्दर ही अन्दर कार्यालय कर्मी 500 रूपये से 1000 रूपये तक सुविधा शुल्क लेकर टीसी बुक निर्गत कर रहे है. जिसकी वजह से छात्रों से जमकर अवैध उगाही हो रही है. लेकिन जो नही दे सके उन्हें टीसी प्रपत्र यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि जिला से नहीं मिला है.

कर्मियों की करगुजारियो के चलते इन दिनों छात्रों का भविष्य जहाँ अंधकार मय हो रहा है वही सरकार की नि शुल्क शिक्षा देने की नीति पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बुधवार को जेईई मेन 2016 के रिजल्ट जारी कर दिए. वैसे प्रतिभागी जो जेईई परीक्षा में सम्मिलित हुए थे अपना रिजल्ट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते है.

इस परीक्षा में लगभग 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लोकेश चंद्र प्रसाद ने मंगलवार को राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कुलपति ने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन व पीजी कॉलेज व विभाग के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाने का निर्देश दिया. कुलपति के निरीक्षण के दौरान कुलसचिव डा. अशोक कुमार, कुलानुशासक डा. उमाशंकर यादव, नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह समेत कई विश्वविद्यालय के कई अधिकारी उपस्थित थे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुलपति के निर्देश के अनुसार पीजी परीक्षा में कॉलेज व पीजी विभाग के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया जाएगा. परीक्षा के कदाचार मुक्त परीक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे.

आपको बता दें की 27 अप्रैल से पीजी की परीक्षा शुरू ही रही है. इसे भी पढ़े पीजी परीक्षा 27 से, राजेन्द्र कॉलेज बना सेंटर

इसके बाद कुलपति प्रो. लोकेश चंद्र प्रसाद ने रामजयपाल कॉलेज व जयप्रकाश महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह को अनुपस्थिति पाया गया. वहीं जयप्रकाश महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. मीरा सिंह भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली. कुलपति ने दोनो अनुपस्थिति प्राचार्य से शो कॉज किये जाने का निर्देश दिया.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा राजेन्द्र कॉलेज स्थित परीक्षा भवन में होगी. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ उमाशंकर यादव ने बताया कि परीक्षा के लिए डॉ रामश्रेष्ठ राय को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है.

आपको बता दें कि 27 अप्रैल से पीजी की लंबित फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के 3331 तो थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 5364 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

0Shares

HEALTH CHECK UP KAMP 1
छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करती डॉक्टर

छपरा: स्थानीय दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्रों का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरिश्चंद्र प्रसाद, डॉ. किरण ओझा और डॉ. दीपक प्रजापति ने छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण किया.  

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में विद्यालय के सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जायेगा.

 इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय जिला स्कूल में साक्षरता से जुड़े सभी कर्मियों की शनिवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मो. गालिब ने मध निषेध अभियान की सफलता के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुबे में मध निषेध अभियान को सफल बनाने में राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी योगदान है. विशेष रूप से उन लोगों का जिन्होंने इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. सारण जिले में यह अभियान काफ़ी प्रभावी रहा.

उन्होंने कहा कि सुबे में मध निषेध अभियान के पहले चरण में 44,400 साक्षरता कर्मियों तथा पदाधिकारियों ने दीवाल लेखन कार्यक्रम के तहत 38 जिलों में 8,56,387 नारा लिखा गया. दूसरे चरण में कला जत्था द्वारा जागरूकता अभियान के अलावा अंतिम चरण में 1 करोड़ 19 लाख संकल्प पत्र भरे गये.

मो. गालिब ने कार्यक्रम से जुड़े अनुभव को साझा करते हुए कहा कि शराब बंदी अभियान समाज को झकझोरने वाला कार्यक्रम है. लेकिन सूबे की आधी आबादी ने इसे बल दिया. यही कारण है कि सम्भवत: एक वर्ष के बाद लिये जाने वाले निर्णय महज़ तीन दिन में लिए गये और अंग्रेजी शराब भी बंद हो गया.

बैठक में डीपीओ अवधेश बिहारी के अलावा सभी केआरपी और समन्वयक मौजूद थे.

0Shares

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की एलिजिबिलिटी में न्यूनतम बदलाव किए गए हैं. मानव संसाधन मंत्रालय के नए सलाह के अनुसार 11 जुलाई, 2009 से पहले एमफिल और पीएचडी में रजिस्टर स्टूटेंड्स के लिए National Eligibility Test(NET) और State Level Eligibility Test (SLET) में पास होना जरूरी नहीं.

अब से पहले किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर होने के लिए ऐसा होना जरूरी था. इस बदलाव के बाबत सोमवार को यूजीसी कमीशन की बैठक में फैसले लिए गए और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उसी दिन ऐसी घोषणाएं कीं.

गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के हिसाब से 2009 के पहले के पीएचडी करने वालों को नौकरियां छोड़ देनी पड़ी थीं. यूजीसी का नया फरमान ऐसे हजारों कैडिडेट्स के लिए सुखद है. इस छूट का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट का रेगुलर मोड में पीएचडी होना चाहिए, और रिसर्च थिसिस को किन्हीं दो बाहरी परीक्षकों द्वारा पास होना चाहिए. कैंडिडेट को वाइवा वोस में अपीयर होना चाहिए और पीएचडी थिसिस के दो पेपर रिसर्च जरनलों में प्रकाशित भी हों. इसके अलावा कैंडिडेट ने दो कॉन्फ्रेंस या सेमिनार में कम-से-कम दो पेपर भी प्रेजेंट किए हों.

0Shares

UGC-NET परीक्षा इस बार जुलाई में आयोजित किया जायेगा. सीबीएसई ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार UGC-NET परीक्षा 10 जुलाई 2016 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

देश भर के 88 परीक्षा केन्द्रों पर 83 विषयों के लिए परीक्षा होगी.

कब से करे आवेदन
उम्मीदवार 12 अप्रैल से 12 मई तक आवेदन कर सकते है.

ऑनलाइन होगा आवेदन
परीक्षा के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार www.cbsenet.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते है.

0Shares

छपरा(CT EDUCATION DESK): जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. उमा शंकर यादव ने बताया कि राजेन्द्र कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  13023274_930742223711063_1258380414_n

परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.

0Shares

छपरा: शहर के कटहरीबाग रोड निवासी राजेश चन्द्र ने दिसम्बर 2015 में UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में सामाजिक कार्य विषय (सोशल वर्क) में सफलता प्राप्त की है.

राजेश चन्द्र जे.पी विश्वविद्यालय के पी.जी राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. लालबाबू यादव के द्वितीय पुत्र है. राजेश चन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय जोधपुर (राजस्थान) तथा स्नातक प्रतिष्ठा की पढाई देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज (MCC) से की है. वही पी.जी की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय पटना से पास की है.

छपरा टुडे से बातचीत में राजेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. राजेश की इस सफलता पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय शोध विद्यार्थी संगठन के संयोजक विश्वजीत सिंह चंदेल, धीरज कुमार सिंह, बबलू दास एवं सुनील कुमार यादव उर्फ़ झोझा राय ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares