नई दिल्ली: ITI पास छात्रों को तोहफा मिल गया है. अब आईटीआई पास छात्रों की टेक्निकल योग्यता को शैक्षणिक योग्यता में मान्यता दी गई है.

नये नियम के अनुसार अब जिन छात्रों ने आठवीं कक्षा को उत्तीर्ण कर आईटीआई की  शिक्षा ग्रहण की है वैसे छात्रों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण माना जाएगा. ठीक इसी प्रकार जिन छात्रों ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई की शिक्षा ग्रहण की है उन्हें बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण माना जाएगा.

इस घोषणा के बाद एक ओर औद्योगिक क्षेत्र की शिक्षा में जहां युवाओं की रुचि बढेगी वहीं दूसरी ओर वैसे छात्र जो पढाई में कमजोर है वह टेक्निकल शिक्षा के जरिए अपने पढाई को आगे भी जारी रख सकते हैं.

0Shares

छपरा: समाज के दलित और पिछड़े  वर्ग में शिक्षा के समुचित प्रचार-प्रसार से ही भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है.  पूर्ण साक्षर भारत बनाने का संकल्प आज हर भारतीय को लेना चाहिए. अनपढ़ लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में हम सब को मिलकर सार्थक प्रयास करना होगा.

उक्त बातें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के दलित बस्ती में आयोजित साक्षरता अभियान के समापन सत्र के दौरान कही.

पिछले एक सप्ताह से विद्या मंदिर के भैया-बहन विद्यालय के नेतृत्व में शहर के तमाम दलित बस्ती के लोगों के बीच साक्षरता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वैसे लोग जो गरीबी के कारण पढ़ना-लिखना नहीं सीख पाये उन्हें विद्यालय के बच्चों द्वारा अक्षर का बोध कराते हुए साक्षर बनाया गया.

इस साक्षरता अभियान में विद्यामंदिर के कई छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ ने बताया कि समाज में सबको पढ़ने का हक़ है. स्वयं की शिक्षा के साथ गरीबों की बस्ती में आकर शिक्षा का प्रसार करने में आनंद की अनुभूति होती है.

समापन सत्र में विद्या मंदिर की टीम राजेन्द्र कॉलेज के पास बने दलित बस्ती पंहुची जहां कई निरक्षर पुरुष एवं महिलाओं को अक्षर बोध कराया गया. दलित बस्ती में रहने वाली 18 वर्षीया आरती जो अबतक अंगूठा लगाया करती थी उसने आज अपना नाम लिखना सीख लिया जिसके लिए उसने विद्यालय परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त किया.

इस साक्षरता अभियान में विद्यालय समिति के सुरेश सिंह, विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत कई आचार्यगण उपस्थित रहे.

0Shares

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने रिजल्ट को जारी किया. मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. परीक्षा में आरा की बबिता और दुल्हिन बाजार की तृषा तन्वी संयुक्त रुप से टॉपर हुई हैं. दोनों को 483 नंबर मिले है. दोनों छात्राएं सिमुलता आवासीय विद्यालय की छात्रा है.

माध्यमिक परीक्षा में इस बार 46.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में इस बार पिछली बार की तुलना में 28 फीसदी कम छात्र पास हुए है. परीक्षा में इस बार पिछली बार से कम परीक्षार्थियों का पास करना बोर्ड द्वारा परीक्षा में कदाचार को रोकने का असर बताया जा रहा है.

परीक्षार्थी इस लिंक http://www.biharboard.ac.in/ पर क्लिक कर परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है. 

सफल छात्रों को छपरा टुडे की ओर से शुभकामनायें! 

0Shares

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर परिक्षार्थियों में बेचैनी बढ़ गई है.रिजल्ट दोपहर 3 बजे प्रकाशित किया जाना है पर शहर के विभिन्न साइबर कैफे में रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी अभी से ही आने लगे हैं.

प्रकाशित परिणाम को दिखाने के लिए विभिन्न साइबर कैफे के संचालकों ने भी खास तैयारी कर रखी है.नियत समय पर इंटरनेट सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये इसके लिए हाई स्पीड इण्टरनेट एवं अतिरिक्त सिस्टम भी लगाए गए हैं.

विदित हो कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम को रविवार दोपहर 3 बजे सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा.परिणाम आप biharboardac.in पर देख सकते हैं.

0Shares

छपरा: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस बार 10th परीक्षा में विद्यालय के 117 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमे से सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना और विद्यालय का मान बढाया है.

उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र दस छात्रों हिमांशु कुमार गिरी, शुभम कुमार, प्रतान्जल सिंह, सौम्य शर्मा, मणि मार्तंड त्रिपाठी, मीसा भारती, शशांक शेखर, सुषमा कुमारी और प्राची कुमारी ने CGPA 10 हासिल किया है. वही 56 छात्रों ने CGPA 9.9 से 9, 49 छात्रों ने 8.9 से 8 और 2 छात्रों ने CGPA 7.9 हासिल किया है.

छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की है.

0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत उत्तीर्ण होकर पुनः एक बार फिर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 2016 सीबीएसई 10th की परीक्षा में शामिल 265 परीक्षार्थियों ने 100% सफलता अर्जित की है.

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने बताया है कि परीक्षा में कुल 265 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 53 विद्यार्थियों को CGPA 10, 9 CGPA से  9.8 CGPA के बीच 64 विद्यार्थी,  8 CGPA से  8.9 CGPA के बीच 83 विद्यार्थी और 7 CGPA से  7.9 के बीच  66 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

विद्यालय के निदेशक श्री सिंह के साथ साथ प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएँ दी हैं.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये. इस बार परीक्षा में 96.21 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. हालांकि वर्ष 2015 में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे.

बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स का रिजल्ट तीन बजे जारी किया जाएगा.  
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रविवार को आएगा.

यहाँ देख सकते है BSEB रिजल्ट
biharboardresult.com
 
CBSE का रिजल्ट यहाँ क्लिक कर देखे
result.nic.in
cbseresult.nic.in  
cbse.nic.in

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का महामहिम रामनाथ कोविन्द ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन  किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. महामहिम ने राहुल सांस्कृत्यायन को प्रणाम किया. संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला की एक गौरवशाली  परंपरा रही है. शिक्षा से समाज का विकास होता है, सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामजिक विकास के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए. भारतीय संस्कृति की शिक्षा चरित्र एवं गुणवक्ता को निखारती है. देश के युवक अपने पैरों पर खड़े हों. राष्ट्र को युवा शक्ति पर भरोसा है.

उन्होंने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी .
कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति, विशिष्ट अतिथि, आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

 

वीडियो में देखे तैयारियों की झलक

 

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र 2012-14 के गणित के टॉपर अभिषेक रंजन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. 
अभिषेक रंजन भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज निवासी व विधि मंडल के उपाध्यक्ष सियारामजी प्रसाद सिंह के पुत्र है. वही इस समारोह में उसकी चचेरी बहन व भाजपा के जिला महामंत्री के.वी. सिंह की पुत्री एकता कृष्णा को भी पीजी कॉमर्स परीक्षा में अव्वल रहने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

 

दीक्षांत समारोह में सत्र 2012-2013 एवं 2011-2013 के कुल 36 टॉपर्स को डिग्री दी जाएगी. तीसरे दीक्षांत समारोह के लिए पीएचडी को मिलकर कुल 267 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन दिए है.

0Shares

छपरा: सरकारी विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक स्थिति बेहतर बनाने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा.

बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजीवनी सिन्हा द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजकर तीन चरणों में मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया है.  श्री सिन्हा ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2016-2017 मे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि में सुधार को लेकर विशेष प्रयास की आवश्यकता है. जिसके लिए बच्चों के सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन को प्रक्रिया बद्ध तरीके से कराना जरुरी है. वर्ग 1 से 8 तक के छात्रों का मूल्यांकन मासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक किया जाएगा.

शिक्षा परियोजना द्वारा मूल्यांकन कार्य को लेकर मार्गदर्शिका,  मासिक शैक्षिक कैलेंडर, और प्रश्न पत्र को जिला कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की तैयारी में है.

0Shares

छपरा: साक्षरता अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने दलित बस्ती में चलाया अभियान.

इस दौरान छात्रों ने शहर के काशीबाजार स्थित दलित बस्ती में पहुँच वहाँ रहने वाली महिलाओं और बच्चों को साक्षर बनाने के लिए उन्हें अक्षर का ज्ञान कराया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा निरक्षर को साक्षर बनाने का यह कार्य प्रत्येक वर्ष गर्मी की छुट्टियों में किया जाता है. इसके लिए प्रतिवर्ष एक बस्ती का चुनाव विद्यालय के द्वारा किया जाता है. 

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान के आवासीय शिविर का आयोजन किया गया.  20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चले इस शिविर में विद्यालय के 175 स्काउट एवं गाइड ने बड़े हर्षौल्लास के साथ भाग लिया.

सात दिनों तक चले इस आवासीय शिविर में बच्चों ने समाज के प्रति चेतना, स्वयं के प्रति विश्वास और देश के प्रति भक्ति का पाठ सीखा. शिविर प्रधान उमाशंकर गिरी ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के स्काउट एवं गाइड के अनुशासन की तारीफ की तथा विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह प्रबंधक विकास कुमार तथा शिविर के सहयोगी अन्य शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों से एक अच्छे नागरिक और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की बात कही. निदेशक ने शिविर प्रधान को शॉल और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

0Shares