Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति पर घोटाले का आरोप लगाते हुए नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया.

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले महाघोटाले की जांच अभी चल ही रही है तब तक दूसरा महाघोटाला सामने आया है।

यह घोटाला पंजीयन शाखा में की गई है. मालूम हो कि सत्र 2015 -18 सत्र 2016- 19 स्नातक प्रथम खंड में विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से 13 जनवरी 18 को पत्र भेजा गया कि सीट से अधिक नामांकन हो गया है. पंजीयन एवं परीक्षा लेने के लिए अनुमति दी जाए.

महाविद्यालयवार सूची बनाकर महाविद्यालय में कितने छात्र नाम अंकित है, उसकी सूची सौंपी गई. तब बिहार सरकार ने जो सूची सौंपी गई थी उन छात्रों का पंजीयन करके परीक्षा लेने की अनुमति दे दी.

आरएसए ने आरोप लगाया है कि जितने छात्रों को पंजीयन करने की अनुमति दी गयी थी. उसके अलावा उसमें 12000 छात्रों का अधिक पंजीयन किया गया. मतलब यह हुआ कि 13 जनवरी 18 के बाद भी इन दोनों सत्रों में महाविद्यालयों ने बैक डेट करते हुए 12000 छात्रों का अधिक पंजीयन किया गया.

उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा जब इसकी सूचना दी गई तो कुलपति के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. 12000 छात्रों से दस -दस हजार अवैध रूप से वसूली की गई और 50% राशि कुलपति को दी गई.

संग़ठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि पंजीयन घोटाले की लड़ाई संगठन न्यायालय के दरवाजे तक ले जाएगी.

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, जगदम महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रणवीर सिंह, राजकुमार सिंह, परमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह ,अमरेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह ,हेम नंदन, विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी, आदित्य ओझा, बलराम सिंह, हरि ओम त्रिदेव, अनिमेष विकास आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा शहर के निजी कोचिंग में डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि यहाँ के छात्र-छात्राओं ने लियो क्लब के बैनर तले डिबेट कंपटीशन में हिस्सा लिया.

छात्रों ने अपने विषय को साबित करने के लिए तर्क-वितर्क के साथ अपने हुनर को दिखाया.

वही लियो चेयर पर्सन डॉक्टर द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान लेकर हम आज के युग में शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप को मजबूत नहीं कर सकते हैं. इसके लिए हमें इस तरह के प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन लगातार करते रहना चाहिए.

विजेता प्रतिभागियों को क्लब की ओर से शील्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया.

 

0Shares

Chhapra: दिल्ली पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा छपरा में शिक्षको की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति DPMI के दहियावां स्थित ब्रांच में की जायेगी. इस ब्रांच में टीचिंग स्टाफ के लिए 4 रिक्तियां निकाली गयीं हैं.

ये हैं जरूरी योग्यता:
इस पद के लिए आपको M.sc(बायोलॉजी) की डिग्री होनी जरुरी है. इस पद के लिए फ्रेसर अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन:
DPMI में टीचिंग स्टाफ का चयन वाक इन इंटरव्यू के ज़रिए किया जाएगा. जिसके लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

यहाँ करे आवेदन:
आवेदन करने के लिए आपको दहियावां टोला स्थित DPMI शाखा जाना होगा. वहां से आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी.
ज्यादा जानकरी आप 7070087728, 8174965808 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्रसंघ एवं विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल राजेंद्र कॉलेज परिसर स्थित जेपीयु के स्नात्तकोत्तर विभागों में पहुंचकर निरिक्षण किया.इस मौके पर विश्विद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत ने स्नातकोत्तर विभागों में उपस्थित छात्र-छात्राओं की समस्याएँ सुनी. जिसके बाद उन्होंने छात्रों की समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया.

शिक्षकों की कमी करें दूर, स्नात्तकोत्तर भवन में शौचालय की व्यवस्था हो 

इसके बाद छात्रसंघ एवं प्रतिनिधि मंडल छात्रों की समस्या लेकर कुलपति हरिकेश सिंह से मिला. कुलपति से मिलकर छात्र संघ अघ्यक्ष ने प्री-पीएचडी कोर्स में पंजीयन से वंचित छात्रों को पंजीयन कराने हेतु एक और अवसर प्रदान करने करने. साथ ही विभिन्न विभागं में स्नात्तकोत्तर एवं प्री-पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षकों की कमी दूर करने. साथ ही राजेन्द्र कॉलेज परिसर में स्थित स्नात्तकोत्तर  भवन में शौचालय, शुद्ध पेय जल एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान प्रमुख रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकान्त सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, नवलेश कुमार सिंह, हर्षवर्धन कुमार, अंकित कुमार सिंह, अमरेन्द्र चौरसिया, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सेल्फी विथ कैंपस अभियान के दूसरे दिन शहर के राजेन्द्र महाविद्यालय में आभविप के कार्यकर्ताओं ने संपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर आभविप कार्यकर्ताओं ने यहां सैकड़ों छात्रों के साथ सेल्फी ली.

गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान सेल्फी विथ कैंपस के तहत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस संबंध में मनीष कुमार मनी ने बताया कि 30 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले इस महाअभियान में छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के 500 से अधिक +2 स्कूलों, कॉलेजों, ITI संस्थानों, B.ed कॉलेजों में परिषद कार्यकर्ता जाकर छात्र-छात्राओं से सम्पर्क कर उनके साथ सेल्फी लेंगें.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, अपूर्व भारद्वाज, मनीष कुमार मनी, आशीष कुमार, विबेक मिश्रा ,राजा कुमार राय, राहुल र्शमा, राधा रानी, फुलमाला कुमारी, निकी कुमारी, शैलेश कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 31 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 अगस्त तक जिला मुख्यालय छपरा के 14 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी.

सोमवार को इसे लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल के साथ कुल 14 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 4 गस्ती दल दण्डाधिकारी, 2 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दो पाली में चलेगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 9.30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 4:45 बजे अपराह्न तक संचालित होगी.

10 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा में कुल 10,526 परीक्षार्थी भाग लेंगे. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिये दिया गया है.

तीन परीक्षा केन्द्र बदले
तीन परीक्षा केन्द्रों गंगा सिंह कालेज, जगदम कालेज एवं राजेन्द्र कालेज जहाँ स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं के कारण परिवर्तित किया गया है. इनके स्थान नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इस प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र गंगा सिंह कालेज छपरा की जगह अब ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन छपरा को, जगदम कालेज छपरा की जगह अब सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड, छपरा को एवं राजेन्द्र कालेज, छपरा की जगह अब छपरा सेन्ट्रल स्कूल साढ़ा को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

परीक्षा केन्द्र में गैर जरुरी सामान ले जाने पर प्रतिबन्ध
परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट, चिट, कॉपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केन्द्र के भीतर जो भी शिक्षक, वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, वे अपने पास मोबाईल फोन नहीं रखेंगे.

होगी वीडियोग्राफी
सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की जायेगी एवं सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से संध्या 6ः00 बजे तक खुला रहेगा. प्रेमचंद झा, महाप्रबंधक जिला उघोग केन्द्र, छपरा मोबाईल नं0-9931423416 को नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू
परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार रहित कराने हेतु एक बेंच पर दो परिक्षार्थी को ही बैठाने का निर्देष दिया गया है. परीक्षा केन्द्रों पर तैनात होमगार्ड के जवान, विडियोग्राफर और पानी पिलाने वाले तक पर भी नजर रखी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं अन्य के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा- 2018 के तीन परीक्षा केन्दों को परिवर्तित किया गया है.

गंगा सिंह कालेज, जगदम कालेज एवं राजेन्द्र कालेज में स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा आयोजित होने के कारण ऐसा किया गया है.

इन परीक्षा केंद्रों की जगह नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

इस प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र गंगा सिंह कालेज छपरा की जगह अब ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन छपरा को, जगदम कालेज छपरा की जगह अब सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड, छपरा को एवं राजेन्द्र कालेज, छपरा की जगह अब छपरा सेन्ट्रल स्कूल साढ़ा को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

जिलधिकारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा तीन परीक्षा केन्द्रों में किए गए परिवर्तन के फलस्वरूप उसमें सम्बद्व विद्यालय के परीक्षार्थियों का संशोधित प्रवेश पत्र समिति के वेबसाईट पर जारी किया जा रहा है. जिसे संबंधित विद्यालय प्रधान द्वारा डाउनलोड कर अपने परीक्षार्थियों को हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त करायेंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण संबंधित विद्यालय के प्रधान को निदेशित कर यह सुनिश्चिय करेंगे कि उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की सूचना लगवायेंगे एवं उक्त संस्थान के प्रधान को निदेशित करेंगे कि इसकी सूचना देने हेतु वे स्वयं उपस्थित रहेंगे अथवा अपने कर्मी को वहा प्रतिनियुक्त करेंगे ताकि भूलवश वहाँ पहुचने वाले परीक्षार्थी को परिवर्तित केन्द्र की सूचना दी जा सके.

 

 

0Shares

Chhapra: विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने
शनिवार को राजेंद्र महाविद्यालय का निरीक्षण किया. अध्यक्ष के पहुंचते ही महाविद्यालय के छात्र एवम छात्राओं ने स्नात्तक परीक्षा प्रवेश पत्र मिलने में हो रहे कठिनाइयों को बताया.

निरीक्षण के दौरन विवि अध्यक्ष ने देखा कि एक ही काउंटर पर छात्र एवं छात्राओं की प्रवेश पत्र लेने के लिए लंबी कतार लगी है. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बना था. जिसके बाद बाद विवि अध्यक्ष ने प्रचार्य से मिलकर त्वरित करवाई करवाते हुए छात्र- छात्राओं के लिए दो अलग – अलग काउंटर खुलवाए और छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उसका समाधान हेतु प्रचार्य से चर्चा की.इस मौके पर नवलेश सिंह, अविनाश सिंह, आशीष पाण्डेय, दिवाकर सिंह, अपूर्व भारद्वाज आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को  रालोसपा सारण द्वारा शहर में शिक्षा सुधार, शिक्षक सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा के अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार पर चर्चा की गई.

इस मौके डॉ अशोक कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार लाने के लिए रालोसपा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक ही ऐसे शस्त्र है जिनके बल पर मनुष्य जीवन पर्यन्त सम्मान पाता है. इनके बिना गांव, राज्य, देश का विकास संभव नहीं.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्य केवल सरकार के बलबूते संभव नहीं है. समाज में जागरूकता लाकर शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण विकास किया जा सकता है.

  • उन्होंने बताया कि पार्टी ने प्रथम चरण में शिक्षा सुधार, मानव कतार, का आयोजन किया. उसके बाद शिक्षा सुधार, पुस्तक उपहार कार्यक्रम चलाया गया. उन्होंने बताया कि शिक्षा सुधार, शिक्षक सत्कार कार्यक्रम के ज़रिए पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि गुरु को सम्मान दिए बगैर शिक्षा की प्राप्ति असंभव है.


कार्यक्रम में रालोसपा सारण के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवजी महतो द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पार्थ कुमाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ ओमप्रकाश, विश्वास शर्मा, चन्देश्वर राय, निशांत कुमार, बबुआ जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra:आर एस ए द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दूरस्थ विभाग में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शहीद जवान अमर रहे के नारों से पूरा कैंपस गूंज उठा. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्जित करके शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर खूब पटाखे फोड़े गए एवं मिठाई बांटे गए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि 19 साल पहले आज ही की दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए. संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था. वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे. इस अदम्य साहस को हम नमन करते हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, साइंस फैकल्टी के काउंसिल मेंबर चंदन सिंह, प्रमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.

0Shares

Chhapra: बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान हेतु एक दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति प्रो० एके झा, कुलसचिव केदारनाथ झा, एन एस एस के समन्वयक प्रो० हरिश्चंद्र ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया.

तत्पश्चात स्वागत भाषण में कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की पेंशन एवं अन्य सभी बकाया संबंधित हर समस्या के समाधान हेतु कृतसंकल्पित हूं. जल्द से जल्द सारी समस्याओं का निराकरण करूंगा.

पेंशन अदालत की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम विद्या भवन महिला कॉलेज की सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रो० चंदा कुमारी एवं प्रो० शुक्ला सिन्हा का राशि संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया. तत्पश्चात बारी-बारी से एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हर समस्याओं सुना एंव माननीय कुलपति ने जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.

तत्पश्चात शिक्षक संघ के महासचिव देवेंद्र सिन्हा ने अपनी विभिन्न मांगों से माननीय कुलपति को अवगत कराया एवं उसके समाधान हेतु आग्रह किया. जिसमें 80 वर्ष के बाद वाले शिक्षकों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि पेंशन में जोड़कर देने की मांग, 50 वर्ष के बाद वाले शिक्षकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जोड़कर देने की मांग की तथा साथ ही साथ पिछले दिनों कुलपति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के समस्याओं के समाधान में किए गए प्रयासों की सराहना की. साथ ही साथ पंजाब नेशनल बैंक की भुगतान संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु भी मांग की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक प्रिंस कुमार, कुमारी अनिषा, रोशनी रौशन, मकेशर पंडित, ममता कुमारी, विश्वजीत कुमार, आलोक कुमार गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई.

 

0Shares

Patna: 5 अगस्त तक सूबे के सभी सरकारी प्लस 2 स्कूलों में अतिथि शिक्षक भेज दिए जायेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मंगलवार को सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग कर कर अतिथि शिक्षकों की सेवा लिए जाने की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे जिलों में बनी मेधा सूची से ही 5 अगस्त तक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दें.

प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ आरएमएसए व योजना लेखा प्रधान सचिव से मुखातिब रहे. इस दौरान कन्या उत्थान योजना, साइकिल-पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का वितरण, उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में मध्य विद्यालयों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव, नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान की ताजा स्थिति की भी समीक्षा की गयी.

0Shares