भ्रष्टाचार के खिलाफ आरएसए ने फूंका कुलपति का पुतला

भ्रष्टाचार के खिलाफ आरएसए ने फूंका कुलपति का पुतला

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति पर घोटाले का आरोप लगाते हुए नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया.

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले महाघोटाले की जांच अभी चल ही रही है तब तक दूसरा महाघोटाला सामने आया है।

यह घोटाला पंजीयन शाखा में की गई है. मालूम हो कि सत्र 2015 -18 सत्र 2016- 19 स्नातक प्रथम खंड में विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से 13 जनवरी 18 को पत्र भेजा गया कि सीट से अधिक नामांकन हो गया है. पंजीयन एवं परीक्षा लेने के लिए अनुमति दी जाए.

महाविद्यालयवार सूची बनाकर महाविद्यालय में कितने छात्र नाम अंकित है, उसकी सूची सौंपी गई. तब बिहार सरकार ने जो सूची सौंपी गई थी उन छात्रों का पंजीयन करके परीक्षा लेने की अनुमति दे दी.

आरएसए ने आरोप लगाया है कि जितने छात्रों को पंजीयन करने की अनुमति दी गयी थी. उसके अलावा उसमें 12000 छात्रों का अधिक पंजीयन किया गया. मतलब यह हुआ कि 13 जनवरी 18 के बाद भी इन दोनों सत्रों में महाविद्यालयों ने बैक डेट करते हुए 12000 छात्रों का अधिक पंजीयन किया गया.

उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा जब इसकी सूचना दी गई तो कुलपति के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. 12000 छात्रों से दस -दस हजार अवैध रूप से वसूली की गई और 50% राशि कुलपति को दी गई.

संग़ठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि पंजीयन घोटाले की लड़ाई संगठन न्यायालय के दरवाजे तक ले जाएगी.

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, जगदम महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रणवीर सिंह, राजकुमार सिंह, परमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह ,अमरेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह ,हेम नंदन, विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी, आदित्य ओझा, बलराम सिंह, हरि ओम त्रिदेव, अनिमेष विकास आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें